Archive | March 10th, 2011

रेशम विभाग की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

Posted on 10 March 2011 by admin

कृशकों की आय दुगुना करने के हर सम्भव प्रयास किये जाये
बोरिंग के निर्धारित लक्ष्य को 31 मार्च तक प्रत्येक दशा में पूरा करें -श्री जगदीश नारायण राय

उत्तर प्रदेश सरकार के रेशम एवं वस्त्रोद्योग मन्त्री श्री जगदीश नारायण राय ने कहा है कि रेशम परियोजना से जुड़े जिन जनपदों की प्रगति धीमी है वे अपने कार्यों में तेजी लायें। उन्होंने वरिश्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे कृशकों की आय दुगुना करने के हर सम्भव प्रयास करें। उन्होंने कहा कि एरी रेशम उत्पादन के अन्तर्गत कृशकों को 50 रुपये कि0ग्राम, जो विगत वशZ की तुलना में 15 रुपये अधिक है दिया जाय तथा शहतूती रेशम में विगत वशZ 75 रुपये की तुलना में 200 रुपये प्रति कि0ग्रा0 पर कोया विक्रय किया जाय।

श्री राय आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में रेशम विभाग के कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिये कि सिंचाई सुविधा के अन्तर्गत कृशकों के अनुदान की धनरािश तत्काल लघु सिंचाई विभाग को स्थानान्तरित करते हुए बोरिंग के निर्धारित लक्ष्य को 31 मार्च तक पूरा किया जाय। उन्होंने कहा कि कोया उत्पादन के निर्धारित लक्ष्य को प्रत्येक दशा में पूरा किया जाय जिनके लक्ष्य पूरे नहीं होंगे, नियमानुसार उनसे स्पश्टीकरण प्राप्त किया जाय। उन्होंने कहा कि शासन का यही उद्देश्य है कि कृशकों के लिए ज्यादा से ज्यादा लक्ष्य प्राप्त हो। इसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए समस्त परिक्षेत्रीय अधिकारी कार्य करें। उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि कार्य सत्यापन के समय पूर्ण पाये जाये अन्यथा गलत कार्य करने वाले अधिकारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

बैठक में प्रमुख सचिव रेशम श्री सुशील कुमार ने अधिकारियों को इंगित करते हुए कहा कि अगले वित्तीय वशZ के लिए प्रत्येक ़़त्रयमास में समारोह आयोजित कराये तथा मनरेगा में प्राप्त धनरािश का सदुपयोग शत-प्रतिशत किया जाये।

समीक्षा बैठक में रेशम परियोजना से जुड़े सभी वरिश्ठ अधिक मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कतरनिया घाट विन्टेजरन का आयोजन 12 मार्च को

Posted on 10 March 2011 by admin

लखनऊ से कतरनिया घाट राश्ट्रीय उद्यान के बीच दिनांक 12 से 14 मार्च 2011 तक “कतरनिया घाट विन्टेजरन´´ का आयोजन किया जा रहा है। “विन्टेजरन´´ का शुभारम्भ दिनांक 12 मार्च को पर्यटन भवन, 13 सी, विपिन खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ परिसर से सचिव एवं महानिदेशक पर्यटन श्री अवनीश कुमार अवस्थी हरी झण्डी दिखाकर करेंगे।

यह आयोजन विन्टेज कार एण्ड मोटर साइकिल क्लब आफ लखनऊ द्वारा `प्रोजेक्ट वाइल्ड लाइफ-प्रोजेक्ट द टाइगर´ के उद्देश्य से विन्टेज एवं क्लासिक कारों के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें पर्यटन विभाग उ0प्र0 द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मनरेगा के तहत लेबर बजट मैनेजमेन्ट इन्फारमेशन सिस्टम शतप्रतिशत फीड करने के निर्देश ग्रामीण आवासों के निर्माण हेतु लाभार्थियों के खाते में समय से धन भेजा जाय -ग्राम्य विकास मन्त्री

