Archive | April 5th, 2011

कांग्रेस द्वारा पार्टी पर लगाए गए आरोपों को हास्यास्पद बताया

Posted on 05 April 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने उ0प्र0 कांग्रेस द्वारा पार्टी पर लगाए गए आरोपों को हास्यास्पद बताया। प्रदेश प्रवक्ता सत्यदेव सिंह ने आज पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से वार्ता में कहा कि कांग्रेस, बसपा और सपा तीनों दल भ्रष्टाचार के दलदल हैं। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि 2007 में प्रदेश में बसपा सरकार बनने पर मुख्यमंत्री मायावती को ताज कारिडोर मामले में जेल जाने से किसने बचाया था। गौरतलब है कि तत्कालीन राज्यपाल टी0वी0राजेश्वर ने सोनिया गांधी के कहने पर पुख्ता साक्ष्य होने के बाद भी मायावती के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति नहीं दी थी। जनता जानती है कि राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रत्याशीं के पक्ष में बसपा से वोट लेकर इसकी कीमत वसूली थी।

प्रदेश प्रवक्ता सत्यदेव सिंह ने कांग्रेस से पूछा कि वह बताए केन्द्र सरकार को बसपा का समर्थन प्राप्त है कि नहीं ? केन्द्र सरकार को सपा का समर्थन प्राप्त है कि नहीं ? राष्ट्रपति चुनाव में बसपा से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट लिया था कि नहीं ? मा0 सर्वोच्च न्यायालय ने केन्द्र के हस्तक्षेप के कारण सीबीआई को मायावती मामले में ढील देने पर कई बार फटकार लगाई की नहीं ? कांग्रेस, बसपा और सपा तीनों दलों की राजनीति अपने-अपने मुखिया के परिवारों तक सीमित है। ये दल पार्टी नहीं पापर्टी हैं। इलाहाबाद में तो कांग्रेसियों ने होल्डिंग्स में सोनिया गांधी को भारत माता तक लिख डाला था। बाद में मीडिया में भद पिटने पर होल्डिंग्स हटाई गई।

श्री सिंह ने कहा कि ये दलं आकण्ठ भ्रष्टाचार में डूबे हैं। कांग्रेसियों ने तो शहीदों के नाम पर बने फ्लेटों को भी अपने रिश्तेदारों के नाम कर बेशर्मी का रिकार्ड बनाया है। यहां तक की खेलों को भी नहीं बख्शा। राष्ट्रमण्डल खेलों में भ्रष्टाचार कर अन्तराष्ट्रीय स्तर पर देश की थू-थू करायी है। बसपा प्रमुख तथा सपा प्रमुख पर आय से अधिक की सम्पति का मुकदमा चल रहा है। इन दलों ने गरीबों की चिकित्सा, शिक्षा, तथा विकास में खर्च होने वाले धन को लूटा है। स्वीस बैंकों में इन्हीं दलों के नेताओं का पैसा जमा है। देर सबेर इन भ्रष्ट दलों का अन्त निश्चित है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कांगे्रस, बसपा और सपा तीनों दलों की राजनीति परिवारों तक सीमित

Posted on 05 April 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने उ0प्र0 कांगे्रस द्वारा पार्टी पर लगाए गए आरोपों को हास्यास्पद बताया। प्रदेश प्रवक्ता सत्यदेव सिंह ने आज पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से वार्ता में कहा कि कांगे्रस, बसपा और सपा तीनों दल भ्रष्टाचार के दलदल हैं। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि 2007 में प्रदेश में बसपा सरकार बनने पर मुख्यमंत्री मायावती को ताज कारिडोर मामले में जेल जाने से किसने बचाया था। गौरतलब है कि तत्कालीन राज्यपाल टी0वी0राजेश्वर ने सोनिया गांधी के कहने पर पुख्ता साक्ष्य होने के बाद भी मायावती के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति नहीं दी थी। जनता जानती है कि राष्ट्रपति चुनाव में कांगे्रस पार्टी ने अपने प्रत्याशीं के पक्ष में बसपा से वोट लेकर इसकी कीमत वसूली थी।

प्रदेश प्रवक्ता सत्यदेव सिंह ने कांगे्रस से पूछा कि वह बताए केन्द्र सरकार को बसपा का समर्थन प्राप्त है कि नहीं ? केन्द्र सरकार को सपा का समर्थन प्राप्त है कि नहीं ? राष्ट्रपति चुनाव में बसपा से कांगे्रस प्रत्याशी के पक्ष में वोट लिया था कि नहीं ? मा0 सर्वोच्च न्यायालय ने केन्द्र के हस्तक्षेप के कारण सीबीआई को मायावती मामले में ढील देने पर कई बार फटकार लगाई की नहीं ? कांगे्रस, बसपा और सपा तीनों दलों की राजनीति अपने-अपने मुखिया के परिवारों तक सीमित है। ये दल पार्टी नहीं पापर्टी हैं। इलाहाबाद में तो कांगे्रसियों ने होल्डिंग्स में सोनिया गांधी को भारत माता तक लिख डाला था। बाद में मीडिया में भद पिटने पर होल्डिंग्स हटाई गई।

श्री सिंह ने कहा कि ये दलं आकण्ठ भ्रष्टाचार में डूबे हैं। कांग्रेसियों ने तो शहीदों के नाम पर बने फ्लेटों को भी अपने रिश्तेदारों के नाम कर बेशर्मी का रिकार्ड बनाया है। यहां तक की खेलों को भी नहीं बख्शा। राष्ट्रमण्डल खेलों में भ्रष्टाचार कर अन्तराष्ट्रीय स्तर पर देश की थू-थू करायी है। बसपा प्रमुख तथा सपा प्रमुख पर आय से अधिक की सम्पति का मुकदमा चल रहा है। इन दलों ने गरीबों की चिकित्सा, शिक्षा, तथा विकास में खर्च होने वाले धन को लूटा है। स्वीस बैंकों में इन्हीं दलों के नेताओं का पैसा जमा है। देर सबेर इन भ्रष्ट दलों का अन्त निश्चित है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समाज में काम करने के लिए एनजीओ प्रकोष्ठ की महत्वपूर्ण भूमिका

Posted on 05 April 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि एन0जी0ओ0 प्रकोष्ठ को पं0 दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद का अनुशरण करते हुए समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सेवा करने की आवश्यकता है। समाज में काम करने के लिए एनजीओ प्रकोष्ठ की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रकोष्ठ को शुद्ध पेयजल आपूर्ति, जन स्वास्थ्य, शिक्षा, नशामुक्त, बालश्रमिक, उन्मूलन, वृक्षारोपण, गो रक्षा अभियान जेसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाने चाहिए।

