Archive | September 7th, 2010

किसानों का उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा - राम प्रसाद चौधरी

Posted on 07 September 2010 by admin

भुगतान में विलम्ब के लिए दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी

बोरों की सिलाई हाथ से न करके मशीन से की जाय

खाद्य एवं रसद विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

लखनऊ -   उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद मन्त्री श्री राम प्रसाद चौधरी ने निर्देश दिए हैं कि आगागी धान खरीद वर्ष 2010-11 में धान की खरीद के समय किसानों को स्थल पर ही उनका भुगतान सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि किसानों के भुगतान में विलम्ब की शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाएगा और इसके लिए दोषी कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

खाद्य एवं रसद मन्त्री आज यहॉ पी0सी0एफ0 के सभागार में खाद्य एवं रसद विभाग के कार्य-कलापों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसानों की उपज और शासकीय सम्पत्ति की सुरक्षा करना अधिकारियों/कर्मचारियों का दायित्व है। उन्होंने कहा कि खाद्य एवं रसद विभाग गरीबों और किसानों से जुड़ा विभाग है। गांवों में रह रहे गरीबों, किसानों और शहर की गरीब जनता को लाभ पहुंचाना  एवं उनके हितों की रक्षा करना आप सबका दायित्व है। उन्होंने कहा कि किसानों को घटतौली से बचाने के लिए सभी क्रय केन्द्रो पर इलेक्ट्रानिक  वेइंग मशीन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि बोरों में सामान सुरक्षित रखने के लिए बोरों को हाथ से सिलने की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। अब केवल  मशीन से ही उनकी सिलाई की जानी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिये कि क्रय केन्द्रों पर नमी मापक यन्त्र की भी व्यवस्था अवश्य की जाय तथा किसानों से कहा जाय कि वे धान को सुखाकर ही क्रय केन्द्रों पर लाएं।

बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद श्री जे0एन0चैम्बर ने निर्देश दिये कि किसानों की सुविधा के लिए क्रय केन्द्रों पर पंखों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय तथा धान खरीद के लिए क्रय केन्द्रों के चयन एवं क्रय केन्द्रों से ग्रामों के सम्बद्धीकरण के लिए ऐसे स्थल चुने जाएं जिससे किसानों को 7 किमी0 से अधिक की दूरी न तय करनी पड़े।

बैठक में आयुक्त खाद्य एवं रसद श्रीमती बीना कुमारी मीणा ने कहा कि अधिकारी एफ0सी0आई0 गोदामों का निरीक्षण करें और यदि खाद्यान्न की गुणवत्ता खराब हो तो उसे लेने से इंकार कर दें। उन्होंने कहा कि खराब खाद्यान्न का वितरण किसी भी दशा में न किया जाय।

बैठक में बी0पी0एल0/अन्त्योदय/ए0पी0एल0 श्रेणी के कार्डो के डाटा डिजिटाईजेशन, एस0एम0एस0 व्यवस्था प्रदेश में लागू करने, जनपदों में स्टेट पूल एवं एफ0सी0आई0 में गेहूं/चावल की उपलब्धता, काल सेंटर पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के साथ सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत माह अगस्त, 2010 में खाद्यान्नों के उठान एवं वितरण तथा पर्यवेक्षण अधिकारियों द्वारा कैम्प लगाकर वितरण की स्थिति की भी समीक्षा की गई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सेवायोजन की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Posted on 07 September 2010 by admin

वेब पोर्टल एक मॉडल के रूप में विकसित किया जाय

अच्छा काम करने वालों की प्रशंसा की गई

लखनऊ -   विभागीय वेब पोर्टल को एक मॉडल के रूप में विकसित किया जाय ताकि अन्य संस्थायें इसका अनुसरण करने के लिए प्रेरित हो सकें।

यह निर्देश आज यहॉ सेवायोजन राज्य मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री भगवती प्रसाद सागर ने अपने कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में दिये। उन्होंने  25 हजार बेरोजगारों को प्रतिवर्ष नौकरी दिये जाने के लक्ष्य को हर हाल में प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नियोजकों को आमन्त्रित करने के लिए व्यक्तिगत रूप से भी प्रयास किये जाने की आवश्यकता है। श्री सागर ने कहा कि नौकरी प्राप्त कर चुके लोगों का फीडबैक भी अवश्य लिया जाय। इससे शासन स्तर से क्रास चेकिंग की जा सकेगी।

