सुल्तानपुर - एक तरफ जनपद में नगली खाद्यपदार्थो को रोकने के लिये उपजिलाधिकारी सदर आशुतोश मोहन अग्निहोत्री स्वास्थ्य विभाग की टीम को दिशा निर्देश देकर छापे तक की कार्यवाही करवा रहे है। परन्तु ठीक इसके विपरीत नगर के कुछ व्यापारियो ने शायद कसम खा रखी है कि जनपद के लोगो को नकली व घटिया सामाग्री खिलाकर जबतक किसी बडी त्रासदी में नही झोंक देंगे , तब तक इस नकली कारोबार को बन्द नही करेगें।
आज नगर के प्रतिष्ठित दुकानदार नकली खोआ, नकली खाद्ययतेल, बुदिंया, इमिरती, पनीर, आदि रोडबेज की बसो से प्रतिदिन कुन्तलों में मगवातें है। आये दिन स्वास्थ्य टीम से छापे मे नकली माल पकडा भी जा रहा है। परन्तु नकली खाद्यय सामिग्रयों के सौदागर अपना धन्धा जम कर चला रहे है। अब तो नकली सामनों को व्यापारी ट्रान्सपोर्ट के द्वारा मगवा रहें है। प्रतिदिन जनपद में कई कुन्तल नकली खाद्यय सामाग्री परिवहन निगम की बसों व ट्रान्सपोर्ट कम्पनी के माध्यम से लाया जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com