Posted on 10 March 2011 by admin

daddu-prashadउत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास मन्त्री श्री दद्दू प्रसाद ने कहा है कि मनरेगा योजना जिन जनपदों में प्रथम चरण में लागू थी, उन जनपदों में नये जॉबकार्ड बनाने की कार्यवाही त्वरित गति से प्रारम्भ कर दी जाय। 01 अप्रैल 2011 के बाद पुराने जॉब कार्ड मान्य नहीं होगें। प्रदेश के सभी मुख्य विकास अधिकारी 12 मार्च तक मैनेजमेन्ट इन्फारमेशन सिस्टम (एम0आई0एस0) फीडिंग शतप्रतिशत पूर्ण करें। उन्होंनेे मनरेगा लेबर बजट को भी एम0आई0एस0 पर पूर्ण करने के निर्देश दिये।

ग्राम विकास मन्त्री श्री दद्दू प्रसाद ने यह निर्देश आज यहां यू0पी0आर0आर0डी0ए0 के सभागार में आयोजित विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त एवं मुख्य अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि एम0आई0एस0 फीडिंग में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि मनरेगा सेल से ग्राम पंचायतों के खाते में सीधे धनराशि प्रेषित की जा रही है, परन्तु बैंकर्स ग्राम पंचायतों के खाते में धनराशि शीघ्र अंकित नहीं करते हैं। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि बैंकर्स की बैठक कर इस तरह की समस्याओं को दूर किया जाय। उन्होंने तहसील स्तरीय मनरेगा निगरानी दिवस में आ रही शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिये साथ ही कहा कि इस अवसर पर आये सभी ग्रामीणों की शिकायतें तत्काल दूर की जायं। उन्होंने ने कहा कि भूमि सुधार लाभार्थियों के प्रोजेक्ट स्वीकृति करने में विलम्ब न करें। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो लाभार्थी समतलीकरण व मेड़बन्दी कराना चाहते हैं उनके खेतों पर काम कराकर मनरेगा मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास को निर्देशित करते हुए कहा कि वे प्रमुखता से अपने स्तर से इसकी मानेटरिंग करायें।

श्री प्रसाद ने महामाया, महामाया सर्वजन व इिन्दरा आवास की धनराशि तत्काल लाभार्थियों के खाते में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक योजनान्तर्गत कोई धनराशि अवशेष नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरस हाट, विलेज हाट अगस्त 2008 से बन रहे हैं परन्तु आज तक संचालित नहीं हो पाये, यह स्थति खेद जनक है। उन्होंने प्रथम चरण में स्वीकृत समस्त सरस हाट तत्काल संचालित करने के निर्देश दिये।

ग्राम विकास मन्त्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों से लगातार शिकायतें आ रही हैं कि हैण्डपम्प अधिष्ठान हेतु भारी संख्या में बोरिंग कर दी गई है परन्तु हैण्डपम्प अभी तक पूर्ण नहीं है। इस कारण से जन मानस में आक्रोश व्याप्त है। बिना मशीन के बोरिंग कर देने से पेयजल की समस्या दूर नहीं होती। उन्होंने निर्देशित किया कि सम्बन्धित अधिकारी एक अभियान चलाकर बोरिंग स्थलों पर मशीन बन्धवा दें और भविष्य में बिना मशीन के बोरिंग न की जाय। उन्होंने पाइप पेयजल योजनाओं को पूर्ण कराने हेतु एक समय सीमा अनिवार्य रूप से रखने के निर्देश दिये। बैठक में विधायक निधि, ग्रामीण राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना आदि की भी समीक्षा की गई।

बैठक में प्रमुख सचिव, ग्राम्य विकास श्री मुकुल सिंघल, आयुक्त ग्राम्य विकास श्री सञ्जीव कुमार सहित सभी सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर राज्य सरकार की लोकतन्त्र विरोधी नीतियों का विरोध किया