श्री सागर ने अच्छा कार्य करने वाले लखनऊ के क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अनेक अधिकारियों द्वारा संसाधनों की कमी के बावजूद सेवायोजन विभाग को महत्वपूर्ण विभाग के रूप में प्रतििष्ठत करने का सराहनीय प्रयास किया जा रहा है।

बैठक में कई अधिकारियों ने उनके देयों का भुगतान न होने तथा अन्य समस्याओं को रखा। श्री सागर ने इन समस्याओं का निराकरण एक सप्ताह के अन्दर किये जाने के निर्देश दिये अन्यथा निर्धारित समय के अन्दर निराकरण न करने वाले अघिकारी दण्ड के भागी बनेंगे।

बैठक में विशेष सचिव श्री रूद्र कुमार गुप्ता अपर निदेशक श्री दिलीप कुमार सहित शासन तथा मुख्यालय के अधिकारी तथा समस्त क्षेत्रीय/जनपदीय सेवायोजन अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

निर्वाचन हेतु कर्मचारियों की सूचना अविलम्ब भेजे

Posted on 07 September 2010 by admin

आगरा- पंचायत निर्वाचन-2010 हेतु  सभी विभाग/कार्यालयाध्यक्ष  अपने  अधीनस्थ  अधिकारी/
कर्मचारियों की सूचना अविलम्ब कलक्ट्रेट स्थित जिला सूचना विज्ञान केन्द्र (एन0आई0सी0) पर अविलम्ब उपलब्ध कराना सुनििश्चत करें। जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने निर्देश दिये हैं कि कार्यालयाध्यक्ष व्यक्तिगत ध्यान देकर सूचना भिजवायें अन्यथा निर्वाचन की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कडी कार्यवाही की जायेंगी।

अपर प्रभारी अधिकारी (कार्मिक)/क्षे0से0अ0 राजीव यादव ने बताया है कि 358 विभागों/विभागाध्यक्षों से सूचना मांगी गई थी जिनमें से अधिकांश ने सूचना भेज दी हैं, परन्तु अभी भी 35 विभागों से सूचना नही मिली है। इनमें मुख्यत: नगर निगम, आ0वि0प्रा0, वाणिज्यकर, सहायक बेसिक िशक्षा अधिकारी आदि विभाग सम्मिलित हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

एन्टी हाइजेकिंग कन्टीन्जेसी प्लान का अभ्यास

Posted on 07 September 2010 by admin

आगरा- ब्यूरो आफ सिविल एविएशन की सुरक्षा गाइडलाइन के अनुसार आगरा हवाई अड्डे पर 7 सितम्बर को प्रात: 11:30 बजे से वार्शिक सिमुलेटेड अभ्यास का आयोजन किया गया जिसमें एन्टी हाइजेकिंग कन्टीनजेंसी प्लान की दक्षता और नागरिक उडडयन आपरेशन से सम्बंधित सभी संस्थाओं की आपरेशनल तैयारियों की टेस्टिंग की गई।

इसी अभ्यास के दौरान आगरा सिविल टर्मिनल से आगरा से नई दिल्ली की उडान का अभ्यास हेतु वायुयान को हाईजैक किया गया। आगरा हवाई अड्डे की एयर ड्रोम कमेटी तत्काल सक्रिय की गई। एयर कमाडोर के0 राधवेन्द्र, एयर आफिसर कमाण्डिग एयरफोर्स स्टेशन आगरा की अध्यक्षता में विभिन्न सिविल अधिकारियों ए0डी0एम0, नगर, डी0आई0जी0, महाप्रबंधक दूर संचार, आदि अभ्यास के दौरान उपस्थित रहे। अभ्यास प्रात: 11:30 बजे पूर्ण कर सभी अभ्यास और सम्बंधित प्रकरणों पर विचार  विमर्श किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जूता मण्डी सहित 5 योजनाओं का लोकार्पण और 80 करोड 57 लाख के 28 कार्यों का शिलान्यास

