Archive | July 20th, 2010

पुलिस पर फायर करने वाला बदमाश गिरफ्तार

Posted on 20 July 2010 by admin

बाती रात लगभग 2 बजे थाना जयसिंहपुर के उप निरीक्षक कमाल अहमद व सिपाही अशोक कुमार तथा सिपाही राम पाल पीढ़ी चौराहे पर गस्त पर जा रहे थे तो दो मदमाशों द्वारा पुलिस को जान से मार डालनें की नियत से फायर कर दिया परन्तु पुलिस बच गई। पुलिस द्वारा एक बदमाश नरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ सुमित सिंह पुत्र राम स्वरूप निवासी गौरा भीमीपुर थाना कोतवाली कादीपुर  पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। जामा तलाशी में उसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर तथा एक खोखा कारतूस 315 बोर , एक जीवित कारतूस बरामद हुआ। एक बदमाश भागने में सफल रहा। भागने वाले अभियुक्त का नाम अंजनी सिंह निवासी जासापारा निवासी गोसाईगंज है। घटना के सम्बन्ध में थाना जयसिंह पुर  में मु0 अ0सं0  382/10 घारा 307 व  382/10 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अधिकारी बदल गये परन्तु मोबाइल नम्बर नहीं बदला

Posted on 20 July 2010 by admin

सरकार द्वारा विद्यालयों की चुस्त- दुरूस्त रखने के लिए विद्यालय सम्बन्धित जानकारी लेने एवं देनं तथा विद्यालय में किसी भी परेशानी को दूर करने हेतु विद्यालय की दीवारों पर जिलाधिकार  ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

औद्यानिकी मेले का शुभारम्भ मेले में किसानों की भीड़ उमड़ी 300 से अधिक चयनित लाभार्थी कृषकों ने भाग लिया

Posted on 20 July 2010 by admin

उत्तर प्रदेश के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण निदेशक श्री चिन्द्रका प्रसाद तिवारी ने आज अलीगंज स्थित कोल्डस्टोरेज के प्रांगण में आयोजित राज्य औद्यानिक मिशन योजना के तहत औद्यानिक निवेश आपूर्ति व्यवस्था हेतु औद्यानिकी मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आम, अमरूद एवं टिश्यूकल्चर केला रोपण की सामग्री चयनित लाभार्थी किसानों को सामग्री व निवेश की व्यवस्था एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस मेला का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि इससे कार्यक्रम में पारदर्शिता बनी रहेगी तथा खरीफ निवेश मेले के आयोजन से  किसानों को लाभ मिलेगा। मेले में 300 से अधिक चयनित लाभार्थी किसानों ने भाग लिया।

श्री तिवारी इस मेले में किसानों को अपनी इच्छानुसार पौध, बीज क्रय कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि किसान की इच्छा सर्वोपरि है वह तय करें कि किस कम्पनी का पौधा उन्हें लेना है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपने बैंक खाते में खुलवा लें, उनको उनका अनुदान उनके बैंक खाते में चेक के माध्यम दिया जायेगा। कोई भी किसान गड्ढ़ा खोदकर गोबर की खाद (कम्पोस्ट) तैयार करता है तो उसे तैयार खाद का पैसा उसके बैंक खाते के माध्यम से दे दिया जायेगा।

मेले में कुल 13 संस्थाओं (सरकारी एवं गैर सरकारी) ने भाग लिया। पांच संस्थाएं आपूर्ति  निवेश हेतु तथा तीन संस्थाएं बीज आपूर्ति हेतु लगायी गईं। बाकी संस्थाएं पौध, बीज व अन्य सामग्री आदि की थी। इनमें मिशन योजना के तहत अपनी सुरक्षा से केला के पौधे, निवेश बीज प्राप्त करने हेतु कूपन प्राप्त किये। इसमें कृभको, इफको ने पहली बार योजना के तहत भाग लिया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री आलोक तिवारी व विभागीय वरिष्ठ अधिकारी व अधिक संख्या में किसान उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गोसाईगंज में उचित दर की रिक्त दुकान हेतु स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी व भू0पू0सैनिक आवेदन करें।

