उद्योग स्थापना हेतु विभिन्न विभागों द्वारा दी जाने वाली स्वीकृतियों लाइसेंसो को त्वरित गति से निस्तारित करने के सम्बन्ध में उ0प्र0 शासन द्वारा निवेश मित्र योजना प्रारम्भ की गई है। जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा आन लाइन सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। इस योजना को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से उद्योग बन्धु, लखनऊ द्वारा विभिन्न विभागों यथा उद्योग विभाग, विद्युत विभाग, प्रदूशण नियन्त्रण बोर्ड, विद्युत सुरक्षा, वाणिज्य कर विभाग, एन.आई सी. एवं अग्निशमन विभाग आदि के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दो दिवसीय व्यवहारिक एवं संचेता प्रिशक्षण कार्यक्रम आगरा आयरन फाउण्डर्स एसोसियेशन भवन, 88 -नार्थ विजय नगर कौलोनी, आगरा के सभागार में लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूड आफ मैनजमेन्ट एवं डवलपमेन्ट स्टडीज, लखनऊ की डा0 मीनल यादव, एसोसिऐट प्रोफेसर, डा0 तृप्ति वद्वZवाल, एसोसिऐटेड प्रोफेसर एवं सुश्री नूपुर कृश्णा, प्रवक्ता द्वारा निवेशमित्र योजना के सम्बन्ध में उद्यमियों को योजना के लाभ की जानकारी दी गई। इस अवसर पर देशराज गौतम, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र आगरा , ए0के0 पान्डे, वरि0 प्रबन्धक एवं सुनील कुमार उद्योग बन्धु लखनऊ एवं जनपद के विभिन्न उद्यमी संगठनों के पदाधिकारी अमर मित्तल राजेश अग्रवाल, डा0 बब्बू साहनी , मुकेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com