अधिगृहीत भूमि के लिए प्रतिकर 580 रू0 प्रति वर्ग मी0 पर भुगतान
आगरा - यमुना एक्सप्रेस वे परियोजना के लिए भूमि हेतु किसानों द्वारा निरन्तर करार किये जा रहे है। गत एक सप्ताह में 55 किसानों ने 22 हैक्ट0 जमीन के करार किया है और निरन्तर भुगतान भी दिया जा रहा है। आज किसानों को 48 लाख 4 हजार रूपये के 09 चैक दिये गये। भूमि की नयी दरों के प्रति किसानों ने उत्साह दिखाया है और किसान स्वेच्छा से करार हेतु आगे आ रहे है।
जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने बताया है कि यमुना एक्सप्रेस वे परियोजना हेतु अर्जित की जा रही भूमि से प्रभावित ग्राम चौगान, छलेसर, कुबेरपुर, रामनगर, मलूपुरा, पर्वतपुर, हाजीपुर खेडा में अधिगृहीत भूमि के लिए बडी दरों पर अनुग्रह राशि रू0 580 प्रति वर्ग मीटर की दर पर भुगतान किया जा रहा है। पूर्व मे निर्धारित यह दर 446 प्रति वगै मी0 थी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com