उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने विकास कार्यों की रतार में तेजी लाने के निर्देष देते हुए कहा है कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर दोशी लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने अधूरे विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के भी निर्देष दिये हैं, ताकि जनता को इनका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 मुख्यमन्त्री महामाया गरीब आर्थिक मद्द योजना के लाभार्थियों के चयन की कार्यवाही निर्धारित अवधि से पहले प्रत्येक दषा में पूरी कर ली जाये।
मुख्यमन्त्री जी ने यह निर्देष तब दिये जब मन्त्रिमण्डलीय सचिव श्री षषांक षेखर सिंह, मुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता, अपर मन्त्रि-मण्डलीय सचिव श्री नेत राम, प्रमुख सचिव सूचना श्री विजय षंकर पाण्डेय ने आज यहां योजना भवन में सम्पन्न बैठक में, विभागीय प्रमुख सचिवों/सचिवों के कार्यों की समीक्षा के बाद बैठक के निश्कशोZं से उन्हें अवगत कराया।
सुश्री मायावती जी ने कहा कि प्रदेष सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का लाभ समाज के गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों को प्राथमिकता पर उपलब्ध कराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन विकास योजनाओं के लिए षासन द्वारा धनराषि अवमुक्त की जा चुकी है, उन्हें पूरी गुणवत्ता के साथ समय से पूरा किया जाये। उन्होंने वरिश्ठ अधिकारियों को निर्देषित किया कि वे विकास योजनाओं/कार्यक्रमों का सुचारू रूप से प्रभावी क्रियान्वयन सुनििष्चत करने के लिए क्षेत्रों में जायें और इनका स्थलीय निरीक्षण भी करें।
मुख्यमन्त्री ने प्रदेष में मत्स्य पालन की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए लक्ष्य के अनुरूप पात्र लाभार्थियों को मत्स्य पालन का पट्टा देने तथा मत्स्य पालन के पट्टाधारकों के उत्पाद के प्रभावी विपणन की व्यवस्था सुनििष्चत करने के निर्देष दिये, ताकि मत्स्य पालकों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिल सके। उन्होंने निर्देष दिये कि खरीफ अभियान के दौरान किसानों को खाद, बीज, कीटनाषक की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने फसली ऋण की उपलब्धता सुगमता से सुनििष्चत करने के भी निर्देष देते हुए कहा कि किसानों की आय दोगुना करने के लिए ऐसे प्रयास किये जाने चाहिए, ताकि उनका लाभ आसानी से किसानों को मिल सके। उन्होंने निर्देष दिये कि किसानों के लिए संचालित फसल बीमा योजना को प्रभावी रूप से लागू कर इनका लाभ किसानों तक पहुंचाया जाये। उन्होंने कहा कि हर किसान के खेत का मृदा परीक्षण होना चाहिए।
मुख्यमन्त्री ने फल-सब्जियों के विपणन व्यवस्था में सुधार की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि खाद्य प्रसंस्करण की यूनिटें स्थापित करने के लिए आवष्यक निर्णय तुरन्त लिये जाये। उन्होंने दुग्ध उत्पादन में वृद्धि पर ध्यान देने तथा इसकी मार्केटिंग को और सुदृढ़ बनाने के लिए पी0सी0डी0एफ0 की कार्य प्रणाली में तत्काल सुधार लाने के निर्देष दिये। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में खेल-कूद को बढ़ावा देने के निर्देष देते हुए कहा कि ग्रामीण इलाकों खासतौर से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में खेल प्रतियोगितायें आयोजित करायी जायें। इसके साथ ही उन्होंने बड़े स्टेडियमों के बेहतर रख-रखाव, खिलाड़ियों को अच्छी खेल सामग्री तथा पौिश्टक आहार उपलब्ध कराने के भी निर्देष दिये।
मुख्यमन्त्री ने षासकीय कार्य प्रणाली को और बेहतर बनाये जाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का समुचित उपयोग करने के निर्देष देते हुए कहा कि सभी विभाग तथा षासकीय संस्थायें अपनी-अपनी वेब-साइट नियमित रूप से अपडेट करना सुनििष्चत करें।
मुख्यमन्त्री ने सिंचाई विभाग को सिंचन क्षमता में अपेक्षित वृद्धि न होने के कारणों की तह में जाने और जल-वितरण व्यवस्था को सुधार लाने के निर्देष दिये। उन्होंने सिंचाई विभाग नििश्क्रय पड़ी यूनिटों को जल वितरण व्यवस्था में लगाये जाने के भी निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि सिंचन क्षमता का विस्तार करने के साथ ही नहरों को रोस्टर के अनुसार संचालित किया जाय। उन्होंने बाढ़ नियन्त्रण कार्य योजना के प्रभावी अनुपालन के निर्देष देते हुए कहा कि संवेदनषील तटबन्धों को चििन्हत कर उनकी विषेश निगरानी सुनििष्चत की जाये। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और राहत कार्यों की पूरी तैयारी करने के भी निर्देष दिये।
मुख्यमन्त्री ने स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के निर्देष देते हुए कहा कि लोगों को चिकित्सीय सेवायें सुगमता से मिलनी चाहिए। उन्होंने एक हजार नयी एम्बुलेन्सोंं को षीघ्र जनता की सेवा में लगाने के निर्देष दिये। उन्होंने सरकारी अस्पतालों में समस्त आवष्यक औशधियों की निरन्तर उपलब्धता बनाये रखने तथा साफ-सफाई पर विषेश ध्यान देने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि नगरों में सीवर लाइनों की स्थापना के दौरान इस बात का भी पूरा ध्यान रखा जाये कि ऐसे कार्यों के चलते लोगों को आवागमन की असुविधा न हो।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि स्पेषल कम्पोनेन्ट प्लान में धन की कोई कमी न होने पाये, इसके लिए सभी आवष्यक कार्यवाही सुनििष्चत की जाय। उन्होंने विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं में छात्रों को समय से लाभािन्वत करने पर जोर देते हुए कहा कि छात्रवृत्ति के वितरण में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाष्त नहीं की जायेगी और इसमें गड़बड़ी करने वालों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करा कर सख्त कार्यवाही सुनििष्चत की जाये। उन्होंने नवीन प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापकों की तुरन्त तैनाती करने के निर्देष दिये। उन्होंने वृक्षारोपण कार्यक्रम को अभियान के रूप चलाने के निर्देष देते हुए कहा कि रोपित पौधों की सुरक्षा पर भी विषेश ध्यान दिया जाय।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com