Posted on 06 September 2010 by admin
लखनऊ - भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित विशाल छात्र युवा सम्मेलन में हजारों नवजवान, छात्र भाग लेंगे। विशाल छात्र सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिये युवा मोर्चा के कार्यकर्ता जिलों-जिलों में युवाओं से सम्पर्क कर रहे हैं।
युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हरीश द्विवेदी ने बताया कि 9 सितम्बर को राजधानी लखनऊ के मोती महल लान में नवजवान प्रदेश सरकार के छात्र विरोधी, भ्रष्टाचारी नीतियों के विरूद्ध संघर्ष का ऐलान करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश के नवजवानों में उत्साह है। प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव की बहाली, प्रवेश की समस्या, इंजीनियरिंग, मेडिकल व बी0एड0 छात्रों से हो रही अवैध वसूली, नियुक्तियों में व्यापक भ्रष्टाचार, शिक्षामित्रों की स्थाई नियुक्ति आदि मुद्दों पर युवा मोर्चा विशाल छात्र युवा सम्मेलन कर रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 06 September 2010 by admin
लखनऊ - भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने बाराबंकी, गोण्डा व बहराइच में प्रदेश सरकार द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं पुनर्वास कार्य में बरती जा रही अनियमितताओं की जांच के लिये प्रदेश प्रवक्ता सत्यदेव सिंह जी के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया है।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सिंह राणा ने बताया कि समिति में प्रदेश महामन्त्री श्री विन्ध्यवासिनी कुमार, विधान परिषद सदस्य राम नरेश रावत व प्रदेश मन्त्री सन्तोष सिंह शामिल हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 06 September 2010 by admin
लखनऊ - उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त, संसदीय एवं चिकित्सा शिक्षा मन्त्री श्री लालजी वर्मा द्वारा दिनांक 07.9.2010 को पूर्वान्ह 11:00 बजे से वित्त विभाग के कार्यों की समीक्षा विभागीय बैठक कक्ष में की जायेगी। इसमें विगत बैठक के कोषागार, पेंशन, लेखा परीक्षा आदि सम्बंधी बिन्दुओं पर अनुपालन आख्या के साथ बैठक में भाग लेने के निर्देंश दिये गये हैं।
यह जानकारी विशेष सचिव वित्त श्री अरविन्द नारायण मिश्रा ने दी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 06 September 2010 by admin
सुलतानपुर- पंचायत चुनाव की सरगर्मियां बढ गई है। जिला प्रशासन जहां निश्पक्ष चुनाव कराने के लिए तरह तरह के जतन कर रहा है वहीं बूथ पर कब्जा करने वाले अपने जुगाड़ में लगे हैं। ऐसा ही एक मामला मौजा मीरानपुर का सामने आया है यहां के निवासियों ने जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र भेज कर मतदान केन्द्र बदले जाने की मांग की है। ज्ञात हो कि मौजा मीरानपुर की पोलिंग विगत वर्षो तक असुई प्राइमरी पाठशाला पे होती थी किन्तु इस बार मीरानपुर प्राइमरी पाठशाला बन जाने के बाद इसी स्थान को पोलिंग केन्द्र चुन लिया गया है। यहां दो पोलिंग बूथ हैं। ग्रामीणों की माने तो मीरानपुर प्राइमरी पाठशाला को मतदान केन्द्र बनाये जाने से यहां के …………. खतरा बढ गया है। इतना ही नहीं प्रशासन ने इस ग्राम को पहले ही अति संवेदनशील घोशित कर दिया है। ऐसे में ग्रामीणो ने जिलाधिकारी डॉ0 पिंकी जोवेल से असुई प्राइमरी पाठशाला को मतदान केन्द्र बनाये जाने की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 06 September 2010 by admin
सुलतानपुर- इसी माह के दूसरे हफ्ते में अयोध्या स्थित विवादित परिसर पर हाईकोर्ट का फैसला आने की सम्भावना है। शासन प्रशासन किसी भी अनहोनी को लेकर जहां सतर्क है वहीं जागरूक लोगों ने भी एहितयात बरतनी शुरू कर दी है। जिसे देखो वही घर और गृहस्थी से जुड़े सामानो की खरीद फरोस्त में जुट गया है।
