आगरा महानगर का माल रोड जो सुल्तान पुरा चौराहा से प्रारम्भ होकर फूल सैयद चौराहे तक है, पर काई भी व्यक्ति न तो दीवार लेखन करेगा और न ही पोस्टर चिपकायेगा। आदेश का उल्लघंन करने वाले व्यक्ति विधि के प्राविधानों के अन्तर्गत दण्डित किये जायेगें।
अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) अरूण प्रकाश ने यह आदेश दिये है। आदेशो मे यह भी स्पश्ट किया गया है कि जिन व्यक्तियो, संस्थाओं द्वारा पूर्व में माल रोड की दीवारों पर दीवार लेखन अथवा पोस्टर चिपकाये गये हैं, वे तत्काल अपने संसाधनों से दीवारों को साफ करा दें और पोस्टकरों को हटा दें। ऐसा ना करने पर तीन दिन बाद विधि के अन्तर्गत कार्यवाही सुनििश्चत की जायेगी जिसके लिए वह व्यक्ति/संस्था स्वंय उत्तरदायी होगे।
श्री अरूण प्रकाश ने कहा कि विश्व का प्रमुख पर्यटक स्थल होने के कारण यहां लाखो की संख्था में देसी-विदेशी पर्यटक आते है। महानगर में पर्यटकों की सुविधा हेतु जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्थांए विकसित करने हेतु निरन्तर प्रयास किये जा रहे है। अनेक दिशाओं से आने वाले पर्यटक प्रमुख मार्ग- माल रोड से गुजरते है। माल रोड पर सडक के दोनो ओर दीवार लेखन तथा दीवारों, विद्युत व टेलीफोन के खम्बो पर पोस्टर आदि चिपका दिये गये है। इन्हे शीघ्र ही हटाने के लिए कहा गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com