Posted on 10 March 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार पर दमनकारी रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। पार्टी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने दावा किया कि स्थानीय निकाय संशोधन विधेयक के विरूद्ध आज हजारों कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर राज्य सरकार की लोकतन्त्र विरोधी नीतियों का विरोध किया। उन्होंने कहा कि पार्टी के धरना प्रदर्शन की अभूतपूर्व सफलता से बौखलाई राज्य सरकार के इशारे पर कई जिलों में पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज कर अग्रेजी हुकुमत की यादें ताजा कर दी। उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर धरना देकर स्थानीय निकाय संशोधन विधेयक पर हस्ताक्षर न करने के लिए राज्यपाल से गुहार लगाई।

7देवरिया में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं द्वारा दिए जा रहे धरने पर पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्च की तीव्र निन्दा करते हुए श्री पाठक ने इसे बसपा सरकार का प्रशासनिक आतंकवाद बताया। उन्होंने कहा कि लोकतान्त्रिक तरह से धरना, प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस की लाठियां कहर बनकर टूटी। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को बेरहमी से पीटकर लहुलुहान कर दिया। पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में पार्टी कार्यकर्ता जनमेजय सिंह, सत्यप्रकाश मणि, अखिलेश मणि सहित दर्जन भर से अधिक कार्यकर्ताओं को गम्भीर चोटें आई हैं। इसीतरह चन्दौली मेंं भी पार्टी कार्यकर्ता पुलिस की लाठियों के शिकार बने। जबकि पडरौना कुशीनगर में क्षेत्रीय अध्यक्ष अष्टभुजा शुक्ला, जिलाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा, सहकारिता प्रकोष्ठ के सहसंयोजक विजय दीक्षित सहित हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जब प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर के दफ्तर पहुंचे तो भारी हुजुम देख कलेक्टर अपने दफ्तर को छोड़ कर चले गये।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने पार्टी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को मुख्यमन्त्री के भय का परिणाम बताया हेै। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव के मुद्दे पर पार्टी द्वारा चलाये जा रहे जन जागरण व प्रदर्शन आदि से घबराई बसपा सरकार अब दमनात्मक रवैया अपनाकर जनतन्त्र की आवाज को कुचलने का प्रयास कर रही है।

देवरिया में धरने का सम्बोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश  अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि यह सरकार दमनकारी रवैया अपनाते हुए आम जनता के हितों की एक तो सुनवाई नहीं कर रही है, दुसरे जब लोग धरना, प्रदर्शन करते हैं तो उसमें बल प्रयोग करते हुए प्रशासनिक अराजकता का परिचय देती है। श्री शाही ने कहा कि सरकार के इस दमनच्रक का कार्यकर्ता डटकर मुकाबला करेंगे और  भाजपा इस अन्यायपूर्ण लोकतन्त्र विरोधी विधेयक के विरूद्ध लगातार लड़ती रहेगी।

