Archive | August 6th, 2010

नगला वारीखां में छापे में सिन्थेटिक दूध बरामद

Posted on 06 August 2010 by admin

उप जिलाधिकारी धीरेन्द्र सचान ने बताया है कि तहसील एत्मादपुर के ग्राम नगला वारीखां में छापा डाल कर 100 किलो सिन्थेटिक दूध आदि पदार्थ जब्त किये गये और मौक पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि छापे  दौरान 15 ली. गोल्ड मोहर वनस्पति तथा 100 ली0 चम्बल रिफााइन्ड सोया आयल, 2 बोतल रिन्जी पोलाराइज्ड ,2 किलो कास्टिक सोडा और 100 ली सिन्थेटिक दूध बरामद हुआ है। दो व्यक्तियों जगदीश प्रसाद तथा ईश्वरी प्रसाद के विरूद्व एफ.आई. आर. कराई गई है। ईश्वरी प्रसाद को मौके  पर गिरफ्तार कर लिया है।
श्री सचान ने बताया कि दो अन्य स्थानों वरहन तथा मुडी चौकी पर बांट तथा माप के उपकरण सील किये गये है। इस दौरान संयुक्त टीम में खाथत थे।द्य एवं औशधि प्रशासन के निरीक्षक  कृपा शंकर तथा बांट एवं माप के वरिश्ठ निरीक्षक राम सुन्दर अकेला आदि उपिस्

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बच्चे के लिए मॉ के दूध की ताकत निराली होती है-डा0 प्रजापति

Posted on 06 August 2010 by admin

नवजात बच्चे के लिए मॉ के दूध की ताकत निराली होती है इसलिए जन्म से ही स्तनपान बहुत जरूरी होता है। उन्होंने बताया कि यदि बच्चे को उसकी मॉ ने दूध का सुख प्राप्त हो जाये तो बच्चे के बीमार होने की कम ही आशंका होता है।

उक्त विचार एस.एन. मेडिकल कालेज के बालरोग विभागाध्यक्ष डा0 एन सी0 प्रजापति विश्व स्तनपान सप्ताह(1 से 7 अगस्त) के अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय के ट्रेनिंग हाल मे सेमिनार को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने जन साधारण से अपील की कि बच्चे को जन्म से ही मॉ के दूध का सुख प्राप्त करा उसका जन्म सिद्व अधिकार हैै।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामरतन ने कहा कि बच्चे के जन्म से यदि अपनी मॉ का दूध नसीब न हो तो बच्चे का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है। इसलिए बच्चे को स्तनपान अनिवार्य रूप से कराया जाये और बोतल के दूध से परहेज करना चाहिए।
जिला महिला चिकित्सालय की वरिश्ठ चिकित्सक डा0 निर्मला यादव ने बताया कि हम सभी को पुरानी भ्रान्तियों पर ध्यान न देकर बच्चे का जन्म होने पर आधे घण्टे बाद ही मॉ का दूध पिना शुरू कर देना चाहिए,और छ: माह तक दूध के अतिरक्त अन्य वस्तुए खाने को न दी जायें। क्योंकि मॉ के दूध में जरूरत के अनुसार सभी आवश्यक पोशक तत्व होतें है।
केयर संस्था की डा0 मीनू भार्गव ने बताया कि बच्चों में कुपोशण रोकने के लिए मॉ का दूध अति आवश्यक है और बच्चे को दो वशZ तक मॉ अपना स्तनपान अवश्य करायें।
गोश्ठी में जिला महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 लीलावती आर्या ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये और धन्यवाद प्रस्तुत किया । गोश्ठी में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भरत सोनकर, जनचेतना सेवा समिति के डा0 वाई एस0 परमार सहित अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।
———

