Archive | December 20th, 2010

ओरा पेश करता है अंगूठियों का अपना “लव लिंक कलेक्शन´´ डायमण्ड और प्लैटिनम का भव्य मिलन

Posted on 20 December 2010 by admin

pmr10048-prg10049ओरा - द डायमण्ड डेस्टिनेशन ने अंगूठियों व वैवाहिक बैण्ड का अपना “लव लिंक कलेक्शन´´ प्रस्तुत किया। इन खूबसूरत वैवाहिक बैण्ड व अंगूठियों को उन कड़ियों से डिज़ाइन किया गया है जो किसी रिश्ते में गहरे लगाव, जुड़ाव और प्यार को जाहिर करती हैं। इन अंगूठियों के कड़ों पर लगे हीरे उस रोशनी के प्रतीक है जो आपके रोमांस को चारों ओर फैलाती है और दुर्लभ धातु प्लैटिनम रिश्ते की पवित्रता को उभारती है।

ओरा का लव लिंब कलेक्शन - वर और वधु की अंगूठियों का पूरक सेट को सबसे उम्दा किस्म के डायमण्ड व प्लैटिनम से बनाया गया है। शुद्ध प्लैटिनम पर खूबसूरत कारीगरी वाले इन वैवाहिक बैण्ड व अंगूठियों को बारीकी से डिज़ाइन किया गया है और बेहतरीन डायमण्ड लगाए गए हैं। इसके डिज़ाइन विवाह की भव्यता को ज़ाहिर करते हैं, और उभारत कर जड़ा हुआ हीरा उस प्यार के बारे में बताता है जो किसी भी दूसरी चीज से ऊपर है। ये लाजवाब अंगूठियां प्रमाणित बेिल्ज़यम हीरों से सुसज्जित हैं ओर इन्हें ओरा के न्यूयार्क, एंटवप्र, हांगकांग, टोक्यो और मुम्बई में ग्लोबल डिज़ाइन केन्द्रों पर तैयार किया गया है। हर अंगूठी के साथ सुनाने लायक दास्तान, याद करने लायक यादगार पल जुड़े हैं और यह एक अटूट बंधन बनने का प्रतीक पेश करती है।
अगर आप जल्दी ही विवाह - बंधन में बंधने वाले हैं या अपने प्रियजन से आपकी सगाई होने वाली है तो बेहतरीन वैवाहिक बैण्ड व अंगूठियों लेने के लिए ओरा के पास आएं। ओरा के लव लिंक कलेक्शन में अंगूठियों की कीमत महिलाओं के लिए 25,000 रू और पुरूषों के लिए 35,000 रू से आरम्भ होती है और ये देशभर में सभी 31 ओरा बुटिक में उपलब्ध हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का विरोध

Posted on 20 December 2010 by admin

राजधानी लखनऊ सहित आज प्रदो के विभिन्न जनपदो में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जुलूस एवं धरना-प्रर्दान करके ब्लाक प्रमुख के चुनावों में सत्तारूढ़ बसपा सरकार द्वारा की जा रही धांधली और प्रतापगढ़ में राजा भइया तथा समाजवादी पार्टी सांसद एवं विधायकों की फर्जी मुकदमों में गिरफ्‌तारी का विरोध किया। ाांतिपूर्ण विरोध प्रर्दान के दौरान कई जगह पुलिस ने अकारण बल प्रयोग किया और गिरफ्‌तारियां की।

20-12-aप्राप्त सूचनाओं के अनुसार जिला एवं पुलिस प्राासन ने आज मुख्यमंत्री के निर्दो पर बसपा प्रत्याायों को ब्लाक प्रमुख का चुनाव जिताने के लिए नंगानाच कर लोकतंत्र को बुरी तरह कलंकित किया। प्रतापगढ़ में कल बसपा के लोगों ने समाजवादी पार्टी विधायक श्री विनोद कुमार सरोज पर गोली चलाई पर उल्टे उन्हें और पूर्व मंत्री एवं विधायक राजा भइया, सांसद श्री ाैलेंद कुमार तथा विधायक श्री अक्षय प्रताप सिंह को फर्जी मुकदमों में जेल भेज दिया गया ताकि वे समाजवादी पार्टी प्रत्याायों की जीत के लिए काम न कर सकें। समाजवादी पार्टी ने इस तरह के दमन के विरोध में आज सड़क पर उतरकर सरकार को चेतावनी दी है कि वह जनता के धैर्य की परीक्षा न ले।