प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि आज हुए धरना, प्रदर्शन के कार्यक्रम के तहत वाराणसी में विधानमंण्डल दल नेता ओमप्रकाश सिंह, राजधानी लखनऊ में प्रो0 रामजीत सिंह एवं प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी, कानपुर दक्षिण में राष्ट्रीय मन्त्री सन्तोष गंगवार एवं प्रदेश महामन्त्री महेन्द्र पाण्डेय,  कानपुर उत्तर में राष्ट्रीय मन्त्री किरीट सौमैया, गोरखपुर महानगर में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष शिव प्रताप शुक्ला, सुल्तानपुर में प्रदेश महामन्त्री विन्ध्यवासिनी कुमार, इलाहाबाद में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष केसरीनाथ त्रिपाठी, उन्नाव में प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 महेन्द्र सिंह, झांसी में प्रदेश उपाध्यक्ष स्वतन्त्रदेव सिंह, हरदोई में सदस्य विधान परिषद एवं प्रवक्ता हृदयनारायण दीक्षित एवं राजीव रञ्जन मिश्रा, मुरादाबाद में प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेन्द्र िंसह सिरोही, सहारनपुर में राष्ट्रीय प्रवक्ता रामनाथ कोविन्द, मेरठ में क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्यप्रकाश अग्रवाल, गोण्डा में प्रदेश मन्त्री सन्तोष सिंह, बुलन्दशहर में अशोक कटारिया, गौतमबुद्धनगर में प्रदेश मन्त्री पंकज िंसह, मुजफ्फरनगर में लक्ष्मीकान्त बाजपेई, मऊ में क्षेत्रीय मन्त्री देवेन्द्र सिंह, नोयडा में पूर्व मन्त्री बालेश्वर त्यागी, बिजनौर में विधान परिषद में भाजपा दल नेता नेपाल सिंह, उरई में क्षेत्रीय अध्यक्ष कुंवर मानवेन्द्र सिंह, श्रीराम चौहान सिद्धार्थनगर में, औरैया में क्षेत्रीय मन्त्री हनुमान मिश्रा, सोनभद्र में जयप्रकाश चतुर्वेदी, बस्ती में  प्रदेश महामन्त्री विनोद पाण्डेय, शाहजहाम्पुर में प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मपाल सिंह, जे पी नगर जसवन्त सेैनी, रामपुर में भुपेन्द्र सिंह, बागपत में नीरज शर्मा, बाराबंकी में शरद अवस्थी, बहराइच में अनुपमा जायसवाल, अम्बेडकरनगर में रामप्रकाश यादव, आगरा में हरद्वार दुबे सहित हजारों कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

किसानो की आत्महत्या पर गम्भीर चिन्ता

Posted on 10 March 2011 by admin

भारतीय जनतI पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  एवम सांसद श्री कलराज मिश्रा जी आज राज्य सभा मे विशेष उल्लेख के माध्यम से किसानो की आत्महत्या पर गम्भीर चिन्ता जतायी. उन्होन्ने कहा कि केन्द्र सरकार की किसान के प्रति उपेक्षात्मक नीतियो के कारण आज भी किसान आत्महत्या करने  को विवश है . विदर्भ, उत्तर प्रदेश  (बुन्देल्खन्द) मे आज भी किसान द्वारा कर्ज के बोझ तले द्बकर आत्महत्या करने की घटनाये हो रही है, अकेले  विदर्भ मे २०११ जनवरी से अब तक लगभघ ७०० किसानो ने आत्महत्या कर ली है तथा दर्ज़नो की सन्ख्या मे बुन्देल्खन्द मे भी किसान आत्महत्या को मजबूर हुए है. इस मे सरकारी बैको के कर्ज़ के साथ साथ निजि साहूकरो का कर्ज़ और  क्रेडिट कार्ड का कर्ज़ मुख्य कारण है  क्रेडिट कार्ड के बारे मे सही जानकारी ना होने के कारण उसको कम ब्याज़ के बज़ाय ज्यादा ब्याज़ चुकाना पड रहा है, उत्तर प्रदेश के ललित्पुर ज़िले मे वर्ष २०१०   जिले मे ही २०१० मे १६३ किसानो ने आत्महत्या कर ली  और आज भी उत्तर प्रदेश मे  ६५% किसान साहुकारो से कर्ज़ लेने को मजबूर है तथा  बैक भी बडे किसानो को ही कर्ज़ देने मे ज्याद रुचि लेते है   इस सम्बन्ध मे सारन्गी समिति ने भी कइ सुझाव दिये है  किन्तु उनपर अमल नही किया गया . ये सरकार के लिये चिन्ता का विषय होना चहीये कि जब विधर्भ के लिये अलग से  इतना पैकिज़ घोषित करने के बाद भी किसान आत्महत्या कर रहा है , तो आखिर इसका   कारण क्या है ?
कही न कही हमारी नीतियो का लाभ वास्तविक  किसान तक नही पहुन्च रहा है और ये चिन्तनीय है .

