Archive | December 2nd, 2010

दबंगों ने दलित परिवार को किया जिन्दा जलाने का प्रयास

Posted on 02 December 2010 by admin

मामूली बात को लेकर दबंगों ने दलित परिवार को घर में बन्द कर जिन्दा जलाने के लिए आग लगा दी। इसके पहलेे इस दम्पत्ति की घर में घुस कर पिटायी भी की गई। हालॉकि अभी तक रिपोर्ट नहीं दर्ज हो सकी है। दबंग अब भी उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
कुड़वार थानाक्षेत्र के अतागंज निवासी दलित हरिराम का पड़ोसी हौशिला यादव आदि से बीती रात वाहन खड़ा करने को लेकर विवाद हो गया। जिस पर हौशिला, देवी प्रसाद यादव, त्रिलोकी यादव, राम चन्द्र यादव , अवधेश यादव, हरि किर्तन यादव आदि ने घर में घुस कर हरिराम व उसकी पत्नी की जमकर पिटायी किया। दबंगों का इतने से भी जी नहीं भरा तो उन लोगों ने बाहर से दरवाजा बन्द कर दिया। उसके बाद घर में आग लगा दी। किसी तरह यह परिवार जान बचाकर बंधुंवाकला पुलिस चौकी पहुंचा। वुद्धवार की सुबह चौकी के सिपाही मौके पर पहुंचे और बिना किसी कार्यवाही के बैरंग वापस लौट आए। इससे दबंगों के हौशिले बुलन्द हो गये और वह खुले आम पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। हरिराम ने बताया कि दबंग अब उसकी हत्या कर देना चाहते हैं। क्यूंकि चौकी पर पहुंचने से आरोपी चिढ़ गये हैं। सी ओ नगर शिव बहादुर ने बताया कि मामले को वह गम्भीरता से देखा जायेगा। पीड़ित को न्याय दिया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

दलित महिला के साथ हुआ सामूहिक दुराचार

Posted on 02 December 2010 by admin

•    गुप्तांग में ड़ाला मिट्टी का तेल

बल्दीराय, सुल्तानपुर 1 दिसम्बर। थाना क्षेत्र बल्दीराय के अन्तर्गत ग्राम बल्लोपुर नरसडा निवासी दलित महिला राधा देबी(काल्पनिक नाम) पत्नी बलराम कोरी की दिनांक 26.11.10 को समय रात्रि लगभग साढें 11 बजे गांव के ही भगवान दीन सुत खूटीं तथा साथ में अन्य दो लोगो ं के द्वारा सामूहिक बलात्कार किया गया। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि उपरोक्त ब्यक्ति रात्रि में घर में घुस गये तथा उसके मुंह में कपड़ बाध कर जमीन पर गिरा दिया, और उसके साथ सामूहिक बलात्कार कर उसे मारा पीटा बस इतना ही नही उसके गुप्तांगों में मिट्टी का तेल डाल दिया और बस्त्र पर भी तेल उडेल दिया। खटपट की आवाज सुनकर उसके पड़ोसियों द्वारा बीच बचाव करने से उसकी जान बची। महिला का आरोप है कि महिला के गांव के बीना वर्मा उर्फ बेना पत्नी अंगनू वर्मा  द्वारा दो दिन पूर्व कुछ कहा सुनी पीडिता से हुई थी जिस पर बीना द्वारा पीड़िता महिला को जान से मारने की धमकी देते कहा गया था कि तुम्हारी साथ वह कारनामा करा दूंगी कि तुम कही मुंह दिखाने के काविल नही रहो गी, जिसकी सूचना पीड़िता व गांव के चौकीदार द्वारा थाने पर दे दी गई थी किन्तु पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही न किये जाने से उक्त लोगों के हौसले बुलन्द होते गये और फिर हुआ क्या र्षोर्षो दो दिन बाद वाकई में जैसा कि उक्त महिला द्वारा दो दिन में कारनामा करादेने की धमकी आखिर सच नज़र आयी। और दलित महिला के साथ सामूहिक बलात्कार कर गुप्तागों में मिट्टी का तेल डाल देना जैसी धिनौनी हरकत आखिर कार हो ही गई। पीड़िता अन्त में हवस का िशकार हो ही गई, अगर पुलिस शुरूआत में ही पीडिता के दुख दर्दो व आरोपो पर जरा भी ध्यान देती तो सायद ऐसी धिनौने वारदात होने से उसे बचाया जा सकता था।

