Archive | July 20th, 2010

राजा बुन्देला की आने वाली फिल्म दिल तो दीवाना है

Posted on 20 July 2010 by admin

राजा बुन्देला की आने वाली फिल्म दिल तो दीवाना है, जिसका प्रदशZन 27 अगस्त से होने वाला है में 30 साल बादबीते दिनों की हसीना जीनत अमान अभिनेता राजबब्बर के साथ दिखाई देंगी। पहली बार इस जोड़ी को 1980 में बनी फिल्स इंसाफ पर का तराजू मेंं देखा गया था। जिसमें जीतन अमान ने एक मॉडल का किरदार निभााया था जबकि राजबब्बर ने एक बलत्कारी था। इसके अलावा इस आने वाली फिल्म मेे आमिर खान के भाई हैदर अली भी मशहूर अदाकारा दक्षिण भारतीय सदा के साथ काम करते दिखाई देंगे। यह फिल्म “दिल तो दीवाना है´´ में जीनत अमान ने एक मलेिशयायी महिला जो अकेली है। का किरदार निभाया है। ठीक इसी तरह का किरदार राज बब्बर ने। राजा बुन्देला ने पत्रकारों से चचा्र के दौरान बताया कि विदेशी महिला का किरदार निभाने के बावत जीनत पहले तो कुछ चिन्तित नज़र आई लेकिन 30 साल बाद राज बब्बर के साथ काम करने का मौका मिलने से काफी सन्तुश्ट है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

शिवपाल सिंह यादव ने कहा …………..

Posted on 20 July 2010 by admin

शिवपाल सिंह यादव, नेता विरोधी दल ने कहा मुख्यमन्त्री मायावती ने जॉच की कार्यवाही पूरी हुए बिना ही संस्थागत वित्तमन्त्री नन्दी पर हमले में समाजवादी पार्टी को दोषी ठहराकर अपनी पार्टी के अन्दरूनी झगड़ों पर पर्दा डालने और असली अपराधियों को बचाने का काम किया है। अपराधी खुद उनकी पार्टी के हैं। यह तथ्य छिपाकर वह न्याय की मूल धारणा से खेल रही हैं। समाजवादी पार्टी के प्रति मायावती सरकार पहले दिन से ही विद्वेष भावना से काम करने लगी थी। तीन सालों में उसने हजारों समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं पर फर्जी मुकदमें लगाकर उत्पीड़न की कार्यवाही की है। समाजवादी पार्टी के कई पदाधिकारियों के खिलाफ गम्भीर धाराएं लगाकर उन्हें समाजवादी पार्टी से नाता तोड़ने के लिए मजबूर किया और अभी भी इसमें जुटी है।
118

समाजवादी पार्टी ने पहले ही आशंका जताई थी कि संस्थागत वित्तमन्त्री श्री नन्द गोपाल नन्दी पर हमले के मामले में भी समाजवादी पार्टी नेताओं को अभियुक्त बनाए जाने की साजिशें होगी क्योंकि मायावती और उनके इशारे पर जिला प्रशासन के तमाम दबावों और धमकियों के बावजूद भदोही के समाजवादी पार्टी विधायक ने उनके समक्ष समर्पण नहीं किया है। यह आशंका सच हो गई है। बसपा मन्त्री के चरित्र की बिना छानबीन किए राजनीतिक प्रतिद्वन्द्विता के नाम पर समाजवादी पार्टी विधायक के परिवारीजनों का उत्पीड़न कर कानून का मजाक बनाया जा रहा है। पुलिस की छानबीन में बम विस्फोट या हमले की मुख्य वजहों तथा उसके पीछे की कार्यवाहियों का कोई खुलासा नहीं है। पुलिस अभी अंधेरे में ही तीर चला रही थी परन्तु मुख्यमन्त्री के इशारे पर चटपट जॉच का परिणाम सार्वजनिक कर दिया गया। हत्याओं और लूट की घटनाओं की तफ्तीश महीनों में भी पूरा न कर पाने वाली पुलिस ने इस पेचीदा मामले को बिना देर लगाए निपटा दिया।