श्री शाही आज एनजीओ प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रकोष्ठ अपने संगठन के माध्यम से गांव स्तर तक सामाजिक कार्यक्रम के माध्यम से भाजपा की रीति-नीति एवं भाजपा सरकारों की उपलब्धियों की चर्चा भी करनी चाहिए। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था, दिन दहाड़े हत्या, लूट, मंहगाई की चर्चा समाज में करनी चाहिए। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के इन कारनामों से भाजपा लगातार लड़ रही है। उन्होंने प्रदेश मंे बढ़ते अपराध आतंकवाद, महंगाई के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार को दोषी ठहराया है। साथ ही श्री शाही ने अटल बिहारी बाजपेई की सर्वस्पर्शी सरकार की उपलब्धियों की विस्तार से चर्चा की। श्री शाही ने जिलों में संगठन को प्रभावी बनाने पर विशेष बल दिया। पं0 दीनदयाल  उपाध्याय के एकात्म मानववाद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी की अपेक्षा अनुरूप अन्त्योदय कार्यक्रम समाज में  सफल हो सकते हैं।प्रकोष्ठ द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम सफल हो सकते हैं।

प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार ने वाटर मैन के रूप में पहचान बनाने वाले राजस्थान के राजेन्द्र ंिसह, बनवासी क्षेत्र में झारखंड में कार्य करने वाले अशोक राय और कुष्ठ रोगियों की सेवा तथा उनके बच्चों के पालन पोषण व शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाले आशिष गौतम की चर्चा करते हुए कहा कि स्वयं सेवी संगठन के माध्यम से कार्य करते हुए इन लोगों ने समाज को एक दिशा दी। और लोगों के लिए पे्ररणा स्रोत बने। उन्होंने प्रकोष्ठ की कार्यसमिति को जनपदों में चलाये जा रहे पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में वहां की स्थानीय इकाई के साथ सक्रिय योगदान देने की बात कही।  एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक संदीप कृष्ण संगठन मंत्री अशोक तिवारी ने प्रकोष्ठ के संगठनात्मक गठन की समीक्षा की। भाजपा द्वारा सभी 6 क्षेत्रों में आयोजित होने वाले रैलियों को सफल बनाने के लिए कार्यकताओं को जुट जाने को कहा। बैठक में आगामी 2 माह की कार्य योजना तैयार की। बैठक में प्रदेश सहसंयोजक शिव कुमार शर्मा, अशोक चैहान, शशिकांत मिश्र, गुंजन शर्मा, अतुंल ंिसह, अमीत जिंदल, अश्विनी उपाध्याय, धर्मेन्द गोस्वामी, ओमप्रकाश त्रिपाठी, रामनरेश यादव आदि प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा लायेंगे, विकास की गंगा बहायेंगे

Posted on 05 April 2011 by admin

8इस बात का संकल्प लेकर आज लघु उद्योग प्रकोष्ठ उं0प्र0 की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक पार्टी मुख्यालय पर हुई। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने बैठक का उद्घाटन किया। श्री शाही ने अपने संबोधन में उपस्थिति सदस्यों को भरोसा दिलाया कि भाजपा उनकी केन्द्र तथा प्रदेश सरकार से की गई लघु उद्यमियों के हित में मांगों को पूरा कराने में उनके साथ है। उनकी मांगे जनहित में है। जनता की सेवा के लिए लघु उद्यामियों को ठोस कार्यक्रम चलाने चाहिए। बैठक का समापन करते हुए नेता विधान मंडल दल ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार उद्योगों के विकास में बड़ी बाधा है। प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार ने कहा कि आपको जनसहयोग बढ़ाना चाहिए। बैठक को महापौर दिनेश शर्मा ने भी संबोधित किया। प्रकोष्ठ के संयोजक विनित शारदा ने भावी कार्यक्रमों की घोषणा की तथा उनको सम्पन्न कराने में जी-जान से जुटने का आह्वान किया। बसपा सरकार में 5882  लघु उद्योग उ0प्र0 से पलायन कर गए हैं और हजारों की संख्या में बंद पड़ें हैं। उनका भी पलायन हो रहा है। उनके अनुसार 4 क्षेत्रोें में क्षेत्रिय सम्मेलन होगें। जून माह में वाराणसी, मथुरा, गाजियाबाद तथा कानपुर क्षेत्र में सम्मेलन होंगे। उनकी सरकारों से मांग है कि उद्योगों के लिए 24 घंटे बिजली मिले, उद्योग नीति बनाई जाए। सुरक्षा सेल बनाया जाए। स्नातक व शिक्षक वर्ग की भांति विधान परिषद में हिस्सा मिले ताकि उनकी बात ठीक से पहंुंच सके। इन्सपेक्टर राज, लाइसेन्स राज के नाम लूट बंद हो। अन्य प्रान्तों की भांति अनाज पर मंडी टैक्स समाप्त किया जाये। बैठक में 72 जिलों के संयोजक तथा सहसंयोजक उपस्थिति रह। प्रदेश सहसंयोजक अमित गुप्ता, शंकर गिरी, गिरजाशंकर गुप्ता, संजय गुप्ता, संयोजक संजय टण्डन, सहसयोजक ओम प्रकाश पाण्डेय, तरूण सेठ,निशात गुप्ता कोषाध्यक्ष, महानगर संयोजक प्रभु जालान विशेष रूप से उपस्थित थे। 4 उद्यमियों को उनके श्रेष्ठ काम के लिए सम्मानित किया गया सम्मानित होने वालों में संजीव गुप्ता,, राजीव अग्रवाल, प्रवीण चन्द्रा और रजत गुप्ता शामिल रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कांग्रेस के नेतृत्व वाली यू0पी0ए0 सरकार की नीतियां किसान विरोधी

Posted on 05 April 2011 by admin

  • यू0पी0ए0 सरकार ने फर्टिलाइजर निर्माताओं को फायदा पहुंचाने के लिए यूरिया के दामों में बढ़ोत्तरी की
  • केन्द्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में यूरिया के दामों में मनमानी वृद्धि, प्रदेश के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार

बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने केन्द्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में पहली अप्रैल, 2011 से यूरिया खाद के दामों प्रति बोरी 15 रूपये बढ़ोत्तरी किये जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि इस मनमानी बढ़ोत्तरी से प्रदेश के किसानों पर अतिरिक्त बोझ आयेगा और पहले से ही महंगाई की मार से जूझ रहे किसानों की स्थिति और बद्तर हो जायेगी।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यू0पी0ए0 सरकार के इस फैसले से एक बार फिर स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस की नीतियां पूरी तरह किसान विरोधी हैं और उसे किसानों और आम आदमी की कोई चिन्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बढ़ोत्तरी से जहां एक ओर कृषि सेक्टर को नुकसान होगा, वहीं दूसरी तरफ उत्पादन पर भी असर होगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश में यूरिया के मूल्य में मनमानी बढ़ोत्तरी किये जाने के निर्णय को उत्तर प्रदेश के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार बताया है।

