जिला उद्योग बन्धु और व्यापार बन्धु की बैठकों में लिए गये निर्णयों व निर्देशो का समयबद्व रूप से अनुपालन करायें और बैठकों के लिए नामित अधिकारी पूरी तैयारी और अनुपालन आख्या के साथ प्रतिभाग करें। उन्होंने उद्योगों को नियमित विद्युत आपूर्ति सुनििश्चत कराने के निदेश दिये। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ जनपद में त्वरित औद्योगिक विकास के लिए वातावरण बनायें।
जिलाधिकारी अजय चौहान कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु तथा व्यापार बन्धु की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उद्यमियों ने ईण्ट व चम्बल सेन्ड की टेक्टर ट्रालियों द्वारा अनेक स्थानों पर अतिक्रमण की ओर ध्यान दिलाया। जिलाधिकारी ने कहा कि बिना एम0एम0-11 प्रारूप के खनन-बालू आदि ले जाना अनधिकृत है।
ताजनगरी के 100 फीट रोड पर पथ प्रकाश व जल निकाशी की व्यवस्था हेतु औद्योगक संगठन के पदाधिकारियों और आगरा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता देखने व जल निकासी कार्य कराने हेतु निर्देश दिये। टी0डी0 आई0 मॉल को जल ट्रीटमेण्ट प्लाण्ट हेतु अन्तिम नोटिम देकर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। बल्लभ आटोकास्ट फाउण्ड्री नगर का लीज डीड संशोधन प्रकरण को 15 दिन में पूर्ण करने के निर्देश दिये।
सिकन्दरा फैक्ट्री आनर्स एसो0 से प्राप्त समस्याओं पर चर्चा करते हुए सफाई हेतु प्रस्ताव जिला पंचायत को भिजवाने के निर्देश दिये।
बैठक में बाजार विपणन सहायता(एम.डी.ए.) योजना के अन्तर्गत इस वशZ जनपद के निर्यात इकाईयों द्वारा प्रस्तुत 51 आवेदन पत्रों पर स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी क्रम में त्वरित निर्यात विकास प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत गेटवे पोर्ट तक निर्यात हेतु भेजे गये माल भाडे पर अनुदान योजना में निर्यातक इकाईयों द्वारा प्रस्तुत 23 दावों /प्रस्तावों पर अनुमोदन दिया गया।
बैठक का संचालन करते हुए महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र डी0 आर0 गौतम ने बताया कि एकल मेज व्यवस्था के अन्तर्गत गत माह मैमोरेण्डम एक अन्तर्गत 336 तथा मैमोरेण्डम -दो के अन्तर्गत 813 प्राप्त आवेदन पत्रों में सभी मे स्वीकृतियां जारी कर दी गई है।
व्यापार बन्धु की बैठक में सन्तशरण बरूआ ने अन्तर प्रान्तीय वनोपज, खनन सामग्री क्रय हेतु वन विभाग के जिला कार्यालय से ही पारगमन पत्र जारी कराने की मांग की।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर0 के0 श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे । इस अवसर पर उद्यमी संगठनों की ओर से अमर मित्तल, सुनील िंसंहल, प्रदीप वासन, प्रमोद कुमार अग्रवाल, भरत सिंह, ओकारनाथ अग्रवाल तथा कारपेट मैन्युफैक्चर एसों0 के बी. एस. गोयल आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com