उ0प्र0 राज्य हज़ समिति की हेल्पलाइनों के समय में वृद्धि
उत्तर प्रदेश के हज़-2011 पर जाने के इच्छुक हज़ यात्रियों को हज सम्बन्धी समस्त जानकारियां उपलब्ध कराने हेतु उ0प्र0 राज्य हज़ समिति के 10-ए, विधान सभा मार्ग स्थित कार्यालय में चार हेल्पलाइन सेवाएं प्रारम्भ की गई हैं। हज़ यात्री हेल्पलाइनों के फोन नं0-0522,6591139, 6591138, 6590893 तथा मोबाइल नं0-9235610680 पर प्रात: 9:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक सम्पर्क कर जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश के काबीना मन्त्री व उ0प्र0 राज्य हज़ समिति के चेयरमैन श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने यह जानकारी आज यहॉ दी। उन्होंने बताया कि एक साथ एक ग्रुप में अधितम पॉच वयस्क व दो बच्चों का समूह आवेदन कर सकता है। फार्म के साथ हज़ यात्री को भारतीय स्टेट बैंक में हज़ कमेटी आफ इण्डिया के खाता नम्बर-30683623887 में दो सौ रूपये जमा करके ´पे इन स्लिप´ भी नत्थी करनी होगी। एक पे इन स्लिप पर अधिकतम एक हजार रूपये ही जमा होंगे। बच्चों हेतु 200 रूपये की धनराशि नहीं जमा करनी होगी।
श्री सिद्दीकी ने बताया कि हज़-2011 के हज़ यात्रियों की सुविधा हेतु श्री मु0अब्बास को ग्रुप इन्चार्ज बनाया गया है। बागपत, मेरठ, मथुरा व मुरादाबाद जिले से जाने वाले हज़ यात्री मोबाईल नम्बर-9415582997 व 9235610693 पर सम्पर्क कर सकते हैं। गौतमबुद्धनगर, रामपुर, मुजफ्फरनगर तथा बुलन्दशहर जिलों के हज़ यात्री ग्रुप इन्चार्ज श्री मिसबाहुर्रहमान से मो0-9235610702 पर अलीगढ़, हाथरस, आगरा, सहारनपुर और ज्योतिबाफूलेनगर जिले के हज़ यात्री ग्रुप इन्चार्ज श्री अतहर अली से मो0-9235610683 पर और बिजनौर, फिरोजाबाद तथा गाजियाबाद जिले के हज़ यात्री ग्रुप इन्चार्ज श्री कृष्ण पाल से मो0-9235256142 पर सम्पर्क कर सकते हैं। उपरोक्त जिलों के हज़ यात्री दिल्ली एम्बारकेशन से हज़ यात्रा पर जायेंगे।
चेयरमैन राज्य हज़ समिति ने बताया कि सुल्तानपुर, बलरामपुर, गोण्डा, शाहजहॉपुर, कन्नौज, हरदोई, लखीमपुरखीरी, बाराबंकी, कानपुर और कानपुर देहात जिले के हज़ यात्री ग्रुप इन्चार्ज श्री अशोक गौतम से मो0 नं0 9235610691 पर तथा बरेली, बदायूं, अम्बेडकरनगर, औरैया, बान्दा, मैनपुरी, महोबा, चित्रकूट, इटावा, सिद्धार्थनगर, सन्तकबीरनगर, बहराइच और श्रावस्ती जिले के हज़ यात्री ग्रुप इन्चार्ज श्री अब्दुल मुइद से मो0 नं0-9235610701 पर एवं उन्नाव, बस्ती, फैजाबाद, फरूZखाबाद, फतेहपुर, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर, प्रतापगढ़, पीलीभीत, रायबरेली, एटा(कांशीरामनगर), जालौन, लखनऊ और सीतापुर जिले के हज़ यात्री ग्रुप इन्चार्ज श्री मो0शादाब खॉ से मो0 नं0-9235610681 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इन जिलों के हज़ यात्री लखनऊ इम्बारकेशन से हज़ यात्रा के लिए जायेंगे।
श्री सिद्दीकी ने बताया कि पूर्वी जिलों-देवरिया, बलिया, वाराणसी, सोनभद्र, इलाहाबाद, मिर्जापुर, सन्तरविदासनगर, महाराजगञ्ज, गाजीपुर, जौनपुर, आजम़गढ़, मऊ, गोरखपुर, चन्दौली, कौशाम्बी, तथा कुशीनगर के हज़ यात्री वाराणसी एम्बारकेशन से हज़ यात्रा पर जायेंगे। हज़ सम्बन्धी जानकारियों के लिए श्री मसूद आलम खॉ को इन जिलों का ग्रुप इन्चार्ज बनाया गया है। हज़ यात्री श्री खॉ से हज़ सम्बन्धी जानकारी के लिए मो0 नं0-9415561797 एवं 9235610692 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com