Posted on 20 July 2010 by admin

तहसील मोहनलालगंज के विकास खण्ड गोसाईगंज के सुरियामऊ में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत उचित दर दुकान की नियुक्ति की प्रक्रिया ग्राम स्तर पर सम्पन्न न होने के कारणआरक्षित श्रेणी में होरिजन्टल आरक्षण को पूर्ण करने हेतु स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी उनकी पत्नी, लड़ाई में मारे गये सैनिक  के परिवार के सदस्य व युद्ध में घायल सैनिक के परिवार के सदस्य भू0पू0सै0 एवं महिला से की जानी है। इस आश्य की जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी सुश्री प्रवीणा शर्मा खन्ना ने बताया है कि  उक्त आवेदन का प्रारूपरू0 200 का भुगतान करके सम्बन्धित तहसील से प्राप्त किया जा सकता है।  आवेदन पत्र 22 जुलाई 2010 की सांय चार बजे तक मोहनलालगंज के आपूर्ति कार्यालय में जमा होंगे और पात्र अभ्यर्थी का चयन 27 जुलाई 2010 को कलेक्ट्रेट के स्वर्ण जयन्ती सभागार में अपरान्ह चार बजे आयोजित बैठक में होगा जिसमे प्रथम वरीयता स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी द्वितीय भू0पू0सैनिक एवं तृतीय वरीयता महिला अभ्यर्थियों को दी जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

दूध के तीन नमूने भरे गये।

Posted on 20 July 2010 by admin

जिलाधिकारी श्री अनिल कुमार सागर के निर्देश पर खाद्य पदार्थो में मिलावट को रोकने के लिए चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज नगर मैजिस्ट्रेट डा0 ए0के0चौरसिया के नेतृत्व में नाका हिण्डोला स्थित दूध मण्डी चारबाग में छापा मारा गया जहां पर तीन सैिम्पल दूध के भरे गये।  मुख्य खाद्य निरीक्षक श्री सै0शहनवाज हैदर आब्दी ने इस आशय की जानकारी आज यहां दी। उन्होने बताया कि जिन तीन व्यक्तियों से दूध के नमूने जांच के लिए भरे गये है उनके नाम हंसराज, मुहम्मद आसिफ तथा धमेन्द्र है। उन्होने बताया कि धमेन्द्र को हिरासत में ले लिया गया है उसने अपने नाम कई बार पूछने पर अलग अलग बताये थे। ये तीनों ही नमूनों को जांच के लिए भेज दिया गया है। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी पुलिस कैसरबाग, प्रभारी निरीक्षक नाका हिण्डोला, फूड इस्प्रेक्टर जुगलकिशोर व विवेक कुमार उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जिला स्तरीय सर्तकता एवं निगरानी समिति की बैठक सासन्द मोहनलालगंज की अध्यक्षता में सम्पन्न।

Posted on 20 July 2010 by admin

बी0के0टी में कृषि रक्षा इकाई के की तीन सदस्य टीम से जांच करायी जायेगी- जिलाधिकारी
जिला स्तरीय सर्तकता एवं निगरानी समिति की बैठक मोहनलालगंज की सांसद सुश्री सुशीला सरोज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होने बैठक में उपस्थित सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जन साधारण के आर्थिक विकास एवं सामाजिक उत्थान के लिए चलायी जा रही योजनाओं का लाभ समय से उपलब्ध कराया जाये तथा मानको एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जायें।