Posted on 07 September 2010 by admin

आगरा - लो0नि0वि0, सिंचाई, कृशि, आवास, गन्ना विकास, मद्यनिशेध एवं आबकारी मन्त्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दकी ने आज यहां मा0 मुख्यमन्त्री जी व्दारा की गई घोशणाओं के अनुपालन में 21 करोड रू0 की लागत से निर्मित जूता मण्डी सहित 5 योजनाओं का लोकार्पण किया, और आगरा विकास प्राधिकरण व्दारा लगभग 80 करोड 58 लाख रू0 की लागत की 28 कार्यों का शिलान्यास भी किया।

उन्होंने कहा कि आगरा विकास प्राधिकरण के माध्यम से सुनियोजित विकास एवं आवासीय समस्या के समाधान के लिए निरन्तर प्रयास किये जा रहे है। आज जिन कार्यों का शिलान्यास किया गया हैं। वे भी शहर के विकास में मील का पत्थर साबित होगें। उन्होंने सभी कार्य पूर्ण गुंणवत्ता, समयबद्धता और पारदर्शिता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

उन्होंने बताया कि लगभग 6867 वर्ग मी0 भूमि पर 21 करोड की लागत से जूता प्रदर्शनी, प्रशिक्षण एवं कल्याण केन्द्र का निर्माण कराया गया हैं। बेसमेन्ट में 47 कारों की पार्किंग व 22 गोदाम, भूतल पर 122 कारों की पार्किंग, भूतल, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तल का निर्माण कराते हुए 268 प्रदर्शनी काउन्टर बनाये गये हैं।

इस अवसर पर 57 लाख रू0 की लागत से निर्मित डा0 अम्बेडकर सामुदायिक केन्द्र छीपीटोला, किले के निकट 5 करोड की लागत से डा0 भीमराव अम्बेडकर पार्क का सौन्दयीZकरण एवं नवीनीकरण कार्य, बोदला चौराहे से बिचपुरी तक लगभग 9 करोड रू0 की लागत से सडक निर्माण कार्य तथा सुनारी गांव से आर0ओ0बी0 तक 8 करोड 37 लाख की लागत से निर्मित सडक कार्यों का लोकार्पण भी किया गया। इस अवसर पर मा0 मन्त्री जी ने आवंटियों को आवंटन पत्र भी प्रदान किये।

मण्डलायुक्त सुधीर एम0 बोबडे ने अतिथियों का स्वागत करते हुए मन्त्री जी के मार्ग दर्शन के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष तनवीर जफर अली ने प्रगति आख्या प्रस्तुत की। इस अवसर पर मा0 विधायक सर्वश्री गुटियारी लाल दुबेश, जुिल्फकार अहमद भुट्टो, धर्मपाल सिंह, सूरज पाल सिंह, भगवान सिंह कुशवाहा, मधुसूदन शर्मा, स्वदेश कुमार उर्फ वीरू सुमन, गोरे लाल, शिवचरण लाल मानव, सतीश चन्द्र जाटव, नौसाद अली, अजयशील गौतम, कालीचरण सुमन सहित बडी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा

Posted on 07 September 2010 by admin

आगरा- जवाहर नवोदय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2011-12 में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा-2011 का आयोजन दिनांक 6 फरवरी 2011 दिन रविवार को किया जायेगा, जिसके लिए आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि दिनांक 30 सितम्बर, 2010 हैं।

आवेदन पत्र प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय के माध्यम से जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों को कक्षा 5 में पढ रहे छात्रों को नि:शुल्क वितरण हेतु उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। ताकि मेधावी छात्रों विशेशकर ग्रामीण अंचल के छात्रों को प्रवेश परीक्षा की जानकारी प्राप्त हो सकें, और वह अपना आवेदन पत्र समय से भर सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विकास कार्यों का मौके पर सत्यापन कर कमियों को ठीक करायें- बोबडे

Posted on 07 September 2010 by admin

आगरा - मण्डलायुक्त सुधीर एम0 बोबडे ने निर्देश दिये हैं कि अधिकारी नियमित रूप से क्षेत्रों में भ्रमण कर विकास कार्यों को देखे और यदि कोई कमी मिलती हैं तो उसे तत्परता से ठीक करायें। अधिकारीगण जन समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहे और समस्याओं के प्रभावी निस्तारण हेतु सार्थक प्रयास करें।