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

युवा मण्डल पुरस्कार हेतु 11 अगस्त तक आवेदन जमा करें

Posted on 06 August 2010 by admin

नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा जनपद में कार्यरत नेहरू युवा मण्डल एवं नेहरू युवती मण्डलों को जनपद स्तरीय युवा मण्डल पुरस्कार दिये जाने है। चयनित युवा मण्डल को दस हजार रूपये की पुरस्कार रािश एवं सर्वश्रेश्ठ एक युवा तथा एक युवती को पॉच-पॉच हजार रूपये की पुरस्कार रािश दी जायेगी।
नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक गोपाल भगत ने बताया कि नेहरू युवा मण्डल व युवती मण्डल के अलावा सामाजिक गतिविधियों, कार्यक्रमों में स्वयं सेवी भाव से वशZ 2009-10 में कार्य करने वाले निर्धारित प्रारूप पर आवेदन कर सकते है। आवेदप पत्र 11 अगस्त 2010 तक नेहरू युवा केन्द्र -51/10 वेस्ट अर्जुन नगर आगरा में जमा करा सकते है। उनके दूरभाश नं0 0562-2302261 पर भर जानकारी/सम्पर्क कर सकते है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

संकेत मूक बधिर विद्यालय में वृक्षारोपण

Posted on 06 August 2010 by admin

मुख्य विकास अधिकारी राजकुमार श्रीवास्तव ने संकेत मूक बधिर विद्यालय विजय नगर कालोनी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने इस अवसर पर अशोक का पौधा लगाया। छात्रों ने 25 पौधे लगाये और उनकी देखभाल की भी जिम्मेदारी ली।
श्रीवास्तव ने कहा कि वृक्षो के मानव जीवन मे महत्व को सभी जानते है।बरसात का मौसम प्रारम्भ हो गया है। उन्होंने अपील की कि इस मौसम मे हर  नागरिक वृक्षारोपण अभियान में सम्मिलित होकर वृक्ष लगाये । आगरा  जनपद में हरियाली सम्बर्धन में वृक्षारोपण का विशेश महत्व है। इससे पर्यावरण सुधार में मदद मिलेगी।

जिला विकलांग कल्याण अधिकारी गणेश प्रसाद ने बताया कि विकलांग कल्याण विभाग उ0प्र0 द्वारा संचालित इस विद्यालय में कक्षा 1 से 10 तक के 129 छात्र िशक्षा पा रहे है। उन्होंने कहा कि सभी पर्यावरण के प्रति जागरूक है और परिसर को हरा भरा बनाने में सक्रिय सहयोग कर रहे है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मिलावटखोरों के विरूद्ध करें सख्त कार्रवाई

Posted on 06 August 2010 by admin

अभियान के तहत अब तक 349 एफ.आई.आर. दर्ज 283 व्यक्ति गिरफ्तार एफ.डी.ए. टीम ने आज की 06 जनपदों में कार्रवाई8 एफ.आई.आर. दर्ज, 06 व्यक्ति गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती के निदेेZश पर एफ.डी.ए. द्वारा मिलावटखोरों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत अब तक 349 मामलों में एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए 283 दोषियों को गिरफ्तार किया गया है।

यह जानकारी आज यहां खाद्य एवं औषधि प्रशासन के प्रवक्ता ने दी है। प्रवक्ता ने बताया कि एफ.डी.ए. टीम द्वारा खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम की आई.पी.सी. की धारा-272/273 तथा औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम की सुसंगत धाराओं में आज कुल 6 जनपदों में की गई  कार्रवाई एवं मारे गये छापों में कुल 8 एफ0 आई0 आर0 दर्ज कराते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। प्रवक्ता ने बताया कि आज जनपद बाराबंकी, आमजगढ़, अम्बेडकर नगर, गोरखपुर, हरदोई एवं जौनपुर में छापे एवं सैिम्पलिंग के आधार पर कार्रवाई की गई।

प्रवक्ता ने बताया कि जनपद बाराबंकी में हल्दी में लेडप्रोमेट रसायन की मिलावट पाये जाने पर एफ.आई.आर. दर्ज कराते हुए प्रदीप कुमार गुप्ता एवं विवेक कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया। जनपद आजमगढ़ की मुबारकपुर कोतवाली क्षेत्र में बेसन में खेसारी की मिलावट पाये जाने पर अनीस अहमद के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराते हुए गिरफ्तार किया गया।

