लखनऊ - सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर (थर्ड कैम्पस) द्वारा सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय भूगोल ओलिम्पयाड `जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2010´ का दूसरा दिन बहुत ही दिलचस्प रहा।
मॉरीशस, श्रीलंका, नेपाल व देश के कोने-कोने से पधारे लगभग 500 छात्रों ने आज जियोफेस्ट की विभिन्न प्रतियोगिताओं में जोरदार भागीदारी कर अपने ज्ञान-विज्ञान व हुनर का प्रदर्शन तो किया ही, साथ ही इन दिलचस्प प्रतियोगिताओं के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का सन्देश भी दिया।
देश-विदेश से पधारे बाल भूगोलविदों ने जहां एक ओर जियोटॉक (वाद-विवाद) प्रतियोगिता में बुलन्द आवाज में धरती को हरा-भरा रखने व प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की बात उठाई, वहीं दूसरी ओर जियोटून (कार्टून मेकिंग) प्रतियोगिता में रंग-बिरंगी कलाकृतियां बनाकर सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया। इसी प्रकार मॉडल डिस्प्ले, जियोटेक आदि प्रतियोगिता के माध्यम से देश-विदेश के छात्रों ने अपनी अभूतपूर्व प्रतिभा की अमिट छाप छोड़ी।
इस जियोग्राफी ओलंपियाड में प्रतिभाग कर रहे छात्रों ने भूगोल विषय से सम्बन्धित अपने ज्ञान का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया और यह दिखा दिया कि हमारी सोच केवल अपने देश तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिए बल्कि विश्वव्यापी होनी चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com