बसपा छंटे-छंटाए अपराधियों की अपनी पार्टी है। इनको पार्टी के संगठन और सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर बिठाया गया है। बसपा के सत्ता में आने के बाद से लगभग 2 हजार लोग मारे जा चुके हैं। समाजवादी पार्टी के 30 नेता-जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी मारे जा चुके हैं।  मुख्यमन्त्री ने अपनी पार्टी से 500 अपराधियों को निकालने की बात कही थी, वह सूची आज तक जारी नहीं हुई है।

समाजवादी पार्टी का यह स्पष्ट मानना है कि इस मामले के बहाने मुख्यमन्त्री समाजवादी पार्टी को बदनाम करना चाहती हैं। वे प्रतिहिंसा की भावना से जबरन फंसाना चाहती हैं। दरअसल बसपा में लूट में साझे की अन्दरूनी लड़ाई और माफियाओं की आपसी जंग के चलते कानून व्यवस्था बिगड़ रही है। इस मामले में इन वजहों की भी तहकीकात की जानी चाहिए। मुख्यमन्त्री के सत्ता में रहते किसी काण्ड की निष्पक्ष जॉच सम्भव नहीं है। अत: सीबीआई को इस मामले की जॉच सौपी जाए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

रिलायंस इण्डस्ट्रीज लिमिटेड के टेक्सटाइल ब्राण्ड विमल ने टेक्सटाइल इण्डस्ट्री में नई खोजपरक पहल करते हुये डिओ टू को लॉन्च किया

Posted on 20 July 2010 by admin

रिलायंस इण्डस्ट्रीज लिमिटेड के टेक्सटाइल ब्राण्ड विमल ने टेक्सटाइल इण्डस्ट्री में नई खोजपरक पहल करते हुये डिओ टू को लॉन्च किया है। डिओ टू एक क्रान्तिकारी एंटी माइक्रोबायल डिओ ट्रीटमेंट है, जो कपड़ों पर उत्पन्न होने वाले फंगस और बैक्टीरिया को रोक देता है और कपड़ों को गर्मी और उमस भरे मौसम में भी बदबू रहित और फ्रेस रखता है। इस ट्रीटमेंट ने विमल को दुनिया की एकमात्र ऐसी कंपनी बना दिया है, जो अपनी पूरी उत्पाद श्रृखंला को इस ट्रीटमेंट की सुविधा देती है। इसके लिए ग्राहकों को अलग से भुगतान नहीं करना पड़ेगा। डिओ टू को लॉन्च करते हुए रिलायंस इण्डस्ट्रीज लिमिटेड के टेक्सटाइल डिवीजन के प्रेसीडेंट आनन्द पारेख ने कहा हम अपने ग्राहकों को कम कीमत पर अच्छे उत्पाद और तकनीक देने के अपने वायदे पर अडिग है। डिओ टू ट्रीटमेंट पर्यावरण के लिए भी अच्छा है और तकनीकी रूप से भी काफी बेहतर है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

धरती का मौसम है 2010

Posted on 20 July 2010 by admin

धरती का वर्ष 2010 अपने साथ कई पर्यावरणीय समस्याओं को लेकर आया है। यह वर्ष सबसे अधिक गर्म वर्ष बनने का रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर तो है, इसके साथ ही इस साल सबसे अधिक 17 तूफानों के आने की आशंका भी जताई जा रही है।
117

फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी(एफएसयू) के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित यूनिक कम्प्यूटर मॉडल ने 2010 के तूफानों वाले वर्ष होने की भविष्यवाणी की है। एफएसयू के एसोसिएट स्कॉलर साइंटिस्ट टिम ला रॉ और उनके सहयोगियों के मुताबिक इस साल सबसे अधिक 17 तूफानों के आने की आशंका है। इनमें से अटलांटिक से उठने वाले कम से कम 10 तूफान भयंकर रूप धारण कर सकते हैं। इन सभी तूफानों के एक जून से 30 नवंबर के बीच आने की आशंका है। वैज्ञानिकों के अनुसार तूफानों के कारण पूर्वी अमरीका और खाड़ी देशों के तटीय क्षेत्रों में भू-स्खलन भी हो सकता है।

Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

बसपा के महंगाई विरोधी आन्दोलन को सरासर धोखाधड़ी

Posted on 20 July 2010 by admin

बसपा के महंगाई विरोधी आन्दोलन को सरासर धोखाधड़ी और आम जनता को मूर्ख बनाने वाली नौटंकी बताते हुए प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष प्रवक्ता हृदयनारायण दीक्षित ने आज शुक्रवार को सीधे मुख्यमन्त्री मायावती से ही सवाल पूछा कि बसपा अगर महंगाई बढ़ाने के लिये केन्द्र सरकार को दोषी मानती है तो केन्द्र सरकार से अपना समर्थन वापस क्यों नहीं लेतीर्षोर्षो बसपा केन्द्र से पहले समर्थन वापस ले तब केन्द्र सरकार के विरूद्ध आन्दोलन करे। यारी और दुश्मनी एक साथ नहीं चलती। बसपा ने महंगाई के विरोध में भाजपा व अन्य दलों द्वारा लोकसभा में लाये गये कटौती प्रस्ताव के विरोध में व केन्द्र सरकार के पक्ष में मतदान किया था। केन्द्र सरकार बसपा व सपा जैसे दलों के समर्थन से ही पेट्रोल, डीजल, किरासिन व रसोई गैस के दाम बढ़ाने की ताकत में है।

श्री दीक्षित ने पूछा है कि बसपा को अगर अब भी अकल आ गई हो तो क्या लोकसभा के आगामी सत्र में वह केन्द्र सरकार की महंगाई बढ़ाऊ व पेट्रो पदार्थो की मूल्यवृद्धि के विरूद्ध मतदान करेगीर्षोर्षो बसपा ने मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में महंगाई विरोधी प्रदर्शन के दौरान स्थानीय राज्य सरकारों को भी दोषी ठहराया है। प्रदेश की बसपा सरकार भी उसी तरह केन्द्र के साथ-साथ राज्य में महंगाई बढ़ाने की जिम्मेदार है और अभियुक्त है। बसपा का महंगाई विरोध ईमानदार नहीं है। इसे राजनैतिक भी नहीं कहा जा सकता। राजनैतिक विरोध के लिये भी राजनैतिक इच्छाशक्ति और साहस की जरूरत होती है। बसपा में राजनैतिक इच्छाशक्ति और ईमानदारी का अभाव है। ऐसे में उसका महंगाई विरोध हाथी के दान्तो जैसा है। हाथी के दान्त दिखाने के और होते हैं, खाने के और। महंगाई के प्रश्न पर केवल भाजपा ही ईमानदारी से संघर्ष कर रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सूर्य प्रताप शाही ने बाराबंकी जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार शर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

Posted on 20 July 2010 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने बाराबंकी जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार शर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे कुशल संगठनकर्ता थे। राष्ट्रवादी नेता थे। उन्होंने बाराबंकी जनपद में गरीबो, असहाय लोगों के कल्याण के लिये काफी संघर्ष किया। प्रदेश अध्यक्ष ने ईश्वर से मृत आत्मा की शान्ति तथा शोक सन्तृप्त परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। नेता विधानमण्डल दल ओम प्रकाश सिंह ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे। उनके निधन से पार्टी की अपूणÊय क्षति हुई है। आज पार्टी के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 रमापतिराम त्रिपाठी श्री शर्मा के अन्तिम संस्कार में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि वे विचारधारा के लिये काम करते थे और विचारधारा के अनुसार जीवनयापन और राजनीति भी करते थे। वरिष्ठ नेता सांसद लालजी टण्डन, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता हृदयनारायण दीक्षित, प्रदेश महामन्त्री संगठन नागेन्द्र नाथ, सहमहामन्त्री संगठन राकेश जैन, प्रदेश महामन्त्री स्वतन्त्र देव सिंह, डॉ0 महेन्द्र सिंह ने श्री अवधेश के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।

मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, प्रदेश मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सिंह राणा, प्रेस सचिव हीरो बाजपेयी, प्रदेश सहमीडिया प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव, सहमुख्यालय प्रभारी चौ0 लक्ष्मण सिंह, कार्यालय सचिव अनूप गुप्ता, दयाशंकर सिंह, रामनरेश रावत, हरीश दुबे, मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, विन्ध्यवासिनी कुमार, डॉ0 अनुपम आलोक, राजीव मिश्र, अनिल बाजपेयी, समीर सिंह, दिनेश दुबे, अब्दुल कादिर राईनी ने भी श्री अवधेश कुमार शर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने विकास कार्यों की रतार में तेजी लाने के निर्देष देते हुए कहा है कि…………

Posted on 20 July 2010 by admin

उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने विकास कार्यों की रतार में तेजी लाने के निर्देष देते हुए कहा है कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर दोशी लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने अधूरे विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के भी निर्देष दिये हैं, ताकि जनता को इनका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 मुख्यमन्त्री महामाया गरीब आर्थिक मद्द योजना के लाभार्थियों के चयन की कार्यवाही निर्धारित अवधि से पहले प्रत्येक दषा में पूरी कर ली जाये।

मुख्यमन्त्री जी ने यह निर्देष तब दिये जब मन्त्रिमण्डलीय सचिव श्री षषांक षेखर सिंह, मुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता, अपर मन्त्रि-मण्डलीय सचिव श्री नेत राम, प्रमुख सचिव सूचना श्री विजय षंकर पाण्डेय ने आज यहां योजना भवन में सम्पन्न बैठक में, विभागीय प्रमुख सचिवों/सचिवों के कार्यों की समीक्षा के बाद बैठक के निश्कशोZं से उन्हें अवगत कराया।

सुश्री मायावती जी ने कहा कि प्रदेष सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का लाभ समाज के गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों को प्राथमिकता पर उपलब्ध कराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन विकास योजनाओं के लिए षासन द्वारा धनराषि अवमुक्त की जा चुकी है, उन्हें पूरी गुणवत्ता के साथ समय से पूरा किया जाये। उन्होंने वरिश्ठ अधिकारियों को निर्देषित किया कि वे विकास योजनाओं/कार्यक्रमों का सुचारू रूप से प्रभावी क्रियान्वयन सुनििष्चत करने के लिए क्षेत्रों में जायें और इनका स्थलीय निरीक्षण भी करें।

मुख्यमन्त्री ने प्रदेष में मत्स्य पालन की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए लक्ष्य के अनुरूप पात्र लाभार्थियों को मत्स्य पालन का पट्टा देने तथा मत्स्य पालन के पट्टाधारकों के उत्पाद के प्रभावी विपणन की व्यवस्था सुनििष्चत करने के निर्देष दिये, ताकि मत्स्य पालकों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिल सके। उन्होंने निर्देष दिये कि खरीफ अभियान के दौरान किसानों को खाद, बीज, कीटनाषक की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने फसली ऋण की उपलब्धता सुगमता से सुनििष्चत करने के भी निर्देष देते हुए कहा कि किसानों की आय दोगुना करने के लिए ऐसे प्रयास किये जाने चाहिए, ताकि उनका लाभ आसानी से किसानों को मिल सके। उन्होंने निर्देष दिये कि किसानों के लिए संचालित फसल बीमा योजना को प्रभावी रूप से लागू कर इनका लाभ किसानों तक पहुंचाया जाये। उन्होंने कहा कि हर किसान के खेत का मृदा परीक्षण होना चाहिए।

मुख्यमन्त्री ने फल-सब्जियों के विपणन व्यवस्था में सुधार की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि खाद्य प्रसंस्करण की यूनिटें स्थापित करने के लिए आवष्यक निर्णय तुरन्त लिये जाये। उन्होंने दुग्ध उत्पादन में वृद्धि पर ध्यान देने तथा इसकी मार्केटिंग को और सुदृढ़ बनाने के लिए पी0सी0डी0एफ0 की कार्य प्रणाली में तत्काल सुधार लाने के निर्देष दिये। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में खेल-कूद को बढ़ावा देने के निर्देष देते हुए कहा कि ग्रामीण इलाकों खासतौर से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में खेल प्रतियोगितायें आयोजित करायी जायें। इसके साथ ही उन्होंने बड़े स्टेडियमों के बेहतर रख-रखाव, खिलाड़ियों को अच्छी खेल सामग्री तथा पौिश्टक आहार उपलब्ध कराने के भी निर्देष दिये।

