आगरा - लो0नि0वि0, सिंचाई, कृशि, आवास, गन्ना विकास, मद्यनिशेध एवं आबकारी मन्त्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दकी ने आज यहां मा0 मुख्यमन्त्री जी व्दारा की गई घोशणाओं के अनुपालन में 21 करोड रू0 की लागत से निर्मित जूता मण्डी सहित 5 योजनाओं का लोकार्पण किया, और आगरा विकास प्राधिकरण व्दारा लगभग 80 करोड 58 लाख रू0 की लागत की 28 कार्यों का शिलान्यास भी किया।
उन्होंने कहा कि आगरा विकास प्राधिकरण के माध्यम से सुनियोजित विकास एवं आवासीय समस्या के समाधान के लिए निरन्तर प्रयास किये जा रहे है। आज जिन कार्यों का शिलान्यास किया गया हैं। वे भी शहर के विकास में मील का पत्थर साबित होगें। उन्होंने सभी कार्य पूर्ण गुंणवत्ता, समयबद्धता और पारदर्शिता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने बताया कि लगभग 6867 वर्ग मी0 भूमि पर 21 करोड की लागत से जूता प्रदर्शनी, प्रशिक्षण एवं कल्याण केन्द्र का निर्माण कराया गया हैं। बेसमेन्ट में 47 कारों की पार्किंग व 22 गोदाम, भूतल पर 122 कारों की पार्किंग, भूतल, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तल का निर्माण कराते हुए 268 प्रदर्शनी काउन्टर बनाये गये हैं।
इस अवसर पर 57 लाख रू0 की लागत से निर्मित डा0 अम्बेडकर सामुदायिक केन्द्र छीपीटोला, किले के निकट 5 करोड की लागत से डा0 भीमराव अम्बेडकर पार्क का सौन्दयीZकरण एवं नवीनीकरण कार्य, बोदला चौराहे से बिचपुरी तक लगभग 9 करोड रू0 की लागत से सडक निर्माण कार्य तथा सुनारी गांव से आर0ओ0बी0 तक 8 करोड 37 लाख की लागत से निर्मित सडक कार्यों का लोकार्पण भी किया गया। इस अवसर पर मा0 मन्त्री जी ने आवंटियों को आवंटन पत्र भी प्रदान किये।
मण्डलायुक्त सुधीर एम0 बोबडे ने अतिथियों का स्वागत करते हुए मन्त्री जी के मार्ग दर्शन के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष तनवीर जफर अली ने प्रगति आख्या प्रस्तुत की। इस अवसर पर मा0 विधायक सर्वश्री गुटियारी लाल दुबेश, जुिल्फकार अहमद भुट्टो, धर्मपाल सिंह, सूरज पाल सिंह, भगवान सिंह कुशवाहा, मधुसूदन शर्मा, स्वदेश कुमार उर्फ वीरू सुमन, गोरे लाल, शिवचरण लाल मानव, सतीश चन्द्र जाटव, नौसाद अली, अजयशील गौतम, कालीचरण सुमन सहित बडी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com