घटना के बाद पीड़ित महिला केा थाने पर ले जाया गया किन्तु उस समय न तो पुलिस द्वारा उसका मुकदमा पंजीकृत किया गया, और न ही उसकी डाक्टरी मुआयना ही कराया गया, बल्कि उसे कहकर लौटा दिया गया कि बलात्कार जैसे मामले को किसी से मत बताइये नही तो तुम्हारी बेज्यती होगी। चूकि महिला के साथ इस धिनौने कृत्यों के कारण महिला चलने फिरने अस्मर्थ हो गई थी लिहाजा बिना किसी के सहारे उसका चलना दूभर हो गया है। पीडिता के पति बाहर शहर सूरत में नौकरी करते है और घर पर उसकी बूढ़ी सास व छोटेछोटे दो बच्चे उसके साथ रहते है। बलात्कार की िशकार इस दलित महिला को परिवारिक जन व ग्रामीणों की सहायाता से जिला चिकित्सालय लाया जहां पर हालत की गम्भीरता को देखते हुए डाक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया जंहा पर उसका चल रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अन्तर्राष्ट्रीय युवा गणितज्ञ सम्मेलन `आई.वाई.एम.सी.´ का भव्य उद्घाटन

Posted on 02 December 2010 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय युवा गणितज्ञ सम्मेलन (आई.वाई.एम.सी.-2010) का भव्य उद्घाटन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में हुआ। मुख्य अतिथि श्री मनोज कुमार मिश्रा, वाइस-चांसलर, लखनऊ विश्वविद्यालय ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर जहां एक ओर देश-विदेश के प्रतिभागी छात्र टीमों एवं उनके शिक्षकों के सम्मान में सी.एम.एस. छात्रों द्वारा प्रस्तुत अनेक शिक्षात्मक एवं प्रेरणादायी सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित दर्शकों व देश-विदेश से पधारे बाल गणितज्ञों का मन मोह लिया, तो वहीं दूसरी ओर विश्वविख्यात गणित विशेषज्ञों  डा. सिमोन एल चुआ, प्रेसीडेन्ट, मैथेमेटिक्स ट्रेनर्स गिल्ड, फिलीपीन्स, श्री मार्क सॉल, सीनियर स्कॉलर जान टेमपलेटन फाउण्डेशन, ताईवान एवं प्रख्यात िक्वज मास्टर श्री ब्रेरी ओ ब्राइन की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा में चार-चान्द लगा दिये। सी.एम.एस. गोमती नगर कैम्पस के तत्वावधान में 2 से 5 दिसम्बर तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित इण्टरनेशनल यंग मैथमेटिशियन कन्वेन्शन (आई.वाई.एम.सी.-2010) में विश्व के 11 देशों इंग्लैण्ड, दक्षिण अफ्रीका, भूटान, फिलीपीन्स, थाईलैण्ड, ईरान, नेपाल, इण्डोनेशिया, श्रीलंका, कतर एवं भारत के विभिन्न प्रान्तो से लगभग 600 बाल गणितज्ञ प्रतिभाग कर रहे हैं।

उद्घाटन समारोह में बोलते हुए मुख्य अतिथि श्री मनोज कुमार मिश्रा, वाइस-चांसलर, लखनऊ विश्वविद्यालय ने कहा कि विश्व के बाल गणितज्ञों को एक मंच पर एकत्रित करने का सी.एम.एस. गोमती नगर का प्रयास अत्यन्त सराहनीय है। इस आयोजन ने युवाओं को स्विर्णम अवसर प्रदान किया है कि सब मिलकर मानव ज्ञान को सम्पूर्ण मानवता के कल्याण के लिए उपयोग करने का संकल्प लें। श्री मिश्रा ने आगे कहा कि भारत की प्राचीन संस्कृति सदैव विश्व में विभिन्नताओं में एकता का प्रतीक रही है। वसुधैव कुटुम्बकम हमारा सदैव आदर्श रहा है और सी.एम.एस. का यह आयोजन इसी महान विचारधारा का प्रतीक है। इससे पहले उद्घाटन समारोह में सी.एम.एस. छात्रों ने देश-विदेश से पधारे छात्रों, प्रख्यात गणितज्ञों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों का ऐसा समां बांधा कि दर्शक मन्त्रमुग्ध हो गये और तालियों की गड़गड़ाहट से सारा ऑडिटोरियम गूंज उठा। विदेशों से पधारे मेहमान भी इन छात्र-छात्राओं की कलात्मक प्रतिभा देखकर गदगद हो उठे। समारोह का शुभारम्भ सर्व-धर्म व विश्व शान्ति प्रार्थना से हुआ।

