Archive | September 25th, 2010

किसानों से खरीदे जाने वाले धान का चावल (सीएमआर) और राइस मिलर्स से सरकार……….

Posted on 25 September 2010 by admin

किसानों से खरीदे जाने वाले धान का चावल (सीएमआर) और राइस मिलर्स से सरकार को चावल के रूप में मिलने वाली लेवी अब सीधे भारतीय खाद्य निगम के गोदामों में जायेगी। यह व्यवस्था धान खरीद के नये सीजन में लागू कर दी गई है। बकाया लेवी के लिए भी यही व्यवस्था प्रभावी है। नयी व्यवस्था के कारण राइस मिलर्स की मुश्किलें बढ़ सकती हैं जिसका असर धान खरीद पर भी पड़ सकता है।

धान खरीद के लिए इस बार सेंट्रल पूल की व्यवस्था लागू होने से क्रय नीति में दो अहम परिवर्तन हुए हैं। पहला लेवी व सीएमआर चावल की डिलीवरी एफसीआई के गोदामों में होगी। दूसरा राइस मिलर्स का भुगतान संभागीय वित्त एवं लेखा कार्यालय के बजाय एफसीआई द्वारा किया जायेगा। वहीं राइस मिलर्स को संभागीय खाद्य नियन्त्रक कार्यालय में शुल्क जमा कर रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा।

गत वर्ष चावल का भण्डारण खाद्य एवं विपणन विभाग के नियन्त्रण में था। उसे विभाग द्वारा राज्य भण्डारण निगम व निजी गोदामों में भण्डारित किया जाता था। वहीं राइस मिलर्स का भुगतान एसआरएओ के कार्यालय से होता था। इस बार राइस मिलर्स का बिल बनाकर विपणन निरीक्षक सीधे भारतीय खाद्य निगम को भेजेगा जहां से भुगतान किया जायेगा। जानकारों का कहना है कि यह व्यवस्था लागू होने से राइस मिलर्स की मुश्किलें बढ़ जायेंगी। कारण चावल की गुणवत्ता व अन्य पहलू आड़े आएंगे। संभागीय खाद्य एवं विपणन अधिकारी डा. सुधाकर मिश्र ने बताया कि वर्तमान में मण्डल की राइस मिलों पर 55 हजार मीट्रिक टन चावल लेवी के रूप में बकाया है। इसकी रिकवरी नये सीजन में होने की उम्मीद है जो सीधे एफसीआई को देय होगी।

 

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

रौजागांव चीनी मिल ने क्रय केन्द्र रामपुर जनक के ग्राम नौरोजपुर बघेड़ी में…….

Posted on 25 September 2010 by admin

रौजागांव चीनी मिल ने क्रय केन्द्र रामपुर जनक के ग्राम नौरोजपुर बघेड़ी में —षक रामनरेश पुत्र ठाकुर बक्श के खेत पर शरदकालीन गन्ना बुआई का शुभारम्भ मन्त्रोच्चारण के साथ प्रारंभ किया। बुआई के समय उपस्थित क्षेत्र के गणमान्य —षकों को सम्बोधित करते हुए चीनी मिल के वरिष्ठ महाप्रबंधक (गन्ना) बीके यादव के बताया कि —षक भाई शरदकालीन गन्ना बुवाई के अन्तर्गत अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ने की बुवाई करें। उन्होंने उपस्थिति —षकों को आश्वस्त किया कि गन्ना आपूर्ति में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं उत्पन्न होगी। चीनी मिल गन्ना मूल्य का भुगतान समय से एवं नियमानुसार करने हेतु कटिबद्ध है।

