Archive | July, 2010

मुख्यमन्त्री ने प्रधानमन्त्री को चकेरी एयरपोर्ट पर गुलदस्ता भेंट कर हार्दिक स्वागत किया

Posted on 03 July 2010 by admin

लखनऊ -  उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने आज प्रधानमन्त्री डॉ0 मनमोहन सिंह के कानपुर आगमन पर चकेरी एयर पोर्ट पर पहुंच कर अगवानी की और उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका  हार्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल श्री बी0एल0 जोशी भी मौजूद थे।

प्रधानमन्त्री डॉ0 मनमोहन सिंह आई0आई0टी0 कानपुर के 42वें दीक्षान्त समारोह में शामिल होने कानपुर पधारे थे। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लोगों को फ्लैट/मकान आवंटित करके एडवान्स भुगतान प्राप्त कर मकान बनाने वाले बिल्डर्स को कर दायरे में लाया जाए

Posted on 03 July 2010 by admin

मा0 उच्चतम न्यायालय के निर्णय के मद्देनज़र वाणिज्य कर मन्त्री के निर्देश

वाणिज्य कर विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

लखनऊ  - उत्तर प्रदेश के वाणिज्य कर मन्त्री श्री नकुल दुबे ने लोगों को फ्लैट/मकान आवंटित करके एडवान्स भुगतान प्राप्त कर मकान बनाने वाले बिल्डर्स को कर के दायरे में लाकर उनसे वाणिज्य कर वसूली की जाय। उन्होंने इस प्रयोजन हेतु जुलाई माह में एक सघन अभियान चलाये जाने के भी निर्देश दिये हैं। यह निर्देश माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा के0रहेजा डेवलपमेन्ट कारपोरेशन बनाम कर्नाटक सरकार के मामले में दी गई व्यवस्था के मद्देनज़र जारी किये गये हैं।

वाणिज्य कर मन्त्री आज वाणिज्य कर मुख्यालय, सभागार में आयोजित विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने नोएडा की वि0अनु0शा0 इकाई द्वारा मैसर्स हनीवैल आटोमेशन इण्डिया लिमिटेड, रोहित बल डिजाईन प्रा0लि0, वेव सिल्वर टावर प्रा0लि0 तथा वी0एल0एम0इण्डिया (प्रा0)लि0 फर्मों की जांच के दौरान पाये गये करापवन्चन के मामले में नियमानुसार वाणिज्य कर की वसूली की कार्यवाही किये जाने के भी निर्देश दिये।

श्री दुबे ने सचल दल इकाईयों के कार्यों की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिये कि वे पूरी जिम्मेदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करें तथा कर चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगायें। उन्होंने कहा कि अब सचल दल इकाईयों की टीमवाईज परफारमेन्स की समीक्षा होगी और यदि कोई गड़बड़ी पायी जाती है, तो दोशी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
बकाया वाणिज्य कर राजस्व के सम्बन्ध में जारी की गई आर0सी0 की रिकवरी तथा पी0ए0सी0 के आडिट पैरा के निस्तारण के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही पर असन्तोश व्यक्त किया। श्री दुबे ने निर्देश दिये कि जिलाधिकारियों के माध्यम से आर0सी0 की वसूली के कार्य में तेजी लायी जाये तथा आडिट पैरा का निस्तारण तत्काल सुनििश्चत किया जाये।

वाणिज्य कर मन्त्री ने कहा कि लखनऊ, फैजाबाद, मुरादाबाद तथा बरेली के वाणिज्य कर अधिकारी मेन्था के व्यापार करने वालों पर कड़ी नज़र रखें तथा इस व्यापार से अधिक से अधिक राजस्व प्राप्त किया जाये। उन्होंने सीमेन्ट के व्यापार के मामले में फार्म ई-1 तथा सी0 एवं बन्दूक के व्यापार के मामले में फार्म-38 तथा सी के दुरूपयोग को रोकने के लिए निर्देश दिये।

