आगरा- ब्यूरो आफ सिविल एविएशन की सुरक्षा गाइडलाइन के अनुसार आगरा हवाई अड्डे पर 7 सितम्बर को प्रात: 11:30 बजे से वार्शिक सिमुलेटेड अभ्यास का आयोजन किया गया जिसमें एन्टी हाइजेकिंग कन्टीनजेंसी प्लान की दक्षता और नागरिक उडडयन आपरेशन से सम्बंधित सभी संस्थाओं की आपरेशनल तैयारियों की टेस्टिंग की गई।
इसी अभ्यास के दौरान आगरा सिविल टर्मिनल से आगरा से नई दिल्ली की उडान का अभ्यास हेतु वायुयान को हाईजैक किया गया। आगरा हवाई अड्डे की एयर ड्रोम कमेटी तत्काल सक्रिय की गई। एयर कमाडोर के0 राधवेन्द्र, एयर आफिसर कमाण्डिग एयरफोर्स स्टेशन आगरा की अध्यक्षता में विभिन्न सिविल अधिकारियों ए0डी0एम0, नगर, डी0आई0जी0, महाप्रबंधक दूर संचार, आदि अभ्यास के दौरान उपस्थित रहे। अभ्यास प्रात: 11:30 बजे पूर्ण कर सभी अभ्यास और सम्बंधित प्रकरणों पर विचार विमर्श किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com