सुश्री सुशीला सरोज ने सामाजिक सहायता,राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, सर्व शिक्षा अभियान, औद्यानिक मिशन, नेशनल रूरल हेल्थ मिशन की योजनाओं को भी समिति की बैठक में शामिल किये जाने  का सुझाव दिया। उन्होने ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति, तारों के जर्जर होने के कारण टूटने से धन जन की हानि होने से रोकने के लिए कार्य योजना बनाकर जर्जर तारों को बदलवाने, माल कस्बे में विद्युत आपूर्ति वाधित होने के कारण नागरिकों को हो रही परेशानी को दूर करने के लिए कारगर उपाय अपनाने पर जोर दिया। सुश्री सरोज ने बी0के0टी0 में कृषि गोदाम के बन्द होने के कारण बीज, रसायनिक दवाइयां आदि का न मिल पाने की चर्चा की तथा अधिकांश बन्द पडे नलकूपों की स्थिति सुघरवाकर उन्हे चालू कराने का सुझाव दिया। जिलाधिकारी श्री अनिल कुमार सागर ने तीन सदस्यी टीम बनाकर बी0के0टी0 के कृषि रक्षा इकाई की पांच वषोZ के कार्य कलापों की जांच कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मानको के अनुसार कार्य पूरा किये जाए। श्री सागर ने ग्राम सभा के खुली बैठकों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के कार्यकलापों एवं मिलने वाली सुविधाओं के प्रति जनसाधारण को मोटीवेट करने तथा उनकी निरन्तर अनुश्रवण करने की आवश्यकता बतायी।  जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तरीय सर्तकता एवं निगरानी समिति में जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये बिन्दुओं पर अक्षरत: पालन किया जायेगा तथा लाभार्थीपरक योजनाओं रोजगार परक योजनाओं तथा लाभार्थियों की सूची सभी जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होने कहा कि पारदशीZ व्यवस्था शासन का प्रयास है कि जिस किसी से भी शिकायत प्राप्त होती है तो उसका निराकरण यथा सम्भव किया जाता है उन्होने कहा कि टयूबवेल के बारे में मिली शिकायत की जांच कराये जायेगी तथा ब्लाक लेविल पर क्रास वेरीफिकेशन भी कराया जायेगा।  जिला विकास अधिकारी श्री ए0के0सिंह ने बैठक में बताया कि  स्वजलधारा की 159 परियोजनाए 48 गांव में चलायी जा रही है उनमे से 138 पूरी हो गई है तथा कम्पलीशन रिपोर्ट मिलने में थोडा समय लग रहा है। इसे जल्दी ही पूरी कर ली जायेगी राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में उन्होने कहा कि 2049 ने दावे प्रस्तुत किये जिसमे से 750 लोगों को 38 लाख रूपये का भुगतान कराया जा चुका है योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु वाल पेटिंग करायी गई है। 18 शासकीय अस्पतालों वे 60 निजी अस्पतालों को क्रियाशील किया जा चुका है। परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 श्री आर0बी0भाष्कर ने  ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम ,स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना, इिन्दरा आवास,महात्मागांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना आदि योजनाओं से अवगत कराया।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि के अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी श्री आलोक तिवारी, जिला विकास अधिकारी श्री ए0के0सिंह, पी0डी0डी0आर0डी0ए0 श्री आर0बी0भाष्कर, जल निगम के अधिशासी अभियन्ता, आर0डी0सिंह, आर0ई0एस0 के जुबैर आलम, कृषि अधिकारी श्री ओ0पी0मिश्रा, डी0एफ0ओ0 आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बी0एस0पी0 सरकार द्वारा की गई अपराधियों एवं माफियाओं के विरूद्ध ठोस कार्यवाही

Posted on 20 July 2010 by admin

उत्तर प्रदेष की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने गत 12 जुलाई को हुई इलाहाबाद की घटना के सम्बंध में विरोधी पार्टियों द्वारा की जा रही बयानबाजी को दुर्भाग्यपूर्ण और घटिया राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि अपराधी तत्वों द्वारा की गई घटना को लेकर राजनीति करने के पहले इन सभी विरोधी पार्टियों के नेताओं को पहले अपने गिरेबान में झांक लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार द्वारा अपराधियों एवं माफियाओं के विरूद्ध ठोस कार्यवाही की गई है। पूरे प्रदेष में उनकी सरकार द्वारा अब तक माफियाओं तथा आपराधिक तत्वों द्वारा आपराधिक गतिविधियों से अर्जित की गई 233 करोड़ रूपये से अधिक की अवैध सम्पत्ति को जब्त किया जा चुका है। इससे माफियाओं एवं अपराधियों में काफी हड़कम्प मचा है, जिससे बौखलाकर अपराधियों ने इलाहाबाद की घटना को अंजाम दिया।

मुख्यमन्त्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर मीडिया प्रतिनिधियों को सम्बोधित कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि इलाहाबाद के माफिया श्री अतीक अहमद, श्री विजय मिश्रा तथा अन्य आपराधिक तत्वों द्वारा आपराधिक कृत्य करके, जो सम्पत्ति अर्जित की गई थी, उसे सरकार द्वारा विधिक कार्यवाही कर जब्त किया गया। श्री दिलीप मिश्रा की 4.16 करोड़ रूपये की सम्पत्ति तथा श्री विजय मिश्रा की 6.20 करोड़ रूपये की सम्पत्ति इलाहाबाद प्रषासन द्वारा कुर्क की गई है।