श्री दुबे ने विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि वे वाणिज्य कर के बैकलॉग तथा जुलाई माह के लक्ष्यों को प्रत्येक दशा में अगले माह पूरा कर लें। इसमें किसी भी प्रकार की िशथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन विभागीय अधिकारियों की समस्याओं के समाधान तथा सेवागत लाभों को देने के लिए तत्पर हैं, परन्तु कार्य निश्पादन में कोताही हुई तो कार्यवाही होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

शाहजहांपुर के जिला मनोरंजन कर अधिकारी निलिम्बत

Posted on 03 July 2010 by admin

मनोरंजन कर विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

लखनऊ -  उत्तर प्रदेश के मनोरंजन कर मन्त्री श्री नकुल दुबे ने शाहजहांपुर के जिला मनोरंजन कर अधिकारी को निलिम्बत करने तथा जिला कार्यालय में कार्यरत स्टाफ को स्थानान्तरित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने निर्देश दिये है कि समीक्षा बैठकों में दिये गये निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन किया जाये और यदि आदेशों के अनुपालन में कोई विलम्ब होता है तो इस सम्बन्ध में किये प्रयासों से अवगत कराया जाये।

मनोरंजन कर मन्त्री आज वाणिज्य कर मुख्यालय, गोमती नगर के सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने इलाहाबाद, चित्रकूट, मुरादाबाद, मथुरा, गौतमबुद्ध नगर, इटावा, आगरा तथा बागपत के विभागीय अधिकारियों को, जिनकी मासिक लक्ष्य की प्राप्ति प्रदेश स्तर के लक्ष्य प्राप्ति से अधिक है, की अच्छा कार्य करने के लिए उनकी सराहना की।

श्री दुबे ने केबिल संयोजनों के सैम्पुल सर्वे के लिए अम्बेडकर नगर में तत्काल टीम भेजने तथा मथुरा के सम्बन्ध में प्राप्त रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। सिनेमा स्वामियों द्वारा वसूल किये गये, अनुरक्षण शुल्क तथा लिम्बत आर0सी0 की वसूली के मामले में उन्होंने निर्देश दिये कि उनकी वसूली का कार्य 31 जुलाई 2010 तक अवश्य पूरा कर लिया जाये।

मनोरंजन कर मन्त्री ने निर्देश दिये कि न्यायालयों में लिम्बत वादों के लब्ध प्रतिष्ठित वकीलों से प्रभावी पैरवी कराई जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि मनोरंजन कर राजस्व के लक्ष्यों की शतप्रतिशत प्राप्ति प्रत्येक दशा में सुनिश्चित की जाये तथा 07 अगस्त, 2010 को होने वाली बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की स्थिति अवगत कराया जाए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी मंहगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ आन्दोलन चलाती रही है - चौधरी

Posted on 03 July 2010 by admin

लखनऊ - समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने एक बयान में कहा है कि समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव द्वारा बढ़ती मंहगाई के खिलाफ  5 जुलाई,2010 को आम हड़ताल के आवाहन को कामयाब बनाने के लिए समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी,कार्यकर्ता, नेता, सॉसद, पूर्व सॉसद, विधायक,पूर्व विधायक सभी तैयारियों में जुटे हुए है। इसमें श्रमिको, नौजवानों, महिलाओं, वकीलों, व्यापारिक प्रतिष्ठानो, शिक्षकों, किसानों तथा आम जनता की भागीदारी भी सुनिश्चित करने के प्रयास तेजी पर हैं।