iymc_pc1 इससे पहले `आई.वाई.एम.सी.-2010´ में प्रतिभाग हेतु विश्व के 13 देशों से पधारे छात्र व गणित विशेषज्ञ आज अपरान्ह: सत्र में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से मिले और दिल खोलकर अपने विचार रखे। प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रख्यात गणित विशेषज्ञ डा. सिमोन एल चुआ, प्रेसीडेन्ट, मैथेमेटिक्स ट्रेनर्स गिल्ड, फिलीपीन्स ने कहा कि कम्प्यूटर, विज्ञान व अन्य सभी विषयों की आधारशिला गणित ही है। यदि गणित का विकास न हुआ होता तो वर्तमान में हम जो वैज्ञानिक प्रगति देख रहे हैं वह सिर्फ कल्पना होती वास्तविकता नही। वास्तव में आज की वैज्ञानिक प्रगति का श्रेय भी गणित विषय को जाता हैंं। डा. चुआ ने कहा कि वास्तव में गणित ही सभी विषयों की जननी है और मानवजाति की आधारशिला है। श्री चुआ ने कहा कि गणित विषय में प्रारम्भ में छात्रों को कुछ कठिनाइयां आती हैं किन्तु इनसे विचलित होने की आवश्यकता नही है।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए ई.एम.एस. साइंस एण्ड मैथ्स स्कूल, दक्षिण अफ्रीका के मेधावी छात्रों ने कहा कि हमारा उद्देश्य इन प्रतियोगिताअों में जीतने का तो है पर उससे भी अधिक है भारतीय संस्कृति की अनेकता में एकता से सीख लेने का। उग्येन एकेडमी, भूटान से पधारे छात्रों ने कहा कि गणित तथा विज्ञान ने पूरी दुनियॉ को एक दूसरे के निकट लाकर खड़ा कर दिया है और पूरी दुनियॉ सिमट कर एक गांव के रूप में विकसित हो गई है। इसी प्रकार सेंट पॉल गल्र्स हाई स्कूल, इंग्लैण्ड से पधारे छात्रों ने कहा कि हम बाल वैज्ञानिकों का कर्तव्य है कि हम सम्पूर्ण मानवता की भलाई के लिए काम करें। हमें अपने ज्ञान का उपयोग मानवता की भलाई के लिये करना चाहिए न कि उसके विनाश के लिए। महीडोल वितायानुZसोन स्कूल, थाईलैण्ड से पधारे छात्रों का कहना था कि कोई परिवार ठीक प्रकार तभी चल सकता है जब उसमें एकता, व्यवस्था एवं अनुशासन होता है। उसी प्रकार सारे विश्व की एक व्यवस्था बनाकर ही मानवता का विकास किया जा सकता है।

आई.वाई.एम.सी.-2010 की संयोजिका एवं सी.एम.एस. गोमती नगर की प्रधानाचार्या सुश्री मंजीत बत्रा ने कहा कि गणित केवल गणना और अंको का खेल नहीं है, यह काम तो कम्प्यूटर और कैलकुलेटर जैसी इलेक्ट्रानिक मशीने भी कर सकती है। गणित तो मानव मस्तिष्क की गहराइयों तक पहुंचता है। इससे छात्रों की तािर्कक और बौद्धिक क्षमता का विकास होता है। इन्हीं विचारों के अनुरूप आई.वाई.एम.सी. की प्रतियोगिताएं इस प्रकार आयोजित की गई हैं जिससे देश-विदेश से पधारे बाल गणितज्ञों को एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी योग्यता को परखने का अवसर प्राप्त हो, साथ ही साथ उनमें भाईचारा, मैत्री, एकता व सौहार्द की भावना भी विकसित हो। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गांधी ने कहा कि इस सम्मेलन का उद्देश्य भावी पीढ़ी को मात्र एक कुशल गणितज्ञ बनाना ही नहीं है अपितु इसके माध्यम से भावी पीढ़ी को अच्छे बुरे की पहचान करने वाला एक संवेदनशील विश्व नागरिक बनाना है। उन्होंने कहा कि गणित विषय मानव जाति की एकता का जितना प्रभावशाली माध्यम है उतना शायद और कोई विषय नहीं क्योंकि गणित एक ऐसा विषय है जो किसी भेदभाव, ऊंचनीच को नहीं मानता। अच्छे कार्य के नतीजे भी अच्छे ही होंगे, यही जीवन का गणित है।

सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि “आई.वाई.एम.सी.-2010´´ में प्रतियोगिताओं का दौर कल प्रात: 9.30 बजे से प्रारम्भ हो जायेगा जो कि 5 दिसम्बर को भव्य पुरस्कार वितरण समारोह के साथ सम्पन्न होगा। कल होने वाली प्रतियोगिताओं में जूनियर व सीनियर वर्ग के रिले राउण्ड कम्पटीशन, मैथमेटिक्स िक्वज का लिखित राउण्ड एवं व्यक्तिगत स्पर्धाएं प्रमुख हैं। श्री शर्मा ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की इन रोचक प्रतियोगिताओं के माध्यम से देश-विदेश के प्रतिभागी छात्र अपने ज्ञान-विज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन तो करेंगे ही, साथ ही साथ विश्व एकता की संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा।