सदन के माध्यम से सरकार से मांग करता हु कि किसानो के सम्बन्ध मे शीघ्र ही दीर्घकालीन नीतियां बनाये और उसका क्रियांन्वयन सुनिश्चित करे जिस से किसानो की आत्महत्या को रोका जा सके

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश सरकार के संरक्षण में माफियाबवाद एवं अपराधियों का बोलबाला है

Posted on 10 March 2011 by admin

विगत 22वषोZं में चाहे भारतीय जनता पार्टी हो समाजवादी पार्टी हो एवं वर्तमान महाभ्रष्ट बहुजन समाज पार्टी की सरकार हो, सभी ने केवल और केवल प्रदेश को लूटने, धार्मिक उन्माद फैलाकर जनता को बाण्टने, जातिवादी राजनीति का विष बीज बोने और जनहित एवं विकास को दरकिनार करके मतदाताओं को भ्रमित कर वोटों की फसल काटने का काम किया है। आज हालत यह है कि प्रदेश का आम आदमी खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है। उक्त उद्गार आज लखनऊ मध्य विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता श्री सुबोध श्रीवास्तव ने व्यक्त किया। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री मेंहदी हसन ने किया तथा बैठक का संचालन श्री राशिद मिर्जा ने किया।

यह जानकारी देते हुए जिला कंाग्रेस कमेटी लखनऊ के उपाध्यक्ष मेंहदी हसन ने बताया कि इस मौके पर मध्य विधानसभा क्षेत्र, लखनऊ के जनसम्पर्क कार्यालय, 43 मौलवीगञ्ज का उद्घाटन फीता काटर मुख्य अतिथि श्री सुबोध श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

श्री हसन ने बताया कि बैठक में लखनऊ मध्य विधानसभा क्षेत्र के कंाग्रेसजनों सहित लखनऊ जिला एवं शहर कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागणों के अलावा सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

श्री मेंहदी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुबोध श्रीवास्तव ने उपस्थित कांग्रेसजनों एवं जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने बड़ी उम्मीद के साथ चार वर्ष पूर्व बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनवाई थी। वजह थी सुश्री मायावती का यह वादा कि वह तत्कालीन समाजवादी पाअीZ की सरकार के संरक्षण में पनप रहे माफियावाद एवं अपराधियों से प्रदेश की जनता को मुक्ति दिलायेंगीं, प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जायेंगीं, किन्तु आज बिल्कुल उसका उल्टा हो रहा है। प्रदेश सरकार के संरक्षण में माफियाबवाद एवं अपराधियों का बोलबाला है। सरकारी संरक्षण में लगातार अपराध पनप रहे हैं। प्रदेश में विकास पूरी तरह अवरूद्ध हो गया है। आम आदमी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीने को मजबूर है और कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज इस प्रदेश में नहीं रह गई है। दलित मुख्यमन्त्री के राज मेंं सबसे ज्यादा जुल्म और ज्यादती दलितों, महिलाओं पर हो रहे हैं। उन्होने उपस्थित जनसमुदाय का अवाहन किया कि वह बसपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेते हुए प्रदेश के विकास और आम आदमी के हितों के लिए कंाग्रेस पार्टी का साथ दें।

कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर मौजूद श्री अबू बकर ने कहा कि सभी कांग्रेसजन एकजुट होकर लखनऊ के विकास के लिए आम आदमी के हितों के लिए कंाग्रेस को मजबूत बनायेंगे।

इस मौके पर सर्वश्री अयूब सिद्दीकी, श्री जमशेद रहमान, श्री चन्द्र प्रकाश शर्मा, श्री विकास सक्सेना, श्री जीनत मेराज, श्री लतीफुर्रहमान, मो0 आमिर, मो0 इखलाक, सञ्जय खान, मो0 अनस, मो0 दानिश, मोहम्मद सलीम, अमित कुमार, अंसार अहमद, राशिद मिर्जा, महताब, मो0 शाद सहित सैंकड़ों कंाग्रेसजन एवं स्थानीय जन मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