जनपद अम्बेडकर नगर में एफ.डी.ए. टीम द्वारा मोहम्मद हाशिम, फागू लाल एवं मो0 शफीक अहमद को आम पकाने में कारबाइड का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया। इस प्रकरण में 3 व्यक्तियों के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करायी गई। जनपद गोरखपुर के छोटी जेल के पीछे मेवातीपुर में अपमिश्रित 27 बोरा बेसन, 20 बोरा मैदा, 52 बोरा बून्दी, 1 बोरा इमरती एवं 14 टिन तेल जब्त करते हुए प्रºलाद कुशवाहा पुत्र सुखई प्रसाद के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करायी गई।

प्रवक्ता ने बताया कि औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत आज एफ.डी.ए. टीम द्वारा जनपद हरदोई में जफर मेडिकल स्टोर पर मारे गये छापे में 455 ऐम्पुल आक्सीटोसिन जब्त करते हुए जफर अली पुत्र रमजान अली के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर गिरफ्तार किया गया, तथा जनपद जौनपुर के कोतवाली क्षेत्र में मेडिकल स्टोर पर मारे गये छापे में 400 एम.एल. आक्सीटोसिन बरामद किया गया। इस प्रकरण में जगदीश चन्द्र एवं कपूर चन्द्र के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराते हुए गिरफ्तार किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश के अधिकांश जिलों में बाढ़ की स्थिति नहीं

Posted on 06 August 2010 by admin


सभी नदियों का जल स्तर घट रहा है

प्रदेश के अधिकाश्ंा जिलों में बाढ़ की स्थिति नहीं है। सभी नदियों का  जल स्तर बराबर घट रहा है। पिछले 24 घंटों में कोई जन व पशु हानि की सूचना नहीं है।
दैवी आपदा नियन्त्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद बहराइच में मात्र एक गांव प्रभावित है। पीलीभीत में स्थिति सामान्य व नियन्त्रण में है। लखीमपुर में शारदा नदी का जल स्तर घट रहा है। धौरहरा तहसील में 2 शिविर लगाये गये हैं, जहां लोगों की देखभाल हो रही है। गोण्डा में पानी का स्तर बराबर घट रहा है। कोई गांव प्रभावित नहीं है।

देवरिया में भी जल स्तर घट रहा है। बिजनौर में स्थिति सामान्य हो गई है। सिर्फ दो गांव प्रभावित हैं। सारे रास्ते खुल गये हैं। प्रशासन स्थिति पर पूर्ण नज़र रखे हुये है। सन्त कबीरनगर में घाघरा व राप्ती नदियों का जल स्तर घटा है। क्वानो नदी का जल स्तर स्थिर है। बाढ़ की स्थिति नहीं है। बदायूं में स्थिति सामान्य व नियन्त्रण में है। कोई जन व पशुहानि नहीं हई है। रामपुर में भी स्थिति अब सामान्य व नियन्त्रण में है।
जनपद मेरठ में पानी कल से निरन्तर घट रहा है। कहीं से कोई सूचना जल स्तर बढ़ाने की नहीं है। कोई आबादी प्रभावित नहीं है। स्थिति सामान्य है। प्रशासन लगातार सतर्क है। लखनऊ में गोमती नदी का जल स्तर घट रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पंचायत सामान्य निर्वाचन-2010 की मतगणना के सम्बंध में बैठकें 9 अगस्त से

Posted on 06 August 2010 by admin

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2010 हेतु मतगणना स्थल के चयन की कार्यवाही के सम्बंध में सभी प्रभारी अधिकारियों एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठकें आगामी 9 से 13 अगस्त तथा 16 व 18 अगस्त तक राज्य निर्वाचन आयोग में होगी जिसमें मतगणना स्थल, स्ट्रॉंगरूम तथा मतपेटियोें की सुरक्षा व्यवस्था आदि के तैयार किये प्रारूप प्राप्त किये जायेगी। इस सम्बंध में चर्चा होगी तथा अधिकारियों की शंकाओं का समाधान भी किया जायेगा।
यह जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग के संयुक्त आयुक्त श्री जयप्रकाश सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के औरैया तथा कन्नौज को छोड़कर 70 जिलों की तैयारी बैठक आगामी 9 अगस्त 2010 से 10-10 जिलों की संख्या में सात दिन तक चलेंगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मुसलमान सियासत में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले- जावेद इकबाल मंसूरी