श्री शर्मा ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय गणित सम्मेलन (आई.वाई.एम.सी.-2010) में प्रतिभाग हेतु देश-विदेश से
पधारने वाली बाल गणितज्ञों की टीमें इस प्रकार हैं : जेनेरासी सेरडास नुसान्तरा, टीम-1, इण्डोनेशिया, जेनेरासी सेरडास नुसान्तरा, टीम-2, इण्डोनेशिया, बेंजामाराचुटिअ रैटचाबरी स्कूल, थाईलैण्ड, महीडोल वितायानुसोZन स्कूल, थाईलैण्ड, कोरिया साइन्स एकेडमी, कोरिया, अलवण्ड, ईरान, उग्येन एकेडमी (टीम-1), भूटान, उग्येन एकेडमी (टीम-2), भूटान, कोलम्बो सिटी कालेज, श्रीलंका, बुद्धानीलकंठ स्कूल, नेपाल, मैथमेटिक्स ट्रेनर्स गिल्ड, टीम-1, फिलीपीन्स, मैथमेटिक्स ट्रेनर्स गिल्ड, टीम-2, फिलीपीन्स, मैथमेटिक्स ट्रेनर्स गिल्ड, टीम-3, फिलीपीन्स, मैथमेटिक्स ट्रेनर्स गिल्ड, टीम-4, फिलीपीन्स, मैथमेटिक्स ट्रेनर्स गिल्ड, टीम-5, फिलीपीन्स, मैथमेटिक्स ट्रेनर्स गिल्ड, टीम-6, फिलीपीन्स, ईएमएस साइंस एण्ड मैथ्स स्कूल, साउथ अफ्रीका, आई.वाई.एम.आई., ईरान, स्पेशलाइज्ड एजुकेशनल  साइिन्टफिक सेन्टर ऑफ नोवोब्रिस्क स्टेट यूनिवर्सिटी, रूस, मैथमेटिक्स एजुकेशन क्लीनिक, इण्डोनेशिया, शाहिद माहदवी एजुकेशनल काम्प्लेक्स, ईरान, सेंट पाल्स गल्र्स स्कूल, टीम-1, इंग्लैण्ड, सेंट पाल्स गल्र्स स्कूल, टीम-2, इंग्लैण्ड, सेंट पाल्स गल्र्स स्कूल, टीम-3, इंग्लैण्ड, सेंट पाल्स गल्र्स स्कूल, टीम-4, इंग्लैण्ड, मालपी इण्टरनेशनल स्कूल, नेपाल, एओउलिसिना, ईरान, एम.इ.एस. इण्डियन स्कूल, दोहा, कतर, एस.डी. पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरनगर, भाल्गमदा प्राइमरी स्कूल, गुजरात, सेंट माक्र्स सी.से. स्कूल, दिल्ली, डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, गौतम बुद्ध नगर, गल्र्स हाई स्कूल एण्ड कालेज, इलाहाबाद, सेक्रेड हर्ट स्कूल, पंजाब, कार्मेल कान्वेन्ट सी. से. स्कूल, भोपाल, लक्ष्मीपत सिंघानिया एकेडमी, कोलकाता, एम.पी.वी.एम. गंगागुरुकुलम, इलाहाबाद, सेंट जोसेफ सीनियर सेकेण्डरी सकूल, जियामऊ, कानपुर, आर्मी पब्लिक स्कूल, नोएडा, एमिटी इण्टरनेशनल स्कूल, नोएडा, चिल्ड्रेन्स एकेडमी, जयपुर, हर्टमैन कालेज, बरेली, गुरुकुल एकेडमी, पलिया कला, रेजीडेिन्सयल पब्लिक स्कूल, आन्ध्र प्रदेश, नेशनल वैदिक मैथ्स एकेडमी, अहमदाबाद, आल इण्डिया रामानुजम मैथ्स क्लब, राजकोट, मिल्लकार्जुन स्कूल, पिथौरागढ़, डी.पी.एस. आजाद नगर, कानपुर,  डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, गुजरात, आसाम वैली स्कूल, आसाम, जयपुरिया स्कूल, कानपुर, लखनऊ पब्लिक कालेज, लखनऊ, डैबल कालेज, लखनऊ, लामार्टिनियर कालेज, लखनऊ, सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल, लखनऊ, हार्नर कालेज, महानगर, लखनऊ, रीवरसाइड एकेडमी, लखनऊ, स्कालर्स होम, लखनऊ, आर्मी पब्लिक स्कूल, लखनऊ एवं सिटी मोन्टेसरी स्कूल की विभिन्न शाखाएं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