चीनी मिल ने आईवीआरएस के माध्यम से —षकों के गन्ना क्षेत्रपुल, सट्टा, गन्ना मूलय भुगतान आदि की जानकारी मोबाइल नम्बर - 8953003451 एवं 8953003452 पर भी उपलब्ध करा दी है। —षक किसी भी समय उपरोक्त नम्बर डायल कर वांछित सूचना प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही साथ —षकों द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे नम्बरों पर —षकों को पर्ची, गन्ना तौल वजन एवं गन्ना मूल्य भुगतान की भी जानकारी एसएमएस के माध्यम से —षकों के नम्बर उपलब्ध होती रहेगी। चीनी मिल के वरिष्ठ महाप्रबंधक (वाणिज्य) मधुकर मिश्रा ने शरदकालीन गन्ना बुवाई हेतु को.शा. 8436, को.शा. 8432, को.शा., 767 एवं को.से. 98231 आदि प्रजातियों की बुवाई को अधिक उपयुक्त बताया। उन्होंने —षकों को अवगत कराया कि को.श. 8102 की बुवाई कदापि न करें क्योंकि इस प्रजाति के गन्ने में लाल सड़न रोग का भयंकर रूप से प्रकोप हो गया है तथा जिन —षकों ने इस प्रजाति के गन्ना बुवाई किया है उनका प्लाट सूख रहा है। इस मौके पर चीनी मिल के वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार मिश्र उप गन्ना प्रबंधक दिनेश सिंह, उप गन्ना प्रबंधक शशिकान्त दुबे, गन्ना पर्यवेक्षक गंगासागर, त्रिभुवन यादव, मथुरा यादव, रामनरायन यादव आदि भसी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

फैजाबाद, किसानों से खरीदे जाने वाले धान का चावल (सीएमआर) और राइस मिलर्स से सरकार को चावल के रूप में मिलने वाली लेवी अब सीधे भारतीय खाद्य निगम के गोदामों में जायेगी।

Posted on 25 September 2010 by admin

फैजाबाद, किसानों से खरीदे जाने वाले धान का चावल (सीएमआर) और राइस मिलर्स से सरकार को चावल के रूप में मिलने वाली लेवी अब सीधे भारतीय खाद्य निगम के गोदामों में जायेगी। यह व्यवस्था धान खरीद के नये सीजन में लागू कर दी गई है। बकाया लेवी के लिए भी यही व्यवस्था प्रभावी है। नयी व्यवस्था के कारण राइस मिलर्स की मुश्किलें बढ़ सकती हैं जिसका असर धान खरीद पर भी पड़ सकता है।

धान खरीद के लिए इस बार सेंट्रल पूल की व्यवस्था लागू होने से क्रय नीति में दो अहम परिवर्तन हुए हैं। पहला लेवी व सीएमआर चावल की डिलीवरी एफसीआई के गोदामों में होगी। दूसरा राइस मिलर्स का भुगतान संभागीय वित्त एवं लेखा कार्यालय के बजाय एफसीआई द्वारा किया जायेगा। वहीं राइस मिलर्स को संभागीय खाद्य नियन्त्रक कार्यालय में शुल्क जमा कर रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा।

गत वर्ष चावल का भण्डारण खाद्य एवं विपणन विभाग के नियन्त्रण में था। उसे विभाग द्वारा राज्य भण्डारण निगम व निजी गोदामों में भण्डारित किया जाता था। वहीं राइस मिलर्स का भुगतान एसआरएओ के कार्यालय से होता था। इस बार राइस मिलर्स का बिल बनाकर विपणन निरीक्षक सीधे भारतीय खाद्य निगम को भेजेगा जहां से भुगतान किया जायेगा। जानकारों का कहना है कि यह व्यवस्था लागू होने से राइस मिलर्स की मुश्किलें बढ़ जायेंगी। कारण चावल की गुणवत्ता व अन्य पहलू आड़े आएंगे। संभागीय खाद्य एवं विपणन अधिकारी डा. सुधाकर मिश्र ने बताया कि वर्तमान में मण्डल की राइस मिलों पर 55 हजार मीट्रिक टन चावल लेवी के रूप में बकाया है। इसकी रिकवरी नये सीजन में होने की उम्मीद है जो सीधे एफसीआई को देय होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