नेता विरोधी दल श्री ावपाल सिंह यादव द्वारा कल की गई घाेाणा के अनुसार आज जनपदों में समाजवादी पार्टी ने  ब्लाक स्तर पर धरना प्रर्दान कर सरकारी दमन का विरोध किया। लखन में नगर अध्यक्ष श्री सुाील दीक्षित, श्री ाारदा प्रताप ाुक्ला, पूर्व विधायक तथा श्री सुनील यादव, श्री राजपाल कयप के नेतृत्व में नगर कार्यालय से जुलूस धरना स्थल तक गया। बरेली में सांसद श्री वीरपाल सिंह यादव के नेतृत्व में विरोध प्रर्दान कर रहे 300 समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताआं को पुलिस ने गिरफ्‌तार किया। प्रतापगढ़ में मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने में जिलाध्यक्ष भैयालाल पटेल सहित 8 लोगों को जेल भेज दिया गया। विधायक याद अली के नेतृत्व में कलेक्टेट पर प्रर्दान हुआ। बिजनौर में श्री मूलचन्द्र चौहान के साथ 250 समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता गिरफ्‌तार किए गए। बाराबंकी में श्री अरविन्द सिंह गोप,पूर्व मंत्री के नेतृत्व में हाईवे पर एक घंटे जाम लगा रहा। पुलिस ने उन्हें तितर बितर किया। सुल्तानपुर में श्री रघुवीर यादव और बलिया में मो0 रिजवी के नेतृत्व में प्रर्दान हुए। इटावा, मैनपुरी, आजमगढ़, म में भी अध्यक्षों के नेतृत्व में प्रर्दान हुए।

जनपद झॉसी, अम्बेडकरनगर,,मुरादाबाद, उन्नाव तथा बलरामपुर में सूचनाएं मिली हैं कि ब्लाक प्रमुख के नामाकंन के दिन समाजवादी पार्टी समर्थक प्रत्याायों को बसपाइयों ने नामाकंन नही करने दिया। झॉसी जनपद में विकासखण्ड बड़ागांव, बामौर और गुरसहाय में स्थानीय मंत्री के दबाव में समाजवादी पार्टी समर्थक प्रत्याायों को नामाकंन नहीं करने दिया गया। पूर्व सांसद श्री चन्द्रपाल सिंह यादव तथा विधायक श्री दीपक यादव ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से ाकायत की परन्तु कोई संताेाजनक कार्यवाही नहीं हुई।

मुरादाबाद में विकासखण्ड कुन्दरकी से श्री वजीद अली ब्लाक प्रमुख का नामाकंन करने गए जिनको पुलिस ने जबरन उठाकर गाड़ी में डाल लिया। मंत्री श्री अकबर हुसैन के इाारे पर यह कार्यवाही की गई। श्री वजीद अली को अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।

उन्नाव में विकासखण्ड सरोसी में श्री प्रदीप पासी तथा फतेहपुर चौरासी से श्रीमती राज कुमारी पाल को नामाकंन के लिए घर से निकलने नहीं दिया गया है। श्री धर्मवीर सिंह को मियांगंज में नामाकंन नहीं करने दिया गया।

बलरामपुर के ावपुर ब्लाक से समाजवादी पार्टी समर्थक प्रत्यााी श्रीमती कृणावती पासवान को नामाकंन के लिए जाने से रोकने के लिए थाने पर बिठा लिया गया। बसपा के विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह के निर्दो पर पुलिस ने कृणावती के समर्थक प्रस्तावक को भी उठा लिया है। पुलिस बल की मौजूदगी में ााहजहॉपुर में मंत्री श्री अवधो ार्मा द्वारा कई बीडीसी एवं उनके प्रस्तावक को जबरन घसीट कर उठवा लिया है।

राज्य निर्वाचन आयोग को कल ही पत्र भेजकर आांका जताई गई थी कि सत्ता का दुरूपयोग कर छलकपट से बसपा के ब्लाक प्रमुख जिताने का काम होगा। आज उसका बीभत्स रूप दिखाई दिया। ऐसे में ब्लाक प्रमुख के चुनाव होने का कोई अर्थ नहीं रह गया है। बसपा सरकार ने लोकतंत्र की हत्या कर दी है। समाजवादी पार्टी की मांग है कि जिन ब्लाको में नामाकंन नहीं करने दिया गया वहां के लिए दूसरी तारीख आयोग निचित कर चुनाव कराये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विकलांग बच्चों को दया व सहानुभूति की नहीं अपितु प्यार व प्रोत्साहन की आवश्यकता है– फारुक शेख, प्रख्यात फिल्म कलाकार