टावर की बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

Posted on 02 December 2010 by admin

टावर में हुई बैटरी चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए थाना धम्मौर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना धम्मौर के अन्तर्गत टेलीफोन विभाग द्वारा बनाये गये टावर में बैटरी की चोरी हुई थी। मुखबिर की सूचना के अनुसार सैय्यद सोनू पुत्र मजहर अली, सैय्यद वासिद अली पुत्र  सैय्यद माजिद अली, तौसीर अली पुत्र जहीर अली, शकील पुत्र मुजीब अली नाबालिग उम्र 14 वशZ निवासी सरकन्डे डीह थाना धम्मौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर मुकदमा संख्या 967/10 धारा 497,380,411 भा.द.वि. के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर कोर्ट में पेश किया जिसे बाद में जेल भेज दिया गया। सकील अली जो नाबालिग है उसे किशोर न्यायालय फैजाबाद भेज दिया गया। न्यायालय आये हुए चोरी के आरोपियों से जब बात चीत की गई तो उन्होंने बताया कि हमें अकारण ही फंसाया गया है जबकि जो मुख्य अभियुक्त सलमान पुत्र मुनीम है, जो पूर्व प्रधान इन्तजार का भतीजा है। जिसके साथ सोएब उर्फ कक्कू मुस्लिम पुत्र सना उल्ला खां,  आरिफ पुत्र अलीम खान जो इसी गांव के निवासी हैं जो टावर पर जाकर गुण्डा वसूली करते हैं जिसकी जानकारी थानाध्यक्ष धम्मौर को बखूूबी है, परन्तु पूर्व प्रधान एवं उनके साथियों ने थानाध्यक्ष को सुविधा शुल्क देते हैं और उन लोगों ने ही हमें जानबूझ कर फंसवाया है। जबकि असली मुिल्जम सलमान व रेहान हैं। इस बारे में जब थानाध्यक्ष धम्मौर से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी को सही गिरफ्तार किया गया है। सलमान और रेहान का नाम इसलिए ले रहे हैं क्योकि उसी की मुखबिरी पर उक्त आरोपी पकड़े गये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राश्ट्रीय कम्प्यूटर साक्षरता दिवस पर पुरस्कार वितरण

Posted on 02 December 2010 by admin

कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेन्टर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में अयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता दिनांक 28 नवम्बर 2010 में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण करने हेतु एक समारोह का आयोजन प्रेस क्लब सुलतानपुर में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि श्री डी.के.सिंह प्राचार्य आई.टी.आई. तथा वििशश्ट अतिथि के रूप में जिला सेवा योजन अधिकारी श्री एम.के. श्रीवास्तव उपस्थित रहे। प्रेस क्लब में आयोजित समारोह में पूरी तरह से सफल प्रतिभागियों के साथ साथ स्वजनों की काफी भीड़ थी। भारी भीड़ देखकर मुख्य अतिति व वििशश्ट अतिथि महोदय काफी गदगद हो रहे थे। समारोह का संचालन श्री संजय पाण्डेय द्वारा बड़े ही ओजस्वी ढ़ग से किया गया है। सीनियर ग्रुप में प्रथम. ललित नारायण, द्वितीय. सतीश श्रीवास्तव, तृतीय. कु. शैल पाण्डेय को प्राचार्य डी.के.सिंह ने प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया तथा इसी क्रम में जूनियर ग्रुप में प्रथम. दीपाली श्रीवास्तव, द्वितीय. मुहम्मद इमरान खान, तृतीय. आईस्ता सिंह की जिला सेवा योजन अधिकारी श्री एम.के. श्रीवास्तव ने प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया। सम्मानित करने के क्रम में पत्रकार बन्धुओं को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि श्री डी.के.सिंह प्राचार्य आई.टी.आई. तथा वििशश्ट अतिथि एम.के. श्रीवास्तव जिला सेवा योजन अधिकारी ने संयुक्त रूप से कम्प्यूटर िशक्षा पर काफी बल दिया और कहा कि यही िशक्षा ही रोजगारा दिला सकती है। समारोह समापन में जिलाधिकारी तथा प्रदेश के पदाधिकारी उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों में संस्थापक श्री अरविन्द पाण्डेय, प्रदेश अध्यक्ष डी.के.सिंह, उपसचिव विनय पाण्डेय, आशीश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष वीरेन्द्र श्रीवास्वत, जिला अध्यक्ष रमेश वर्मा, जिला सचिव परमजीत कौर, कोशाध्यक्ष फखरूद्दीन, जे.पी.श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लाठीचार्ज की निन्दा

Posted on 02 December 2010 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने ग्राम रोजगार सेवकों के प्रदर्शन में हुई अफरा तफरी, लाठीचार्ज की निन्दा करते हुये सरकारी तन्त्र पर अदूरदर्शिता का आरोप लगाया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि सरकारी तन्त्र पूरी तौर पर फेल हो गया है।

पार्टी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि इनका प्रदर्शन पूर्व निर्धारित था। लोकतन्त्र में हर व्यक्ति को अपनी बात कहने का अधिकार है। जिस जगह को सरकार ने प्रदर्शन धरना स्थल बनाया है, वही था। प्रदर्शन उग्र हुआ स्थिति  पर नियन्त्रण करने में प्रशासन तन्त्र पूरी तरह विफल रहा है। शहर में प्रर्दशन के कारण नुकसान हुआ है।