श्री बोबडे ने कहा हैं कि वृक्षारोपण के लक्ष्यों को 15 सितम्बर तक पूर्ण करें। मण्डल में वनभूमि पर 1244 है0 तथा अन्य विभागों व्दारा 885 है0 कुल 2129 हैक्टर में वृक्षारोपण का लक्ष्य हैं। उन्होंने कहा कि िशक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान दें। मण्डल में 8518 प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं। जो सभी मिड-डे-मील योजना से आच्छादित है और 1027883 बच्चे लाभािन्वत हो रहे है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बी0आर0सी0 स्तर पर प्रिशक्षण आयोजित कर इस सम्बंध में शासनादेश आदि की जानकारी दें, और िशक्षकों से संकल्प कराये कि व्यक्तिगत रूप से ध्यान देकर मिड-डे-मील का वितरण करायें।

उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान में निर्माणाधीन विद्यालयों तथा अतिरिक्त कक्षा, कक्षों का निर्माण तत्परता से पूर्ण कराने के निर्देश दिये। मण्डल में इस योजना में 29 विद्यालय तथा 205 अतिरिक्त कक्षा कक्ष इस वर्ष बनाये जा रहे हैं। मण्डल में नगरीय क्षेत्रों में असेवित मलिन बस्तियों में 12 तथा दो मल्टी स्टोरी विद्यालय स्थापित किये जाने हैं। उन्होंने मा0 कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना के भवनों के लिए भी प्राथमिक विद्यालय स्थापना के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा हैं कि उ0प्र0 मुख्यमन्त्री महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना के चिन्हाकित परिवारों का सत्यापन ग्रामसभा/वार्ड की खुली बैठकों में कराकर पात्र लाभार्थियों का चयन करें। मण्डल में 735724 परिवारों को चिन्हाकित किया गया है, और 1568 खुली बैठक हो चुकी है, जिनमें 950 आपत्तियां प्राप्त हुयी है जिनको निस्तारित कर दिया गया है। उन्होंने निर्देश दिये कि चििन्हत भूमि का आवंटन सुनििश्चत करें और यदि कहीं से पट्टों पर अवैघ कब्जे की िशकायत मिलती है तो तत्काल कडी कार्यवाही करें।

उन्होंने 16 अधिकारियों की मण्डलीय टास्क फोर्स गठित की है जिनमे से चार चार अधिकारी विभिन्न जिलों में सभी विकाय कार्यों का सत्यापन कर रहे हैं। अम्बेडकर ग्रामों के कार्यों के सत्यापन हेतु 10 अधिकारी लगाये हैं। उन्होंने कहा कि सत्यापन रिपोर्ट तत्परता से भेजे।

अपर आयुक्त पी0के0 अग्रवाल ने विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के मण्डल स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बुंदेलखंड में भी किराये की कोख की दस्तक

Posted on 07 September 2010 by admin

आधुनिक जीवनशैली, महंगे शौक, धन और सैर-सपाटे की चाह में भारत के लड़के शुक्राणु और लड़कियां अंडाणु बेचने में जरा भी हिचक नहीं रहे हैं। कुछ लड़कियां तो ऐसी भी हैं, जो पैसे के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।

हमारे देश में पहले बिन व्याही मां बनना समाज के लिए कलंक की बात थी, आज भी है, लेकिन अब चंद रुपयों की खातिर लड़कियां घर से महीनों दूर रहकर कोख किराए पर देने जैसा जोखिम भरा काम कर रही हैं। विज्ञान में इन्हें ‘सरोगेट मदर’ कहा जाता है। एक इस काम के लिए इश्तहार देता है और दूसरा तत्काल तैयार हो जाता है। सुनने में यह बात अविश्वनीय लगे, लेकिन मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से लेकर दिल्ली तक यह व्यवसाय धड़ल्ले से चल निकला है। टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर की सुख-सुविधाएं भी कुवांरियों को मां बनने के लिए आकर्षित कर रही हैं। सरोगेसी के मामले में मध्‍यप्रदेश की राजधानी भोपाल के साथ- साथ बुंदेलखंड में भी  मेट्रो सिटी की तरह बढ़ रही है। आलम यह है कि यहां यूपी, बिहार, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश तक से दंपत्ति सरोगेट मदर की तलाश में आ रहे हैं।