सुश्री मायावती ने कहा कि श्री नन्दी के साथ हुई वारदात के बाद पुलिस ने रात-दिन मेहनत करके दो दिनों में ही इस वारदात में षामिल नामजद अभियुक्तों श्री कृपा षंकर पाण्डेय उर्फ कृपानन्द पाण्डेय व श्री राजेष यादव को गिरतार करने में कामयाबी हासिल की। उन्होंने पुलिस विभाग के सभी छोटे-बड़े अधिकारियों को अब तक इस सम्बन्ध में की गई कार्यवाही की प्रषंसा की है। उन्होंने कहा कि पकड़े गये इन दोनों अभियुक्तों ने स्वीकार किया है कि ये श्री दिलीप मिश्रा के साथी हैं तथा उनके कहने पर ही उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। अभियुक्तों ने यह भी बताया कि श्री दिलीप मिश्रा के साले श्री मनोज कुमार पाण्डेय एवं श्री जितेन्द्र पाण्डेय, महेन्द्र कुमार मिश्रा, पुरूशोत्तम दूबे एवं राजेष पायलट इस घटना में उनके सहयोगी हैं। दोनो अभियुक्तों ने यह भी जानकारी दी की दिलीप मिश्रा ने उन्हें बताया था कि उसने विधायक श्री विजय मिश्रा से भी इस सम्बन्ध में वार्ता कर ली है।

मुख्यमन्त्री ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 12 जुलाई को जैसे ही उन्हें इलाहाबाद की घटना की जानकारी मिली। उन्होंनेे इसे बेहद गम्भीरता से लेते हुए प्रदेष के वरिश्ठ अधिकारियों की तुरन्त एक बैठक बुलाकर उनसे इस मामले में पूरी जानकारी ली और प्रमुख सचिव गृह तथा पुलिस महानिदेषक को तत्काल इलाहाबाद जाने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि इन दोनों वरिश्ठ अधिकारियों को यह भी निर्देष दिए गए थे कि वे मौके पर जाकर पूरे मामले की गम्भीरता से छानबीन करें और जिन अपराधी तत्वों का भी हाथ इस वारदात में हो, उनके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही सुनििष्चत करें।

सुश्री मायावती ने कहा कि सन् 2007 में विधान सभा के आम चुनाव में इलाहाबाद दक्षिण से श्री नन्द गोपाल गुप्ता उर्फ नन्दी बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याषी घोशित किए गए थे। उन्होंने कहा कि चुनाव से कुछ दिन पहले ही ब्लाक प्रमुख, चाका, इलाहाबाद श्री दिलीप मिश्रा ने श्री नन्दी को हतोत्साहित करने एवं उनका मनोबल तोड़ने के लिए उनकी पिटाई की, ताकि वह चुनाव न लड़े। उन्होंने कहा कि यह दु:ख की बात है कि उस समय पूर्ववर्ती सपा सरकार द्वारा इस गुण्डागदीZ के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई और न ही श्री नन्दी को कोई मुकदमा दर्ज करने दिया गया। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि श्री दिलीप मिश्रा सपा के भदोहीं के विधायक श्री विजय मिश्रा के करीबी रिष्तेदार हैं।

मुख्यमन्त्री ने श्री दिलीप मिश्रा तथा श्री विजय मिश्रा पर दर्ज आपराधिक मुकदमों की जानकारी देते हुए बताया कि श्री दिलीप के विरूद्ध लगभग 30 तथा श्री विजय मिश्रा के विरूद्ध 58 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। श्री दिलीप मिश्रा पर 1991 से 2003 के मध्य 13 आपराधिक मुकदमें दर्ज हुए और 2004 से 2007 के मध्य कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। पुन: मई 2007 से 2010 के मध्य 17 मुकदमें दर्ज हुए। इसी प्रकार श्री विजय मिश्रा पर 1977 से 2003 तक 45 मुकदमें तथा 2004 से 2007 के मध्य एक मुकदमा एवं मई, 2007 से अब तक 14 आपराधिक मुकदमें दर्ज हुए हैं। उन्होंने कहा कि श्री विजय मिश्रा के विरूद्ध 2004 से 2007 के मध्य, जो एक मुकदमा दर्ज किया गया, वह भी माननीय न्यायालय के आदेष से दर्ज हुआ तथा इसी अवधि में श्री विजय मिश्रा पर दर्ज छ: मुकदमों को तत्कालीन सपा सरकार ने वापस ले लिया।

सुश्री मायावती ने कहा कि उन्हें जानकारी दी गई है कि सपा के विधायक श्री विजय मिश्रा की दिल्ली के जसोला क्षेत्र में लगभग 50 करोड़ रूपये की कीमत की अवैध सम्पत्ति है। यह भी सम्भावना बतायी गई है कि इसी काम्पलेक्स में सपा के एक वरिश्ठ नेता की भी सम्पत्ति है। उन्होंने कहा कि इससे स्पश्ट है कि सपा की पूरी पार्टी का सम्बन्ध एवं संरक्षण श्री विजय मिश्रा जैसे अपराधियों से है।

