सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक व विश्वविख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी का आज चारबाग रेलवे स्टेशन पर सी.एम.एस. के शिक्षकों, अभिभावकों व कार्यकर्ताओं ने भव्य व शानदार स्वागत किया। टर्की के उच्चतम न्यायालय एवं यूनिवर्सिटी आॅफ कल्चर, इस्ताम्बुल के संयुक्त तत्वावधान मंे ‘‘चिल्ड्रेन एण्ड लाॅ’’ विषय पर आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिभाग कर स्वदेश लौटे डा. गाँधी को सी.एम.एस. कार्यकर्ताओं व शिक्षकों ने फूल-मालाओं से लाद दिया एवं रोली-चन्दन का टीका लगाकर हार्दिक अभिनन्दन किया। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि डा. गाँधी टर्की के उच्चतम न्यायालय के प्रेसीडेन्ट न्यायमूर्ति श्री हसन गर्सेकर के विशेष आमन्त्रण पर टर्की गये थे। इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में डा. गाँधी ने ‘‘आधुनिक विद्यालय के सामाजिक उत्तरदायित्व’’ विषय पर अपने विचार व्यक्त किए एवं बच्चों के अधिकारों, विश्व एकता व विश्व शान्ति हेतु वल्र्ड जुडीशियरी को एक मंच पर आने का जोरदार आहवान किया।
श्री शर्मा ने बताया कि डा. जगदीश गाँधी को इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में विशेष रूप से आमन्त्रित किया गया था जो कि प्रदेश व देश के लिए अत्यन्त ही गौरव की बात है। डा. गाँधी का मानना है कि भावी पीढ़ी के उज्जवल भविष्य हेतु आधुनिक विद्यालयों को अपने उत्तरदाियत्व को स्वीकार करते हुए आगे आना चाहिए तथापि बच्चों के भौतिक, सामाजिक, नैतिक, आध्यात्मिक व सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध होना चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com