वेब पोर्टल एक मॉडल के रूप में विकसित किया जाय
अच्छा काम करने वालों की प्रशंसा की गई
लखनऊ - विभागीय वेब पोर्टल को एक मॉडल के रूप में विकसित किया जाय ताकि अन्य संस्थायें इसका अनुसरण करने के लिए प्रेरित हो सकें।
यह निर्देश आज यहॉ सेवायोजन राज्य मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री भगवती प्रसाद सागर ने अपने कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में दिये। उन्होंने 25 हजार बेरोजगारों को प्रतिवर्ष नौकरी दिये जाने के लक्ष्य को हर हाल में प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नियोजकों को आमन्त्रित करने के लिए व्यक्तिगत रूप से भी प्रयास किये जाने की आवश्यकता है। श्री सागर ने कहा कि नौकरी प्राप्त कर चुके लोगों का फीडबैक भी अवश्य लिया जाय। इससे शासन स्तर से क्रास चेकिंग की जा सकेगी।
श्री सागर ने अच्छा कार्य करने वाले लखनऊ के क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अनेक अधिकारियों द्वारा संसाधनों की कमी के बावजूद सेवायोजन विभाग को महत्वपूर्ण विभाग के रूप में प्रतििष्ठत करने का सराहनीय प्रयास किया जा रहा है।
बैठक में कई अधिकारियों ने उनके देयों का भुगतान न होने तथा अन्य समस्याओं को रखा। श्री सागर ने इन समस्याओं का निराकरण एक सप्ताह के अन्दर किये जाने के निर्देश दिये अन्यथा निर्धारित समय के अन्दर निराकरण न करने वाले अघिकारी दण्ड के भागी बनेंगे।
बैठक में विशेष सचिव श्री रूद्र कुमार गुप्ता अपर निदेशक श्री दिलीप कुमार सहित शासन तथा मुख्यालय के अधिकारी तथा समस्त क्षेत्रीय/जनपदीय सेवायोजन अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com