रौजागांव चीनी मिल ने क्रय केन्द्र रामपुर जनक के ग्राम नौरोजपुर बघेड़ी में —षक रामनरेश पुत्र ठाकुर बक्श के खेत पर शरदकालीन गन्ना बुआई का शुभारम्भ मन्त्रोच्चारण के साथ प्रारंभ किया।

Posted on 25 September 2010 by admin

, रौजागांव चीनी मिल ने क्रय केन्द्र रामपुर जनक के ग्राम नौरोजपुर बघेड़ी में —षक रामनरेश पुत्र ठाकुर बक्श के खेत पर शरदकालीन गन्ना बुआई का शुभारम्भ मन्त्रोच्चारण के साथ प्रारंभ किया। बुआई के समय उपस्थित क्षेत्र के गणमान्य —षकों को सम्बोधित करते हुए चीनी मिल के वरिष्ठ महाप्रबंधक (गन्ना) बीके यादव के बताया कि —षक भाई शरदकालीन गन्ना बुवाई के अन्तर्गत अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ने की बुवाई करें। उन्होंने उपस्थिति —षकों को आश्वस्त किया कि गन्ना आपूर्ति में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं उत्पन्न होगी। चीनी मिल गन्ना मूल्य का भुगतान समय से एवं नियमानुसार करने हेतु कटिबद्ध है।

चीनी मिल ने आईवीआरएस के माध्यम से —षकों के गन्ना क्षेत्रपुल, सट्टा, गन्ना मूलय भुगतान आदि की जानकारी मोबाइल नम्बर - 8953003451 एवं 8953003452 पर भी उपलब्ध करा दी है। —षक किसी भी समय उपरोक्त नम्बर डायल कर वांछित सूचना प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही साथ —षकों द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे नम्बरों पर —षकों को पर्ची, गन्ना तौल वजन एवं गन्ना मूल्य भुगतान की भी जानकारी एसएमएस के माध्यम से —षकों के नम्बर उपलब्ध होती रहेगी। चीनी मिल के वरिष्ठ महाप्रबंधक (वाणिज्य) मधुकर मिश्रा ने शरदकालीन गन्ना बुवाई हेतु को.शा. 8436, को.शा. 8432, को.शा., 767 एवं को.से. 98231 आदि प्रजातियों की बुवाई को अधिक उपयुक्त बताया। उन्होंने —षकों को अवगत कराया कि को.श. 8102 की बुवाई कदापि न करें क्योंकि इस प्रजाति के गन्ने में लाल सड़न रोग का भयंकर रूप से प्रकोप हो गया है तथा जिन —षकों ने इस प्रजाति के गन्ना बुवाई किया है उनका प्लाट सूख रहा है। इस मौके पर चीनी मिल के वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार मिश्र उप गन्ना प्रबंधक दिनेश सिंह, उप गन्ना प्रबंधक शशिकान्त दुबे, गन्ना पर्यवेक्षक गंगासागर, त्रिभुवन यादव, मथुरा यादव, रामनरायन यादव आदि भसी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि……..

Posted on 25 September 2010 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी, सांसद एवं विधायक सभी बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत कार्यो में लगे हुए हैं। बाढ़ में फंसे लोगों तक मदद पहुंचाने में पिछले कई दिनों से लगे समाजवादियों के साथ अब स्थानीय जनता भी सहयोग करने पर तत्पर है। कार्यकर्ता कपड़ा, खाद्य पदार्थ, माचिस-मिट्टी का तेल तथा चारे की व्यवस्था कर पहुंचा रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने पार्टी को पहले से इसके लिए निर्देश जारी किए थे और उन्होने स्वयं गोण्डा सहित कई अन्य क्षेत्रों में जाकर बाढ़ की स्थिति देखी और राहत कार्यो में तेजी लाने की प्रेरणा दी।