चौंकाने वाली बात यह है कि इसमें अविवाहित लड़कियों की भी बड़ी संख्या सामने आ रही है, जो पैसों की खातिर बिन व्याही मां बनने को भी तैयार हैं। अपना पूरा भविष्य दांव पर लगाने तैयार कुछ ऐसी ही कुछ लड़कियों से जब सेंटर स्टाफर बनकर बातचीत की गई, तो उन्‍होंने कई बातें बड़ी बेबाकी से सामने रखीं। उनका सीधा कहना है कि भविष्य की कोई गारंटी नहीं है। आज हमें कुछ महीनों में ही दो लाख रुपए तक मिल रहे हैं, वो भी बगैर कोई गलत कदम उठाए, तो फिर इसमें हर्ज क्या है? राजधानी में बीई की पढ़ाई कर रही इंदौर की अनुष्का  (परिवर्तित नाम) कहती है, ‘पापाजी की डेथ हो चुकी है। मां भी मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। दो भाई हैं, जिन्हें मुझसे कोई सरोकार नहीं है। पढ़ाई के लिए तो पापा ने भेजा था। हमने एजुकेशन लोन लिया था। पापा मेरे नाम कुछ फिक्स डिवाजिट भी किए थे। दो साल पहले पापा की डेथ हो गई, तब से मैं सारे फैसले खुद ही ले रही हूं। अपने भविष्य को लेकर ही मैं फ्लैट लेना चाहती हूं। लिहाजा सरोगेट मदर बनकर फ्लैट के लिए रुपए जुटाने का फैसला किया है।’

बैतूल की अनीता  (परिवर्तित नाम) भोपल में रिसेप्शनिस्ट है। वह चाहती है कि उसकी खुद की कार हो, लेकिन परिवारिक परिस्थितियां और सेलरी से यह सपना पूरा नहीं हो सकता। तान्या ने कार लेने के लिए अब सरोगेट मदर बनने का रास्ता चुना है। बुंदेलखंड  की विभा (परिवर्तित नाम) की बचपन में ही शादी हो गई। गौने से 3 महीने पहले ही पति ने दूसरी शादी कर ली। अब वह आत्मनिर्भर होना चाहती है, लेकिन इसमें गरीबी आड़े आ रही है। विभा ने इसके लिए सरोगेट मदर बनने का रास्ता चुना।

भूमि (परिवर्तित नाम) के माता-पिता की मृत्यु हो गई। अब वह  एक ऑफिस में रिसेप्‍शनिस्ट है। उसे प्यार में धोखा मिला, अब भूमि ने आत्मनिर्भर होने के लिए सरोगेट मदर बनने का निर्णय लिया है। जब उससे यह पूछा गया कि क्या उसे ऐसा करने में समाज से डर नहीं लगता है, तो उसने कहा, ‘जब मुझे भूख लगती है, तो कोई पुछने नहीं आता, ऐसे में डरे किससे? क्या उस समाज से डरूं, जो मेरी मदद नहीं कर सकता।’

हालांकि, तलाक डर से इन दिनों कई लड़कियां सर्जरी की मदद से कौमार्य हासिल कर रही हैं। यहां तक कि कुछ तो डॉक्टर से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट भी मांगती हैं। शादी के वक्त लड़की का गोरा रंग, दुबला शरीर और ऊंचा कद तो मायने रखता ही है, पर हमारे समाज में सबसे ज्यादा जरूरी है उसका अनछुई होना। शादी की रात ही यह जान कर कि दुलहन वर्जिन नहीं है, अपनी पत्नी को तलाक दे देना कोई नई बात नहीं है या यह जानने के बाद कि पत्नी का कभी किसी और से भी संबंध रहा है, उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडि़त करना भी कोई नई बात नहीं है। अपने सपनों में अनगिनत लड़कियों को नोचता हुआ, चीरता हुआ यह शरीफ मर्द आंचल में ढंकी बीवी की ख्वाहिश करता है। शादी से पहले किसी के साथ शारीरिक संबंध बनाया, तो आप बदचलन हैं। आपका करैक्टर आपकी वर्जिनिटी पर आधारित है। हमारे देश में औरत की वर्जिनिटी को उसकी इज्जत कहा जाता है। शायद, इसीलिए कोई वहशी किसी लड़की से बलात्कार करता है, तो वह आत्महत्या कर लेती है। अगर लड़की ऐसा न भी चाहे, तो समाज उसके साथ इतनी हिकारत से पेश आता है कि उसके सामने कोई चारा नहीं होता।