निकाय चुनाव प्रक्रिया में संसोधन की साजिश रच लोकतन्त्र पर कब्जे का प्रयास किया है

Posted on 10 March 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने आज चुनौती देते हुए कहा कि यदि बसपा सरकार में हिम्मत है तो वह दलीय आधार पर पुरानी प्रक्रिया के अनुसार स्थानीय निकाय के चुनाव सीधे जनता से करवाकर अपनी लोकप्रियता सिद्ध करे। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि सत्तारूढ़ दल बसपा में नेैतिक साहस नहीं कि वह अपने चुनाव चिन्ह पर निकाय चुनावों का सामना कर सके। इसी से घबराकर बसपा सरकार ने निकाय चुनाव प्रक्रिया में संसोधन की साजिश रच लोकतन्त्र पर कब्जे का प्रयास किया है।

मुख्यमन्त्री द्वारा स्थानीय निकाय चुनावों के सन्दर्भ में दिए गए वक्तव्य पर पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि मुख्यमन्त्री को यह नहीं भूलना चाहिए किृृृृृृ जब महापौर का निर्वाचन पार्षदों के माध्यम से होता था उस समय भी पार्षदों का चुनाव दलीय आधार पर ही होता था। यही नहीं नामित पार्षदों को कभी भी किसी मामले में मत देने का अधिकार नहीं था। उन्होंने आरोप लगाया कि नामित पार्षदों को महापौर चुनाव में मताधिकार देने का प्रयास सीधे तौर पर बसपा सरकार द्वारा निकाय अध्यक्ष के पद पर कब्जे का प्रयास है।

श्री पाठक ने कहा कि संविधान के 74वें संशोधन की मूल भावना थी कि निकायों को अधिक से अधिक अधिकार मिलें और पार्षद व महापौर के चुनाव जनता से करवाकर लोकतन्त्र को मजबूत किया जा सके। इसी क्रम में विभिन्न राज्यों में 74वें संशोधन के अनुरूप स्थानीय निकाय चुनाव प्रक्रिया में संशोधन कर पुरानी प्रक्रिया को समाप्त करते हुए निर्वाचन प्रत्यक्ष रूप से जनता से करवाने का कार्य किया जा रहा है। इसके उलट सत्तारूढ बसपा सरकार उ0प्र0 में पुरानी प्रक्रिया लागू कर अप्रत्यक्ष निर्वाचन के जरिए निकायों पर नीला झण्डा फहराने के लिए साजिश रच रही है।

एक प्रश्न के उत्तर में प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि उ0प्र0 में सपा, बसपा की बदले की राजनीति ने प्रदेश को विकास की दौड़ में पछाड़ दिया है। सत्तारुढ़ दल बसपा के प्रशासनिक आतंकवाद ने राज्य के आम आदमी को झकझोर कर रख दिया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस का `डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स´ सम्पन्न

Posted on 10 March 2011 by admin

dsc_0590बच्चों ने दिखाई अद्भुत प्रतिभा

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड द्वारा “डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स´´ का भव्य आयोजन  आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने ईश्वरीय भक्ति से परिपूर्ण अपने गीत-संगीत से ऐसा समां बांधा कि दर्शक मन्त्रमुग्ध हो गये। प्रार्थना नृत्य ने सबका मन मोह लिया। अभिभावक इन आध्याित्मक गुणों से भरे कार्यक्रम को देखकर गद्गद हो उठे। इस अवसर पर सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस के नन्हें-मुन्हें छात्रों ने सार्वभौमिक जीवन मूल्यों पर अपने विचार प्रकट किए साथ ही सच्चाई, ईमानदारी, दयालुता, आदर, अनुशासन इत्यादि पर उदाहरण सहित सुन्दर ढंग से अपने विचार रखे। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्वर्ण और रजत पदक प्राप्त करने वाले छात्रों एवं वाषिZक परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