उन्होने बताया है कि समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय में प्राप्त सूचनाओं के अनुसार मेरठ में डा0 सरोजनी अग्रवाल, एमएलसी के साथ श्री राजपाल सिंह और श्री प्रभुदयाल बाल्मीकि, बदायूं में श्री धर्मेन्द्र यादव, सांसद के साथ पूर्वमन्त्री श्री बनवारी सिंह यादव, बाराबंकी में पूर्वमन्त्री एवं विधायक श्री अरविन्द सिंह गोप के साथ पूर्वमन्त्री श्री छोटेलाल यादव, गोण्डा में पूर्वमन्त्री श्री योगेश प्रताप सिंह, कांशीरामनगर में श्री राजेन्द्र सिंह चौहान,पूर्व विधायक, बिजनौर में श्री यशवीर सिंह सांसद श्री मूलचन्द्र चौहान जिलाध्यक्ष, मुरादाबाद में श्री मनमोहन सिंह सैनी एवं श्री जयवीर सिंह,, ‘ााहजहॉपुर में श्री ‘ारदवीर सिंह एवं श्री प्रदीप पाण्डेय जलालाबाद में श्री तनवीर, बहराइच में पूर्वमन्त्री डा0 वकार अहमद ‘ााह एवं श्री रामहशZ यादव, बरेली में आंवला, मीरगंज,फरीदपुर में श्री वीरपाल सिंह यादव सॉसद के साथ श्री धर्मेन्द्र कश्यप (विधायक) श्री भगवत ‘ारण गंगवार (विधायक) तथा श्री अनिल ‘ार्मा अपनी टीम के सदस्यों के साथ सहायता एवं राहत कामों में जीजान से लगे हुए हैं।

समाजवादी पार्टी इस बात से चिन्तित है कि पिश्चमी उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर जिले में नरोरा और अनूपशहर में तटबंध टूट जाने से वहां स्थिति गम्भीर हो गई है। हरदोई, बदायूं, ‘ााहजहॉपुर में सेना को बचाव कार्यो के लिए बुलाना पड़ गया है। प्रदेश में लगभग तीन सौ लोगों की मौतें हो चुकी हैं। बड़ी संख्या में जानवर भूख और डूबने से मर गए हैं। लाखों हेक्टेयर फसल चौपट हो चुकी है। सैकड़ों गांवों का नामोनिशान मिट गया है। मुख्यमन्त्री ने हवाई पिकनिक मना ली और सिंचाई मन्त्री बाढ़ के इलाकों में भी स्वागत समारोहों में  मालाएं पहन कर लखनऊ आ गए।  प्रशासनिक स्तर पर लापरवाही की हद है। जो लोग छतों पर बैठे हैं उन तक खाने पीने का सामान, मोमबत्ती-माचिस तक नहीं पहुंचाई जा रही है। अधिकारी सड़क किनारे दौरा कर अपने कर्तव्य की इतिश्री मान ले रहे है।

बाढ़ का संकट आने की सम्भावना पहले से थी तो भी सरकार ने उधर कोई ध्यान नहीं दिया। तटबंधों की सुरक्षा, राहत और रोगों के संक्रमण मे ंबचाव की कोई तैयारी नहीं की। राजकोश कंगाल हो गया है। प्रदेश की जनता को तभी राहत मिलेगी जब यहंा से बसपा का राज समाप्त होगा।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने मांग की है कि प्रदेश के प्रभावित जिलों में राजस्व वसूली एवं कर्ज माफ किए जाए तथा जिन किसानों की फसल, मकान और पशुओं की क्षति हुई है उनकी क्षतिपूर्ति की जाए। दवा और चिकित्सा की सुविधा तत्काल उपलब्ध कराई जाए। मुरादाबाद मे बाढ़ पीड़ितों पर लाठीचार्ज करने वाले प्रभावित क्षेत्रों में  दोशी अफसरों पर कार्यवाही हो।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जिलाधिकारी ने हैण्ड पम्प मरम्मत में लापरबाही पर अभियन्ता को फटकारा