कुछ लड़कियों से जब यह पूछा कि अगर बिन व्याही मां बनने की बात समाज के सामने आ जाती है, तो फिर आपके भविष्य का क्या होगा। इसके जवाब में सभी का एक जैसा नजरिया था कि फैसला उनका अपना है, इसलिए वे भविष्य की हर परेशानी के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं।

टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर के एक संचालक कहते हैं कि कोख किराए पर देने वाली महिलाओं का आंकड़ा बढऩे के पीछे वजह, इनके लिए उपलब्ध मार्केट है। वहीं उच्चवर्ग की महिलाएं अपने फिगर को मेंटेन रखने, गर्भपात होने से पैदा होने वाली परेशानियों से बचने के लिए सरोगेट मदर की मदद लेना ज्यादा बेहतर समझती हैं। ये महिलाएं झूठी स्‍वास्‍थ्‍य परेशानियों का बहाना बनाकर सरोगेट मदर्स का सहारा लेने की भरसक कोशिश करती हैं। वे कहते हैं, ‘गर्भधारण का अनुभव प्रमाण सहित होना जरूरी है। इसके लिए विवाहित होने की बाध्यता नहीं है। अविवाहित लड़िकयां भी गर्भधारण का अनुभव होने पर सरोगेट मदर बन सकती हैं। विवाहिता के पति की अनुमति जरूरी है। अविवाहिता और तलाकशुदा के लिए केवल उसकी अपनी मर्जी ही काफी है, जबकि तलाक के लंबित मामलों में महिला कोख किराए पर नहीं दे सकती। महिला को ऐसी कोई बीमारी न हो, जिसके बच्चे में स्थानांतरित होने की आशंका हो और उसकी उम्र 21 से 45 साल के बीच हो।’

यह तो रही कोख किराए पर देने वालों की दास्तान। यही कुछ हाल है शुक्राणु और अंडाणु बेचने वालों का। बताया जाता है कि बेहतर गुणवत्ता वाले शुक्राणु और अंडाणुओं की विदेशों में अच्छी-खासी कीमत मिल रही है। नीली आंखों वाली लड़कियों के अंडाणुओं की कीमत सबसे अधिक है। वहीं उच्च वर्ण, गोरा रंग और लंबाई वाले लड़कों के शुक्राणुओं का बाजार तेजी पकड़ रहा है। वैसे देश के महानगरों में भी इसका चलन जोर पकड़ रहा है, लेकिन फर्टीलिटी टूरिज्म के जरिए विदेशों में नि:शुल्क घूमने-फिरने और रहने का बोनस पैकेज युवाओं को ज्यादा लुभा रहा है।

दिल्ली-एनसीआर के कई प्रजनन केंद्रों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उनके यहां दिल्ली विश्वविद्यालय की कई लड़कियां अपने अंडे का दान करने आती हैं और बदले में उनको अच्छी रकम भी मिल जाती है। ब्रिटेन जैसे देशों में भारतीय युवाओं को शुक्राणु और अंडाणु देने के एवज में 30 हजार डॉलर तक मिल रहे हैं। वैसे ब्रिटेन में शुक्राणु और अंडाणु दान करने वाले लोगों को अब 800 पौंड देने का प्रावधान किया गया है, लेकिन ब्रिटिश दंपतियों में भारतीय नस्ल के बढ़ते क्रेज को देखते हुए इसकी कीमत इससे कहीं ज्यादा है। ह्युमन फर्टीलिटी एंड एम्ब्रियोलॉजी ऑथरिटी (ब्रिटेन) ने वीर्य दान करने वालों को अब ज्यादा भुगतान करने का प्रावधान किया है। इसके मुताबिक अब वीर्य दाताओं को 800 पौंड (लगभग एक लाख रुपए) मिलेंगे। पहले इसके एवज में वहां महज 250 पौंड का भुगतान किया जाता था।

