धरती का वर्ष 2010 अपने साथ कई पर्यावरणीय समस्याओं को लेकर आया है। यह वर्ष सबसे अधिक गर्म वर्ष बनने का रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर तो है, इसके साथ ही इस साल सबसे अधिक 17 तूफानों के आने की आशंका भी जताई जा रही है।
फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी(एफएसयू) के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित यूनिक कम्प्यूटर मॉडल ने 2010 के तूफानों वाले वर्ष होने की भविष्यवाणी की है। एफएसयू के एसोसिएट स्कॉलर साइंटिस्ट टिम ला रॉ और उनके सहयोगियों के मुताबिक इस साल सबसे अधिक 17 तूफानों के आने की आशंका है। इनमें से अटलांटिक से उठने वाले कम से कम 10 तूफान भयंकर रूप धारण कर सकते हैं। इन सभी तूफानों के एक जून से 30 नवंबर के बीच आने की आशंका है। वैज्ञानिकों के अनुसार तूफानों के कारण पूर्वी अमरीका और खाड़ी देशों के तटीय क्षेत्रों में भू-स्खलन भी हो सकता है।
Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119