मुख्यमन्त्री ने कहा कि सपा के षासनकाल के दौरान पूरे राज्य में जंगलराज एवं गुण्डाराज कायम था और अपराधियों के हौसले इतने बुलन्द हो गये थे कि आम आदमी का जीना बहुत ज्यादा मुिष्कल हो गया था। इसके साथ ही, सपा के बड़े नेता से लेकर छोटे नेता तक अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के बजाय अपराधियों को बचाने और उनको संरक्षण देने में लगे रहे। इस दौरान प्रदेष में स्थिति इतनी ज्यादा खराब हो गई थी कि सपा के गुण्डों एवं माफियाओं के दबाव में आम पीड़ित लोगों की एफ0आई0आर0 तक भी लिखी जानी बन्द हो गई थी।

सुश्री मायावती ने कहा कि ऐसी स्थिति में मई, 2007 में सत्ता सम्भालने के तुरन्त बाद प्रदेष में ध्वस्त पड़ी कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने को हमारी सरकार ने सर्वाेच्च प्राथमिकता दी। उनकी सरकार ने सत्ता में आते ही अपराधियों, माफियाओं तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। इस बारे में सबसे पहले उन्होंने वरिश्ठ अधिकारियों को यह निर्देष दिए कि जिन लोगों के मुकदमें सपा सरकार के कार्यकाल में दर्ज नहीं किए गये थे, उन सभी पीड़ित लोगों के मुकदमें एक विषेश अभियान चलाकर दर्ज कराये जायें। इसके फलस्वरूप लगभग दस हजार मुकदमें दर्ज हुए।

मुख्यमन्त्री ने कहा कि प्रदेष में बी0एस0पी0 की सरकार बनते ही उन्होंने पुलिस प्रषासन को यह भी निर्देष दिए थे कि कानून व्यवस्था में सुधार का आकलन दर्ज एफ0आई0आर0 की संख्या के आधार पर नहीं, बल्कि कुल दर्ज की गई एफ0आई0आर0 पर कितनी कार्यवाही की गई, उसके आधार पर किया जायेगा। जबकि पूर्ववर्ती अन्य सभी पार्टियों की सरकारों के कार्यकाल में ऐसा नहीं होता था। इसलिए आज यही विरोधी पार्टियां बी0एस0पी0 सरकार के कार्यकाल में बिना किसी कठिनाई के थानों में दर्ज हो रही प्रथम सूचना रिपोटोZं की संख्या को आधार बनाकर उनकी सरकार के कार्यकाल में अपराध बढ़ने का आरोप लगा रही हैं। विरोधी पार्टियों का यह रवैया न केवल षर्मनाक है बल्कि इनका यह रवैया यह भी  स्पश्ट करता है कि यह पार्टियां किस स्तर तक जाकर और झूठे तथ्यों का सहारा लेकर बी0एस0पी0 सरकार की छवि धूमिल करने का षर्मनाक प्रयास कर रही हैं।

सुश्री मायावती ने कहा कि समय-समय पर सत्ता में रही सभी विरोधी पार्टियों की सरकारों के षासनकाल में भी तमाम तरह की आपराधिक घटनायें होती रहीं हैं। अगर इन पार्टियों के षासनकाल में घटित आपराधिक घटनायें जंगलराज की प्रतीक नहीं थी, तो इलाहाबाद में घटित हुई घटना का उदाहरण देकर प्रदेष में जंगलराज होने की बात करना कहां तक न्यायसंगत है।

मुख्यमन्त्री ने कहा कि इस प्रकार के गैर जिम्मेदाराना बयान देने से पहले इन विरोधी पार्टियों को देष में लोकतन्त्र के प्रतीक संसद भवन पर आतंकवादियों के हमले और मुम्बई में घटित हुई आतंकवादी घटनाओं और उनमें हुए जानमाल के नुकसान को भी जरूर याद कर लेना चाहिए था। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि कांग्रेस के षासनकाल में तत्कालीन रेल मन्त्री श्री ललित नारायण मिश्र की बिहार में बम विस्फोट में हुई मृत्यु के समय क्या देष में जंगलराज कायम था और क्या श्रीमती इन्दिरा गांधी के प्रधानमन्त्री रहते हुए उन्हीं के आवास पर उनकी हत्या के समय देष की सत्ता पर काबिज कांग्रेस पार्टी के राज में पूरी अराजकता व्याप्त थी। इसी तरह वर्श 1984 के दंगों में निर्दोश सिक्खों की खुलेआम हत्या की गईं और केन्द्र में कांग्रेस सरकार के रहते हुए कई दिनों तक देष की राजधानी में अराजकता का माहौल था। तब किसी कांग्रेस पार्टी के नेता को यह सब क्यों नहीं दिखा। इसी के साथ पिछले एक वर्श के दौरान कई राज्यों में घटित हुई नक्सली हिंसा में सैकड़ों मारे गये सुरक्षा कर्मियों के मामले से ऐसा लगता है इन विरोधी पार्टियों के नेताओं ने अपनी ऑख ही बन्द कर रखी है।