Posted on 20 December 2010 by admin

farooque-shaikh-with-childrenसिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय शैक्षिक महोत्सव ‘अन्तर्राष्टीय इनरस्केप-2010’ आज देश के कोने-कोने से पधारे मानसिक व शारीरिक रूप से कमजोर तथा मूक बधिर बच्चों के शिक्षात्मक-सास्कृतिक कार्यम एवं पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे लगभग 350 से अधिक विकलांग छात्रों ने संकल्प लिया कि प्रकृति प्रदत्त कमजोरियों के बावजूद जीवन में कभी हिम्मत नहीं हारेंगे और मानवता की सेवा में कभी पीछे नहीं रहेंगे। इससे पहले मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रख्यात फिल्म कलाकार श्री फारुक शेख ने दीप प्रज्जवलित कर अन्तर्राष्टीय इनरस्केप-2010 के पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन किया एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि श्री फारुक शेख ने कहा कि विकलांग बच्चों के प्रति समाज के लोगों को अपनी सोच व्यापक बनानी होगी तभी खुशहाल समाज का निर्माण संभव हो सकेगा। दया व सहानुभूति की नहीं अपितु प्यार व प्रोत्साहन की आवश्यकता है। उन्होंने सी-एम-एस- की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इस आयोजन से सी0एम0एस0 ने मानसिक व शारीरिक रूप से कमजोर तथा मूक बधिर बच्चों के सम्मान हेतु सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया है। श्री शेख ने आगे कहा कि ये बच्चे अन्य बच्चों से किसी भी मायने में पीछे नहीं है। इनमें भी इतनी प्रतिभा छिपी पड़ी है कि थोड़ा सा प्रशिक्षण देने व प्यार सम्मान से ये सफलता के उच्चतम सोपान पर कदम रख सकते हैं।

‘अन्तर्राष्टीय इनरस्केप-2010’ में आज का दिन अभूतपूर्व प्रतिभा प्रदर्शन कर रहा। इस अन्तर्राष्टीय महोत्सव के अन्तिम दिन आज प्रात:कालीन सत्र में देश के कोने-कोने से पधारे मानसिक व शारीरिक रूप से कमजोर छात्रों  की ‘सास्कृतिक प्रतिभा प्रदर्शन’ प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर वर्गों में सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्रों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन करते हुए शिक्षात्मक-सास्कृतिक कार्यमों का ऐसा समा बाधा कि देखने वालों ने दांतो तले उंगली दबा ली और तालियों की गड़गड़ाहट से सी-एम-एस- कानपुर रोड ऑडिटोरियम गूज उठा। भागड़ा की मस्ती, लोकनृत्यों की महक, गजल, समूह नृत्य, डांडिया, गरबा व अनेकों अन्य प्रस्तुतियों की इन्द्रधनुषी छटा बिखरेकर इन छात्रों ने साबित कर दिया कि हम भी किसी से कम नहीं और किसी भी प्रकार की विकलांगता इन्हें सफलता के शिखर पर पहुचने से नहीं रोक सकती। सी-एम-एस- महानगर द्वारा मानसिक व शारीरिक रूप से कमजोर तथा मूक बधिर बच्चों की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से आयोजित तीन दिवसीय शैक्षिक महोत्सव ‘अन्तर्राष्टीय इनरस्केप-2010’ में विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपने बौद्धिक कौशल, लगन व उत्साह का परचम लहराने के बाद आज इन छात्रों ने शिक्षात्मक-सास्कृतिक कार्यमों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

समापन समारोह में बोलते हुए अन्तर्राष्टीय इनरस्केप-2010 की संयोजिका व सी-एम-एस- महानगर की प्रधानाचार्या सुश्री नलिनी शरद ने कहा कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग हेतु छात्रों का उत्साह व आत्मविश्वास देखकर लगता ही नहीं कि ये कहीं से कमजोर भी हैं। विकलांगता के बावजूद ये छात्र दृढ़ता से जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं और किसी भी रुकावट को दूर करने का साहस रखते हैं। सुश्री नलिनी शरद ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से हमने समाज को यह संदेश देने का प्रयास किया है कि समाज का सभी वर्ग इन्हें प्रोत्साहित करें, सम्मान दे एवं प्रकृति प्रदत्त कमजोरी को हेय दृष्टि से न देखें। ये मानसिक व शारीरिक रूप से कमजोर बच्चो हमारा प्यार पाना चाहते हैं, दया नहीं। सुश्री शरद ने इनरस्केप में प्रतिभाग हेतु सभी छात्रों व विद्यालयों/संस्थाओं का आभार व्यक्त किया। सी-एम-एस- के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा- जगदीश गाधी ने कहा कि इन बच्चों की प्रतिभा किसी मजबूरी की मोहताज नहीं है। विकलांग होते हुए भी ये छात्र वह सबकुछ कर सकते हैं जो आम बच्चे करते हैं। शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर बच्चों में भी प्रतिभा की कहीं कोई नहीं होती है और उनमें भी आगे बढ़ने का अदम्य साहस व उत्साह होता है, जिसे दबाया नहीं जा सकता। श्री गाधी ने कहा कि ये बच्चे भी दुनिया में एकता की ऐसी ज्योति प्रज्वलित करना चाहते हैं जो पूरे विश्व को एकता के सूत्र में पिरो दे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

