Posted on 12 August 2010 by admin
भारतीय जनता पार्टी उ0प्र0 ने युवा मोर्चा की राष्ट्रीय टीम में सांसद कमलेश पासवान, विधायक राघवलखन पाल को उपाध्यक्ष, विभाग संगठन मन्त्री रहे मनोरंजन मिश्र को महामन्त्री, युवा मोर्चा के प्रदेश महामन्त्री राजेश चौधरी को मन्त्री बनाने पर हर्ष व्यक्त किया है। वाराणसी के महापौर कौशलेन्द्र सिंह, समीर सिंह, सुभाष यदुवंशी, रतनपाल सिंह को कार्यकारिणी का सदस्य बनाये जाने पर भी प्रसन्नता व्यक्त की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 12 August 2010 by admin
भारतीय जनता पार्टी ने शासनतन्त्र पर निरंकुशता का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासनिक अमला मनमानी पर उतर आया है। जिन लोगों पर सामाजिक दायित्व निभाने की जिम्मेदारी है, वे प्रदेश की सर्वोच्च सत्ता के इशारे पर हठधर्मिता पर उतारू हैं।
प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने आज सहारनपुर जनपद के पार्टी के पूर्व विधायक श्री लाजकृष्ण गांधी के छोटे भाई श्री भूषण गांधी की प्रशासनिक अराजकता के कारण हुई मृत्यु का उदाहरण दिया। वहां के सिटी मजिस्ट्रेट ने जब स्थानीय लोगों के साथ मनमानीपूर्ण ढंग से दुव्र्यवहार करना शुरू किया तो श्री गांधी ने इस कृत्य का विरोध किया, जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने उनके साथ बदसलूकी व दुव्र्यवहार किया, जिसके कारण अचानक हृदयगति रूकने से श्री गांधी की मृत्यु हो गई। पार्टी ने घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए इसकी निन्दा की है। प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही घटना की खबर पाते ही मौके पर पहुंचे।
श्री पाठक ने कहा कि प्रशासनिक आराजकता बसपा शासन का मूल ध्येय बन गया है। पिछले दिनों बस्ती जनपद में इसी प्रकार एक उपजिलाधिकारी के दुव्र्यवहार के कारण एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। अभी वह घटना थमी नहीं थी कि पिछले दिनों कानपुर में उपजिलाधिकारी द्वारा लेखपाल के साथ दुव्र्यवहार के कारण स्थानीय लेखपाल हड़ताल पर चले गये थे। अब सहारनपुर की इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि कहीं न कहीं प्रशासनिक वर्दहस्त के चलते जैसे-जैसे पंचायत चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, स्थानीय प्रशासन निरंकुश होता जा रहा है।
प्रवक्ता ने बताया कि अभी तक इस राज्य में जहां पुलिस हिरासत और हवालात में मौत का सिलसिला बढ़ा है, वही प्रशासनिक असंवेदनशीलता और अराजकता के कारण इस तरह की घटनायें जन्म ले रही हैं। सहारनपुर की घटना प्रशासनिक दुव्र्यवहार के कारण घटित हुई है। मौजूदा सरकार के कार्यकाल में इस तरह की घटनायें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। दोषी अधिकारी के विरूद्ध आपराधिक धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 12 August 2010 by admin
बुन्देलखण्ड के मध्यप्रदेश क्षेत्र में फैली मोबाइल अन्धविश्वास की तरह-तरह की खबरे अब उत्तर प्रदेश क्षेत्र के बुन्देलखण्ड में भी फैल गई है जिसके कारण लोग अब अनजान मोबाइल काल को रिसवी नही कर रहे है। रात में तो अधिकतर लोग अपना मोबाइल बन्द करके रखते है दिन में भी लोग परिचित के मोबाइल काल ही उठा रहे है।