Posted on 25 September 2010 by admin

जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने आज अचानक मन्टौला तथा औलिया रोड क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने टाइल्स इण्टर लाकिंग से बनाये गये फशZ की मरम्मत कराने के निर्देश दिये। उनके स्थानों पर इण्टरलाकिंग टाइल्स टूटी और धसी हुई पाई गई।

जिलाधिकारी ने मण्टौला में जमात खाना की गलियों में भ्रमण करते हुए तीन हैण्ड पम्प खराब पाये। उन्होंने जल निगम के अधिशसी अभियन्ता ए0के0 गुप्ता को कठोर चेताबनी देते हुए अविलम्ब हैण्डपम्प चालू कराने के निर्देश दिये। इसके पश्चात जिलाधिकारी अचानक औलिया रोड निरीक्षण पर निकल पडे। उन्होंने बैकुण्ठी के मकान के पास खराब हैण्डपम्प के बारे में जानकारी ली। लोगों ने बताया कि लम्बे समय से हैण्डपम्प खराब है और अनेक बार िशकायत की जा चुकी है। कागजों में ही मरम्म्त आदि की कार्यवाही दिखा दी गई है। जिलाधिकारी ने अधि0 अभियन्ता श्री गुप्ता को कडे निर्देश दिये कि अवर अभियन्ता के विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही करें और स्वयं भी क्षेत्रों में भ्रमण कर हैण्डपम्पों का निरीक्षण कर उन्हें ठीक करायें। जिलाधिकारी ने मौके पर दउपस्थित लोगोंं की िशकायतों को सुना। उन्हें हैण्डपम्पों के सम्बंध में निरन्तर िशकायतें प्राप्त हो रही हैं, जिसके क्रम में उन्होंने अचानक हैण्डपम्पों का निरीक्षण करने का निश्चय किया।  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजकुमार श्रीवास्तव तथा जल निगम के अभियन्ता आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

श्री रामलीला तथा जनकपुरी की व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करें 125 वशZ की सांस्कृतिक विरासत के आयोजन को राज्य स्तरीय घोशित करने हेतु प्रस्ताव देंगे

Posted on 25 September 2010 by admin

जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने श्री रामलीला तथा जनकपुरी की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कहा है कि यह 125 वशZ पुरानी सांस्कृतिक विरासत है। इसके लिए प्रस्तावित कार्यों को विभागीय अधिकारी समय से पूर्ण करायें। जिलाधिकारी की प्रेरणा से आयोजकों ने इस आयोजन को राज्य स्तरीय आयोजन/मेला बनाये जाने हेतु प्रस्ताव शासन को भिजवाने पर सहमति प्रकट की। श्री भगवान अग्रवाल ने कहा कि शीघ्र ही आयोजन समिति इस सम्बंध में प्रस्ताव जिला प्रशासन को देगी।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि रामलीला मैदान के नाले तथा क्षेत्रों की सफाई हेतु अतिरिक्त कर्मचारी लगाकर कार्यवाही करें। उन्होंने विद्युत, सफाई, पेयजल आदि व्यवस्था सुचारू बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि अनवरत विद्युत आपूर्ति हेतु जनरेटर्स की व्यवस्था आयोजक सुनििश्चत करायें।

उन्होंने निर्देश दिये कि राम बारात जुलूस के साथ आगे-पीछे तथा जुलूस के बीच में एम्बुलेंस रखें। जनकपुरी में मेडिकल कैम्प लगायें। जनक महल पर अग्निशमन की व्यवस्था हेतु 6 अग्निशमन वाहनों के अतिरिक्त्र फायर उपकरण भी रखें। उन्होंने कहा कि आतिशबाजी के परम्परागत आयोजन हेतु अनुमति प्राप्त कर लें। जूलूस के हाथियों के लिए वन विभाग की टीम से स्वास्थ्य परीक्षण करायें।

