अभियान के तहत अब तक 349 एफ.आई.आर. दर्ज 283 व्यक्ति गिरफ्तार एफ.डी.ए. टीम ने आज की 06 जनपदों में कार्रवाई8 एफ.आई.आर. दर्ज, 06 व्यक्ति गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती के निदेेZश पर एफ.डी.ए. द्वारा मिलावटखोरों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत अब तक 349 मामलों में एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए 283 दोषियों को गिरफ्तार किया गया है।
यह जानकारी आज यहां खाद्य एवं औषधि प्रशासन के प्रवक्ता ने दी है। प्रवक्ता ने बताया कि एफ.डी.ए. टीम द्वारा खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम की आई.पी.सी. की धारा-272/273 तथा औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम की सुसंगत धाराओं में आज कुल 6 जनपदों में की गई कार्रवाई एवं मारे गये छापों में कुल 8 एफ0 आई0 आर0 दर्ज कराते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। प्रवक्ता ने बताया कि आज जनपद बाराबंकी, आमजगढ़, अम्बेडकर नगर, गोरखपुर, हरदोई एवं जौनपुर में छापे एवं सैिम्पलिंग के आधार पर कार्रवाई की गई।
प्रवक्ता ने बताया कि जनपद बाराबंकी में हल्दी में लेडप्रोमेट रसायन की मिलावट पाये जाने पर एफ.आई.आर. दर्ज कराते हुए प्रदीप कुमार गुप्ता एवं विवेक कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया। जनपद आजमगढ़ की मुबारकपुर कोतवाली क्षेत्र में बेसन में खेसारी की मिलावट पाये जाने पर अनीस अहमद के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराते हुए गिरफ्तार किया गया।
जनपद अम्बेडकर नगर में एफ.डी.ए. टीम द्वारा मोहम्मद हाशिम, फागू लाल एवं मो0 शफीक अहमद को आम पकाने में कारबाइड का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया। इस प्रकरण में 3 व्यक्तियों के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करायी गई। जनपद गोरखपुर के छोटी जेल के पीछे मेवातीपुर में अपमिश्रित 27 बोरा बेसन, 20 बोरा मैदा, 52 बोरा बून्दी, 1 बोरा इमरती एवं 14 टिन तेल जब्त करते हुए प्रºलाद कुशवाहा पुत्र सुखई प्रसाद के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करायी गई।
प्रवक्ता ने बताया कि औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत आज एफ.डी.ए. टीम द्वारा जनपद हरदोई में जफर मेडिकल स्टोर पर मारे गये छापे में 455 ऐम्पुल आक्सीटोसिन जब्त करते हुए जफर अली पुत्र रमजान अली के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर गिरफ्तार किया गया, तथा जनपद जौनपुर के कोतवाली क्षेत्र में मेडिकल स्टोर पर मारे गये छापे में 400 एम.एल. आक्सीटोसिन बरामद किया गया। इस प्रकरण में जगदीश चन्द्र एवं कपूर चन्द्र के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराते हुए गिरफ्तार किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com