बुन्देलखण्ड में मोबाइल अन्धविश्वास का इस समय इतना भय है कि लोग मेाबाइल से मूठ मारना तक कहते है। मध्यप्रदेश बुन्देलखण्ड के टीकमगढ़, सागर, सिहारे, छिरारी, छतरपुर में फैली मोबाइल अफवा है चित्रकूट होती हुई उत्तर प्रदेश के चित्रकूट, बान्दा, महोबा, उरई, जालौन, मऊरानीपुर, झांसी सहित पूरे बुन्देलखण्ड में फैल गई है।
मोबाइल अन्धविश्वास की अफवाह चित्रकूट स्थित जानकी कुछ इलाज कराने आये मरीजों एवं उनके तामीरदारों के माध्यम से फैली जिसे मोबाइल मूठ नाम दिया गया है। कहा जा रहा है कि 14 नम्बर वाला एक अंजान फोन आता है जिसे रिसीव करते ही मौत हो जाती है। जानकी कुंठ चित्रकूट इलाज कराने आये तमाम तामीर दारों की माने तो उकने इलाकों में इस तरह के फोन पर बात करने पर कई लोगों की मौत हो चुकी है। हालाकि वे इसकी काई पुिश्ट नही कर सके। चित्रकूट धाम मण्डल मुख्यालय बान्दा में इस समय लोग अपने परिचित नाते रिश्तेदारों को सावधान कर रहे है कि 14 नम्बर वाली कोई मोबाइल काल आये तो उसे रिसीव न करें। महोबा नगर के श्रीनगर थाना क्षेत्र के गॉव डिगरियां में बुधवार की रात मोबाइल पर बात करते-करते एक किशोर के बेहोश होने की बात प्रकाश में आयी है जिसे मध्यप्रदेश के निकटवर्ती जिला अस्पताल छतरपुर में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है। भुक्तभोगी की ओर से यह बात बतायी गई है कि मोबाइल उठाया तो स्कीन लाल बड़ गई जिससे किशोरी अचेत होकर गिर पड़ी। किशोरी का सरोज बताया जाता है। इसी तरह एक सिपाही जालौन जनपद के फोन करते में मोबाइल पर एक लड़की की आवाज सुनकर बेहोश होकर गिर पड़ा। बुधवार को जिन्हे एक थाने का सिपाही कोच आया था उसके साथी के मोबाइल पर एक काल आयी उसमें एक लड़की बोली और अपना नाम संगीता बताया। बातचीत शुरू हुई तो लड़की ने हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर नसीहत देना शुरू किया ही था कि सिपाही को चक्कर आने लगे और वह धड़ाम से जमीन पर गिर गया उसकी हालत खराब होने पर साथियों ने एक प्राइवेट चिकित्सक को दिखाया जहां डाक्टर ने स्वस्थ बताकर छुट्टी कर दी। सिपाही का नाम आर0एस0 यादव बताया गया है।
इसी प्रकार झांसी मण्डल के मऊरानीपुर क्षेत्र में अफवाह फैली है कि कुछ अनजान नम्बरों से काल आने पर जैसे ही रिसीव कर हैलो बोलते है दूसरी ओर से एक महिला द्वारा मन्त्र पड़ने की आवाज आती है यह मन्त्र सुनकर मोबाइल उपभोक्ता अचेत हो जाता है। यहां तक की उसे जान का खतरा हो जाता है। इस अफवाह का ग्रामीण क्षेत्र में काफी असर दिखायी दे रहा है इसके परिणाम स्वरूप गांव के ही नही नगर क्षेत्र के लोग भी अपने परिवार के लोगों से अनजान नम्बरों को रिसीव न करने की सलाह दे रहे है।
जालौन जनपद के उरई नगर मे तो बाकायदा पांच नम्बर प्रसिारत किये गये है जिनसे काल एवं एस0एम0एस0 भेजने की बाते आ रही है। ये खतरनाक नम्बर 7888308001, 9316048121, 9876266211, 9888854137 बताये जा रहे है जिनको अटैन्ड करने से शक सा लगता है और मृत्यु होने की सम्भावना रहती है। किन्तु इन नम्बरों से बात करने वाले किसी पीड़ित व्यक्ति से बात नही हो पायी दूरसंचार जिला प्रबन्धक लल्लन लाल का कहना यदि इस प्रकार की कोई काल या एसएसएस आते है तत्काल पुलिस को सूचित करें। ताकि जो लोग भ्रमित कर रहे है उनके खिलाफ कानूनी सिंगजा कसा जा सके। जिला दूरसंचार प्रबंधक चित्रकूट सीबी सिंह इस तरह के काल को कोरे बकवास बताते है। जनता से कहा है कि फोन रिसीव करने की किसी की मौत नही हो सकती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 12 August 2010 by admin
