Archive | December 7th, 2010

जिस्म फरोशी का केन्द्र बना कांशीराम शहरी आवास

Posted on 07 December 2010 by admin

शाहगंज कस्बे के आजमगढ़ रोड पर टेलीफोन एक्सचेंज के बगल स्थित शासन द्वारा गरीबों को उपलब्ध कराया गया कांशीराम शहरी आवास मात्र जिस्म फरोशी का गढ़ बनकर रह गया है जहां आये दिन प्रेम प्रपंच व जिस्म फरोशी का ही मामला प्रकाश में आता रहता है।

शासन की मंशा के अनुरूप नगर पालिका व तहसील प्रशासन द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले पात्र व्यक्तियों को 540 आवास पांच माह पूर्व उपलब्ध कराया गया था जहां पर अधिकांश व्यक्ति अपने शहरी आवास के रूप में ताला बन्द कर अपने पुराने Òवन में ही जीवन यापन करते हैं। कस्बे के कुछ धनाढÓ तथा मनबढ़ युवकों द्वारा क्षेत्र के आजमगढ़, फैजाबाद, खेतासराय व सुल्तानपुर से मोबाइल से सम्पर्क कर जिस्म फरोशी के धंधे में लिप्त महिलाओं को बुला लिया जाता है और बन्द पड़े शहरी आवास के रूप में की चाÒी आवास के मालिक से पांच सौ रूपये देकर एक दिन के लिए ले लिया जाता है और फिर दूसरे दिन शहरी आवास के स्वामी को चाÒी दे दी जाती है। इन मनबढ़ युवकों द्वारा यह क्रियाकलाप आये दिन किया जाता है और यहीं से शुरू होता है जिस्म फरोशी का धंधा। अधिकांश युवकों द्वारा Òवन स्वामी से आवास की चाÒी लेने के बाद राित्र में 8 बजे अपनी मोटर साइकिल पर लड़कियों को बैठाकर शहरी आवास में लाया जाता है और सुबह जिस्म फरोशी में धंधे में लिप्त लड़कियों को आजमगढ़ जाने वाली ट्रेन पर बैठा दिया जाता है।  शहरी आवास में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि यहां पर संÒ्रान्त परिवार कर रहना दूÒर हो गया है। आये दिन  युवकों द्वारा मोटर साइकिल से लड़कियों को यहां लाया जाता है जिसका विरोध करने पर मनबढ़ युवक मारपीट पर आमदा रहते हैं। इसकी शिकायत कई बार पालिकाध्यक्ष व कोतवाली पुलिस से की गई लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। बीते माह इसी शहरी आवास में राित्र में प्रेम प्रपंच के एक मामले को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय की एक युवती द्वारा मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास Òी किया गया था।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मुठÒेड़ मेंं आधा दर्जन डकैत माल सहित गिरफ्तार

Posted on 07 December 2010 by admin

photo_no_1पुलिस अधीक्षक एस0के0 Òगत के निर्देशन में अपराधियों की गिरपक्ततारी के लिए बनायी गई टीमें जहां अन्य जनपदों में दबिश दे रही हैं वही एसओजी व लाइन बाजार पुलिस ने मुठÒेड़ के दौरान आधा दर्जन डकैतों को गिरफ्तार कर लूट के माल तथा असलहों के साथ धर दबोचा।

यह जानकारी देते हुए लाइन बाजार थाने में अपर पुलिस नगर अधीक्षक राहुल राज ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि आठ दस बदमाशों का गिरोह वारदात करने के पि राक में Òूपतपट्टी रेलवे क्रासिंग से कन्हई पुर की तरफ आ रहा है। पुलिस टीम ने उन्हे राम नगर Òड़सरा की ओर से घेरेबन्दी की तथा दूसरी टीम ने कन्हई पुर रेलवे क्रासिग के उत्तरी पिÜचमी कोने पी स्थित हजारी बाग के पूर्वी बाउण्ड्री व गोमती की आड़ से उन्हे रोकने का प्रयास किया गया तो वे दक्षिण दिशा में Òागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो उन लोगों ने प ायर करना शुˆ कर दिया। पुलिस ने पीछा करके 6 बदमाशों को गुलाबी देवी इण्टर कालेज के पास से  गिरपक्ततार किया। उनके कब्जे से तमन्चा, चाकू, 4 मोबाइल तथा बीते सात सितम्बर को मुस्तफाबाद नवनीत पाण्डेय के घर से लूटे गये गये सम्पत्ति में से 13 हजार नकद बरामद हुआ। गिरपक्ततार बदमाशों ने मछली शहर की चोरी की घटना में शामिल होना स्वीकार किया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों में मिश्रीयार पुत्र प ाˆण,इरशाद पुत्र अब्दुल रहमान,अरशद, अयूब पुत्र छोटे, जुल्पे कार पुत्र मुंशी, मुéा पुत्र छोटे निवासी प तेहरपुर जनपद बरेली के विरूद्ध धारा 307,3/25,4/35 शó अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल Òेजा गया। गिरपक्ततारी करने वाली टीम मेंं थानाध्यक्ष लाइन बाजार,साजिद सिÌीकी, थानाध्यक्ष जप राबाद राम जतन वˆण,एसओजी प्रÒारी अमरेश सिंह बघेल व अन्य सहयोगी रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जिला पंचायत चुनावों में

