Categorized | जौनपुर

मुठÒेड़ मेंं आधा दर्जन डकैत माल सहित गिरफ्तार

Posted on 07 December 2010 by admin

photo_no_1पुलिस अधीक्षक एस0के0 Òगत के निर्देशन में अपराधियों की गिरपक्ततारी के लिए बनायी गई टीमें जहां अन्य जनपदों में दबिश दे रही हैं वही एसओजी व लाइन बाजार पुलिस ने मुठÒेड़ के दौरान आधा दर्जन डकैतों को गिरफ्तार कर लूट के माल तथा असलहों के साथ धर दबोचा।

यह जानकारी देते हुए लाइन बाजार थाने में अपर पुलिस नगर अधीक्षक राहुल राज ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि आठ दस बदमाशों का गिरोह वारदात करने के पि राक में Òूपतपट्टी रेलवे क्रासिंग से कन्हई पुर की तरफ आ रहा है। पुलिस टीम ने उन्हे राम नगर Òड़सरा की ओर से घेरेबन्दी की तथा दूसरी टीम ने कन्हई पुर रेलवे क्रासिग के उत्तरी पिÜचमी कोने पी स्थित हजारी बाग के पूर्वी बाउण्ड्री व गोमती की आड़ से उन्हे रोकने का प्रयास किया गया तो वे दक्षिण दिशा में Òागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो उन लोगों ने प ायर करना शुˆ कर दिया। पुलिस ने पीछा करके 6 बदमाशों को गुलाबी देवी इण्टर कालेज के पास से  गिरपक्ततार किया। उनके कब्जे से तमन्चा, चाकू, 4 मोबाइल तथा बीते सात सितम्बर को मुस्तफाबाद नवनीत पाण्डेय के घर से लूटे गये गये सम्पत्ति में से 13 हजार नकद बरामद हुआ। गिरपक्ततार बदमाशों ने मछली शहर की चोरी की घटना में शामिल होना स्वीकार किया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों में मिश्रीयार पुत्र प ाˆण,इरशाद पुत्र अब्दुल रहमान,अरशद, अयूब पुत्र छोटे, जुल्पे कार पुत्र मुंशी, मुéा पुत्र छोटे निवासी प तेहरपुर जनपद बरेली के विरूद्ध धारा 307,3/25,4/35 शó अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल Òेजा गया। गिरपक्ततारी करने वाली टीम मेंं थानाध्यक्ष लाइन बाजार,साजिद सिÌीकी, थानाध्यक्ष जप राबाद राम जतन वˆण,एसओजी प्रÒारी अमरेश सिंह बघेल व अन्य सहयोगी रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in