भारतीय जनता युवा मोर्चा उ0प्र0 के कार्यकर्ताओं द्वारा मायावती सरकार की भ्रष्ट नीतियों के खिलाफ शांतिपूर्वक निकाल रहे विधान सभा मार्च पर पुलिस ने जमकर लाठीयाॅ चलायी और पानी की बौछार छोड़ी आज भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा प्रदेष भाजयुमो अध्यक्ष हरीष द्विवेदी जी के नेतृत्व में चारबाग स्थित दीनदयाल वाटिका पर विधान सभा मार्च का आयोजन किया गया। प्रदेष भाजयुमो अध्यक्ष हरीष द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं से वर्तमान भ्रष्ट बसपा सरकार को उखाड़ फेकने का अह्वान किया प्रदेष की बसपा सरकार को बेरोजगारों की कोई चिन्ता नहीं है। नवयुवक रोजगार के लिए दर दर भटक रहा है। जबकि सरकारी विभागो में लाखों पद रिक्त है। जिन्हें भरा नही जा रहा है। दिन दहाडे हत्यायें एवं बलत्कार हो रहे है। पर इस भ्रष्ट एवं निकम्मी सरकार पर जू तक नहीं रेंग रही है। सरकारी विभागो में बिना चढ़ावे के कोई कार्य नही हो रहा। हरीष द्विवेदी ने अपने उद््बोधन में आगे कहा की भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेष की भ्रष्ट निकम्मी सरकार को उखाड़ फेकने के लिए आने वाले समय में जिले-जिले एवं गांव-गांव में अपना विरोध प्रदर्षन करेगा। प्रदेष भाजपा अध्यक्ष सूर्यप्रताप शाही ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेष में जगंल राज कायम हो गया है। आम जनता बसपा सरकार से त्रस्त हो चुकी है। सपा एवं बसपा के मुखिया प्रदेष की जनता को भ्रमित कर रहे है। प्रदेष भाजपा अध्यक्ष शाही ने कहा कि प्रदेष की जनता बदलाव चाह रही है और उन्होंने भाजयुमो कार्यकर्ताओं से कहा कि वह उनके हर संर्घष में उनके साथ है। विधान सभा मार्च के दौरान प्रदेष भाजपा उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह एवं प्रदेष मंत्री दयाषंकर सिंह भी उपस्थित थे तथा दयाषंकर सिंह ने भी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।
प्रदेष भाजयुमो कार्यकर्ताओं को विधानसभा तक जाने से रोकने के लिए पुलिस ने बरबरता पूर्वक लाठियां भांजी एवं वाटर कैनन से पानी की बौछार की इसके बावजूद भी पुलिस की सुरक्षा को धत्ता बताते हुए प्रदेष मंत्री प्रत्यूषमणि,प्रदेष सह मीडिया प्रभारी आनन्द शाही, एवं सह संयोजक आखण्ड प्रताप सिंह, के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विधानसभा के गेट पर चढ़कर भाजपा का झंडा फहराया तथा जबरन विधानसभा में घूसने का प्रयास किया। जिसपर पुलिस ने निर्दयता पूर्वक लाठीयॅा भांजी जिसमें प्रदेष सह मीडिया प्रभारी आनन्द शाही , संदीप राज के हाथ में फ्रैक्चर, सतेन्द्र कुमार शुक्ल ‘‘जिप्पी’’ बस्ती एवं हर्षित मिश्र इलाहाबाद का सर फट गया तथा दर्जनोे कार्यकर्ताओं को चोटंे आयी।
प्रदेष मीडिया प्रभारी राहुल मिश्रा ने बताया कि प्रदेष मंत्री भाजपा दयाषंकर सिंह, भाजयुमो अध्यक्ष हरीष द्विवेदी, उपाध्यक्ष विभू बंसल, शैलेन्द्र ंिसंह आजाद, भूपेष चैबे, षिवभूषण सिंह, गौरव भाटीया, अविनाष चैहान, डा0 यादवेन्द्र शर्मा, शैलेन्द्र शर्मा, महामंत्री सोमेन्द्र तोमर, श्री कृष्ण दीक्षित, सिद्धार्थ लोधी, ब्रजभूषण सिंह, योगेष प्रताप सिहं, राघवेन्द्र तिवारी, सिद्धार्थ शंकर राय, प्रत्यूषमणि, अखिलेषमणि, अषुतोष राय, आनन्द शाही, सोनू सिंह, रूपेन्द्र सोनी, पवन शर्मा, विजय सोनी, जितेन्द्र सिंह, शषंाक पाण्डेय, सिद्धार्थ शंकर पाण्डेय, साकेत शर्मा, तथा अषोक द्विवेदी सहित 1500 से ऊपर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने गिरतारी दी।
प्रदेष भाजपा अध्यक्ष सूर्यप्रताप शाही एवं महामंत्री विन्धवासनी कुमार ने पुलिस द्वारा बरबरता पूर्वक लाठी चार्ज की कडी निंदा की है तथा वह गिरतार भाजयुमो कार्यकर्ताओं से मिलने पुलिस लाईन भी गये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com