मुख्यमन्त्री ने षासकीय कार्य प्रणाली को और बेहतर बनाये जाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का समुचित उपयोग करने के निर्देष देते हुए कहा कि सभी विभाग तथा षासकीय संस्थायें अपनी-अपनी वेब-साइट नियमित रूप से अपडेट करना सुनििष्चत करें।

मुख्यमन्त्री ने सिंचाई विभाग को सिंचन क्षमता में अपेक्षित वृद्धि न होने के कारणों की तह में जाने और जल-वितरण व्यवस्था को सुधार लाने के निर्देष दिये। उन्होंने सिंचाई विभाग नििश्क्रय पड़ी यूनिटों को जल वितरण व्यवस्था में लगाये जाने के भी निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि सिंचन क्षमता का विस्तार करने के साथ ही नहरों को रोस्टर के अनुसार संचालित किया जाय। उन्होंने बाढ़ नियन्त्रण कार्य योजना के प्रभावी अनुपालन के निर्देष देते हुए कहा कि संवेदनषील तटबन्धों को चििन्हत कर उनकी विषेश निगरानी सुनििष्चत की जाये। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और राहत कार्यों की पूरी तैयारी करने के भी निर्देष दिये।

मुख्यमन्त्री ने स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के निर्देष देते हुए कहा कि लोगों को चिकित्सीय सेवायें सुगमता से मिलनी चाहिए। उन्होंने एक हजार नयी एम्बुलेन्सोंं को षीघ्र जनता की सेवा में लगाने के निर्देष दिये। उन्होंने सरकारी अस्पतालों में समस्त आवष्यक औशधियों की निरन्तर उपलब्धता बनाये रखने तथा साफ-सफाई पर विषेश ध्यान देने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि नगरों में सीवर लाइनों की स्थापना के दौरान इस बात का भी पूरा ध्यान रखा जाये कि ऐसे कार्यों के चलते लोगों को आवागमन की असुविधा न हो।

मुख्यमन्त्री ने कहा कि स्पेषल कम्पोनेन्ट प्लान में धन की कोई कमी न होने पाये, इसके लिए सभी आवष्यक कार्यवाही सुनििष्चत की जाय। उन्होंने विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं में छात्रों को समय से लाभािन्वत करने पर जोर देते हुए कहा कि छात्रवृत्ति के वितरण में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाष्त नहीं की जायेगी और इसमें गड़बड़ी करने वालों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करा कर सख्त कार्यवाही सुनििष्चत की जाये। उन्होंने नवीन प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापकों की तुरन्त तैनाती करने के निर्देष दिये।    उन्होंने वृक्षारोपण कार्यक्रम को अभियान के रूप चलाने के निर्देष देते हुए कहा कि रोपित पौधों की सुरक्षा पर भी विषेश ध्यान दिया जाय।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मुलायम सिंह यादव पूरे देश में सांप्रदायिकता के खिलाफ अथक संघर्ष के लिए जाने जाते हैं

Posted on 20 July 2010 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव पूरे देश में सांप्रदायिकता के खिलाफ अथक संघर्ष के लिए जाने जाते हैं जबकि उनपर उंगली उठानेवाली पार्टियां कांग्रेस, बसपा और भाजपा का चरित्र पूर्णतया सांप्रदायिक और धर्मनिरपेक्षता की विरोधी रही हैं। श्री मुलायम सिंह ने बडप्पन दिखाते हुए बड़ी सोच के तहत गलत तत्वों को साथ लेने की गलती पर मुस्लिम भाईयों से माफी मांग ली तो इसके लिए उन्हें मुबारकबाद दिया जाना चाहिए कि उन्होने समय रहते प्रदेश में धर्मनिरपेक्ष ताकतों को बल दिया और गुमराह करनेवाले तत्वों की नकेल कसने की पहल की।

