बी0के0टी में कृषि रक्षा इकाई के की तीन सदस्य टीम से जांच करायी जायेगी- जिलाधिकारी
जिला स्तरीय सर्तकता एवं निगरानी समिति की बैठक मोहनलालगंज की सांसद सुश्री सुशीला सरोज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होने बैठक में उपस्थित सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जन साधारण के आर्थिक विकास एवं सामाजिक उत्थान के लिए चलायी जा रही योजनाओं का लाभ समय से उपलब्ध कराया जाये तथा मानको एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जायें।
सुश्री सुशीला सरोज ने सामाजिक सहायता,राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, सर्व शिक्षा अभियान, औद्यानिक मिशन, नेशनल रूरल हेल्थ मिशन की योजनाओं को भी समिति की बैठक में शामिल किये जाने का सुझाव दिया। उन्होने ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति, तारों के जर्जर होने के कारण टूटने से धन जन की हानि होने से रोकने के लिए कार्य योजना बनाकर जर्जर तारों को बदलवाने, माल कस्बे में विद्युत आपूर्ति वाधित होने के कारण नागरिकों को हो रही परेशानी को दूर करने के लिए कारगर उपाय अपनाने पर जोर दिया। सुश्री सरोज ने बी0के0टी0 में कृषि गोदाम के बन्द होने के कारण बीज, रसायनिक दवाइयां आदि का न मिल पाने की चर्चा की तथा अधिकांश बन्द पडे नलकूपों की स्थिति सुघरवाकर उन्हे चालू कराने का सुझाव दिया। जिलाधिकारी श्री अनिल कुमार सागर ने तीन सदस्यी टीम बनाकर बी0के0टी0 के कृषि रक्षा इकाई की पांच वषोZ के कार्य कलापों की जांच कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मानको के अनुसार कार्य पूरा किये जाए। श्री सागर ने ग्राम सभा के खुली बैठकों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के कार्यकलापों एवं मिलने वाली सुविधाओं के प्रति जनसाधारण को मोटीवेट करने तथा उनकी निरन्तर अनुश्रवण करने की आवश्यकता बतायी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तरीय सर्तकता एवं निगरानी समिति में जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये बिन्दुओं पर अक्षरत: पालन किया जायेगा तथा लाभार्थीपरक योजनाओं रोजगार परक योजनाओं तथा लाभार्थियों की सूची सभी जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होने कहा कि पारदशीZ व्यवस्था शासन का प्रयास है कि जिस किसी से भी शिकायत प्राप्त होती है तो उसका निराकरण यथा सम्भव किया जाता है उन्होने कहा कि टयूबवेल के बारे में मिली शिकायत की जांच कराये जायेगी तथा ब्लाक लेविल पर क्रास वेरीफिकेशन भी कराया जायेगा। जिला विकास अधिकारी श्री ए0के0सिंह ने बैठक में बताया कि स्वजलधारा की 159 परियोजनाए 48 गांव में चलायी जा रही है उनमे से 138 पूरी हो गई है तथा कम्पलीशन रिपोर्ट मिलने में थोडा समय लग रहा है। इसे जल्दी ही पूरी कर ली जायेगी राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में उन्होने कहा कि 2049 ने दावे प्रस्तुत किये जिसमे से 750 लोगों को 38 लाख रूपये का भुगतान कराया जा चुका है योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु वाल पेटिंग करायी गई है। 18 शासकीय अस्पतालों वे 60 निजी अस्पतालों को क्रियाशील किया जा चुका है। परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 श्री आर0बी0भाष्कर ने ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम ,स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना, इिन्दरा आवास,महात्मागांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना आदि योजनाओं से अवगत कराया।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि के अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी श्री आलोक तिवारी, जिला विकास अधिकारी श्री ए0के0सिंह, पी0डी0डी0आर0डी0ए0 श्री आर0बी0भाष्कर, जल निगम के अधिशासी अभियन्ता, आर0डी0सिंह, आर0ई0एस0 के जुबैर आलम, कृषि अधिकारी श्री ओ0पी0मिश्रा, डी0एफ0ओ0 आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com