सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में आगामी 5 अप्रैल से प्रारम्भ हो रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव में लखनऊ व आसपास के क्षेत्रों के पचास हजार से अधिक बच्चे देश-विदेश की सर्वश्रेष्ठ शैक्षिक बाल फिल्मों से प्रेरणा लेंगे। यह जानकारी सिटी मोन्टेसरी स्कूल के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. के फिल्म्स डिवीजन द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2011) का भव्य आयोजन 5 से 11 अप्रैल तक सी.एम.एस. कानपुर रोड के ऑडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत देश-विदेश की सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्मों को देखने के लिए लखनऊ के लगभग 100 स्कूलों द्वारा 50 हजार से अधिक बच्चों के लिए सीटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस अभूतपूर्व आयोजन में लखनऊ व आसपास के क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को 31 देशों की सर्वोत्कृष्ट बाल फिल्में नि:शुल्क देखने का अवसर मिलेगा जिनमें जापान, जर्मनी, यू.एस.ए., इटली, इजरायल, क्रोएशिया, स्पेन, ईरान, कनाडा, सिंगापुर, कजाकिस्तान, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्वीडन, यू.के., अर्जेन्टीना, बुल्गारिया, श्रीलंका, बेिल्जयम, फ्रांस, ताइवान, बांग्लादेश, पोलैण्ड, ब्राजील, रूस, हालैण्ड, हंगरी, नाइजीरिया, तुकीZ, डेनमार्क तथा भारत आदि प्रमुख हैं।
श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. के तत्वावधान में आयोजित हो रहे अपनी तरह के इस अनूठे व ऐतिहासिक बाल फिल्मोत्सव के लिए सिर्फ बच्चों में ही नहीं अपितु शिक्षकों व अभिभावकों में भी गजब का उत्साह देखा जा रहा है। इस बाल फिल्मोत्सव में देश-विदेश की नामचीन फिल्म हस्तियांं आयोजन को यादगार बनाने लखनऊ पधार रही हैं, जिनमें `भूतनाथ´ फिल्म के बाल कलाकार मास्टर अमन सिद्दीकी, प्रख्यात फिल्म अभिनेता श्री मुकेश खन्ना, प्रसिद्ध गायक अभिजीत भट्टाचार्या, चर्चित फिल्म कलाकार सुश्री कामिनी कौशल, प्रख्यात निर्माता-निर्देशक श्री श्याम बेनेगल, पुणे फिल्म इन्स्टीट्यूट, मुम्बई के प्रोडक्शन डायरेक्टर श्री शिव कुमार, प्रोडक्शन डायरेक्टर, बंगलुरू, श्री एम. गिरीश कसरोधी, पोलिश फिल्म इन्स्टीट्यूट, पोलैण्ड की डा. (सुश्री) अन्ना नदरहौस एवं इजरायली फिल्म निर्माता श्री डेविड लिबकाई आदि प्रमुख हैं।
श्री शर्मा ने बताया कि प्रदेश के नगर विकास मन्त्री श्री नकुल दुबे इस बाल फिल्मोत्सव का भव्य उद्घाटन 5 अप्रैल को प्रात: 9.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड के ऑडिटोरियम में मुख्य अतिथि के रूप में पधार कर करेंगे। श्री शर्मा ने बताया कि यह अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव सभी के लिए पूर्णतया नि:शुल्क एवं लखनऊ के सभी स्कूलों के बच्चे, युवक, माता-पिता, अभिभावक व शिक्षक `प्रथम आगत प्रथम स्वागत´ के आधार पर बाल फिल्में देखने के लिए आमन्त्रित हैं। इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव में रोजाना तीन शो दिखाये जायेंगे, जिसमें प्रथम शो प्रात: 9.00 बजे से 11.30 तक, दूसरा शो दोपहर 12.00 बजे से 2.30 बजे तक तथा तीसरा शो अपरान्ह: 3.00 बजे से सायं 5.30 बजे तक होगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न स्कूलों एवं संस्थाओं से आने वाले बच्चों के लिए सी.एम.एस. द्वारा आवश्यकतानुसार नि:शुल्क बस सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी, जिसके लिए फोन नम्बर 2638738, 2638606, 2638483, 2637655, 2637691 तथा 2637658 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. का फिल्म महोत्सव केवल मनोरञ्जन के लिए नहीं है अपितु यह शिक्षा का एक अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि अच्छी व आदर्श फिल्में शिक्षा को फैलाने, नैतिक व आध्याित्मक वातावरण बनाने व बच्चों में मानवीय गुणों के संचार का एक शक्तिशाली माध्यम बन सकती है। इसलिए सी.एम.एस. द्वारा आयोजित किये जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव छात्रों, युवाओं व अभिभावकों को न सिर्फ उद्देश्यपूर्ण व सार्थक सिनेमा की ओर प्रेरित कर रहा हैं अपितु भावी पीढ़ी के विचारों को विश्वव्यापी भी बना रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com