श्री मौर्य ने कहा कि यूपीए सरकार की नीति शुरू से ही धन्नासेठों और पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने वाली रही है। यही वजह है कि वर्ष 2004 से लगातार डीजल, पेट्रोल, उर्वरक, सब्जी तथा आवश्यक वस्तुओं के दामों में कई बार बढ़ोत्तरी की गयी है और इससे आम आदमी का जीवन दूभर हो गया है। उन्हांेने यूरिया के दामों में बढ़ोत्तरी किये जाने के फैसले को अविवेकपूर्ण तथा किसान विरोधी बताते हुए इसको तुरन्त वापस लिये जाने की मांग की है।

बी0एस0पी0 प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा 01 अप्रैल, 2011 से उत्तर प्रदेश राज्य मंे यूरिया  खाद की 50 किलोग्राम भरती की प्रति बोरी बिक्री पर रू0 14.45 धनराशि एम.आर.पी. से अधिक वसूलने की अनुमति फर्टिलाइजर निर्माता कम्पनियों को दे दी गयी है। इससे राज्य  के किसानों पर प्रति बोरी यूरिया की खरीद पर 15 रूपये से अधिक का अतिरिक्त भार आ गया है। इससे स्पष्ट है कि केन्द्र सरकार किसानों की हितैषी नहीं है बल्कि वह कारपोरेट घरानों की पक्षधर है। केन्द्र सरकार के इस निर्णय से कृषि सेक्टर की विकास दर पर भी प्रतिकूल प्रभाव पडे़गा और किसानों की स्थिति और खराब होगी।

श्री मौर्य ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा यह निर्णय उत्तर प्रदेश मंे खाद के निर्माण मंे प्रयोग होने वाली प्राकृतिक गैस पर प्रवेश कर की देयता का आधार लिया गया है, जो किसी तरह से उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि  उत्तर प्रदेश मंेे 01 नवम्बर, 1999 से ही गैस पर प्रवेश कर लगा हुआ है। और यह दर 01 नवम्बर, 99 से 10 अक्टूबर 2002 तक 3 प्रतिशत, 11 अक्टूबर 2002 से 30 नवम्बर 2006 तक 4 प्रतिशत तथा 01 दिसम्बर, 2006 से 5 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि 19 फरवरी 2010 से 28 जून, 2010 तक प्राकृतिक गैस पर प्रवेश कर की देयता नहीं रही है परन्तु इस अवधि मंे इस पर 5 प्रतिशत अतिरिक्त कर की देयता वैट अधिनियम के अन्तर्गत रही है।

बी0एस0पी0 प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हाल मंे प्राकृतिक गैस पर प्रवेश कर की दर मंे राज्य सरकार द्वारा कोई बढोत्तरी नहीं की गयी है। इस प्रकार केन्द्र सरकार द्वारा यूरिया के दामों में बढ़ोत्तरी का निर्णय इस आधार पर उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने सीमित संसाधनों से प्रदेश के विकास एवं किसानों के हित के लिए प्रयासरत है। इसके साथ ही किसानों को तमाम सुविधायें देकर उनका उत्पादन अगले दो वर्षों में दोगुना किये जाने का निर्णय लिया है। केन्द्र सरकार के इस निर्णय से खेती-किसानी तथा उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

श्री मौर्य ने कहा कि व्यापार कर व्यवस्था मंे केमिकल फर्टिलाइजर पर 6.5 प्रतिशत की दर से व्यापार कर देय था तथा रू0 50 लाख वार्षिक टर्नओवर से अधिक बिक्री वाले व्यापारियों की कर योग्य टर्नओवर पर एक प्रतिशत राज्य विकास कर की देयता थी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित मंे वैट व्यवस्था मंे 01 जनवरी, 2008 से केमिकल फर्टिलाइजर  जिसमंे यूरिया भी सम्मिलित है, पर कर की दर घटाकर 4 प्रतिशत कर दी गयी है। वर्तमान मंे इस पर एक प्रतिशत की दर से अतिरिक्त कर भी लगता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार  यूरिया पर राज्य सरकार द्वारा व्यापार कर व्यवस्था की तुलना मंे कर की दर मंे 2.5 प्रतिशत की कमी की गयी है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र सरकार का रवैया उत्तर प्रदेश के साथ शुरू से ही विभेदकारी रहा है, जिसका परिणाम है कि उत्तर प्रदेश में वैट लागू करने के पूर्व केन्द्र सरकार द्वारा किये गये वायदे तथा प्रलोभन, जिसमें कहा गया था कि वैट लागू करने वाले राज्यों को सी0एस0टी0/वैट के क्षतिपूर्ति की भरपाई की जायेगी, लेकिन उत्तर प्रदेश को यह क्षतिपूर्ति नहीं की गयी। जिसका नतीजा है कि केन्द्र सरकार द्वारा केन्द्रीय बिक्रीकर की दर घटाने के फलस्वरूप राज्य सरकार को होने वाली क्षतिपूर्ति की धनराशि रू0 2,527.93 करोड़ के विरूद्व मात्र रू0 118.87 करोड़ का ही भुगतान केन्द्र द्वारा किया गया है, जबकि केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार ही राज्य सरकार द्वारा अपना क्लेम प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने कहा कि वैट कम्पेनसेशन की मद मंे राज्य को देय रू0 175.56 करोड़ के विरूद्व कोई भुगतान नहीं किया गया है।

श्री मौर्य ने उत्तर प्रदेश के साथ केन्द्र के पक्षपातपूर्ण रवैये की ओर ध्यानाकृष्ट करते हुए कहा कि वर्ष 2007-08, 2008-09 एवं 2009-10 के लिए भारत सरकार द्वारा इन तीन वर्षाें के लिए आन्ध्र प्रदेश को 3541.60 करोड़ रूपये, दिल्ली को 2591.46 करोड़ रूपये, गुजरात को 1951.81 करोड़ रूपये, हरियाणा को 2969.02 करोड़ रूपये, कर्नाटक को 2314.17 करोड़ रूपये, तमिलनाडु को 2455.62 करोड़ रूपये की धनराशियां जारी की गयी हैं। जबकि इसकी अपेक्षा उत्तर प्रदेश को केन्द्र द्वारा बिक्री कर की दर घटायी गयी है। इससे साफ जाहिर है कि केन्द्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के साथ विभेदकारी एवं सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य को देय धनराशि का भुगतान न किये जाने से राज्य का विकास एवं जनता का हित प्रतिकूल रूप से प्रभावित होता है। इसी कड़ी मंे केन्द्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश मंे यूरिया के मूल्य मंे मनमाने रूप से वृद्वि करके उत्तर प्रदेश के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है, जिससे राज्य के गरीब किसानों पर भी अतिरिक्त बोझ आ गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विधान सभा मार्च पर पुलिस ने जमकर लाठीयाॅ चलायी