Posted on 06 August 2010 by admin


`मंसूरी रत्न´ के स्वागत में उमड़ा मंसूरी समाज

मुसलमानों को सियासत में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए तभी उसमें राजनैतिक समझदारी आयेगी और उसे अपना रहबर चुनने में आसानी होगी।

21121218 यह बात आज यू0पी0 एग्रो के चेयरमैन राज्यमन्त्री जावेद इकबाल मंसूरी लखनऊ से मुरादाबाद जिले तक जाने में अनेक स्थानों पर मंसूरी समाज के लोगों द्वारा उनके स्वागत समारोह पर आयोजित कार्यक्रमों में कही।
मंसूरी समाज के लोगों को राजनैतिक चेतना पैदा करने के लिए `मंसूरी रत्न´ जावेद इकबाल मंसूरी ने विशेष अभियान चला रखा है। अभियान के दूसरे चरण की शुरूआत आज जावेद इकबाल मंसूरी ने लखनऊ जिले के मड़ियांव क्षेत्र से शुरू की जहां पर अरशद मंसूरी नबी अहमद मंसूरी ने जावेद इकबाल का स्वागत किया। मंसूरी नेता का यह काफिला इसके बाद बक्शी का तालाब क्षेत्र में पहुंचा जहां पर इलियास मंसूरी, रमजान मंसूरी, मो0 उस्मान मंसूरी एडवोकेट, रब्बानी मंसूरी ने गर्मजोशी से अपने नेता का स्वागत किया। स्वागत समारोह का यह सिलसिल कमलापुर पहुंच कर एक सभा में तब्दील हो गया जहां पर ऑल इण्डिया जमीअतउल मंसूर के नेता आजाद हुसैन मंसूरी की अध्यक्षता में सभा हुई जिसे जमीअतउल मंसूर के प्रदेशिक महामन्त्री सलीम अहमद मंसूरी, पप्पू मंसूरी ने सम्बोधित किया। दोपहर बाद यह काफिला शाहजहांपुर पहुंचा जहां सरताज मंसूरी जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक बड़ी सभा का आयोजन किया गया था, जिसको सम्बोधित करते हुए राज्यमन्त्री जावेद इकबाल ने कहा कि मुसलमान अब जागरूक हो गया है और अब वह सोच समझ कर वोट देता है, उन्होने धार्मिक भवनाएं भड़का कर मुसलमानों के वोट लेने वाले को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अब उनकी दुकाने बन्द हो चुकी है क्योकि मुसलमान अब जागरूक हो रहा है।
शाम को यह काफिला बरेली पहुंचा जहां परवेज मंसूरी के नेतृत्व में सैकड़ों लोग `मंसूूरी रत्न´ का काफी देर से इन्तेजार कर रहे थे। बरेली के बाद राज्यमन्त्री क  यह काफिला मुरादाबाद पहुंचा जहां पर ऑल इण्डिया जमीअतउल मंसूर के राष्ट्रीय नेता जाहिद अली मंसूरी व राष्ट्रीय महामन्त्री रियाज अहमद मंसूरी ने `मंसूरी रत्न´ जावेद इकबाल का गर्मजोशी से स्वागत किया।
ऑल इण्डिया जमीअतउल मंसूरी के प्रदेशिक महामन्त्री सलीम अहमद मंसूरी ने बताया कि मंसूरी समाज को जागरूक करने का यह कार्यक्रम कल भी जारी रहेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आयकर विभाग पर सी वी आई का छापा क्रासर. रंगे हाथों तीन को दबोचा