जो दल श्री मुलायम सिंह की आलोचना कर रहे है वे सभी वस्तुत: एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं। वे सब स्वभावत: सांप्रदायिक चरित्र के हैं और मुस्लिमों को महज अपने वोट बैंक की तरह गिनते हैं। भाजपा बसपा के बीच गहरे Þराखीबन्दÞ रिश्ते रहे हैं। भाजपा के सहारे तीन बार सुश्री मायावती को मुख्यमन्त्री की कुर्सी हासिल हुई। वे गुजरात के चुनाव में नरेन्द्र मोदी की सरकार बनवाने के लिए  स्टार प्रचारक बनकर गई थी। भाजपा तो बाबरी विध्वंस की मुख्य अभियुक्त रही है। मायावती को बसपा के लगातार साथ और भाजपा को बाबरी विध्वंस के जरिए देश में एकता, सदभाव को तोड़ने तथा एक बडे़ समुदाय की भावनाओं को आहत करने के लिए माफी मांगनी चाहिए। जहॉ तक कांग्रेस का सवाल है वह ऐसी पार्टी है जो 1984 के सिखो के नरसंहार के लिए माफी मांगने से गुरेज करती है। केन्द्र में कांग्रेस की सरकारों के रहते बाबरी मिस्जद में मूर्तियां रखी गई, शिलान्यास हुआ और बाबरी मिस्जद का ध्वंस भी हुआ। इस सबके लिए माफी मांगने का साहस और नेकनीयती किसी अन्य दल के नेता में नहीं है। कांग्रेस के गुनाहों की तो लम्बी फेहरिस्त है। अपने गुनाहों के लए कांग्रेस को मुस्लिमो से माफी मांगनी चाहिए।

श्री मुलायम सिंह यादव ने मुस्लिमों से उनकी भावनाओं पर चोट लगने की वजह से माफी मांगकर कोई वोट की राजनीति नहीं की है। उनका अवसरवादी चरित्र कभी नहीं रहा है। प्रारम्भ से ही वे यह मानते रहे हैंं कि इस देश का सामाजिक सांस्कृतिक तानाबाना मुस्लिमों को जोड़े बिना नहीं बन सकता है। उनका और हिन्दुओं का साथ गंगा जमुनी तहजीब का एक सुखद एहसास हैं। अल्पसंख्यको की भावना और उनके हितों के संरक्षण से ही देश की एकता-अखण्डता कायम रह सकती है। श्री मुलायम सिंह यादव अकेले ऐसे नेता है जिन्होने लोकप्रियता और अपनी सरकार की कीमत पर भी बाबरी मिस्जद को बचाने के लिए सब कुछ दांव पर लगा दिया था। धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मजबूती देने के  उनके प्रयासो के चलते ही सांप्रदायिक ताकतों को लोकसभा चुनावों में शिकस्त खानी पड़ी थी। उन्होने मुस्लिमों से माफी मांगकर कोई औपचारिकता नहीं बरती है बल्कि दिल से दिल को मिलाने का नायाब कदम उठाया है। उसके लिए उन्हें मुस्लिमों के हर वर्ग से मुबारकवाद मिल रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अखिलेश यादव 17 जुलाई, 2010 को प्रात: सड़क मार्ग से बाराबंकी, फैजाबाद, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़ होते हुये ग्राम इन्दारा थाना कोपागंज जनपद मऊ पहुंचेंगें

Posted on 20 July 2010 by admin

समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद  अखिलेश यादव शनिवार  17 जुलाई, 2010 को प्रात: सड़क मार्ग से बाराबंकी, फैजाबाद, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़ होते हुये अपरान्ह लगभग 1:30 बजे ग्राम इन्दारा थाना कोपागंज जनपद मऊ पहुंचेंगें वहॉ वह स्व0 कपिल देव यादव (पूर्व विधायक) के यहॉ आयोजित श्रद्धान्जलि कार्यक्रम (तेरहवीं) में शामिल होंंगे। इसके पश्चात लगभग 02:30 बजे ग्राम इन्दारा से आजमगढ़, अम्बारी होते हुये ग्राम गद्दोपुर थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ स्थित श्री रामआसरे विश्वकर्मा (पूर्व मन्त्री) के आवास पर जायेंगे। ग्राम गद्दोपुर में वह स्व0 जगत भूषण विश्वकर्मा को श्रद्धान्जलि अर्पित करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2010
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in