सुश्री मायावती ने कहा कि इसी तरह कांग्रेस पार्टी के नेताओं को अपना मुंह खोलने से पहले तत्कालीन मुख्यमन्त्री श्री विष्वनाथ प्रताप सिंह के कार्यकाल के दौरान उनके बड़े भाई जो मा0 उच्च न्यायालय में न्यायाधीष थे, की हत्या घटना को याद कर लेना चाहिए। यही नहीं, श्री सिंह एवं श्री ललित नारायण मिश्र के हत्यारों का तो आज तक भी पता नहीं लग सका है और इन अपराधों में लिप्त लोगों को उनके किए की सजा दिला पाने में कांग्रेस पार्टी की सरकारें पूरी तरह से विफल रहीं हैं। इस मामले में अन्य विरोधी पार्टियों का भी यही रूख बना रहा। उन्होंने कहा कि सपा के षासनकाल में इलाहाबाद में ही बी0एस0पी0 के विधायक श्री राजू पाल की खुलेआम सरकारी संरक्षण में दिन-दहाड़े हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के लिए जिम्मेदार अपराधियों को बचाने के लिए तत्कालीन पूरी सरकार लगी रही। इसी प्रकार सपा के षासनकाल में भाजपा विधायक श्री कृष्णा नन्द राय, विधान परिषद सदस्य श्री अजीत सिंह, भाजपा के पूर्व सांसद श्री लक्ष्मी नारायण मणि त्रिपाठी एवं पूर्व विधायक चौधरी मलखान सिंह की जघन्य हत्या हुई थी। इसके अलावा 06 मार्च, 2002 को राजभवन के सामने धरना-प्रदर्शन के दौरान दिन-दहाड़े बरेली के सपा विधायक श्री मंजूर अहमद की हत्या की गई थी, उस समय प्रदेष में राश्ट्रपति षासन लागू था।

मुख्यमन्त्री ने कहा कि वर्ष 1991 से लेकर 2005 के मध्य एक सांसद, 18 विधायक एवं राजनैतिक दलों के 38 पदाधिकारियों की हत्या हुई तथा 42 हत्या के प्रयास हुए। सपा सरकार में 2003 से 2007 तक एक पूर्व सांसद, तीन विधायक, एक पूर्व विधायक तथा राजनैतिक दलों के 13 पदाधिकारियों की हत्या हुई। जबकि इसके विपरीत बी0एस0पी0 षासन के कार्यकाल में यदि किसी भी व्यक्ति ने, चाहे वह जितना भी प्रभावषाली क्यों न हो, कानून को अपने हाथ में लेने की कोषिष की तो उसे अपने किए की सजा भुगतनी पड़ी है जैसा कि हाल ही में पूर्व विधायक श्री कपिल देव यादव की हत्या के मामले से साफ है।

सुश्री मायावती ने कहा कि बी0एस0पी0 सरकार के मन्त्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता “नन्दी“ वैष्य समाज के प्रभावषाली युवा नेता हैं, जिन्होंने कांग्रेस की प्रदेष अध्यक्ष श्रीमती रीता बहुगुणा जोषी, प्रदेष के पूर्व विधान सभा अध्यक्ष श्री केषरी नाथ त्रिपाठी जैसे दिग्गज नेताओं को चुनाव में हराकर बहुत कम समय में लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। इस चुनाव में सपा के उम्मीदवार को श्री नन्दी ने बुरी तरह से पराजित किया। उन्होंने कहा कि इसे देखकर उन्हें ऐसा लगता है कि श्री नन्दी की इस कामयाबी से बौखला कर ही इन आपराधिक तत्वों द्वारा यह जघन्य अपराध किया गया है जिसका खामियाजा उन्हें नििष्चत रूप से भुगतना पड़ेगा।

