पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मन्त्री ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की
उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री अवधेश कुमार वर्मा ने छात्रावास निर्माण योजना के तहत नये छात्रावासों के निर्माण एवं छात्रावासों के उच्चीकरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं।
श्री वर्मा आज यहां बापू भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय कार्य कलापों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा बैठक में बताया गया कि शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के तहत जनपदों से मांग प्राप्त होने के उपरान्त 129.29 करोड़ रूपये की धनराशि जनपदों के नोशनल खाते में अन्तरित कर दी गई थी जिसके सापेक्ष माह फरवरी 2011 तक 127.11 करोड़ रूपये की धनराशि व्यय करके 4,93,289 सामान्य पिछड़ा वर्ग तथा 39,146 अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग के कुल 5,32,435 छात्रों को लाभािन्वत किया गया जो उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष वितरण का 98,31 प्रतिशत है।
बैठक में पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना की प्रगति से अवगत कराते हुये अधिकारियों ने बताया कि 615,30 करोड़ रूपये व्यय करके माह फरवरी 2011 तक सामान्य पिछड़ा वर्ग के 1,43,08,740 एवं अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग के 25,74,455 कुल 1,68,83,195 छात्रों को पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना के तहत लाभािन्वत किया गया जो उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष वितरित धनराशि का 98,88 प्रतिशत है। इसी तरह दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत 180,96 करोड़ रूपये व्यय करके सामान्य पिछड़ा वर्ग के 9,86,423 तथा अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग के 1,43,603 कुुल 11,30,026 छात्रों को लाभािन्वत किया गया है, जो उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष वितरित धनराशि का 94.25 प्रतिशत है।
पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मन्त्री को शादी बीमारी योजना की प्रगति से अवगत कराते हुये बताया गया कि माह फरवरी 2011 तक उपलब्ध धनराशि 40.00 करोड़ रूपये की धनराशि के अन्तर्गत शादी हेतु 3,647.80 लाख रूपये से सामान्य पिछड़े वर्ग के 30,143 एवं अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग के 6,335 कुल 36,478 लोगों को तथा बीमारी हेतु 80.20 लाख रूपये से सामान्य पिछड़े वर्ग के 1,335 एवं अल्पसंख्यक पिछडे़ वर्ग के 269 कुल 1604 लोगों को लाभािन्वत किया गया है। इस प्रकार इस योजना में कुल 3,728.00 लाख रूपये की धनराशि व्यय करके 38,082 लाभार्थियों को लाभािन्वत किया गया है, जो उपलब्ध धनराशि का 93,20 प्रतिशत हैं।
समीक्षा बैठक में “ओ´´ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना, छात्रावास निर्माण योजना और उ0प्र0 पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम द्वारा वितरित ऋणों की वसूली की प्रगति की भी समीक्षा की गई। छात्रावास निर्माण योजना की प्रगति से अवगत कराते हुये बताया गया कि योजनान्तर्गत निर्माणाधीन वर्ष 2007-08 तक के अवशेष 06 छात्रावासों में से एक छात्रावास (सहारनपुर) का निर्माण कार्य पूर्ण कर हस्तान्तरित कराया जा चुका है। शेष पांच छात्रावासों (फैजाबाद, बाराबंकी, एटा, आगरा एवं आजमगढ़) का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है जिन्हें शीघ्र ही हस्तानान्तरित कर दिया जायेगा। बैठक में बताया गया कि 16 नये छात्रावासों का निर्माण कार्य और 34 छात्रावासों के उच्चीकरण का कार्य प्रगति पर है।
विभागीय प्रमुख सचिव श्री के0एल0मीना और निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग श्रीमती सुषमा तिवारी सहित अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com