Posted on 05 April 2011 by admin

भारतीय जनता युवा मोर्चा उ0प्र0 के कार्यकर्ताओं द्वारा मायावती सरकार की भ्रष्ट नीतियों के खिलाफ शांतिपूर्वक निकाल रहे विधान सभा मार्च पर पुलिस ने जमकर लाठीयाॅ चलायी और पानी की बौछार छोड़ी आज भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा प्रदेष भाजयुमो अध्यक्ष हरीष द्विवेदी जी के नेतृत्व में चारबाग स्थित दीनदयाल वाटिका पर विधान सभा मार्च का आयोजन किया गया। प्रदेष भाजयुमो अध्यक्ष हरीष द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं से वर्तमान भ्रष्ट बसपा सरकार को उखाड़ फेकने का अह्वान किया प्रदेष की बसपा सरकार को बेरोजगारों की कोई चिन्ता नहीं है। नवयुवक रोजगार के लिए दर दर भटक रहा है। जबकि सरकारी विभागो में लाखों पद रिक्त है। जिन्हें भरा नही जा रहा है। दिन दहाडे हत्यायें एवं बलत्कार हो रहे है। पर इस भ्रष्ट एवं निकम्मी सरकार पर जू तक नहीं रेंग रही है। सरकारी विभागो में बिना चढ़ावे के कोई कार्य नही हो रहा। हरीष द्विवेदी ने अपने उद््बोधन में आगे कहा की भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेष की भ्रष्ट निकम्मी सरकार को उखाड़ फेकने के लिए आने वाले समय में जिले-जिले एवं गांव-गांव में अपना विरोध प्रदर्षन करेगा। प्रदेष  भाजपा अध्यक्ष सूर्यप्रताप शाही ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेष में जगंल राज कायम हो गया है। आम जनता बसपा सरकार से त्रस्त हो चुकी है। सपा एवं बसपा के मुखिया प्रदेष की जनता को भ्रमित कर रहे है। प्रदेष भाजपा अध्यक्ष शाही ने कहा कि प्रदेष की जनता बदलाव चाह रही है और उन्होंने भाजयुमो कार्यकर्ताओं से कहा कि वह उनके हर संर्घष में उनके साथ है। विधान सभा मार्च के दौरान प्रदेष भाजपा उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह एवं प्रदेष मंत्री दयाषंकर सिंह भी उपस्थित थे तथा दयाषंकर सिंह ने भी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।

11
11
11
11
11
11
11

प्रदेष भाजयुमो कार्यकर्ताओं को विधानसभा तक जाने से रोकने के लिए पुलिस ने बरबरता पूर्वक लाठियां भांजी एवं वाटर कैनन से पानी की बौछार की इसके बावजूद भी पुलिस की सुरक्षा को धत्ता बताते हुए प्रदेष मंत्री प्रत्यूषमणि,प्रदेष सह मीडिया प्रभारी आनन्द शाही, एवं सह संयोजक आखण्ड प्रताप सिंह, के नेतृत्व में  कार्यकर्ताओं ने विधानसभा के गेट पर चढ़कर भाजपा का झंडा फहराया तथा जबरन विधानसभा में घूसने का प्रयास किया। जिसपर पुलिस ने निर्दयता पूर्वक लाठीयॅा भांजी जिसमें प्रदेष सह मीडिया प्रभारी आनन्द शाही , संदीप राज के हाथ में फ्रैक्चर, सतेन्द्र कुमार शुक्ल ‘‘जिप्पी’’ बस्ती  एवं हर्षित मिश्र इलाहाबाद का सर फट गया तथा दर्जनोे कार्यकर्ताओं को चोटंे आयी।

प्रदेष मीडिया प्रभारी राहुल मिश्रा ने बताया कि प्रदेष मंत्री भाजपा दयाषंकर सिंह, भाजयुमो अध्यक्ष हरीष द्विवेदी, उपाध्यक्ष विभू बंसल, शैलेन्द्र ंिसंह आजाद, भूपेष चैबे, षिवभूषण सिंह, गौरव भाटीया, अविनाष चैहान, डा0 यादवेन्द्र शर्मा, शैलेन्द्र शर्मा, महामंत्री सोमेन्द्र तोमर, श्री कृष्ण दीक्षित, सिद्धार्थ लोधी, ब्रजभूषण सिंह, योगेष प्रताप सिहं, राघवेन्द्र तिवारी, सिद्धार्थ शंकर राय, प्रत्यूषमणि, अखिलेषमणि, अषुतोष राय, आनन्द शाही, सोनू सिंह, रूपेन्द्र सोनी, पवन शर्मा, विजय सोनी, जितेन्द्र सिंह, शषंाक पाण्डेय, सिद्धार्थ शंकर पाण्डेय, साकेत शर्मा, तथा अषोक द्विवेदी सहित 1500 से ऊपर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने गिरतारी दी।

प्रदेष भाजपा अध्यक्ष सूर्यप्रताप शाही एवं महामंत्री विन्धवासनी कुमार ने पुलिस द्वारा बरबरता पूर्वक लाठी चार्ज की कडी निंदा की है तथा वह गिरतार भाजयुमो कार्यकर्ताओं से मिलने पुलिस लाईन भी गये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कुट्टू के आटे के संबंध में कृत कार्यवाही का विवरण

Posted on 05 April 2011 by admin

मिलावट की आशंका के चलते प्रदेश सरकार द्वारा मिलावट की रोकथाम हेतु राज्यव्यापी सघन अभियान का संचालन आज दिनांक 05 अप्रैल, 2011 से प्रारम्भ किया गया, जिसमें जनपद बुलण्दशहर में छापामार कार्यवाही कर संदिग्ध “किचन ब्राण्ड” निर्माता धमीजा ग्राईन्डर इन्डस्ट्रियल एरिया गायिजाबाद द्वारा पैक्ड कुट्टू के आटे के चार नमूने व दो नमूने खुले कुट्टू के आटे के जांच हेतु संग्रहीत किये गये।

इसी क्रम में जनपद गाजियाबाद में उपरोक्त ब्राण्ड के कुट्टू के आटे के तीन नमूने एकत्रित किये गये तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा उपरोक्त ब्राण्ड के कुट्टे के आटे के निर्माण एवं बिक्री परिसर पर छापामार कार्यवाही कर दो गोदामों को सील कर दिया गया तथा इस प्रकार के व्यापार में लिप्त व्यापारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। जनपद आगरा में कुट्टे के आटे सहित पांच नमूने, जनपद बदांयू में एक नमूना व जनपद मुजफ्फरनगर में पांच नमूने एकत्र कर जांच हेतु भेजे गये। सम्पूर्ण प्रदेश में समाचार लिखे जाने तक दस कुन्टल कुट्टू का आटा विनष्ट कराया गया तथा छापामार कार्यवाही जारी है। मामलों में सात व्यापारियों को हिरासत में लेकर जांच की कार्यवाही की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Gala opening of ‘International Children’s Film Festival’