ब्रिटेन जैसे देशों में महिलाओं में बांझपन व पुरुषों में नपुंसकता दर ज्यादा होने की वजह से उनके अंडाणु और शुक्राणु इनविट्रो फर्टीलिटी तकनीक (आईबीएफ) के लिए उपयुक्त नहीं रहे हैं। चूंकि भारत एक सम-शीतोष्ण देश है, इसलिए यहां के युवा प्रजनन के लिए अधिक उपयुक्त माने जाते हैं। लेडी हार्डिंग अस्पताल में स्त्री एवं प्रसूति विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सीमा सिंघल का कहना है, ‘विज्ञान के विकास ने मां-बाप बनने की संभावनाओं को बढ़ाया है। इसकी वजह से लोग किसी भी कीमत पर अपनी सूनी गोद को हरी करना चाहते हैं। इसके एवज में वे कोई भी कीमत चुकाने को तैयार होते हैं, और लाभ उठाने वाले इसका लाभ उठाते हैं। इसके लिए आचार संहिता चाहिए, जो अभी नहीं है।’


Vikas Sharma
Editor
www.upnewslive.com , www.bundelkhandlive.com ,
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments Off

ट्रेड यूनियनों के देश व्यापी हड़ताल मे समाजवादी मजदूर सभा उ0प्र0 का समर्थन

Posted on 07 September 2010 by admin

लखनऊ- समाजवादी मजदूर सभा उ0प्र0 की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मिति से लिए गए निर्णय के अनुसार मजदूरों के विभिन्न स्तर पर हो रहे शोण के विरूद्ध राश्ट्र व्यापी ट्रेड यूनियनों के आज से देश व्यापी हड़ताल मे समाजवादी मजदूर सभा उ0प्र0 ने पुरजोर समर्थन करते हुए प्रदेश के विभिन्न जिला मुख्यालयों पर जोरदार धरना एवं प्रदर्शन किया तथा देश एवं प्रदेश सरकार के कर्मचारी एवं मजूदरों के हितों की अनदेखी करने की घोर निन्दा की।

समाजवादी मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष भी प्रभानन्द यादव एवं प्रदेश सचिव शिवचन्द्र पाठक ने कहा कि यदि मजदूरों का शोण तथा उत्पीड़न पर तत्काल रोक नही लगाया गया तो स्थिति काफी खराब हो जायेगी। समाजवादी मजदूर सभा ने कल कारखानों के हो रहे निजीकरण एवं मजदूर एक्ट में किए जा रहे मनमाने संशोधनों के विरूद्ध महामहिम राश्ट्रपति जी को ज्ञापन प्रेशित किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बीमा कर्मियों ने की हडताल

Posted on 07 September 2010 by admin

सुल्तानपुर - भा,जी,बी, निगम के   बीमा कर्मचारी संध यूनिट सुल्तानपुर के सभी कर्मचारी अपने केन्द्रीय नेतृत्व के आवाहन पर बढती हुई महगांई सार्वजतिक वितरण प्रणाली को मजबूती, सार्वजनिक उद्योगो, बीमा व बैंको के बिनिवेशी करण वा निजीकरण, श्रम कानूनों में श्रमिक विरोधी परिवर्तन, असंगठित क्षेत्र के श्रमिको का न्यूनतम बेतन निर्धारित करने को लेकर हडताल किया। बैठक मे इन्द्रदेव पाठक अध्यक्ष, माता प्रसाद पाण्डे महामत्री, राजेश तिवारी, राजेश सिंह सहित अनेको बीमा कर्मी मौजूद रहे।

वहीं आज दूसरी तरफ भारतीय स्टेट बैक को छोडकर जनपद के सभी राश्ट्रीय कृत बैक अपनी मागों को लेकर आज हडताल पर रहे, जिससे आज बैंक उपभोक्ताओं को काफी कठिनाइयों का सामना उठाना पडा। एटीएम पर भारी भीड देखी गई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2010
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
27282930  
-->









 Type in