आगरा - मण्डलायुक्त सुधीर एम0 बोबडे ने निर्देश दिये हैं कि अधिकारी नियमित रूप से क्षेत्रों में भ्रमण कर विकास कार्यों को देखे और यदि कोई कमी मिलती हैं तो उसे तत्परता से ठीक करायें। अधिकारीगण जन समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहे और समस्याओं के प्रभावी निस्तारण हेतु सार्थक प्रयास करें।
श्री बोबडे ने कहा हैं कि वृक्षारोपण के लक्ष्यों को 15 सितम्बर तक पूर्ण करें। मण्डल में वनभूमि पर 1244 है0 तथा अन्य विभागों व्दारा 885 है0 कुल 2129 हैक्टर में वृक्षारोपण का लक्ष्य हैं। उन्होंने कहा कि िशक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान दें। मण्डल में 8518 प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं। जो सभी मिड-डे-मील योजना से आच्छादित है और 1027883 बच्चे लाभािन्वत हो रहे है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बी0आर0सी0 स्तर पर प्रिशक्षण आयोजित कर इस सम्बंध में शासनादेश आदि की जानकारी दें, और िशक्षकों से संकल्प कराये कि व्यक्तिगत रूप से ध्यान देकर मिड-डे-मील का वितरण करायें।
उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान में निर्माणाधीन विद्यालयों तथा अतिरिक्त कक्षा, कक्षों का निर्माण तत्परता से पूर्ण कराने के निर्देश दिये। मण्डल में इस योजना में 29 विद्यालय तथा 205 अतिरिक्त कक्षा कक्ष इस वर्ष बनाये जा रहे हैं। मण्डल में नगरीय क्षेत्रों में असेवित मलिन बस्तियों में 12 तथा दो मल्टी स्टोरी विद्यालय स्थापित किये जाने हैं। उन्होंने मा0 कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना के भवनों के लिए भी प्राथमिक विद्यालय स्थापना के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा हैं कि उ0प्र0 मुख्यमन्त्री महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना के चिन्हाकित परिवारों का सत्यापन ग्रामसभा/वार्ड की खुली बैठकों में कराकर पात्र लाभार्थियों का चयन करें। मण्डल में 735724 परिवारों को चिन्हाकित किया गया है, और 1568 खुली बैठक हो चुकी है, जिनमें 950 आपत्तियां प्राप्त हुयी है जिनको निस्तारित कर दिया गया है। उन्होंने निर्देश दिये कि चििन्हत भूमि का आवंटन सुनििश्चत करें और यदि कहीं से पट्टों पर अवैघ कब्जे की िशकायत मिलती है तो तत्काल कडी कार्यवाही करें।
उन्होंने 16 अधिकारियों की मण्डलीय टास्क फोर्स गठित की है जिनमे से चार चार अधिकारी विभिन्न जिलों में सभी विकाय कार्यों का सत्यापन कर रहे हैं। अम्बेडकर ग्रामों के कार्यों के सत्यापन हेतु 10 अधिकारी लगाये हैं। उन्होंने कहा कि सत्यापन रिपोर्ट तत्परता से भेजे।
अपर आयुक्त पी0के0 अग्रवाल ने विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के मण्डल स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com