Posted on 05 April 2011 by admin

cultural1Renowned child actor of ‘Tarre Zameen Par’ fame, Darsheel Safari, child actor of famous film ‘Bhootnath’, Aman Siddiqui and noted actor Mukesh Khanna adds colour to the radiance of Children’s Film Festival

inauguration1The gala opening of International Children’s Film Festival (ICFF-2011) organized by City Montessori School happened today at CMS Kanpur Road auditorium. The unique children’s film festival, aimed at character building and all round development of younger generation was inaugurated by the Chief Guest, Mr Nakul Dubey, Urban Development Minister, UP by lighting the lamp of learning. The occasion became even more luminous by the presence of Renowned child actor of ‘Tarre Zameen Par’ fame, Darsheel Safari, child actor of famous film ‘Bhootnath’, Aman Siddiqui and noted actor Mukesh Khanna who essayed the evergreen role of Bhishma Pitamah in mega tele serial ‘Mahabharat’ as well as the popular role of ‘Shaktiman’. A large gathering of approximately 5000 students and VIP guests vouched for the authenticity and worth of this festival. On this occasion, Guests of Honour Father Lobo, Principal, St. Francis College, Dr Donald, Chancellor & spokes person of Cathelic Diocese of Lucknow, Dr Fransic, Professor of OXford University besides other eminent personalities of Lucknow and educators profusely praised CMS for holding this event. It may be mentioned here that Films Division of City Montessori School is organizing 3rd International Children’s Film Festival from 5 to 11 April at the CMS Kanpur Road auditorium in which the best educative children’s films of 31 countries will be screened without any charge.

child-actors11The film ‘Toonpur Ka Super Hero’ directed by Kireet Khurana with Ajay Devgan and Kajol in the lead, was screened as the opening film of the International Children’s Film Festival that left the audience pondering on the better future of children and younger generation. This inspirational film gave the message to the parents that how necessary it is for the parents to give time to their children. On this occasion, students of several schools of Lucknow enjoyed the educational films which include Modern Progressive Public School, Nutal Bal Vidya Mandir, Hoerner College, St. Francis College, J. B. R. Public School, Study World School, Little Flower’s Convent School, CMS Kanpur Road campus, Arvindo Sacred Heart’s School, Lok Bharti Public School, New Bal Vikas High School, Dabble College, Nirmala Paramount High School, CDSN Inter College, KPS Convent High School, Pragya Balika Inter College, Touch Special Care, Jyoti Kiran, Navdeep Vishisht Vidyalaya, Don Bosco School and Mangalm etc.

group1While inaugurating this International Children’s Film Festival, the Chief Guest, Mr Nakul Dubey, Minister for Urban Development, UP, said that films are a powerful medium of education and that it is his firm belief that this International Children’s Film Festival will prove to be beneficial in moulding the minds of parents and teachers also apart from children to develop positive outlook towards society. Addressing the large gathering on this occasion, the renowned film and TV actor, Mr Mukesh Khanna expressed his hope that value-based, cultural and morally educative films that will be screened during the film festival will definitely lead the young generation on to the right path. He profusely commended CMS for this mega event and view it as helpful in developing character building and moral traits in them.

At the press conference organized in the afternoon, child actor of the film ‘Bhootnath’, Aman Siddiqui and child actor of the film ‘Tarre Zameen Par’ met with the journalists and expressed his ideas before them. Talking to press reporters, Aman Siddiqui said that he is extremely happy to be among children of his age group and meeting them is really gladdening at heart. This festival will help children to explore their latent talents. Addressing the journalists Aman bared out different facets of his personality. Film actor Darsheel Safari said that this festival is unique and is specially important to children. He also spoke about his forthcoming film which is action packed.

On this occasion, Dr Jagdish Gandhi, renowned educationist and founder of CMS briefed the media on the aims and objectives of International Children’s Film Festival. Dr Gandhi Said that this International Children’s Film Festival is not meant for entertainment only rather its an integral part of education. Children’s film festival aims to impart better concepts to children besides giving a healthy entertainment to them so that their moral and social values strengthen and they could built a clean and happy world. Dr Gandhi emphasized that good and ideal films are the powerful tools in creating an environment of moral and spiritual values to the children.

Dr Gandhi informed that famous film stars and film personalties are coming to add colours in this seven day International Children’s Film Festival that is dedicated to World Unity and World Peace. In this International Children’s Film Festival, on 6 April, the first show will be inaugurated by famous film  and TV actor Mr Rajit Kapoor; on 7 April by renowned playback singer,

Mr Abhijeet Bhattacharya; on 8 April by film actress and director, Ms Kamini Kaushal and on 9 April by renowned film maker, Mr Shyam Benegal. Besides this, Production director of Pune Film Institute, Mumbai, Mr Shiv Kumar; Production-Director, Bangaluru Mr Girish Kasrodhi; renowned personality from Polish Film Institute, Poland Dr (Ms) Anna Naderhaus and Mr David Libkind, film producer of Israel etc. will be among the honoured jury members at this entertaining and educative film festival.

Director of ICFF-2011, Mr Verghese Kurian said that CMS is the first school of its kind that organizes such children’s film festival. He said that the films screened during ICFF-2011 are especially made for the children that carry values. He informed that during the ICFF, excellent films from several countries will be screened free of cost and also several awards will be given to the best films viz children’s best feature film, best animation features and short animation film etc. Thus, a total of ten lakhs rupees will be given away as prize money in the awards.

Chief Public Relations Officer of CMS Mr Hari Om Sharma informed that this International Children’s Film Festival is absolutely free for the children, youths, parents and teachers of all the schools of Lucknow on ‘first come first serve’ basis. Three shows will be run during the ICFF-2011 in which the first show will be 9.00 am to 11.30 am; second show will be 12.00 noon to 2.30 pm and the third show 3.00 pm to 5.30 pm. He said that this film festival of CMS is not meant for entertainment only rather its an important part of education. Good and idealistic films can be the powerful medium to spread education, build moral and spiritual atmosphere and instil humanistic characteristics in children,he said.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव का भव्य उद्घाटन