छात्रों एवं अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए सी.एम.एस. स्टेशन रोड की प्रधानाचार्या श्रीमती अरूणा गुप्ता ने कहा कि सीएमएस में तीनों प्रकार भौतिक, मानवीय एवं ईश्वरीय शिक्षा प्रदान की जाती है तथा छात्र-छात्राओं को `ब्राडर एवं बोल्डर´ शिक्षा पद्यति द्वारा शिक्षित किया जाता है जिससे वो “टोटल क्वालिटी पर्सन´ बनकर विश्व नागरिक बनते हैं। परिवार, स्कूल एवं समाज सभी बच्चों का भविष्य संवारने में बराबर का योगदान देते हैं। इस अवसर पर बोलते हुए सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गांधी ने छात्रों को प्रेरित किया कि वे उत्कृष्टता के लिए पूरा प्रयास करें व भौतिक, सामाजिक और आध्याित्मक विकास करें। डा. गांधी ने सुझाव दिया कि अभिभावकों और शिक्षकों की स्वयं अच्छा बनकर बालकों को अच्छा बनने का वातावरण देना चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

`न्यूट्रिशन फॉर चिल्ड्रेन अवार्ड´ से सी0एम0एस0 के हेल्थ एजुकेटर पेरिस में सम्मानित

Posted on 10 March 2011 by admin

dr1सिटी मोन्टेसरी स्कूल के हेल्थ एजुकेटर तथा भारतीय पोषण विशेषज्ञ डा0 अमिताभ पण्डित को उनकी नवीनतम पुस्तक `सुपरफुड्स - मेक योर चाइल्ड ए जीनियस´ के सर्वश्रेष्ठ लेखन के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के गोरमन्ड वल्र्ड कुकबुक 2010 के न्यूट्रिशन फॉर चिल्ड्रेन अवार्ड से पेरिस में सम्मानित किया गया है। यह विश्व के सर्वश्रेष्ठ अवार्ड के रूप में जाना जाता है। पेरिस में आयोजित इस अन्तर्राष्ट्रीय कुकबुक प्रतियोगिता में कुल 154 देशों के लेखकों ने हिस्सा लिया था। यह जानकारी सी0एम0एस0 के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का दूसरा पुरस्कार इटली ने तथा तीसरा पुरस्कार यू0के0 व स्लोवेनिया ने जीता है। आयोजकों द्वारा डा0 पण्डित को इस पुस्तक की उप-लेखिका तथा आपकी माताजी श्रीमती मिन्नी पण्डित के साथ पेरिस के विख्यात प्राचीन फोलिस बर्जर ऑडीटोरियम में 3 मार्च 2011 को आमन्त्रित करके भव्य समारोह में पुरूस्कृत किया गया। डा0 पण्डित ने अपनी इस पुस्तक द्वारा संसार भर के बच्चों को सन्देश दिया है - पेट को भरना रोके - मस्तिष्क को ज्ञान से भरे।

श्री शर्मा ने बताया कि डा0 पण्डित हेल्थ एजुकेटर के रूप में सी0एम0एस0 के 40,000 छात्रों तथा उनके अभिभावकों को सीधे बेहतर स्वास्थ्य सम्बन्धी शिक्षा प्रदान कर रहे है। आप बच्चों को तेज मस्तिष्क, तीव्र स्मरण शक्ति, ओजस्वी और ऊर्जावान बनाये रखने के लिए खान-पान में बदलाव, वनस्पतियों तथा जड़ी-बुटियों के माध्यम से उपचार तथा मार्गदर्शन देते हैं। आपका मानना है कि अन्दर का बेहतर स्वास्थ्य ही बाहरी खुशियों का आधार है। अत: आन्तरिक रूप से स्वस्थ एवं सबल रहना जीवन की सफलता की पहली आवश्यक शर्त हैै। आपका उद्घोष है - प्रकृति के साथ जीयें। प्रकृति के अनुसार जीयें। प्रकृति के लिए जीयें। डा0 पण्डित सी0एम0एस0 के छात्रों उनके अभिभावकों तथा स्टॉफ को स्वास्थ्य सम्बन्धी परामर्श देने के लिए सोमवार से शुक्रवार तक सी0एम0एस0 के गोमती नगर कैम्पस में सायं 6.00 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक उपलब्ध रहते हैं।