मुख्यमन्त्री ने कहा कि उन्हें अपने पुलिस प्रषासन पर पूरा भरोसा है कि इस घटना में लिप्त अन्य लोगों को जल्द ही गिरतार कर लिया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमन्त्री ने आज तक तथा मराठी न्यूज चैनल के कार्यालय पर हमले की कड़े शब्दों में निन्दा की

Posted on 20 July 2010 by admin

उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने कल न्यूज चैनल “आज तक“ के सहयोगी चैनल “हेड लाइन्स टुडे“ के दिल्ली स्थित कार्यालय पर आर0एस0एस0 के कार्यकर्ताओं तथा कोल्हापुर(महाराष्ट्र) के मराठी न्यूज चैनल जी-24 तास के कार्यालय पर शिव सैनिकों द्वारा हमला किये जाने की घटना की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए इसे लोकतन्त्र पर हमला बताया है। उन्होंने हमलावरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।

मुख्यमन्त्री आज अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान पूछे गये एक सवाल का जवाब दे रहीं थी। उन्होंने कहा कि लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ पर हमले की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि ऐसी शर्मनाक घटना के बाद भी सम्बन्धित प्रदेशों की सरकारों को हाथ पर हाथ रख कर नहीं बैठना चाहिए। ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पत्रकारों के साथ हुए कथित दुव्र्यवहार के प्रकरण में यथोचित कार्यवाही होगी

Posted on 20 July 2010 by admin

यू0पी0 जर्नलिस्ट एसोसिएषन (उपजा) के पदाधिकारियों ने आज प्रमुख सचिव, सूचना से भेंटकर उनसे विगत 10 जुलाई को जिला प्रशासन द्वारा कॉमन वेल्थ क्वीन्स बेटन रिले के स्वागत समारोह के दौरान पत्रकारों के साथ किये गये कथित दुव्र्यवहार की घटना की जानकारी देकर उनसे दोषी लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करने का अनुरोध किया। प्रमुख सचिव सूचना ने विशेष कार्याधिकारी, मीडिया को इस सम्बन्ध में सभी तथ्यों की जानकारी करके अवगत कराने का निर्देश दिया तथा कहा कि प्रकरण में यथोचित कार्यवाही की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मथुरा, वृन्दावन तथा वाराणसी को आदर्ष पर्यटक स्थलों के रूप में विकसित करें-मुख्यमन्त्री

Posted on 20 July 2010 by admin

उत्तर प्रदेष की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने मथुरा, वृन्दावन तथा वाराणसी नगरों में बुनियादी नागरिक सुविधाओं के विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा कराए जा रहे विभिन्न कार्याें को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूरा कराने के कड़े निर्देष दिये हैं। उन्होंने मथुरा, वृन्दावन तथा वाराणसी को आदर्ष पर्यटक स्थलों के रूप में विकसित करने के निर्देष देते हुए कहा है कि इन नगरों में पेयजल, विद्युत, सीवर, सड़क, लाई ओवरों, पािर्कंग आदि की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों एवं इन नगरों के वासियों को कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि विकास कार्याें के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को बर्दाष्त नहीं किया जायेगा और इस सम्बन्ध में षिकायत मिलने पर दोशी अधिकारी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

मुख्यमन्त्री ने यह निर्देष उस समय दिये जब उ0प्र0 राज्य सलाहकार  परिशद के अध्यक्ष श्री सतीष चन्द्र मिश्र ने आज एनेक्सी सभाकक्ष में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में मथुरा, वृन्दावन तथा वाराणसी में चल रही विभिन्न परियोजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करने के बाद बैठक के निश्कशोंZ से उन्हें अवगत कराया।

मुख्यमन्त्री ने मथुरा तथा वृन्दावन के समग्र विकास हेतु विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लेते हुए कहा कि जिन निर्मित सड़कों की गुणवत्ता निरीक्षण में ठीक नहीं पायी गई है, उनको तत्काल ठीक कराया जाये। उन्होंने कहा कि मथुरा तथा वृन्दावन में सीवर लाइन, पेयजल, प्याऊ, प्रकाष व्यवस्था, परिक्रमा मागोंZ के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण का जो कार्य अपने अन्तिम चरण में है उसे यथाषीघ्र पूरा करा कर, पर्यटकों एवं नागरिकों को सुविधा पहुंचाने का प्रयास किया जाये। उन्होंने कहा कि वृन्दावन में निर्माणाधीन 100 बिस्तर के अस्पताल के निर्माण का कार्य षीघ्र पूरा करने के साथ समय से स्टाफ व उपकरणों की व्यवस्था का कार्य भी पूरा कर लिया जाये।