Posted on 05 April 2011 by admin

cultural1चर्चित फिल्म ‘तारे जमीं पर’ के बाल कलाकार दर्शील सफारी, फिल्म ‘भूतनाथ’ के बाल कलाकार अमन सिद्दीकी व प्रख्यात फिल्म अभिनेता मुकेश खन्ना ने बढाई बाल फिल्मोत्सव की रौनक

inauguration1सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा आयोजित ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2011)’’ का रंगारंग उद्घाटन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। युवा पीढ़ी के चरित्र निर्माण एवं सर्वांगीण विकास को समर्पित देश व विश्व में अपनी तरह के अनूठे इस बाल फिल्मोत्सव का उद्घाटन  मुख्य अतिथि श्री नकुल दुबे, नगर विकास मंत्री, उ.प्र. ने दीप प्रज्वलित कर किया। जहाँ एक ओर इस भव्य अवसर पर चर्चित फिल्म ‘तारे जमीं पर’ के बाल कलाकार दर्शील सफारी, फिल्म ‘भूतनाथ’ के बाल कलाकार अमन सिद्दीकी व प्रख्यात फिल्म अभिनेता एवं ‘शक्तिमान’ व ‘महाभारत’ जैसे प्रसिद्ध टी.वी. सीरियल के अभिनेता मुकेश खन्ना की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा में चार-चाँद लगा दिये तो वहीं दूसरी ओर लखनऊ के विभिन्न विद्यालयों से पधारे लगभग 5000 छात्रों एवं विशिष्ट व अति-विशिष्ट अतिथियों की गरिमापूर्ण उपस्थित ने इस आयोजन की सार्थकता सिद्ध कर दी। इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट अतिथियों सर्वश्री फादर लोबो, प्रधानाचार्य, सेंट फ्रान्सिस कालेज, डा. डोनाल्ड, चांसलर एवं स्पोक्स पर्सन, कैथलिक डायोसीस, लखनऊ एवं डा. फ्रान्सिस, प्रोफेसर, आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी सहित कई गणमान्य नागरिकों, शिक्षाविदों आदि ने बच्चों के नैतिक व चारित्रिक गुणों को विकसित करने हेतु इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए सी.एम.एस. की भूरि-भूरि प्रशंसा की। ज्ञातव्य हो कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल के फिल्म्स डिवीजन द्वारा तृतीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन 5 से 11 अप्रैल तक सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत 31 देशों की बेहतरीन शैक्षिक बाल फिल्में निःशुल्क प्रदर्शित की जा रही हैं।

child-actors11अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव का शुभारम्भ किरीत खुराना द्वारा निर्देशित फिल्म ‘टूनपुर का सुपर हीरो’ से हुआ, जिसने सिर्फ बच्चों को ही नहीं अपितु बड़ों को भी भावी पीढ़ी के बेहतर भविष्य हेतु सोचने पर मजबूर किया। इस प्रेरणादायी बाल फिल्म ने संदेश दिया कि भौतिकता की चकाचैंध में माता-पिता द्वारा बच्चों को समय देना कितना जरूरी है। इस अवसर पर लखनऊ के कई विद्यालयों के छात्रों ने शैक्षिक बाल फिल्मों का आनन्द लिया जिनमें मार्डन प्रोगेसिव स्कूल, जी.सी.एस. पब्लिक स्कूल, नूतन बाल विद्या मंदिर, हार्नर कालेज, सेंट फ्रान्सिस कालेज, जे.बी.आर. पब्लिक स्कूल, स्टडी वल्र्ड स्कूल, लिटिल फ्लावर कान्वेन्ट स्कूल, सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस, अरविन्दो सेक्रेड हर्ट स्कूल, लोक भारती पब्लिक स्कूल, न्यू बाल विकास हाई स्कूल, डैबल कालेज, निर्मला पैरामाउण्ट हाई स्कूल, सी.डी.एस.एन. इण्टर कालेज, के.पी.एस. कान्वेन्ट हाई स्कूल, प्रज्ञा बालिका इण्टर कालेज, टच स्पेशल केयर, ज्योति किरन, नवदीप विशिष्ट विद्यालय, डान बोस्को स्कूल एवं मंगलम आदि प्रमुख हैं।

इस भव्य फिल्मोत्सव का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि श्री नकुल दुबे, नगर विकास मंत्री, उ.प्र. ने कहा कि बाल फिल्में शिक्षा का सशक्त माध्यम हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि यह अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव बच्चों के साथ ही साथ अभिभावकों व शिक्षकों में भी समाज के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने में मदद करेंगी। इस अवसर पर प्रख्यात फिल्म अभिनेता मुकेश खन्ना ने अपने सम्बोधन में विश्वास व्यक्त किया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के अन्तर्गत जीवन मूल्यों व संस्कारों से परिपूर्ण शिक्षात्मक फिल्में बच्चों को सही मार्गदर्शन देंगी। उन्होंने इस वृहद आयोजन के लिए सी.एम.एस. की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि यह महोत्सव छात्रों के चारित्रिक व नैतिक गुणों को विकसित करने में मदद करेगा।

अपरान्हः सत्र में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में फिल्म ‘भूतनाथ’ के बाल कलाकार अमन सिद्दकी एवं फिल्म ‘तारे जमीं पर’ के बाल कलाकार दर्शील सफारी पत्रकारों से रूबरू हुए एवं इस ऐतिहासिक आयोजन पर अपने विचार व्यक्त किये। पत्रकारों से बातचीत करते हुए बाल कलाकार अमन सिद्दीकी ने इस आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि यहाँ आकर व बहुत सारे बच्चों से मिलकर अच्छा लग रहा है। यह महोत्सव बच्चों को अपने अन्दर छिपी प्रतिभा को पहचानने में मदद करेगा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए अमन ने अपने व्यक्तित्व के कई नये पहलुओं को उजागर किया। फिल्म ‘तारे जमीं पर’ के बाल कलाकार दर्शील सफारी ने कहा कि यह महोत्सव अपने आपमें अनूठा है और खासकर बच्चों के लिए आयोजित होने से इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म पर भी पत्रकारों से चर्चा की।

group1इस अवसर पर प्रख्यात शिक्षाविद् व सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव के उद्देश्यों पर विस्तृत बातचीत की। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए डा. गाँधी ने कहा कि यह अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल केवल मनोरंजन के लिए नहीं है अपितु यह शिक्षा का एक अभिन्न अंग भी है। चिल्ड्रेन्स फिल्म फेस्टिवल का एक खास उद्देश्य बच्चों को स्वस्थ मनोरंजन के साथ उच्च विचार भी देना है, जिससे बच्चों में नैतिक और सामाजिक गुणों की बढ़ोत्तरी हो सके साथ ही वह एक स्वच्छ खुशहाल समाज का निर्माण कर सके। डा. गाँधी ने जोर देते हुए कहा कि अच्छी व आदर्श फिल्में नैतिक व आध्यात्मिक वातावरण बनाने एवं बच्चों में मानवीय गुणों के संचार का एक शक्तिशाली माध्यम हैं।

