भारतीय जनता पार्टी ने बान्दा में यमुना नदी पर बने नव निर्मित पुल के छतिग्रस्त होने की घटना पर लोक निर्माण मन्त्री के इस्तीफे की मांग करते हुये विकास के नाम पर सरकारी धन की लूट का आरोप लगाते हुए इसे भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा कहा है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि मुख्यमन्त्री के डीªम प्रोजेक्ट कांशीराम स्मारक स्थल में विगत दिनों हुई आग से हुई भारी क्षति का न तो खुलासा हुआ न ही आंकलन हो पाया। इसके पहले बान्दा में ही निर्माणाधीन मेडिकल कालेज की सटरिंग गिरी थी जिसमें लोग घायल हो गये थे। वास्तव में यह सब भ्रष्टाचार के नाते घटिया सामग्री के उपयोग का नतीजा है।
पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुये श्री पाठक ने कहा कि बॉन्दा लोक निर्माण मन्त्री का गृह जनपद है। जिस पुल में यह घटना घटित हुई उसका 18 नवम्बर 2010 को लोकनिर्माण मन्त्री ने लोकार्पण किया। पुल में 4 वर्ग मीटर का होल होना नितान्त घटिया गुणवत्ता के निर्माण कार्य का स्वयं सिद्ध प्रमाण है। सरकार ने जो जांच समिति बनाई है उसमें वे लोग भी शामिल है जो प्रथम दृष्टतया इसके परिवेक्षण के जिम्मेदार हैं।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि वास्तव में सरकारी विभागों को सत्ता में बैठे मन्त्रीगण एटीएम मशीन की तरह इस्तेमाल कर रहे हैें। जिसके चलते निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ समझौता कर प्रदेश भर में घटिया निर्माण कराये जा रहे हैं। यही कारण है कि लोकनिर्माण विभाग की विभागीय जांच समिति टी0एस0सी0 (टेक्नीकल आडिट सेल) को एक तरह से निष्प्रभावी कर दिया गया है। विशेषज्ञों के अनुसार इस तरह की दुघZटना सीमेन्ट और कंक्रीट के सही कौम्बीनेंशन न होने के कारण होती है।
श्री पाठक ने कहा कि प्रदेश में घटिया तरीके से निर्माण कार्य हो रहा है। पूर्वाचल में तो एक ही फर्म को नियम कानून ताक पर रख कर ज्यादातर ठेके दे दिये गये। लखनऊ में हजरतगंज और आरडीएसओ से बुद्धेश्वर चौराहा पर जो निर्माण कार्य हो रहा है वह भी स्तर के अनुरूप नहीं है। वहां प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता सन्दिग्ध है। आज नहीं तो कल यहां भी इस तरह के हादसों से इनकार नहीं किया जा सकता है।
प्रदेश प्रवक्ता ने मुख्यमन्त्री को याद दिलाते हुये कहा कि मन्त्री अपने कार्यो से अपनी तथा सरकार की क्षति को ठीक करने का आहवान करने वाली यह सरकार नैतिकता के आधार पर लोकनिर्माण मन्त्री से त्यागपत्र लें तथा पूरे मामले की स्वतन्त्र एजेन्सी से जांच करते हुए दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध समयबद्ध कार्यवाही कराये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com