जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने आज अचानक मन्टौला तथा औलिया रोड क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने टाइल्स इण्टर लाकिंग से बनाये गये फशZ की मरम्मत कराने के निर्देश दिये। उनके स्थानों पर इण्टरलाकिंग टाइल्स टूटी और धसी हुई पाई गई।
जिलाधिकारी ने मण्टौला में जमात खाना की गलियों में भ्रमण करते हुए तीन हैण्ड पम्प खराब पाये। उन्होंने जल निगम के अधिशसी अभियन्ता ए0के0 गुप्ता को कठोर चेताबनी देते हुए अविलम्ब हैण्डपम्प चालू कराने के निर्देश दिये। इसके पश्चात जिलाधिकारी अचानक औलिया रोड निरीक्षण पर निकल पडे। उन्होंने बैकुण्ठी के मकान के पास खराब हैण्डपम्प के बारे में जानकारी ली। लोगों ने बताया कि लम्बे समय से हैण्डपम्प खराब है और अनेक बार िशकायत की जा चुकी है। कागजों में ही मरम्म्त आदि की कार्यवाही दिखा दी गई है। जिलाधिकारी ने अधि0 अभियन्ता श्री गुप्ता को कडे निर्देश दिये कि अवर अभियन्ता के विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही करें और स्वयं भी क्षेत्रों में भ्रमण कर हैण्डपम्पों का निरीक्षण कर उन्हें ठीक करायें। जिलाधिकारी ने मौके पर दउपस्थित लोगोंं की िशकायतों को सुना। उन्हें हैण्डपम्पों के सम्बंध में निरन्तर िशकायतें प्राप्त हो रही हैं, जिसके क्रम में उन्होंने अचानक हैण्डपम्पों का निरीक्षण करने का निश्चय किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजकुमार श्रीवास्तव तथा जल निगम के अभियन्ता आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com