टावर में हुई बैटरी चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए थाना धम्मौर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना धम्मौर के अन्तर्गत टेलीफोन विभाग द्वारा बनाये गये टावर में बैटरी की चोरी हुई थी। मुखबिर की सूचना के अनुसार सैय्यद सोनू पुत्र मजहर अली, सैय्यद वासिद अली पुत्र सैय्यद माजिद अली, तौसीर अली पुत्र जहीर अली, शकील पुत्र मुजीब अली नाबालिग उम्र 14 वशZ निवासी सरकन्डे डीह थाना धम्मौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर मुकदमा संख्या 967/10 धारा 497,380,411 भा.द.वि. के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर कोर्ट में पेश किया जिसे बाद में जेल भेज दिया गया। सकील अली जो नाबालिग है उसे किशोर न्यायालय फैजाबाद भेज दिया गया। न्यायालय आये हुए चोरी के आरोपियों से जब बात चीत की गई तो उन्होंने बताया कि हमें अकारण ही फंसाया गया है जबकि जो मुख्य अभियुक्त सलमान पुत्र मुनीम है, जो पूर्व प्रधान इन्तजार का भतीजा है। जिसके साथ सोएब उर्फ कक्कू मुस्लिम पुत्र सना उल्ला खां, आरिफ पुत्र अलीम खान जो इसी गांव के निवासी हैं जो टावर पर जाकर गुण्डा वसूली करते हैं जिसकी जानकारी थानाध्यक्ष धम्मौर को बखूूबी है, परन्तु पूर्व प्रधान एवं उनके साथियों ने थानाध्यक्ष को सुविधा शुल्क देते हैं और उन लोगों ने ही हमें जानबूझ कर फंसवाया है। जबकि असली मुिल्जम सलमान व रेहान हैं। इस बारे में जब थानाध्यक्ष धम्मौर से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी को सही गिरफ्तार किया गया है। सलमान और रेहान का नाम इसलिए ले रहे हैं क्योकि उसी की मुखबिरी पर उक्त आरोपी पकड़े गये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com