Posted on 18 March 2011 by admin
इस होली, सहारा वन अपने दर्शकों के लिए लाता है, दो विशेष रूप से अपने रहने वाले कमरे में रंगीन उत्सव और होली के उत्सव लाने बनाया दिखाता है!
एक घण्टा होली पर विशेष महा प्रकरण राम ठीन्तवेम हाउसिंग सोसायटी के सभी निवासियों के साथ आने के लिए एक चीर आनन्द मचानेवाला रंगीन होली मनाना होगा! ज्ञंकमत खान ने इस अवसर के लिए अद्वितीय स्वाद कहते हैं. ष्त्पेीजवद के भंवर में न्सरीप … छपलञ्जपष् जैसे सहारा वन के दूसरे शो के नेतृत्व डाली, ष्ज्ञमेन्तपलं बालम ।ंअव भ्ंउन्तम देसष्, ष्माता की चौकीष्, ष्ैीवतत … अब ज्ञन्दावव की कहानी, ज्ञन्दावव के श्रनइन्दपष्और ष्भ्ंउन्तप बेटी राज ज्ञन्तमहप ष्भी समारोह में शामिल हो जाएगा.
रविवार को यह महाराष्ट्र प्रकरण होली विशेष सहारा वन पर प्रसारित होगा, 9.30 पर 2011 मार्च 20 हूं और 7रू00.
प्रसिद्ध कवि डा. अशोक चक्रधर के साथ एक विशेष शो श्चक्रधर की ब्ींां चक होली ष्सुविधाओं, उसका सबसे अच्छा अपनी अनोखी शैली में व्यंग्य और हास्य कविता पेश. डा. चक्रधर भी आय के साथ हाल के घोटालों पर ष्राग स्विस कल्याणीष्, एक व्यंग्य विशेष रूप से इस होली के लिए बना कविता, पेश करेंगे विदेश में ेजेंीमक! उन्होंने यह भी पारम्परिक ब्रज भास में एक होली पर अनूठा वर्णन प्रस्तुत करता है. भ्रष्टाचार से छू के विभिन्न प्रकार पर उनका –ष्टिकोण एक ही राग जबकि हंसी मसपबपजपदह. इसके बाद डा. चक्रधर समकालीन क्रिकेट से कैटरीना और मिल्लका च्ंन्दप को दूर एक शरारती, विनोदी, रिब-गुदगुदी का अनुभव दौर को लेकर मुद्दों पर कविताओं की एक श्रृंखला पेश करेंगे.
सहारा वन पर रविवार को प्रसारित किया जाएगा, 20 मार्च 10.30 पर हूं और 8रू00 ष्चक्रधर की ब्ींां चक होलीष्.
तो आओ, सहारा वन के साथ इस होली का जश्न मनाने!
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 18 March 2011 by admin
प्रदेश के कृशि एवं लोकनिर्माण मन्त्री नसीमउद्दीन सिद्दीकी ने आज अपने आवास पर मान्यवर काशीराम जी के 77 वें जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित एक समारोह में लखनऊ मण्डल मे 77 कृशकों की समितियों को 77 ट्रैक्टर प्रदान के साथ-साथ हरा फ्लैग दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कृशि मन्त्री द्वारा स्वयं ट्रैक्टर पर बैठकर कुछ दूरी को तय किया और किसानों को ट्रैक्टर संचालन की तकनीकी जानकारियों से भी अवगत कराया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में विचार व्यक्त करते हुये कृशि मन्त्री ने प्रदेश में दलहन उत्पादन के क्षेत्र में रिकार्ड वृद्धि हेतु कार्य करने का आवाहन किया। गौरतलब है कि प्रदेश में वशाZ आधारित दलहन एवं तिलहन ग्राम योजना के अन्तर्गत प्रदेश के गरीब किसानों, जिनके पास खेतों की जुताई एवं बोवाई के अपने साधन उपलब्ध नहीं है तथा वह कृशक वशाZ आधारित दलहन एवं तिलहन की फसलों का उत्पादन करते है। ऐसे दस-दस ग्रामों के क्लस्टर का चयन करते हुए प्रत्येक क्लस्टर में एक-एक समिति का गठन किया गया है। प्रत्येक समिति को सरकार द्वारा एक ट्रैक्टर, एक रोटावेटर व एक रिज फरोZ प्लाण्टर प्रदान किया जा रहा है। इस योजना में 5400 ग्रामों को सम्मिलित करते हुये कुल 540 ट्रैक्टर 540 रोटावेटर तथा 540 रिज फरोZ प्लाण्टर का वितरण समितियों किया जाना है।
श्री कांशीराम जी कें 77 वें जन्मदिन के अवसर पर आज कृशि मन्त्री उत्तर प्रदेश नसीमुद्दीन सिदि्दीकी द्वारा लखनऊ मण्डल के समस्त जनपदों तथा फैजाबाद मण्डल के जनपद बाराबंकी, सुल्तानपुर तथा फैजाबाद के 77 समितियों के अध्यक्षी को 77 टैªक्टर, 77 रोटावेटर तथा 77 रिज फरोZ प्लाण्टर का वितरण समय 12.00 बजे किया गया। शेश 463 ट्रैक्टर, 463 रोटावेटर तथा 463 रिज फरोZ प्लाण्टर का वितरण प्रदेश के अन्य जनपदों में जिलाधिकारी, जनप्रतिनिधियों के द्वारा समितियों को 25 मार्च 2011 तक पूर्ण कराया जायेगा। इस अवसर पर प्रमुख सचिव कृशि सञ्जय अग्रवाल, कृशि निदेशक डा0 मुकेश गौतम, प्रबन्ध निदेशक यू0पी0स्टेट एग्रो इण्डस्ट्रियल कारपोरेशन लि0 एन0 एल0 गंगवार, संयुक्त कृशि निदेशक (दलहन) एल.एस. कटियार तथा मण्डलीय अभियन्ता एम0ए0 जहूर उपस्थित रहे। कृशि मन्त्री ने कृशकों को सम्बोधित करके हुए आवाहन किया कि कृशि यन्त्रों का प्रयोग करते हुये खेत की अच्छी तैयारी कर कृशक भाई दलहन और तिलहन फसलों की उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि करें जिससे हमारा देश दलहन और तिलहन में आत्म निर्भर हो सके। तथा हमें बाहर से दाल एवं खाद्यय तेल मंगाने की आवश्यकता न पड़े।
योजनान्तर्गत 540 ट्रैक्टर 540 रोटावेटर तथा 540 रिज फरोZ प्लाण्टर का प्रयोग कर वशZ में लगभग 3,88,800 है0 क्षेत्र में दलहनी एव तिलहनी फसलों की खेती करने हेतु समय से भूमि की तैयारी एवं बोवाई में सहायक सिद्ध होगा। बुन्देलखण्ड क्षेत्र के किसानों हेतु ट्रैक्टर उपकरण आदि वितरण 23 मार्च 2011 को बान्दा में कराने का निर्णय की जानकारी कृशि मन्त्री द्वारा पत्रकारों को दी गई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com