बैठक में विधायक जगन प्रसाद गर्ग, सन्त शरण बरूआ, श्रीभगवान अग्रवाल, राम प्रकाश अग्रवाल, अतुल बंसल, कुन्दनिका शर्मा आदि ने सुझाव दिये। इस अवसर पर अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर), पुलिस अधीक्षक (नगर), पुलिस अघीक्षक (यातायात), नगर मजिस्ट्रेट, नगर निगम, स्वास्थ्य, एडीए आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मा0 कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना भवनों पर स्कूल अबिलम्व खोलें-जिलाधिकारी

Posted on 25 September 2010 by admin

स्थल पर िशविर लगाकर लोगों को सुविधाएं सुलभ करायें
मा0 कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना के अन्तर्गत बनाये गये 1500 भवनों के निवासियों के लिए िशक्षा, चिकित्सा, सिंचाई, पेयजल, विद्युत आदि सुविधाएं अविलम्ब सुचारू करें और स्थल पर ही विभिन्न विभाग कैम्प लगाकर सुविधा सुलभ करायें। पेयजल व्यवस्था में िशथिलता बरतने पर उन्होंने जल निगम के अधिशासी अभियन्ता अनिरूद्ध गोयल तथा एडीए के अभियन्ता श्री वाश्णेZय के विरूद्ध कार्यवाही हेतु शासन को संस्तुति भेजने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी अमृत अभिजात  आज कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में इस योजना के भवनों में आवश्यक सुविधाएं सुलभ कराने की समीक्षा कर रहे थे। इस योजना में कालिन्दी विहार में 1500 भवन बने हैं जिनमें से 1295 का आवंटन कर कब्जा दे दिया गया है। शेश भवनों के आवंटियों को िशविर में बुलाकर अन्तिम अवसर देने के निर्देश दिये अन्यथा प्रतीक्षा सूची में दर्ज 571 लोगों को क्रमश: पात्रता के अनुसार आच्छादित करने के निर्देZश दिये। शेश को आगामी वशZ की योजना से कवर करें।

उन्होंने निर्देश दिये कि परियोजना अधिकारी डूडा साप्ताहिक रूप से समन्वय बैठक बुलाकर सभी व्यवस्थाएं सुनििश्चत करायें। उन्होंने निर्देश दिये कि बेसिक िशक्षा अधिकारी अविलम्ब प्राथमिक विद्यालय स्थापना की कार्यवाही करें। उन्होंने चेतावनी दी कि पेयजल की व्यवस्था अविलम्ब सुनििश्चत करायें।

जिलाधिकारी ने कडी चेतावनी दी कि यह योजना मा0 मुख्य मन्त्री जी की सर्वोच्च प्राथकिमता में है। इसमें किसी भी स्तर पर किसी प्रकार की िशथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी।

टोरन्ट व्दारा स्थल पर मंगलवार को िशविर लगाकर कनैक्शन दिये जायेंगे। गत कैम्प में लोगों को 470 विद्युत कनैक्शन दिये गये थे।बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश, अपर जिलाधिकारी रामआसरे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सम्भावित बाढ को देखते हुए सतर्कता बरतें -जिलाधिकारी

Posted on 25 September 2010 by admin

बाढ में तैराकी करने पर धारा 144 के उल्लघंन तथा धारा 34 में कार्यवाही
जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने निर्देश दिये है कि अधिकारीगण वाढ प्रभावित क्षेत्रों में सघन भ्रमण कर सर्तक रहें और राहत हेतु तत्परता से कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि राहत केन्द्रो पर पका भोजन, प्रकाश, चिकित्सा, पशुओं के लिए चारा, जनरेटर आदि सभी व्यवस्थाए सुचारू रखें। उन्होंने सम्भावित वाढ से प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल हेतु टैंकरो की व्यवस्था करने और लोगों को पर्याप्त मात्रा में क्लोंरीन की गोली वंाटने के निर्देश दिये है।

जिलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट में सम्भावित वाढ को देखते हुए व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। आज जल संस्थान पर यमुना जल स्तर 497.3 फीट था जिसके सांय से बढने की सम्भावना है। उन्होंने पशुओं का टीकाकरण कराने, राहत केन्द्रो पर पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था हेतु निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जल स्तर बढने को देखते हुए प्रभावित क्षेत्रों में मुनादी करायें ताकि लोग सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर या राहत केन्द्रों पर पहुंचे। प्रशासन हर सम्भव सहायता हेतु तैयार है और सभी व्यवस्थाएं पूर्ण है। बाढ चौकियों पर विभिन्न विभागों के अधिकारी तैनात है।

उन्होंने सफाई व्यवस्था मजबूत बनाने के लिए निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि धारा 144 के अन्तर्गत बाढ के दौरान नदियों में तैराकी व नाव संचालन पर प्रतिबन्ध है। साथ ही ऐसे तत्वों के विरूद्व धारा 34 में कार्यवाही के निर्देश  दिये है। यमुना किनारे स्ट्रैची पुल के पास बडे पाइपों पर बैठकर बाढ देखने वालों के विरूद्व भी धर पकड की कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने बताया कि नागरिक जनपद के प्रशासनिक/पुलिस अधिकारियों, बाढ चौकी या कन्ट्रौल रूम के नम्बर 2260550 पर सूचना दे सकते है कन्ट्रोल रूम मे वायर लैस सेट आदि की व्यवस्था है और सूचना मिले पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।

बैठक में अपर जिलाधिकारी(वित्त) राम आसरे, अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट चन्द्र शेखर, पुलिस अधीक्षक अशफाक अहमद, एस.डी.एम सदर श्रीमती शीतल वर्मा, चिकित्सा, पशु चिकित्सा, नगर निगम, जल संस्थान, सिंचाई आपूर्ति आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जिलाधिकारी द्वारा 17 अल्ट्रासाउण्ड मशीनें सील करने के निर्देश

Posted on 25 September 2010 by admin

जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने पी.सी.पी.एन.टी. अधिनियम के अन्तर्गत सलाहकार समिति की संस्तुति पर पी.एन.डी.टी. नियमों का उल्लंघन करने पर 17 अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रो की मशीनों को सील करने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने इस कार्य के लिए मजिस्ट्रेट तथा चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की तीन टीमें गठित कर कार्यवाही के निर्देश दिये है।

प्रथम टीम में अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम के साथ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 श्रीराम को रखा गया है। इस टीम ने डा0 सरीना अग्रवाल मंगल हास्पीटल एण्ड रिसर्च सेन्टर, डा0 अरबिन्द जैन बाग फरजाना, डा0 प्रदीप तिवारी तिवारी अल्ट्रा साउण्ड केन्द्र, डा0 डी.सी. गोयल जी.जी. मेडिकल हेल्थकेयर, डा0  डी.सी. मोबार डायग्नोसिस पर कार्यवाही की।

द्वितीय टीम में अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय तथा डा0 यशपाल सिंह अपर मु.चि.अ. ने एच शर्मा वैरागी आई0आई0एम0टी0 हास्पीटल एण्ड रिसर्च , विकास गर्ग लाइफलाइन सी.टी. स्कैन सेन्टर, कुण्टे नर्सिंग होम, आसोपा हास्पीटल, डा0 मनीशा गुप्ता गांधी नगर तथा डा0 अनिल अग्रवाल न्यू आगरा के यहां अल्ट्रासाउण्ड मशीन सील की कार्यवाही की।

तृतीय टीम में अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय तथा डा0 हरीश अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी  ने  राधा कृश्ण अल्ट्रा साउण्ड केन्द्र, डा बन्दना नर्सिंग होम, सार्थक नर्सिंग होम, संजीवनी हास्पीटल वी.एम. मेडिकल तथा रिसर्च सेन्टर, रीयल डायग्नोसिस ट्रांस यमुना की अल्ट्रासाउण्ड मशीनें सील करने की कार्यवाही की।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रामरतन ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा निरन्तर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2010
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
27282930  
-->









 Type in