डा. गाँधी ने बताया कि विश्व एकता व विश्व शान्ति को समर्पित इस सात दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव की गरिमा बढ़ाने हेतु फिल्म जगत की कई जानी-मानी हस्तियों का आगमन हो रहा है। इस अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव के अन्तर्गत 6 अप्रैल को प्रथम शो का उद्घाटन फिल्म व टीवी कलाकार श्री रजित कपूर द्वारा, 7 अप्रैल को  प्रख्यात गायक श्री अभिजीत भट्टाचार्या द्वारा, 8 अप्रैल को प्रख्यात फिल्म कलाकार व निर्देशक सुश्री कामिनी कौशल द्वारा, 9 अप्रैल को प्रख्यात फिल्म निर्माता एवं पद्म भूषण, पद्मश्री व दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित श्री श्याम बेनेगल द्वारा सम्पन्न होगा। इसके अलावा पुणे फिल्म इन्स्टीट्यूट, मुंबई के प्रोडक्शन डायरेक्टर श्री शिव कुमार, प्रोडक्शन डायरेक्टर, बंगलुरू, श्री एम. गिरीश कसरोधी, पोलिश फिल्म इन्स्टीट्यूट, पोलैंड की डा. (सुश्री) अन्ना नदरहौस एवं इजरायली फिल्म निर्माता श्री डेविड लिबकाइंड आदि भी बाल फिल्मोत्सव में शिरकत करेंगे।

फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर श्री वर्गीस कुरियन ने कहा कि सी.एम.एस. देश का पहला स्कूल है जो इस तरह का फिल्म फेस्टिवल आयोजित करता है तथापि आई.सी.एफ.एफ.-2011 में दिखाई जाने वाली साफ-सुथरी व चारित्रिक गुणों से युक्त फिल्में खासतौर से बच्चों के लिए बनाई गई हैं। श्री कुरियन ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में अनेक देशों की बेहतरीन फिल्मों  का निःशुल्क प्रदर्शन तो होगा ही, साथ ही साथ देश-विदेश के इन शिक्षात्मक बाल फिल्मों को विभिन्न कैटेगरियों जैसे चिल्ड्रेन्स फीचर फिल्म, एनिमेशन फीचर्स तथा वल्र्ड कम्पटीशन फाॅर एनीमेशन शाॅर्ट फिल्म के अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को चयनित कर सी.एम.एस. की ओर से 10 लाख रूपये के नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया जायेगा।

विद्यालय के मुख्य जन-संपर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि यह अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव सभी के लिए पूर्णतया निःशुल्क है एवं लखनऊ के सभी स्कूलों के बच्चे, युवक, माता-पिता, अभिभावक व शिक्षक ‘प्रथम आगत प्रथम स्वागत’ के आधार पर बाल फिल्में देखने के लिए आमंत्रित हैं। इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव में रोजाना तीन शो दिखाये जायेंगे, जिसमें प्रथम शो प्रातः 9.00 बजे से 11.30 तक, दूसरा शो दोपहर 12.00 बजे से 2.30 बजे तक तथा तीसरा शो अपरान्हः 3.00 बजे से सायं 5.30 बजे तक होगा। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. का फिल्म महोत्सव केवल मनोरंजन के लिए नहीं है अपितु यह शिक्षा का एक अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि अच्छी व आदर्श फिल्में शिक्षा को फैलाने, नैतिक व आध्यात्मिक वातावरण बनाने व बच्चों में मानवीय गुणों के संचार का एक शक्तिशाली माध्यम बन सकती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आईडिया ने उत्तर प्रदेश पूर्वी में पेश की ’’3G की शक्ति’’

Posted on 05 April 2011 by admin

लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, झांसी, सीतापुर व आज़मगढ़ में 3जी सेवा प्रारंभ

  • कंपनी की प्रगतिशील योजना है 2012 तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के 87 शहरों में आईडिया उपभोक्ताओं तक बेमिसाल ’गोल्ड-स्टैंडर्ड’ 3G सेवा का अनुभव पहुंचाना
  • आईडिया उपभोक्ता वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग, वीडियो आॅन डिमांड, मोबाइल टीवी, आईडिया माॅल और हाई-स्पीड इंटरनैट का आनंद ले सकेंगे
  • 3G सेवाओं के लिए समय आधारित बिलिंग योजना पेश की
  • www.ideacellular.com/3g या ’माय आईडिया’ स्टोर्स पर आकर 3G का अनुभव लें

033भारत की तीसरी सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी आईडिया सेल्युलर ने उत्तर प्रदेश पूर्वी में अपनी ’गोल्ड स्टैंडर्ड’ 3G सेवा के लांच की घोषणा की है। यह सेवा मोबाइल संचार सेवाओं को एक नए मुकाम पर ले जाएगी और उपभोक्ताओं के अनुभव में भी खासा बदलाव लाएगी। तीसरी पीढ़ी की मोबाइल संचार प्रणाली 3G उपभोक्ताओं को उच्च स्तरीय डाटा सेवाओं की व्यापक रेंज सुलभ कराएगी जिसका इस्तेमाल वे विभिन्न किस्म के हैंडसैटों व अन्य उपकरणों पर कर सकेंगे। पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलावा आईडिया की 3G सेवाएं अब मध्य प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और केरला में
आईडिया ने आज उत्तर प्रदेश पूर्वी में अपने नैटवर्क पर 3G सेवाओं के लांच की घोषणा कर दी है। यह सेवा लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, झांसी, सीतापुर व आज़मगढ़  में उपलब्ध होगी। इस अवसर पर आईडिया ने एक नया 3G लोगो का अनावरण भी किया। इस नई ब्रांडिंग को पूरे भारत में सभी उपभोक्ता केन्द्रों पर लागू किया जाएगा। आईडिया ने ’ऐक्सपीरिऐंस कियोस्क्स्’ (Experience Kiosks) की स्थापना भी की है जहां पर उपभोक्ता इन सेवाओं से रूबरू हो कर अपना विकल्प चुन सकते हैं। ये ’ऐक्सपीरिऐंस कियोस्क्स्’ सभी उपभोक्ताओं के लिए चुनिंदा ’माय आईडिया’ स्टोरों पर उपलब्ध होंगे। 3G सेवाओं का प्रचार करने के लिए आईडिया ने अपने ब्रांड ऐम्बैसडर को दर्शाते हुए एक नया विज्ञापन भी लांच किया है।

पूर्वी उत्तर प्रदेश के 6 शहरों से शुरु करते हुए आईडिया 3G सेवाएं वित्त वर्ष 2012 के अंत तक इस क्षेत्र के 87 शहरों तक पहुंच जाएंगी। आईडिया ने पारंपरिक तौर पर भारत के अर्ध शहरी इलाकों से उन्नति करने पर ध्यान केन्द्रित किया है और कंपनी इसी तरह अपनी 3G सेवाओं को भी औद्योगिक, कृषि व शैक्षिक क्षेत्रों में विस्तार देना जारी रखेगी।