Posted on 07 December 2010 by admin

स्थानीय निकाय क्षेत्र से विधान परिशद के चुनावों मेें साक्षरों को भी निरक्षर बताकर उन्हें सहायकों की सुविधा देकर बसपा सरकार ने जमकर धांधली की थी वही कहानी दुबारा जिला पंचायत चुनावों में दोहराने की कोशिश हो रही है। चुनावों की निश्पक्षता एवं लोकतन्त्र की पारदर्शिता का यह मजाक उड़ाना है। समाजवादी पार्टी की मांग है कि साथी के सहयोग से मतदान कराने के नियम की कमजोर कड़ियों को दुरूस्त करके ही जांच परखकर यह सुविधा दी जाए।

बसपा की राजनीतिक ‘ाुचिता में कोई दिलचस्पी नहीं है। वह तो छलकपट, साम-दाम दण्ड भेद किसी भी तरह चुनाव जीतने और फिर सत्ता का भरपूर दुरूपयोग करने में विश्वास रखती है। 16 जिला पंचायत अध्यक्षों के निर्विरोध निर्वाचन के पीछे यही सरकारी साजिश है। इसीलिए वह हरचन्द कोशिश यही कर रही है कि कायदे कानूनों के साथ खिलवाड़ करके धांधली बाजी से विपक्ष को हरा दे और खुद सत्ता पर कब्जा बनाए रखे। इसके लिए उसने समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन में अण्डगे डाले, प्रस्तावक समर्थकों को धमकाया तथा अपहरण तक कर लिया। धनबल तथा बाहुबल के जरिए उसने इन चुनावों को खिलवाड़ बना दिया है। इसलिए पूर्ण आशंका है कि सहयोगी के नाम पर सरकार के इशारे पर इस सुविधा का भी दुरूपयेाग होगा। बसपा सरकार की तिकड़मों से राज्य निर्वाचन आयेाग को बचना चाहिए क्योंकि इस सरकार ने पंचायत चुनावों में उसे हर तरह से पंगु बनाने की साजिश की थी जिसमें कुछ हद तक वह सफल भी रही थी।

समाजवादी पार्टी की यह भी मांग है कि निरक्षर, दृिश्ट बाधित या अन्य अशक्त मतदाता को यदि ÞसहयोगीÞ की सुविधा दी जाय तो उनकी सूची जिलावार 48 घण्टे पूर्व राज्य निर्वाचन कार्यालय लखनऊ में मंगाकर कम्प्यूटर में फीड कराई जाय और 48 घण्टे के पश्चात किसी दशा में भी सुविधा देने की अनुमति न दी जाय। जो मतदाता निरक्षर हों उनकी जांच सम्बन्धित मतदाता के उस नामाकंन पत्र से करा ली जाय जिसको उसके द्वारा जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के समय प्रस्तुत किया गया था। उस नामाकंन पत्र से ही उसके साक्षर अथवा निरक्षर होने की पुिश्ट अभी से करा ली जाय और उसको ही आधार माना जाय। यदि जिला प्रशासन के इस कुकृत्य पर अकुंश न लगाया गया तो उस दशा में चुनाव कतई निश्पक्ष नहीं होगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जिला पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्सी पाने को बेताब प्रत्याशी

