सुलतानपुर- पंचायत चुनाव की सरगर्मियां बढ गई है। जिला प्रशासन जहां निश्पक्ष चुनाव कराने के लिए तरह तरह के जतन कर रहा है वहीं बूथ पर कब्जा करने वाले अपने जुगाड़ में लगे हैं। ऐसा ही एक मामला मौजा मीरानपुर का सामने आया है यहां के निवासियों ने जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र भेज कर मतदान केन्द्र बदले जाने की मांग की है। ज्ञात हो कि मौजा मीरानपुर की पोलिंग विगत वर्षो तक असुई प्राइमरी पाठशाला पे होती थी किन्तु इस बार मीरानपुर प्राइमरी पाठशाला बन जाने के बाद इसी स्थान को पोलिंग केन्द्र चुन लिया गया है। यहां दो पोलिंग बूथ हैं। ग्रामीणों की माने तो मीरानपुर प्राइमरी पाठशाला को मतदान केन्द्र बनाये जाने से यहां के …………. खतरा बढ गया है। इतना ही नहीं प्रशासन ने इस ग्राम को पहले ही अति संवेदनशील घोशित कर दिया है। ऐसे में ग्रामीणो ने जिलाधिकारी डॉ0 पिंकी जोवेल से असुई प्राइमरी पाठशाला को मतदान केन्द्र बनाये जाने की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com