3G नैटवर्क के लांच पर आईडिया सेल्युलर के मुख्य परिचालन अधिकारी-काॅरप®रेट, श्री लक्ष्मी नारायण ने कहा, ’’हमें खुशी है की हमने पूर्वी उत्तर प्रदेश में आईडिया की गोल्ड स्टैंडर्ड 3ळ सेवाओं को प्रारंभ कर दिया है। मोबाइल उपभोक्ता माय आईडिया स्टोर्स पर जाकर विशेष ’ऐक्सपीरिऐंस कियोस्क’ पर 3G सेवाओं का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। हमारी योजना औद्योगिक व कारोबारी इलाकों, शिक्षण केन्द्रों व उच्च संभावना वाले ग्रामीण क्षेत्रों में अपने 3G नैटवर्क का विस्तार करने की है जहां पर अब तक ब्राॅडबैंड की सुविधा नहीं पहुंच पाई है।’’

आईडिया की 3G सेवाएं अप्रैल 2011 के मध्य तक 200 शहरों में उपलब्ध हो जाएंगी तथा 10 शहर प्रति दिन की दर से प्रगति करते हुए साल 2011 के मध्य तक यह सेवा 750 शहरों और वित्त वर्ष 2012 के अंत तक 4,000 शहरों में पहुंच जाएगी। फिलवक्त, आईडिया के 86 मीलियन से भी अधिक ग्राहकों में से 10 प्रतिशत

ग्राहक 3G सक्षम हैंडसैट इस्तेमाल कर रहे हैं। अपेक्षा है की ये ग्राहक 3G सेवाओं को सबसे पहले अपनाएंगे।

इस सर्कल में 3G के लांच के बारे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आईडिया सेल्युलर के मुख्य परिचालन अधिकारी श्री राजेश नाइक ने कहा, ’’आईडिया ने पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश में अपने 52 लाख उपभोक्ताओं को मोबाइल सेवाएं उपलब्ध करा कर ग्रामीण व अर्ध-शहरी लोगों को सशक्त करने का प्रयास किया है। आईडिया की 3G सेवाएं अब उन्हें एक और मौका देगी जिसके द्वारा वे उच्च स्तरीय डाटा सेवाओं का बड़े आराम व सुविधा के साथ लाभ उठा सकेंगे जैसे की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग, आईडिया माॅल ऐप्लीकेशन स्टोर, मोबाइल टीवी, वीडियो आॅन डिमांड तथा हाई-स्पीड इंटरनैट ब्राउजिंग।’’

आईडिया माॅल आईडिया का ऐप्लीकेशन स्टोर है जो वैब व मोबाइल प्लेटफार्म पर गेम्स व ऐप्लीकेशंस का पूरा कैटलाॅग पेश करता है।
आईडिया 3G सेवाएं सर्वश्रेष्ठ मोबाइल अनुभव प्रदान करेंगी जिनमें शामिल हैं- गाने डाउनलोड करना, यूट्यूब पर वीडियो देखना, स्ट्रीमिंग आॅडियो, फेसबुक पर फोटो अपडेट, मेल व अन्य आॅनलाइन मीडिया, मूवी डाउनलोड, मोबाइल टीवी, अटैचमेंट के साथ ईमेल, ब्लाॅग पोस्ट करना, फोटो देखना और फ्लैश व ऐचडी गेमिंग। आईडिया 3G उपभोक्ता अपने 3G हैंडसैट पर 21 Mbps की गति का मज़ा ले सकेंगे और उपकरणों की क्षमता अनुसार अन्य उपकरणों पर ज्यादा गति का लाभ उठा सकेंगे।

आईडिया ने 3G सेवाओं के लिए समय आधारित बिलिंग योजना भी प्रस्तुत की है जिससे उपभोक्ता उपयोग की मात्रा की चिंता किए बगैर उच्च स्तरीय डाटा सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। 3G उपयोग को बढ़ावा देने के लिए आईडिया ने ’सैशे’ के अंदाज कीमतें पेश की हैं जिनके तहत प्रति दिन बिलिंग वाले आकर्षक पैकेज उपलब्ध हैं।

आईडिया 3G सेवाओं के बारे में अधिक जानने के लिए और अपने हैंडसैट की अनुकूलता जांचने के लिए उपभोक्ता www.ideacellular.com/3g पर लाॅगआॅन कर सकते हैं या उपभोक्ता सहायता केन्द्र में 12345 पर काॅल कर सकते हैं। 3G का खुद अनुभव करने के लिए मोबाइल उपभोक्ता लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, झांसी, सीतापुर व आज़मगढ़ में आईडिया आउटलैट पर विशेष तौर पर बनाए गए ’ऐक्सपीरिऐंस कियोस्क्स्’ पर आ सकते हैं।

आईडिया ने 2.1 GHz (3G स्पैक्ट्रम) 11 सर्कल के लिए जीता है, जिनमें शामिल हैं- मध्य प्रदेश व छत्तीस गढ़, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र व गोवा, गुजरात, केरल, हरियाणा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, जम्मू व कश्मीर तथा पंजाब; जहां से कंपनी का 80 प्रतिशत राजस्व आता है। आईडिया ने इन क्षेत्रों में प्रगतिशील तरीके से 3G सेवाओं को उपलब्ध कराने की योजना बनाई है। इसके अतिरिक्त आईडिया को जिन क्षेत्रों के लिए 3G स्पैक्ट्रम नहीं मिला है, वहां पर अच्छे परिचालक ढूंढ कर उनके साथ दीर्घकालिक गठबंधन की व्यवस्था भी की जा रही है। इस प्रकार से आईडिया उपभोक्ताओं को पूरे देश में गोल्ड स्टैंडर्ड वाली 3G सेवाओं की सुविधा मिल पाएगी। इसके अतिरिक्त राष्ट्र भर में रोमिंग का लाभ मिलेगा।

आईडिया सेल्युलर लिमिटेड
आईडिया सेल्युलर भारत की तीसरी सबसे बड़ी मोबाइल आॅपरेटर कंपनी है जिसके 86 मीलियन से अधिक ग्राहक हैं। आईडिया नैटवर्क का ट्रैफिक एक बीलियन मिनट्स प्रति दिन है और इसका शुमार दुनिया के शीर्ष 10 आॅपरेटरों में होता है। आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए आईडिया उपभोक्ता स्पर्श बिंदुओं के सबसे व्यापक नैटवर्क के जरिए विश्व स्तरीय सेवाएं उपलब्ध कराती है। आईडिया नैशनल स्टाॅक ऐक्सचेंज (NSE) और बाॅम्बे स्टाॅक ऐक्सचेंज (BSE) में सूचीबद्ध है।

आईडिया सेल्युलर, सही मायनों में भारत के प्रथम बहुराष्ट्रीय निगम माने जाने वाले आदित्य बिड़ला समूह की एक कंपनी है। यह समूह दुनिया के 26 देशों में कार्यरत है और इसके लिए 40 राष्ट्रीयताओं वाले 1,30,600 से अधिक कर्मचारी कार्य करते हैं। कंपनी के बारे में अधिक जानकारी के लिए देखेंः www.ideacellular.com  और समूह के बारे में जानकारी के लिए देखेंः www.adityabirla.com.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2011
M T W T F S S
« Mar   May »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in