आज 02 जनपदों केे 10 घरों में खाद्य पदार्थों के नमूनों का हुआ परीक्षण
उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी के निर्देश पर मिलावटखोरों के विरूद्ध एफ.डी.ए. टीम द्वारा चलाये जा रहे अभियान “एफ0डी0ए0 आपके द्वार´´के तहत अब तक कुल 4287 घरों में दूध एवं खाद्य पदार्थो के नमूनों का परीक्षण किया गया जिसमें 17 नमूनों में मिलावट पाई गई।
यह जानकारी खाद्य एवं औशधि प्रशासन विभाग के प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि “एफ0डी0ए0 आपके द्वार´´ अभियान के तहत आज कुल 02 जनपदों- सीतापुऱ के दौलतपुर एवं मिश्रिख क्षेत्र में 06 घरों के तथा अम्बेडकर नगर के फतेहपुर एवं शहजादपुर क्षेत्र में 04 घरों के दूध, दाल, चावल, आटा, सब्जी, खाद्य तेल एवं मसालों के नमूनों की जांच की गई। इस प्रकार आज कुल 10 घरों के दूध एवं खाद्य पदार्थोेंं की जांच की गई जिसमें कोई मिलावट नहीं पायी गई।
प्रवक्ता ने बताया कि खाद्य पदार्थों एवं औशधियों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध अपनी िशकायत/सुझाव टोल फ्री नम्बर 18001805533 पर दे सकते हैं। िशकायतों की जांच विभाग द्वारा तत्काल की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com