औरत ने जन्म दिया मर्दो को, मर्द ने दिया बाजार चोरी-छिपे देह व्यापार का धंधा जोरों पर

Posted on 20 December 2010 by admin

केराकत,जौनपुर। भारतीय सभ्यता कि नारी इज्जत है, लेकिन समाज के गन्दी मानसिकता और धन-दौलत की चमक में नारी का शोषण होता चला आ रहा है। इसमें समाज के लोग बराबर के हिस्सेदार हैं। इस प्रकार की कुरीतियों से जहां सामाजिक बुराई नासूर बन जाती है, वहीं देह व्यापार के धंधे में लिप्त वासना के दलदल में गिरते चले जाते हैं और कभी बाहर निकल नहीं पाते। ऐसा ही केराकत क्षेत्र में हो रहा है। इस तरह की बुराइयां जारी है। शाम ढलते ही इस अवैध देह व्यापार में लिप्त तथाकथित महिलाएं अपनी टोली बनाकर शिकार की तलाश में निकल जाती है, जिससे समाज में इसका बुरा प्रभाव देखने को मिल रहा है।

बताया गया है कि क्षेत्र के मनचले भी इस धंधे में अपनी रूचि दिखाते हुए इस नैसर्गिक आनंद प्राप्ति में अपना सब कुछ गंवा दे रहे हैं। इधर कुछ दिनों से कुछ पेशेवर या यूं कह लिजिये कि इसे अपनी रोजी-रोटी मानकर दिन-दहाड़े चाय-पान की दुकानों एवं लबे सड़क पर देख जाते हैं, जो क्षेत्र में भयंकर गंदगी और विकृति फैला रही हैं। ऐसा समाज एवं सभ्य परिवारों के लिए घातक है। पूरा समाज यहां तक की प्रशासन भी इस दुष्कृत्य से अनभिज्ञ नहीं है, फिर भी इस धंधे पर लगाम लगाना किसी के वश में नहीं दिख रहा है। क्योंकि इस धंधे में समाज के ही लोग ‘काली रात’ के धंधे में कहीं ना कहीं से लिप्त हैं, जिससे इस प्रकार का धंधा निरंतर फल-फूल रहा है। लोग दबी जुबान से इस पर भले ही चर्चा करते हैं, लेकिन सुनकर भी कोई नहीं आता। इस प्रकार के अनैतिक धंधे पर अंकुश लगना आवश्यक है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मिलावट जारी है सरकारी दूध `पराग´ में भी

Posted on 20 December 2010 by admin

आप माने या ना माने किन्तु यह सत्य है कि सरकार के भ्रष्टाचार पोषक उपक्रमों में मिलावट भी शामिल है। इसलिए सरकारी दूध पराग इससे अछूता कैसे रहेर्षोर्षो आम नागरिक, व्यवसायी और दूध वालों की मिलावट तो जग जाहिर हो चुकी है, किन्तु सरकारी संस्थानों में मिलावट सर्वोपरि हो गया है। सरकारी डेयरी फार्म के दूध पराग तो क्रीम उतारकर छाछ बेचने वाली कहावत चरितार्थ किये हुए थी कि अब पानी में भी पानी की मिलावट का तथ्य प्रकाश में आ गया है।

बताया गया है कि पराग दूध पैकिंग में भी सेंधमारी शुरू हो गई है और दूध पैकिंग से सीरिंज के जरिये दूध निकालकर उसमें उतना ही पानी सुई से भरकर सप्लाई किया जाने लगा है। आम दूध वालों से दूध की शक्ल देखकर सौदेबाजी कर लोग कम दाम में दूध लेते हैं, मगर इस सरकारी दूध का मूल्य पैकिंग पर जो अंकित है, ग्राहकों को उतना ही देना पड़ता है। चाहे निरा पानी भरकर ही पैकिंग की जाय।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

December 2010
M T W T F S S
« Nov   Jan »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in