डा0 पण्डित ऑर्थोमालिक्यूलर विज्ञान तथा सूक्ष्म पौष्टिक तत्वों का प्रयोग करते हुए मानव शरीर के लिए स्वास्थ्यवर्धक कार्य योजना बनाते हैं। यह भोज्य-योजनाएं जीवन को तरूणाई को बनाये रखने, उनको फिर से प्राप्त करने तथा जीवन शक्ति को विकसित करने की अकाट्य पद्धति है। आपका प्रबल विश्वास है कि वैज्ञानिक पोषण से केवल 50 दिन में शरीर, स्वास्थ्य और जीवन का नवोदय अब सम्भव है। आर्थोमलिक्यूलर विज्ञान इसी शर्त को पूरा करता है। डा0 पण्डित साईदास हिलिंग फाउण्डेशन के संस्थापक भी है।

डा0 पण्डित ने अपनी पुस्तक की इस अन्तर्राष्ट्रीय सफलता के लिए पुरस्कार समारोह में सी0एम0एस0 के संस्थापक-प्रबन्धक डा0 जगदीश गान्धी, पुरस्कृत पुस्तक के प्रकाशक बीजैन पब्लिशर्स तथा एडीटर डा0 गीता व डा0 गुरविन्द्र के प्रति भी अपना विशेष हादिZक आभार प्रकट किया था।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बृहद लोक अदालत 27 मार्च रविवार को आयोजित होगी

Posted on 10 March 2011 by admin

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 27 मार्च 2011 रविवार को प्रात: 11:00 बजे से संाय 4:00 बजे तक दीवानी न्यायालय परिसर में मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें निोिशयेबिल इंस्ट्रमेन्ट एक्ट की धारा 138 तथा भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम के अन्तर्गत लिम्बत वादों का निस्तारण किया जायेगा। इसके अतिरिक्त इस लोक अदालत में मोटर दुघZटना प्रतिकर के वाद, परिवार न्यायालय के वाद, दीवानी वाद, कारपोरेशन अपीलें, वन विभाग के वाद, उपभोक्ता फोरम के वाद एवं फौजदारी के वादों का भी निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर किया जायेगा।

इसी प्रकार समस्त तहसील मुख्यालयों पर जिलाधिकारी के अन्तर्गत समस्त ए.डी.एम., एसडीएम, चकबन्दी अधिकारी(बन्दोवस्त) से सम्बन्धित राजस्व, चकबन्दी एवं फौजदारी मामलों भी दिनांक 27.3 2011 रविवार को प्रात: 11:00 बजे से सांय 4:00 बजे तक लोक अदालत आयोजित कर सुलह समझौते के आधार निस्तारित किये जायेगें।

मोटर दुघZटना प्रतिकर से सम्बन्धित मामलों के निस्तारण हेतु पूर्व परीक्षण गोश्ठी 24.3.2011को लंच के बाद दीवानी परिसर स्थित सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/ सी.जे.एस. उमेश प्रकाश ने इस सम्बन्ध में सम्बन्धित पीठासीन अधिकारियों से अनुरोध किया है कि उक्त दिवस में नियत लोक अदालत में अधिक से अधिक मामले नियत करके पक्षकारों को सूचित किया जाये और नियत किये गये वादों की सूची उनके कार्यालय को 22 मार्च 2011 तक आवश्यक रूप से प्रेशित करवाना सुनििश्चत करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2011
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in