सहारा इण्डिया मेडिकल इंस्टिट्यूट लि0 की एक यूनिट सहारा कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल साइंसेज ने आज अपने बीएससी नसिंZग की छात्राओं के तीसरे ग्रुप के लिए “लैम्प लाइटिंग एण्ड ओथ टेकिंग सेरेमनी´ का आयोजन किया। सहारा कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल साइंसेज छत्रपति साहूजी महाराज मेडिकल विश्वविद्यालय (पूर्व में किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज के नाम से विख्यात), लखनऊ से सम्बन्द्धित है और नर्सिंग काउंसिल ऑफ इण्डिया, नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त है। साथ ही इंस्टिट्यूट यू0पी0 स्टेट मेडिकल फैकल्टी एण्ड उ0प्र0 सरकार द्वारा विधिवत अनुमोदित है।
समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रोफेसर जयवीर सिंह, वाइस चांसलर एण्ड डीन- फैकल्टी ऑफ मेडिसन छत्रपति साहूजी महाराज मेडिकल विश्वविद्यालय ने दीप जलाकर किया। श्री वी0पी0 सिंह, रजिस्ट्रार छत्रपति साहूजी महाराज मेडिकल विश्वविद्यालय भी समारोह में बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर उपस्थित थे।
डॉ. एच.पी. कुमार, डायरेक्टर- मेडिकल हेल्थ, सहारा हॉिस्पटल ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा, “बीमार आदमी के इलाज हेतु नसिंZग केयर समान रूप से महत्वपूर्ण है। वास्तविक तथ्य है कि जब रोगी दर्द या असहज स्थिति का सामना कर रहा होता है तो उसके पास नसिंZग स्टाफ ही होता है, जो रोगी के घर वालों की तरह सहारा देता है और देखभाल करता है। सहारा कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल साइंसेज की स्थापना का उद्देश्य सुयोग्य व प्रशिक्षित ग्रेजुएट नसोZं को उपलब्ध कराना है और आज का यह समारोह नसिंZग के क्षेत्र में आ रही नयी प्रतिभागियों द्वारा दर्द से पीड़ित मानवता को दया, कýणा से युक्त हेल्थ केयर प्रदान करना है।´´
ज्ञातव्य है कि मल्टी डिसिप्लनरी, सुपर स्पेशियलिटी, टर्शियरी केयर हॉिस्पटल, सहारा हॉिस्पटल, जोकि हाई-इन्ड टेक्नोलॉजी के साथ ही साथ उच्च प्रशिक्षित एवं अनुभवी मेडिकल प्रोफेसनल्स का संगम है और सहारा कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल साइंसेज का पेरेन्ट हॉिस्पटल है।
निकट भविष्य में सहारा कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल साइंसेज की नसिंZग में डण्ैबण् व च्ीण्क्ण् की शुýआत करने की योजना है।
सहारा हॉिस्पटल के विषय में -
सहारा हॉिस्पटल सुपरस्पेशियलिटी टर्शियरी केयर डेस्टिनेशन है जो लखनऊ फरवरी 2009 में खुला था। वर्तमान में सहारा हॉिस्पटल लगभग 350 बेड के साथ क्रियाशील है और अपने दूसरे चरण के पूर्ण होने पर इसमें लगभग 554 बेड किये जाने की योजना है।
अधिक जानकारी के लिए कृपया सम्पर्क करें :
अपूर्व दीक्षित/हेमन्त शुक्ल
कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन्स, सहारा इण्डिया परिवार
मोबाइल नं0 - 9839943938/9838689871
फोन : 0522 - 2304230
——————————-
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com