Posted on 06 August 2010 by admin

आज सी बी आई ने आयकर विभाग पर दापा मारा इस दापे में आयर विभाग के तीन अधिकारी रंगे हाथ्ज्ञों रिश्वत लेते पकड़े गये। सी बी आई ने अचानक पहुंचकर कार्यालय का अन्दर से दरवाजा बन्द कर लिया । सीबी आई लखनऊ की टीम ने एक शिक्षक की शिकायत पर इनकम टैक्स कार्यालय में छापा मारकर आयकर अधिकारी समेत तीन लोगों को घूस लेते हुये रंगे हाथों पकड़ लिया । तकरीवन तीन घंटे सी बी आई की टीम ने कार्यालय लॉक कर वारीकी से अन्य पत्रावलियों की जांच की । ठक्कर बापा इण्टर कालेज में जोल्हूपुर निवासी शिवनरायण प्रजापति ने अपने गांव के मौजे में कुछ जमीन खरीदी थी इसपर आयकर विभाग ने शिक्षक शिवनरायन को एक नोटिस भेजकर सम्पत्ति का व्यौरा मांगने हेतु तलब किया था जब उक्त शिक्षक आयकर विभाग पहुंचा तो पहले उसे आयकर अिध् ाकारी ने हड़काया बाद में 6 हजार रूप्ये में सुलह समझौते की बात पक्की हो गई । उधर शिक्षक शिवनरायन ने घूस लेने की बात जब सी बी आई लखनऊ को बताइ्र तो टीम ने मौके पर पहुंचकर पकड़ने की बात कही मामला सैट होते ही बड़े नाटकीय ढंग से शिवनरायन ने आयकर अधिकारी यू पी यादव को 6 हजार रूपये घूस दी तभी सी बी आई ने मौके पर घूस लेते हुये आयकर अधिकारी प्रथम यू पी यादवए द्वितीय सन्दीप दुवे व लिपिक जितेन्द्र मिश्रा को पकड़ लिया ज्ञात हो कि आयकर विभाग से कई वगैर पत्रांक से लोगों को डिसपैच किये गये इस बात को भी संज्ञान में लिया जा रहा है । सी बी आई टीम से बात करने के लिये मीडिया कर्मी काफी देर तक कार्यालय के वाहर बैठे रहे ।

Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

शान्तिमार्च निकाल कर किया शक्ति का प्रदशZन

Posted on 06 August 2010 by admin

त्योहार एवं स्वतन्त्रता दिवस के अगसत माह में पड़ने पर सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक ने शान्ति व्यवस्था को मद्देनज़र
रखते हुये आज पुलिस विभाग द्वारा नगर में मार्चपास किया गया मुख्यालय पर मच्छर चौराहे के नजदीक पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को रूबरू होकर बताया कि रमजान के शुरू होने से पहले यह पुलिस शक्ति परीक्षण था मार्चपास इसलिये किया गया कि अराजकतत्व के जो लोग हैं वह सतर्क रहें तथा ऐसा कोई कार्य न करें जिससे पुलिस विभाग को हस्ताक्षेप करना पड़े । पुलिस अधीक्षक प्रेम गौतम और अपर पुलिस अध् ाीक्षक की मौजूदगी में मुख्यालय पर पुलिस दल बल के साथ नर में
मार्चपास किया पुलिस की सक्रियता को बनाये रखने के लिये शहर और जनपद में अमन.चैन बनाये रखने हेतु किया गया । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आने वाले पवोंZ पर अराजक तत्वों द्वारा अराजकता न हो इसलिये जनपद के समस्त थानाध्यक्षों एवं अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ यह कार्यवाही की गई यह कार्य से जनता में निडरता पैदा होगी व पुलिस एवं आम जनता के बीच संवाद वने रहेंगे । तथा गलत कार्य करने वाले सचेत रहेंगे पुलिस विभाग के कर्मचारियों में अपने
कार्य के प्रति उदासीनता खत्म होती है । यह कार्यवाही श्री गौतम का सराहनीय कार्य कह जायेगा ।श्री गौतम द्वारा कीं गईं प्रयोगध् ार्मिता से पुलिस विभाग के कई अधूरे पड़े केशों को जल्द से जल्द सुलझा लिया उनकी कार्यप्रणली से पुलिस विभाग भी खुश है और जनपद बासी भी ।

Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2010
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
-->









 Type in