मुख्यमन्त्री ने वृन्दावन में निर्मित हो चुके वृद्धा आश्रम को षीघ्र संचालित करने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि आश्रम में आवासित होने वाली जरूरतमन्द एवं गरीब निराश्रित महिलाओं के लिए दक्षता विकास के कार्यक्रम भी संचालित किये जायें। उन्होंने राधाकुण्ड एवं ष्याम कुण्ड के पुनरोद्धार योजना का कार्य पूर्ण हो जाने पर इसके सौन्दयीZकरण के लिए फाउण्टेन आदि लगाने के भी निर्देष दिये। उन्होंने सम्पूर्ण ब्रज क्षेत्र के टूरिज्म डेवलपमेंट हेतु प्लान बनाकर मथुरा-वृन्दावन, गोवर्धन, बरसाना एवं नन्दगांव को इसके दायरे में लाने को कहा। उन्होंने मथुरा में यमुना नदी के किनारे थीम पार्क व वृन्दावन में रोप-वे विकसित करने के भी निर्देष दिये।

मुख्यमन्त्री ने वाराणसी जनपद में सड़कों के चौड़ीकरण, पेयजल, सीवर, घाट निर्माण, लाई ओवरों, सीवेज ट्रीटमेण्ट प्लांट, ठोस कूड़ा प्रबन्धन, विद्युतीकरण आदि विभिन्न कायोंZ को निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूरा करने के कड़े निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि वाराणसी षहर के आबादी क्षेत्र में संकरी सड़कों एवं गलियों को देखते हुए सीवर व पेयजल योजना हेतु पाइप डालने के कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से तेजी के साथ किया जाये, जिससे पर्यटकों एवं नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा आवष्यकता पड़ने पर रात के समय भी कार्य किया जाये। उन्होंने कहा कि पाण्डेपुर लाईओवर का निर्माण कार्य दिसम्बर, 2010 तक तथा चौकाघाट पुल के निर्माण का कार्य दिसम्बर 2011 तक प्रत्येक दषा में पूर्ण कर लिया जाये।

मुख्यमन्त्री ने वाराणसी के एस0टी0पी0, ठोस कूड़ा प्रबन्धन योजना, बहुमंजली पािर्कंग के निर्माण का कार्य भी तेज गति से क्रियािन्वत करने के निर्देष दिये। उन्होंने नगर के विकास के लिए प्रस्तावित 58 किलोमीटर लम्बी रिंग रोड तथा घाटों के निर्माण एवं सौन्दयीZकरण के कायोंZ को भी तेजी से क्रियािन्वत करने को कहा। उन्होंने वाराणसी में बड़ी संख्या में आने वाले देषी-विदेषी पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वाराणसी-सारनाथ-रामनगर पर्यटन विकास परियोजना तैयार कर क्रियािन्वत करने के निर्देष दिये।

मुख्यमन्त्री ने प्रदेष के षहरी क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु नगर निकायों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए षत-प्रतिषत भवनों को आच्छादित करने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि इसके लिए जी0आई0एस0 सर्वे का सहारा लिया जाये। उन्होंने कहा कि नगर निकायों के आर्थिक रूप से सषक्त होने पर वे नागरिकों को बेहतर सुविधायें मुहैया कराने में समर्थ होगी। उन्होंने कहा कि नगर निकायों के गृहकर समेत विविध करों के आनलाइन भुगतान की व्यवस्था का विस्तार कर सुदृढ़ बनाया जाये तथा समय से करों का भुगतान करने वाले नागरिकों को छूट प्रदान करने तथा विलम्ब से भुगतान करने वालों पर अर्थदण्ड भी लगाया जाये। उन्होंने इण्टरनेट के माध्यम से गृह कर के भुगतान के सम्बन्ध में नागरिकों को जागरूक करने के भी निर्देष दिये।

बैठक में मुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता, प्रमुख सचिव वित्त श्री अनूप मिश्र, प्रमुख सचिव नगर विकास श्री आलोक रंजन, प्रमुख सचिव आवास श्री जे0एन0 चेम्बर, प्रमुख सचिव मुख्यमन्त्री श्री आर0पी0 सिंह व श्री दुगाZषंकर मिश्रा व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2010
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in