श्री पाठक ने कहा कि इसके पूर्व भी प्रदर्शन के दौरान परिस्थितियों का आकलन न कर पाने के कारण शिक्षा मित्रों के प्रदर्शन के दौरान इसी प्रकार शहर में नुकसान एवं अफरा तफरी मची तथा प्रशासन मूल दर्शक बना रहा। जान माल का नुकसान हुआ।

उन्होंने मांग करते हुये कहा कि धरना स्थल पर सरकार को पूरी मुस्तैदी बरतनी चाहिए थी। लोगों को अपनी बात कहने का पर्याप्त अवसर देना चाहिए था। प्रशासन के गलत आंकलन के कारण इस तरह की स्थिति पैदा हुई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लोक निर्माण मन्त्री के इस्तीफे की मांग

Posted on 02 December 2010 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने बान्दा में यमुना नदी पर बने नव निर्मित पुल के छतिग्रस्त होने की घटना पर लोक निर्माण मन्त्री के इस्तीफे की मांग करते हुये विकास के नाम पर सरकारी धन की लूट का आरोप लगाते हुए इसे भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा कहा है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि मुख्यमन्त्री के डीªम प्रोजेक्ट कांशीराम स्मारक स्थल में विगत दिनों हुई आग से हुई भारी क्षति का न तो खुलासा हुआ न ही आंकलन हो पाया। इसके पहले बान्दा में ही निर्माणाधीन मेडिकल कालेज की सटरिंग गिरी थी जिसमें लोग घायल हो गये थे। वास्तव में यह सब भ्रष्टाचार के नाते घटिया सामग्री के उपयोग का नतीजा है।

पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुये श्री पाठक ने कहा कि बॉन्दा लोक निर्माण मन्त्री का गृह जनपद है। जिस पुल में यह घटना घटित हुई उसका 18 नवम्बर 2010 को लोकनिर्माण मन्त्री ने लोकार्पण किया। पुल में 4 वर्ग मीटर का होल होना नितान्त घटिया गुणवत्ता के निर्माण कार्य का स्वयं सिद्ध प्रमाण है। सरकार ने जो जांच समिति बनाई है उसमें वे लोग भी शामिल है जो प्रथम दृष्टतया इसके परिवेक्षण के जिम्मेदार हैं।

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि वास्तव में सरकारी विभागों को सत्ता में बैठे मन्त्रीगण एटीएम मशीन की तरह इस्तेमाल कर रहे हैें। जिसके चलते निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ समझौता कर प्रदेश भर में घटिया निर्माण कराये जा रहे हैं। यही कारण है कि लोकनिर्माण विभाग की विभागीय जांच समिति टी0एस0सी0 (टेक्नीकल आडिट सेल) को एक तरह से निष्प्रभावी कर दिया गया है। विशेषज्ञों के अनुसार इस तरह की दुघZटना सीमेन्ट और कंक्रीट के सही कौम्बीनेंशन न होने के कारण होती है।

श्री पाठक ने कहा कि प्रदेश में घटिया तरीके से निर्माण कार्य हो रहा है। पूर्वाचल में तो एक ही फर्म को नियम कानून ताक पर रख कर ज्यादातर ठेके दे दिये गये। लखनऊ में हजरतगंज और आरडीएसओ से बुद्धेश्वर चौराहा पर जो निर्माण कार्य हो रहा है वह भी स्तर के अनुरूप नहीं है। वहां प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता सन्दिग्ध है। आज नहीं तो कल यहां भी इस तरह के हादसों से इनकार नहीं किया जा सकता है।

प्रदेश प्रवक्ता ने मुख्यमन्त्री को याद दिलाते हुये कहा कि मन्त्री अपने कार्यो से अपनी तथा सरकार की क्षति को ठीक करने का आहवान करने वाली यह सरकार नैतिकता के आधार पर लोकनिर्माण मन्त्री से त्यागपत्र लें तथा पूरे मामले की स्वतन्त्र एजेन्सी से जांच करते हुए दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध समयबद्ध कार्यवाही कराये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा

Posted on 02 December 2010 by admin

मुख्यमन्त्री के संरक्षण में चल रहे भ्रश्टाचार के नमूने सामने आते जा रहे हैं। धान और गेहूं खरीद के घपलों की जांच की आंच आला अफसरों पर पड़ रही है। मनरेगा में तो सिर्फ ऊपरी कमाई ही की जा रही है। अनुत्पादक मदों पर बजट खर्च कर मोटा कमीशन वसूला जा  रहा है। मन्त्रियों के भ्रश्टाचार के साक्ष्य लोकायुक्त की रिपोर्ट में मिल रहे है। इस सबसे घबड़ाई सुश्री मायावती अब अपने मन्त्रियोें, विधायकों को सलाह दे रही है कि वे मीडिया से बचे ताकि उनका भाण्डा फूटने से बचा रहे।

