सुलतानपुर- इसी माह के दूसरे हफ्ते में अयोध्या स्थित विवादित परिसर पर हाईकोर्ट का फैसला आने की सम्भावना है। शासन प्रशासन किसी भी अनहोनी को लेकर जहां सतर्क है वहीं जागरूक लोगों ने भी एहितयात बरतनी शुरू कर दी है। जिसे देखो वही घर और गृहस्थी से जुड़े सामानो की खरीद फरोस्त में जुट गया है।
18 वर्ष पहले रामनगरी में बाबरी मिस्जद ढ़ाये जाने के विवाद की आग फैली थी जिसका वाद उच्च न्यायालय में चल रहा है। कयास लगाया जा रहा है कि 17 सितम्बर को मामले का नतीजा निकलने वाला है जिसको लेकर प्रदेश भर में उहाफोह की स्थिति बनी हुई है। जहां एक ओर शासन प्रशासन किसी भी प्रकार के तनाव को लेकर पूरी तरह सतर्क है वहीं अब आम जनमानस में भी फैसले को लेकर बेचैनी बढ गई है। ऐसी स्थिति शहर में देखने को मिल रही है। हर कोई घर-गृहस्थी के सामान जुटाने में व्यस्त हो गया है। लोगो ने गेंहू, चावल, दाल, आलू जैसी दैनिक उपयोग की वस्तुओं को डम्प करना शुरू कर दिया है। खैराबाद निवासी जलीम खान ने बताया कि अखबारो और चैनलों पर खबरे देखने के बाद अंन्दाजा लग रहा है कि …………. जैसी स्थिति पैदा हो जायेगी ऐसे में सतर्कता बरतनी जरूरी है। वहीं शास्त्री नगर निवासी मोनू सिंह ने बताया कि सरकार किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए तैयार है लेकिन हमारे घरो की स्थिति के लिए हम ही तो जिम्मेदार हैं। ऐसे में हमने अभी से ही राशन पानी का इन्तिजाम करना शुरू कर दिया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com