18 वर्ष पहले रामनगरी में बाबरी मिस्जद ढ़ाये जाने के विवाद की आग फैली थी जिसका वाद उच्च न्यायालय में चल रहा है। कयास लगाया जा रहा है कि 17 सितम्बर को मामले का नतीजा निकलने वाला है जिसको लेकर प्रदेश भर में उहाफोह की स्थिति बनी हुई है। जहां एक ओर शासन प्रशासन किसी भी प्रकार के तनाव को लेकर पूरी तरह सतर्क है वहीं अब आम जनमानस में भी फैसले को लेकर बेचैनी बढ गई है। ऐसी स्थिति शहर में देखने को मिल रही है। हर कोई घर-गृहस्थी के सामान जुटाने में व्यस्त हो गया है। लोगो ने गेंहू, चावल, दाल, आलू जैसी दैनिक उपयोग की वस्तुओं को डम्प करना शुरू कर दिया है। खैराबाद निवासी जलीम खान ने बताया कि अखबारो और चैनलों पर खबरे देखने के बाद अंन्दाजा लग रहा है कि …………. जैसी स्थिति पैदा हो जायेगी ऐसे में सतर्कता बरतनी जरूरी है। वहीं शास्त्री नगर निवासी मोनू सिंह ने बताया कि सरकार किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए तैयार है लेकिन हमारे घरो की स्थिति के लिए हम ही तो जिम्मेदार हैं। ऐसे में हमने अभी से ही राशन पानी का इन्तिजाम करना शुरू कर दिया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 06 September 2010 by admin
सुल्तानपुर - एक तरफ जनपद में नगली खाद्यपदार्थो को रोकने के लिये उपजिलाधिकारी सदर आशुतोश मोहन अग्निहोत्री स्वास्थ्य विभाग की टीम को दिशा निर्देश देकर छापे तक की कार्यवाही करवा रहे है। परन्तु ठीक इसके विपरीत नगर के कुछ व्यापारियो ने शायद कसम खा रखी है कि जनपद के लोगो को नकली व घटिया सामाग्री खिलाकर जबतक किसी बडी त्रासदी में नही झोंक देंगे , तब तक इस नकली कारोबार को बन्द नही करेगें।
आज नगर के प्रतिष्ठित दुकानदार नकली खोआ, नकली खाद्ययतेल, बुदिंया, इमिरती, पनीर, आदि रोडबेज की बसो से प्रतिदिन कुन्तलों में मगवातें है। आये दिन स्वास्थ्य टीम से छापे मे नकली माल पकडा भी जा रहा है। परन्तु नकली खाद्यय सामिग्रयों के सौदागर अपना धन्धा जम कर चला रहे है। अब तो नकली सामनों को व्यापारी ट्रान्सपोर्ट के द्वारा मगवा रहें है। प्रतिदिन जनपद में कई कुन्तल नकली खाद्यय सामाग्री परिवहन निगम की बसों व ट्रान्सपोर्ट कम्पनी के माध्यम से लाया जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 06 September 2010 by admin
फैजाबाद - अयोध्या स्थित रामजन्मभूमि बाबरी मिस्जद विवाद में हाइकोर्ट के आने वाले फैसले के बाद की स्थित में अभी स्थानीय स्तर पर फिलहाल कोई बड़ा परिवर्तन होने वाला नही है। न्यायलय के फैसला सुनाये जाने की अटकलोंसे देश के गृह म़त्रालय द्वारा अयोध्या के मुद्दे को लेकर पूरे देश की सुरक्षा ब्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के लिये केन्द्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर लोग तरह तरह के कयास लगा रहे है।लेकिन शासन प्रशासन की सुरक्षा की दृष्टि से की जा रही तैयारी के चलते किसी भी स्थिती निपटने के लिये सुरक्षा बल हमेशा तैयार है। इसकी तैयारी बैठके लगातार चल रही है।
दूसरी तरफ हिन्दू मुस्लिम नेता अदालत के फैसले के बाद पक्ष मे न होने पर फैसले के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में अपील करने का रास्ता निकाल लिये है। अयोध्या का यह मामला दो साम्प्रदायों की धार्मिक आस्था से जुड़े होने के कारण अति स़म्बेदनशील हो गया है ।
फैजाबाद परिक्षेत्र केपुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया कि अयोध्या फैजाबाद की जनता की सुरक्षा के मद्वदेनज़र यहॉंके लिये अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने की बात कही।वरिश्ठपुलिस अधीक्षक आर0 के0 एस0 राठौर ने जनता से अपील की कि अफवाहो से सावधान रहे। उन्होने आगे कहा कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 06 September 2010 by admin
लखनऊ - सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर (थर्ड कैम्पस) द्वारा सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय भूगोल ओलिम्पयाड `जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2010´ का दूसरा दिन बहुत ही दिलचस्प रहा।
