विगत 22वषोZं में चाहे भारतीय जनता पार्टी हो समाजवादी पार्टी हो एवं वर्तमान महाभ्रष्ट बहुजन समाज पार्टी की सरकार हो, सभी ने केवल और केवल प्रदेश को लूटने, धार्मिक उन्माद फैलाकर जनता को बाण्टने, जातिवादी राजनीति का विष बीज बोने और जनहित एवं विकास को दरकिनार करके मतदाताओं को भ्रमित कर वोटों की फसल काटने का काम किया है। आज हालत यह है कि प्रदेश का आम आदमी खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है। उक्त उद्गार आज लखनऊ मध्य विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता श्री सुबोध श्रीवास्तव ने व्यक्त किया। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री मेंहदी हसन ने किया तथा बैठक का संचालन श्री राशिद मिर्जा ने किया।
यह जानकारी देते हुए जिला कंाग्रेस कमेटी लखनऊ के उपाध्यक्ष मेंहदी हसन ने बताया कि इस मौके पर मध्य विधानसभा क्षेत्र, लखनऊ के जनसम्पर्क कार्यालय, 43 मौलवीगञ्ज का उद्घाटन फीता काटर मुख्य अतिथि श्री सुबोध श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
श्री हसन ने बताया कि बैठक में लखनऊ मध्य विधानसभा क्षेत्र के कंाग्रेसजनों सहित लखनऊ जिला एवं शहर कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागणों के अलावा सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
श्री मेंहदी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुबोध श्रीवास्तव ने उपस्थित कांग्रेसजनों एवं जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने बड़ी उम्मीद के साथ चार वर्ष पूर्व बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनवाई थी। वजह थी सुश्री मायावती का यह वादा कि वह तत्कालीन समाजवादी पाअीZ की सरकार के संरक्षण में पनप रहे माफियावाद एवं अपराधियों से प्रदेश की जनता को मुक्ति दिलायेंगीं, प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जायेंगीं, किन्तु आज बिल्कुल उसका उल्टा हो रहा है। प्रदेश सरकार के संरक्षण में माफियाबवाद एवं अपराधियों का बोलबाला है। सरकारी संरक्षण में लगातार अपराध पनप रहे हैं। प्रदेश में विकास पूरी तरह अवरूद्ध हो गया है। आम आदमी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीने को मजबूर है और कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज इस प्रदेश में नहीं रह गई है। दलित मुख्यमन्त्री के राज मेंं सबसे ज्यादा जुल्म और ज्यादती दलितों, महिलाओं पर हो रहे हैं। उन्होने उपस्थित जनसमुदाय का अवाहन किया कि वह बसपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेते हुए प्रदेश के विकास और आम आदमी के हितों के लिए कंाग्रेस पार्टी का साथ दें।
कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर मौजूद श्री अबू बकर ने कहा कि सभी कांग्रेसजन एकजुट होकर लखनऊ के विकास के लिए आम आदमी के हितों के लिए कंाग्रेस को मजबूत बनायेंगे।
इस मौके पर सर्वश्री अयूब सिद्दीकी, श्री जमशेद रहमान, श्री चन्द्र प्रकाश शर्मा, श्री विकास सक्सेना, श्री जीनत मेराज, श्री लतीफुर्रहमान, मो0 आमिर, मो0 इखलाक, सञ्जय खान, मो0 अनस, मो0 दानिश, मोहम्मद सलीम, अमित कुमार, अंसार अहमद, राशिद मिर्जा, महताब, मो0 शाद सहित सैंकड़ों कंाग्रेसजन एवं स्थानीय जन मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com