फैजाबाद - अयोध्या स्थित रामजन्मभूमि बाबरी मिस्जद विवाद में हाइकोर्ट के आने वाले फैसले के बाद की स्थित में अभी स्थानीय स्तर पर फिलहाल कोई बड़ा परिवर्तन होने वाला नही है। न्यायलय के फैसला सुनाये जाने की अटकलोंसे देश के गृह म़त्रालय द्वारा अयोध्या के मुद्दे को लेकर पूरे देश की सुरक्षा ब्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के लिये केन्द्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर लोग तरह तरह के कयास लगा रहे है।लेकिन शासन प्रशासन की सुरक्षा की दृष्टि से की जा रही तैयारी के चलते किसी भी स्थिती निपटने के लिये सुरक्षा बल हमेशा तैयार है। इसकी तैयारी बैठके लगातार चल रही है।
दूसरी तरफ हिन्दू मुस्लिम नेता अदालत के फैसले के बाद पक्ष मे न होने पर फैसले के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में अपील करने का रास्ता निकाल लिये है। अयोध्या का यह मामला दो साम्प्रदायों की धार्मिक आस्था से जुड़े होने के कारण अति स़म्बेदनशील हो गया है ।
फैजाबाद परिक्षेत्र केपुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया कि अयोध्या फैजाबाद की जनता की सुरक्षा के मद्वदेनज़र यहॉंके लिये अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने की बात कही।वरिश्ठपुलिस अधीक्षक आर0 के0 एस0 राठौर ने जनता से अपील की कि अफवाहो से सावधान रहे। उन्होने आगे कहा कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com