सुरसा थाना क्षेत्र के ग्राम जल्लामऊ निवासी सरवन खेती बाड़ी का काम अपना और अपने परिवार का पेट पालने हेतु करता था 28वर्षीय नवयुवक सरवन के पिता जयचन्द ने बताया कि हरीराम की बहू अपने पति के साथ रास्ते पर मिली सरवन ने दोस्त से कुछ कहा पत्नी ने अपने को समझ कर घर पर शिकायत की तो परिजन शाम सात बजे हरीराम शिवराज एवं सर्वेश रामबक्श लाठी डण्डे लेकर सरवन की पिटाई की मौका वारदात मौजूद लोगों ने उसे बचाया फिर बुधवार को पुलिस वालों से शिकायत उसे ले गये वापसी न होने पर रात्रि में जानकारी करने पर घर वापस भेजने की बात पुलिस वालों द्वारा ज्ञात हुई पर कहीं पता नहीं चला अगले दिन गाँव के बाहर चादर से लिपटी उसकी लाश एक पेंड़ से लटकती मिली थानाध्यक्ष राजकुमार सरोज ने सरवन के पिता की तहरीर पर हरीराम, सरोज, शिवराज एवं रामसेवक के विरूद्ध आत्महत्या के लिये प्रेरित की रिपोर्ट दर्ज कर ली परन्तु यह हत्या है या आत्महत्या विवेचना का प्रश्न है। काश पुलिस ने थोड़ी समझदारी से काम किया होता सरवन के खुद के परिवार में पत्नी रीता तीन वर्षीय बेटा अतय तथा शीघ्र ही तीसरी सन्तान जो होने को है मुँह देखे बगैर चला गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com