Posted on 07 December 2010 by admin

जनपद के सबसे महत्वपूर्ण पद जिला पंचायत अध्यक्ष पद का परिणाम चौकाने वाले होने के आसार हैं। सत्ता पक्ष बसपा अपने को अजेय मान पुन: काबिज रहने के लिए साम-दाम-दण्ड-भेद अपना लिया है। वहीं विपक्षी दल भी फूंक फूंक कर कदम रख नाक में दम कर रखा है। सूत्रो के अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष पद की बिछी बिसात में प्रमुख राजनितिक दलो ने आगामी विधान सभा चुनाव के मद्दे नज़र अपनी सतरंजी चाल की गोंटे बिछा रखी है। जनपद की कुल 38 जिप सदस्यों में तीन सदस्यों ने अपना अपना भाग्य आजमाने के लिए मैदान में उतरे हैं। जिसमें बसपा से सीताराम वर्मा, कांग्रेस से राजकुमार यादव व सपा से श्रीमती अन्नू यादव रात-दिन एक करते हुए जिप सदस्यों के चौखट पर दस्तक दे रहे हैं। सत्ता पक्ष को 18, कांग्रेस को 16 शेश सपा को जिप सदस्यों का समर्थन हाजिर है। ऐसे में सपा, बसपा व कांग्रेस में किसी भी दल के पास अपने दम पर जिप अध्यक्ष पद जिताने को जिप सदस्य नहीं है। गौर तलब हो कि अधिकतर जिप सदस्य जीतने वाले बसपा के राजनितिक धुरन्धरों को हराकर जीते हैं जिन्हें बसपा अपने पाले में करने के लिए हर हथकण्डा अपना रखा है। दूसरी तरफ सपा प्रत्याशी भितरघात की िशकार हैं। जिसके चलते कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार यादव व सीताराम वर्मा बसपा के बीच कांटे के संघशZ होने की उम्मीद है। प्रथम वरीयता मतो में यदि परिणाम  नहीें आये तो दूूसरे वरीयता में राजकुुमार यादव सभी पर भारी पड़ सकतें हैं। जिन्हे दूसरे वरीयता मतो में सपा, बसपा के साथ अन्य सदस्यों का भारी समर्थन मिल सकता है। चर्चाओ के अनुसार सपा, भाजपा, कांग्रेसी दिग्गज अवसर की तलाश में जो कोई नया चाल चलकर बसपा प्रस्याशी को मात देने में सफल हो सके जैसा की लोक सभा के चुनाव में बसपा  प्रत्याशी मो0 ताहिर खां पूर्व सांसद को हराकर कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में संजय सिंह को जिताने में सफल रहे। जिप अध्यक्ष पद का चुनाव परिणाम चौकाने वाले होने की उम्मीद है जो अभी भविश्य के गर्त में छुपा है आगामी 12 दिसम्बर को परिणाम की घोशणा होने के उपरान्त राजनैतिक धंधलापन साफ हो सकेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मतदाता पहचान पत्र बनवाने में निर्वाचन अधिकारी हुए सख्त

Posted on 07 December 2010 by admin

विधान सभा में शत-प्रतिशत मतदाताओं के फोटोग्राफ्स के लिए बूथ लेविल आफिसरों एवं सुपरवाइजरों को उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने सख्ती के साथ निर्देशित करते हुए कहा है कि दिनांक 8 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से सांय साढे़ 5 बजे के मध्य मतदेय स्थलो पर भ्रमण कर अवशेश मतदाताओं के फोटोग्राफ्स लेकर मतदाता पहचान पत्र हेतु फोटो लेकर मतदाता सूची में फार्म 001-बी पर फोटो चस्पा करेंगे। उक्त फोटो युक्त निर्वाचक नामांवलियों मे शत-प्रतिशत अवशेश मतदाताओं के फोटोग्राफ्स मुद्रित हो जाये इसके लिए सम्मानित मतदाताओं को भी जानकारी देने की बात कही गई है। उपजिलाधिकारी व तहसीलदार, सदर, लम्भुआ, जयसिंहपुर, कादीपुर, अमेठी, गौरीगंज एवं मुसाफिरखाना को बड़ी कड़ाई के साथ अपने क्षेत्र में बने रहने का आदेश दिया है। साथ ही साथ अपने अधीनस्थ बीएलओ, सुपरवाइजर व सेक्टर आफिसर के मोबाइल नं0 आदि सूचनार्थ साथ रखेंगे। जो भी कर्मचारी उक्त कार्य में लापरवाही करते हुए पाया जायेगा उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जिला औद्योनिक मिशन योजनान्तर्गत कराया जायेगा मौन पालन

Posted on 07 December 2010 by admin

कम पूंजी में भी व्यवसाय का बढ़ावा देने के लिए जिला औद्योनिक विभाग मौन पालन की योजना बना रहा है। एक मुलाकात में जिला उद्यान अधिकारी डा0 राजीव वर्मा ने बताया कि मौन पालन से अच्छी आय प्राप्त हो सकती है। मौन पालन के लिए व्यवसाय करने वालों के लिए विभाग पचास प्रतिशत का अनुदान देगा। प्रति बाक्स जिसकी लागत तीन हजार रूपये निर्धारित की गई है वह 1500 रूपये पर व्यवसाय पर सुविधा मुहैया कराया जायेगा। मधुमिक्खयों के बारे मेें जानकारी देते हुए कहा कि मधुमक्खी एक सामाजिक प्राणी होता है। जिसमें एक रानी व एक राजा तथा शेश सेवक होते हैं जहां रानी मक्खी जाती है उसी के पीछे सभी हो लेते हैं। इसलिए रानी मक्खी को एक बन्द डिब्बे में रखा जाता है जिसके आकशZण से राजा व सेवक रानी से दूर नहीं जा पाते। प्रात: काल जब सभी मधुमिक्खयां बाहर फूलो के रस के लिए छोड़ी जाती है तो वे सभी फूलो के रस लाकर रानी के पास वापस लौट आते हैं और जो डिब्बे के अन्दर उनके रहने का  स्थान बना होता है उसमें क्रिया द्वारा शहद को इकठ्ठा करते है। शहद का व्यवसाय करने के लिए जाड़े का मौसम सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि इस समय खेतों में फसलों पर फूल अधिक आते हैं। एक महिने में साधारणतया एक बार या दो बार शहद निकाला जाता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

December 2010
M T W T F S S
« Nov   Jan »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in