बान्दा में यमुना केन नदी पर बने पुल का लोकार्पण 18 नवम्बर,2010 को लोक निर्माण विभाग के मन्त्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने किया था। यह पुल 13 दिनों  बाद ही मंगलवार को दोपहर में ढह गया। इस पुल के निर्माण के लिए वल्र्ड बैंक से अच्छी खासी धनराशि सरकार को मिली थी किन्तु घटिया निर्माण के चलते पुल में चार वर्ग फुट का होल हो गया था। इससे एक महीना पूर्व बान्दा मेडिकल कालेज की इमारत गिर गई थी। इन घटिया निर्माणों की जांच लीपापोती के लिए होगी क्योंकि सब जानते हैं कि निर्माण कार्यो में भयंकर रूप से मोटा कमीशन वसूला जा रहा है। बान्दा श्री नसीमुददीन सिद्दीकी  का गृह जनपद भी है इसलिए अपने विभाग की इन गड़बडियों के लिए उन्हें स्वयं नैतिक आधार पर त्याग पत्र दे देना चाहिए। मुख्यमन्त्री भ्रश्टाचार के िख्ेालाफ यदि सचमुच कार्यवाही करना चाहती हैं तो उन्हें स्वयं इस काण्ड के दृिश्टगत अपने मन्त्री को बखाZस्त कर उसके कारनामों के खिलाफ जांच बिठा देने की तत्काल घोशणा करनी चाहिए। अन्यथा वे जो कुछ कह रही है, वह सिर्फ दिखावा और छलावा है।

उत्तर प्रदेश में पिछले साढ़े तीन वशोZ में विकास का ही मुख्यमन्त्री ने विनाश किया हैं। अब वे विकास के झूठे दावे पेश कर रही हैं और चाहती है कि उनका प्रचार हो। इन झूठे दावों की पोल न खुले इसके लिए वे अपने मन्त्रियों विधायकों से Þस्टिंग आपरेशनोंÞ से बचकर रहने को कह रही हैं। लूट, वसूली की बसपा राज में पराकाश्ठा हो गई है, इसलिए अब सुश्री मायावती को डर लग रहा है। प्रदेश कोे हर मोर्चे पर बीमार बनाकर उन्होने उसकी जगहंसाई कराई है। किसान, व्यापारी, कर्मचारी, छात्र, वकील सभी इस बसपा ‘ाासन काल में दमन के शिकार बने हैं। मुसलमान और महिलाएं सर्वाधिक ‘ाोशण तथा असुरक्षा के शिकार हुए है। जनता अब इस कुशासन से छुटकारा पाने को बेचैन है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

केईसी के शुद्ध राजस्व 14.3: आर्डर बुक रु0 7,000 करोड़ तक पहुंची

Posted on 02 December 2010 by admin

केईसी इन्टरनेशनल लि. (केईसी), इन्फ्रास्ट्रक्चर ईपीसी जगत में एक अग्रणी नाम है तथा पावर ट्रान्समीशन ईपीसी कारोबार में विश्व का लीडर है, जिसने 30, सितम्बर, 2010 को समाप्त होने वाली दूसरी तिमाही के लिए लेखा अपरीक्षित समेकित परिणामों की आज घोषणा की है।, आरपीजी एन्टरप्राजेज का केईसी इन्फ्रास्ट्रक्चर में रु0 17,000 करोर्ड का कारोबार है।

कंपनी का समेकित शुद्ध राजस्व गत वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में रु0 875 करोड़ की बजाय रु0 1000 करोड़ हुआ, 14.3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।

अपवादात्मक मदों से पहले कर से पहले लाभ (पीबीटी) रु0 71.5 करोड़ जो कि 7.1 प्रतिशत राजस्वों पर है तथा राजस्वों के 6.9 प्रतिशत पर रु0 60.8 करोड़ की तुलना में है, इस तिमाही के दौरान अपवादात्मक मदों में रु0 8.5 करोड़ है जो कि कर्मचारियों की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति स्कीम के अन्तर्गत है।
गत वर्ष की इसी तिमाही में राजस्वों के 4.8 प्रतिशत पर रु0 42.1 करोड़ की तुलना में राजस्वों के 4.3 प्रतिशत पर 42.7 करोड़ कर के बाद का लाभ (पीएटी) था।

कंपनी के इिक्कटी शेयरों का उप-विभाजन कर शेयर का मूल्य विभक्त करने का अनुमोदन कंपनी के बोर्ड ने प्रदान किया है जो कि 10 रुपये की फेस वैल्यू प्रति शेयर किया गया है।

