Categorized | लखनऊ.

लखनऊ में भारतीय नव-वर्ष मेला 3 एवं 4 अप्रैल को उद्घाटन करेंगें योगी आदित्यनाथ एवं सन्त प्रेम भूषण

Posted on 30 March 2011 by admin

लखनऊ के कुछ पत्रकारों की पहल पर गठित भारतीय नव-वर्ष मेला आयोजन समिति वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर 3 एवं 4 अप्रैल को राजधानी के नेशनल इण्टर कालेज के मैदान निकट मोती महल लॉन राणाप्रताप मार्ग में एक भव्य नव वर्ष मेले का आयोजन कर रही है। इस मेले का औपचारिक उद्घाटन भाजपा सांसद गोरक्षपीठ के उत्तराधिकारी योगी आदित्यनाथ एवं सन्त प्रेम भूषण करेगें। इस मेले में समाज के सभी वर्गो का प्रतिनिधित्व तथा सहयोग है । बहुजन समाज पार्टी द्वारा लखनऊ से घोषित महापौर प्रत्याशी  अरूण द्विवेदी , समाजवादी पार्टी की नेत्री जूही सिंह , पूर्व एम0एल0सी0 सिराज मेंहदी आदि को भी मेले के विभिन्न कायक्रमों का मुख्य अतिथि बनाया गया हैं।

प्रात: 11 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलने वाले इस मेले का उद्देश्य भारतीय नव वर्ष (प्रतिपदा) का व्यापक प्रचार प्रसार है ताकि भारतीय परम्परा संस्कृति सहोदर भाव सर्वसमावेशी और मानवातावादी धरोहर से पूरी तरह एकात्म हो सकें।

प्राय: हम सभी अपने सारे शुभ कार्य भारतीय पंचांग के हिसाब से ही करते हैं। भारतीय समाज के सभी उत्सव कुम्भ आदि हिन्दू कालगणना से ही सुनिश्चित होते हैं। भारतीय कालगणना न केवल पूरी तरह वैज्ञानिक है, वरन् विश्व में प्रचलित सभी कलेण्डरों में प्राचीनतम् भी है। भारतीय कालगणना के अनुसार सृष्टि के प्रारम्भ से आज तक 1 अरब, 95 करोड 58 लाख 85 हजार, 112 वर्ष बीत चुके हैं।

इसी बात को ध्यान में रखकर हाल के वषोZं में अनेक संगठनों और संस्थाओं ने इसे व्यापक स्तर पर मनाना शुरू किया है। इसी कडी में लखनऊ के कुछ पत्रकारों की पहल पर गठित भारतीय नव वर्ष मेला आयोजन समिति ने भारतीय नव वर्ष मेला आयोजन का संकल्प लिया है।

मेले में खास तौर पर भारतीय नव वर्ष की प्रासंगिकता प्रामाणिकता वैज्ञानिकता और अपनी धरोहरों को बचाने के प्रयासों पर गम्भीर चर्चा, भारतीयता से जोडते हुए विभिन्न संास्कृतिक कार्यक्रम कवि सम्मेलन आदि, गायत्री परिवार ,आदि संस्थाअों के साथ ही देशी सामान एवं खाने पीने के विविध स्टॉल बच्चों के लिए मनोरञ्जक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें। मेले में स्वास्थ्य शिविर यथा रक्त जांच, मधुमेह जांच, हेपेटाइटिस जांच, आयुर्वेदिक सलाह के शिविर भी लगेंगें।मेले की स्मृति को सजीव रखने के लिए फोटोग्राफी की व्यवस्था भी रहेगी। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम भोजपुरी गीत तथा बाबा सत्यनारायण मौर्य द्वारा भारत मॉ की भव्य आरती का कार्यक्रम मेले की प्रासंगिकता को चार चान्द लगाएगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in