`मंसूरी रत्न´ के स्वागत में उमड़ा मंसूरी समाज
मुसलमानों को सियासत में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए तभी उसमें राजनैतिक समझदारी आयेगी और उसे अपना रहबर चुनने में आसानी होगी।
यह बात आज यू0पी0 एग्रो के चेयरमैन राज्यमन्त्री जावेद इकबाल मंसूरी लखनऊ से मुरादाबाद जिले तक जाने में अनेक स्थानों पर मंसूरी समाज के लोगों द्वारा उनके स्वागत समारोह पर आयोजित कार्यक्रमों में कही।
मंसूरी समाज के लोगों को राजनैतिक चेतना पैदा करने के लिए `मंसूरी रत्न´ जावेद इकबाल मंसूरी ने विशेष अभियान चला रखा है। अभियान के दूसरे चरण की शुरूआत आज जावेद इकबाल मंसूरी ने लखनऊ जिले के मड़ियांव क्षेत्र से शुरू की जहां पर अरशद मंसूरी नबी अहमद मंसूरी ने जावेद इकबाल का स्वागत किया। मंसूरी नेता का यह काफिला इसके बाद बक्शी का तालाब क्षेत्र में पहुंचा जहां पर इलियास मंसूरी, रमजान मंसूरी, मो0 उस्मान मंसूरी एडवोकेट, रब्बानी मंसूरी ने गर्मजोशी से अपने नेता का स्वागत किया। स्वागत समारोह का यह सिलसिल कमलापुर पहुंच कर एक सभा में तब्दील हो गया जहां पर ऑल इण्डिया जमीअतउल मंसूर के नेता आजाद हुसैन मंसूरी की अध्यक्षता में सभा हुई जिसे जमीअतउल मंसूर के प्रदेशिक महामन्त्री सलीम अहमद मंसूरी, पप्पू मंसूरी ने सम्बोधित किया। दोपहर बाद यह काफिला शाहजहांपुर पहुंचा जहां सरताज मंसूरी जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक बड़ी सभा का आयोजन किया गया था, जिसको सम्बोधित करते हुए राज्यमन्त्री जावेद इकबाल ने कहा कि मुसलमान अब जागरूक हो गया है और अब वह सोच समझ कर वोट देता है, उन्होने धार्मिक भवनाएं भड़का कर मुसलमानों के वोट लेने वाले को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अब उनकी दुकाने बन्द हो चुकी है क्योकि मुसलमान अब जागरूक हो रहा है।
शाम को यह काफिला बरेली पहुंचा जहां परवेज मंसूरी के नेतृत्व में सैकड़ों लोग `मंसूूरी रत्न´ का काफी देर से इन्तेजार कर रहे थे। बरेली के बाद राज्यमन्त्री क यह काफिला मुरादाबाद पहुंचा जहां पर ऑल इण्डिया जमीअतउल मंसूर के राष्ट्रीय नेता जाहिद अली मंसूरी व राष्ट्रीय महामन्त्री रियाज अहमद मंसूरी ने `मंसूरी रत्न´ जावेद इकबाल का गर्मजोशी से स्वागत किया।
ऑल इण्डिया जमीअतउल मंसूरी के प्रदेशिक महामन्त्री सलीम अहमद मंसूरी ने बताया कि मंसूरी समाज को जागरूक करने का यह कार्यक्रम कल भी जारी रहेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com