इन नए ऑर्डरों के साथ, कंपनी की वर्तमान ऑर्डर बुक अब तक सर्वाधिक पर पहुंच गई हैए रु0 7000 करोड़
“सितम्बर 2010 में यूएसए में एसएई टॉवर्स के अधिग्रहण के आधार पर उत्तर अमेरिका क्षेत्र में केईसी की निरन्तर सफलता कनाडा ऑर्डर से बनी है, केईसी, एसएई टॉवर्स के साथ, अमेरिका के देशों के बड़े बाजारों पर विशेश रुप से पूंजी लगाने के लिए तैयार है।
आगे बढ़ते हुए, जिसे बल मिला है सशक्त ऑर्डर बुक तथा संभावित निविदाओं की बड़ी धनरािश से, रमेश चाण्डक, एमडी तथा सीईओ, केईसी इन्टरनेशनल लिमिटेड, ने कहा कि, निकट भविष्य´´ में शानदार कारोबार कर दिखाने के लिए हम आत्मविश्वास से ओतप्रोत है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मोदी नैचुरल्स ने `तराई सन-लाइट एडवांस्ड´ रिफाइण्ड सनफ्लावर ऑयल लॉन्च किया

Posted on 02 December 2010 by admin

नई दिल्ली,  नवंबर, 2010: खाद्य तेलों की उत्पादक एवं वितरक कंपनी मोदी नैचुरल्स लिमिटेड ने `तराई सन-लाइट एडवांस्ड´ रिफाइण्ड सनफ्लावर ऑयल के लॉन्च की घोषणा की है। `तराई सन-लाइट एडवांस्ड´ के लॉन्च के साथ कंपनी का लक्ष्य अपने ग्राहकों को स्वस्थ उत्पाद प्रदान करना है। इस तेल में विटामिन `ई` और `के` की प्रचुर मात्रा है तथा सन्तृप्त वसा की मात्रा बहुत कम है।

इस तेल को अधिक शुद्ध करने के लिये कंपनी आधुनिक यूरोपियन तकनीक का प्रयोग कर रही है, जो कि इस तेल को अत्यधिक हल्का बना देती है। इससे तले हुए भोजन में तेल की मात्रा बहुत कम होती है। सनफ्लावर ऑयल में स्वास्थ्य के लिये लाभप्रद गुण होते हैं, जैसे कोलेस्ट्रॉल का सन्तुलन और त्वचा की सुरक्षा। इसकी ख्याति विश्वभर के खाद्य उत्पादकों के बीच है। इस तेल का स्वाद हल्का है और इससे बनाया गया भोजन लंबे समय तक ताजा रहता है। `तराई सन-लाइट एडवांस्ड´ का दाम वाजिब है और यह 85 रूपये के मूल्य पर एक लीटर के पाउच में उपलब्ध है। इसके 15 लीटर वाले जार का मूल्य 1200 रूपये है।
मोदी नैचुरल्स लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अक्षय मोदी ने कहा कि, “तराई सन-लाइट एडवांस्ड खाद्य तेलों की प्रथम श्रेणी का अग्रणी ब्राण्ड है। अपने लॉन्च के दौरान `तराई सन-लाइट एडवांस्ड´ प्रमुख एवं मध्यम दर्जे की रिटेल दुकानों पर उपलब्ध होगा, इस प्रकार से यह अधिक से अधिक उपभोक्ताओं तक पहुंचेगा। इस तेल में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने वाले लोगों के लिये सर्वश्रेष्ठ अवयव हैं और हम अपने ग्राहकों को यह विश्वास दिलाते हैं कि हम उन्हें शुद्धतम एवं स्वाष्टितम सनफ्लावर ऑयल प्रदान करेंगे।´´
कंपनी ने `तराई सन-लाइट एडवांस्ड´ को ब्राण्डेड खाद्य तेलों की श्रेणी में लॉन्च किया है। यह श्रेणी 25 से 30 प्रतिशत प्रतिवर्ष की वृद्धि दर से भारतीय एफएमसीजी उद्योग की सबसे तेजी से बढ़ती श्रेणियों में से एक के रूप में उभर रही है। मोदी नैचुरल्स भारतीय ग्राहकों के लिये स्वास्थ्यप्रद एवं तन्दुरूस्ती प्रदान करने वाले उत्पादों की आपूर्ति करेगा।

मोदी नैचुरल्स लिमिटेड के विषय में
वर्ष 1974 में मोदी समूह के दूरदशीZ उद्यमी श्री डी.डी. मोदी द्वारा संस्थापित मोदी नैचुरल्स आज तेजी से बढ़ती कंपनी के रूप में उभरी है। यह यात्रा वर्ष 1974 में एक ऑयल मिल से शुरू हुई थी, जिसके बाद वर्ष 1979 में पंजाब में चावल की भूसी का तेल बनाने के लिये एक संयन्त्र की स्थापना की गई। वर्ष 1985 में इस कंपनी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध किया गया। आज इस कंपनी के पास प्रतिदिन 100,000 लीटर तेल शोधित करने की क्षमता है और पैक खाद्य तेल के अपने नये ब्राण्ड के लॉन्च के साथ मोदी नैचुरल्स एक सुदृढ़ वितरण तन्त्र के जरिये उपभोक्ता श्रेणी के अन्य प्रमुख ब्राण्ड भी लॉन्च करने में सक्षम है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

December 2010
M T W T F S S
« Nov   Jan »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in