10 वर्ष की स्थाई मान्यता एवं आरक्षण कोटा पूरा करने वाले 200 विद्यालय होंगे लाभािन्वत
उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के पिछड़े क्षेत्रों के आर्थिक एवं सामाजिक विकास हेतु अनेक योजनाओं एंव कार्यक्रमों के संचालन के साथ-साथ शिक्षा विकास को उच्च प्राथमिकता देते हुए समाज के पिछड़े वर्गों, विशेषकर अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रचार-प्रसार हेतु कटिबद्ध है।
यह जानकारी प्रमुख सचिव समाज कल्याण श्री बलविन्दर कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी भी कई ऐसे प्राथमिक विद्यालय हैं जहां अनुसूचित जाति के छात्र काफी संख्या में पढ़ाई करते है तथा ये विद्यालय अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छात्रों की शिक्षा के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है। प्रदेश सरकार ने ऐसे प्राथमिक विद्यालयों को एक मुश्त आर्थिक सहायता प्रति वर्ष प्रदान करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जिन विद्यालयों में अनुसूचित जाति/जन जाति के 50 प्रतिशत या उससे अधिक छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और वहां पर यथा समय कम से कम 05 अध्यापक व 200 छात्र हो तथा विद्यालय की 10 वर्ष की स्थायी मान्यता हो, ऐसे 200 प्राथमिक विद्यालयों को एक मुश्त 6 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी, जिसमें 5 लाख रूपये का उपयोग अध्यापकों के वेतन हेतु तथा एक लाख रूपये विद्यालय भवन के रख-रखाव/मरम्मत तथा निर्माण मद में व्यय किया जा सकेगा।
श्री बलविन्दर कुमार ने बताया कि इस योजना के संचालन हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। कमेटी के सह संयोजक जिला समाज कल्याण अधिकारी को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार के वित्तीय स्रोत सीमित होने तथा वर्ष 2006 में प्राथमिक विद्यालयों को आवर्तक अनुदान की सूची में लिये जाने की नीति समाप्त हो जाने के कारण ऐसे प्राथमिक विद्यालय जो अनु0 जाति/जनजाति के विद्यार्थियों में शिक्षा का प्रचार-प्रसार कर रहे है ऐसे विद्यालयों की स्थिति सुधारने तथा उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान किये जाने का प्राविधान किया गया है। उन्होंने बताया कि यह आर्थिक सहायता अनुदान नियत रहेगा और इसमें किसी प्रकार का परिवर्ततन वेतन आदि में वृद्धि के कारण अनुमन्य नहीं होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 12 August 2010 by admin
उत्तर प्रदेश के भूगर्भ जल विभाग में कार्यरत श्री अरूण कुमार खरे वैयक्तिक सहायक को जन सूचना अधिकारी एवं डा0 एस0 के0 पाण्डेय विशेष सचिव/निदेशक को अपीलीय अधिकारी नामित किया गया है।
यह जानकारी निदेशक, भूगर्भ जल विभाग ने दी है। उन्होंने बताया है कि उक्त व्यक्तियों के अतिरिक्त विभाग के अधीनस्थ समस्त मण्डलीय/खण्डीय अधिकारी अपने तैनाती क्षेत्र के सहायक जन सूचना अधिकारी होंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com