मॉरीशस, श्रीलंका, नेपाल व देश के कोने-कोने से पधारे लगभग 500 छात्रों ने आज जियोफेस्ट की विभिन्न प्रतियोगिताओं में जोरदार भागीदारी कर अपने ज्ञान-विज्ञान व हुनर का प्रदर्शन तो किया ही, साथ ही इन दिलचस्प प्रतियोगिताओं के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का सन्देश भी दिया।
देश-विदेश से पधारे बाल भूगोलविदों ने जहां एक ओर जियोटॉक (वाद-विवाद) प्रतियोगिता में बुलन्द आवाज में धरती को हरा-भरा रखने व प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की बात उठाई, वहीं दूसरी ओर जियोटून (कार्टून मेकिंग) प्रतियोगिता में रंग-बिरंगी कलाकृतियां बनाकर सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया। इसी प्रकार मॉडल डिस्प्ले, जियोटेक आदि प्रतियोगिता के माध्यम से देश-विदेश के छात्रों ने अपनी अभूतपूर्व प्रतिभा की अमिट छाप छोड़ी।
इस जियोग्राफी ओलंपियाड में प्रतिभाग कर रहे छात्रों ने भूगोल विषय से सम्बन्धित अपने ज्ञान का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया और यह दिखा दिया कि हमारी सोच केवल अपने देश तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिए बल्कि विश्वव्यापी होनी चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 06 September 2010 by admin
लखनऊ - संस्कार भारती रघुवंश इकाई के तत्वावधान में सेन्ट जोसेफ प्ले स्कूल,राजाजी पुरम के प्रांगण में राधाकृश्ण रूप सज्जा उत्सव धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के बालक एवं बालिकाओं ने राधा एवं कृश्ण का रूप धारण करके श्री कृ‘ण का समां बांध दिया। शिक्षक दिवस के अवसर पर संस्कार भारती द्वारा प्रो0 कमला श्रीवास्तव को लखनऊ कोकिला, सुरभि रंजन को संगीत शिरोमणि, किशोर चतुर्वेदी को भजन शिरोमणि, अनीता सहगल को कला शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव, नगर विकास एवं पर्यावरण आलोक रंजन ने इस तरह देने जाने वाले सम्मानों को कलाकार की कला का उसकी मंजिल पर पहुंचने का प्रमुख द्धार बताया, जिससे उसे अपनी कला को निखारने में बल मिलता है। श्रीमती सुरभि रंजन को संगीत और समाज सेविका के रूप में ग्लोबल क्रिएशन्स द्वारा ग्लोबल सम्मान-2010 से भी सम्मानित किया जा चुका है। साथ ही साथ सुविख्यात एंकर एवं बहुमुखी प्रतिभा की धनी अनीता सहगल को पहले भी अनेकों पुरस्कारों से सम्मनित किया जा चुका है। अन्त में संस्था की अध्यक्ष कनक वर्मा ने बताया कि संस्कार भारती शहर में ललित कलाओं के विकास के लिये सतत प्रयासरत है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सुरेश श्रीवास्तव, संस्था के अध्यक्ष गुलशन राय मेहता, गिरीश मिश्र, बालकृश्ण रस्तोगी, मन्दिरा, आशा श्रीवास्तव,सुमन भटनागर, अशोक कश्यप, अमर सहाय, वितय गुप्ता, माधुरी शुक्ल, सुबोध गुप्ता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। मंच संचालन डा0 अशोक सिंह गौतम ने रूप् सज्जा की प्रस्तुति अनीता सहगल के संचालन में सम्पन्न हुयी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 06 September 2010 by admin
अधिगृहीत भूमि के लिए प्रतिकर 580 रू0 प्रति वर्ग मी0 पर भुगतान
आगरा - यमुना एक्सप्रेस वे परियोजना के लिए भूमि हेतु किसानों द्वारा निरन्तर करार किये जा रहे है। गत एक सप्ताह में 55 किसानों ने 22 हैक्ट0 जमीन के करार किया है और निरन्तर भुगतान भी दिया जा रहा है। आज किसानों को 48 लाख 4 हजार रूपये के 09 चैक दिये गये। भूमि की नयी दरों के प्रति किसानों ने उत्साह दिखाया है और किसान स्वेच्छा से करार हेतु आगे आ रहे है।
जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने बताया है कि यमुना एक्सप्रेस वे परियोजना हेतु अर्जित की जा रही भूमि से प्रभावित ग्राम चौगान, छलेसर, कुबेरपुर, रामनगर, मलूपुरा, पर्वतपुर, हाजीपुर खेडा में अधिगृहीत भूमि के लिए बडी दरों पर अनुग्रह राशि रू0 580 प्रति वर्ग मीटर की दर पर भुगतान किया जा रहा है। पूर्व मे निर्धारित यह दर 446 प्रति वगै मी0 थी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com