श्री चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी लगातार मंहगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ आन्दोलन चलाती रही है। केन्द्र और प्रदेश की सरकारों द्वारा मिलीभगत से जनता पर जो प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष करों के बोझ लादे जा रहे हैं, उसकी खिलाफत में अब तक मोर्चा समाजवादी पार्टी सम्हालती रही है। 19 जनवरी,2010 को प्रदेशव्यापी आन्दोलन के दौरान सर्वप्रथम तमाम सरकारी बन्दिशों को तोड़ते हुए समाजवादी मुखिया श्री मुलायम सिंह यादव ने हजरतगंज, लखनऊ में धरना देकर एक मिसाल कायम की थी। दोनों सरकारों की गलत नीतियों से जनता को सावधान करने के लिए पूरे प्रदेश में 8 मार्च से 23 मार्च तक जनजागरण साइकिल यात्रा का कार्यक्रम चला था। 27 अप्रैल,2010 को जब 13 दलों के सहयोग से मंहगाई के खिलाफ राष्ट्रव्यापी संघर्ष का फैसला हुआ तो  उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने बढ़कर मोर्चा सम्हाला था।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि इसके बावजूद केन्द्र सरकार ने फिर चन्द पूंजी घरानों और तेल कम्पनियों के घाटे की चिन्ता में करोड़ों आम  आदमियों की जेबों पर डाका डाल दिया है। पेट्रोल, डीजल, केरोसिन तेल और रसोई गैस के दामों में बढ़ोत्तरी कर उसने आम आदमी की मंहगाई से कमरतोड़ दी है। समाजवादी पार्टी अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी निभाते हुए 5 जुलाई,2010 को आन्दोलन के माध्यम से केन्द्र और राज्य सरकार को स्पश्ट चेतावनी देना चाहती है कि वे या तेा सुधरें या गद्दी छोड़ें। जनता अब लम्बे समय तक यह मनमानी बर्दाश्त करनेवाली नहीं है। समाजवादी पार्टी का इरादा साफ है-मंहगाई जो रोक न पाए वह सरकार निकम्मी है। जो सरकार निकम्मी है, वह सरकार बदलनी है

श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि केन्द्र की गलत नीतियों का साथ बसपा की प्रदेश सरकार भी देती है। वह भी मंहगाई बढ़ाने में पीछे नहीं है। जमाखोरों और मिलावटखोरों को इस सरकार ने ही संरक्षण दे रखा है। जनता के आक्रोश  से बचने के लिए बसपा मुखिया सुश्री मायावती कभी अफसरों को सख्त कार्यवाही की कागजी चेतावनी देती हैं तो कभी केन्द्र के खिलाफ धरना प्रदर्शन का दिखावा जगह-जगह बड़ी-बड़ी होर्डिग्स लगाकर कर लेती है। समाजवादी पार्टी का वि‘वास है कि जनता अब सब कुछ जानती है। हवाई प्रदर्शनकारियों के भुलावे में जनता आने वाली नहीं है। उसे मालूम है कि समाजवादी पार्टी उनके मुद्दों को लेकर संसद से सड़क तक संघर्ष करती है। श्री मुलायम सिंह यादव के जुझारू नेतृत्व में भी उसका विश्वास है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पार्टी का महंगाई विरोधी कार्यक्रम प्रभावी और सफल - दीक्षित

Posted on 03 July 2010 by admin

लखनऊ - भारतीय जनता पार्टी ने पेट्रोल, डीजल, केरोसिन और रसोई गैस की मूल्यवृद्धि और महंगाई विरोधी तीन दिवसीय राज्यव्यापी आन्दोलन के आखिरी दिन आज दस हजार से ज्यादा स्थानों पर प्रभावी कार्यक्रम किये जाने का दावा किया है। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता हृदयनारायण दीक्षित ने आज शनिवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य के सभी महानगरों में पेट्रो पदार्थो की मूल्यवृद्धि व महंगाई को लेकर आम जनों का गुस्सा फूट पड़ा है। इसलिए अधिकांश महानगरों में महिलाएं भी महंगाई के विरोध में सड़क पर आई हैं। सभी महानगरों में पार्टी का महंगाई विरोधी कार्यक्रम प्रभावी और सफल रहा है।

श्री दीक्षित ने कहा कि तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओ ने अधिकांश जिलों में केन्द्र व राज्य सरकार के पुतले फूंके हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय बाजारों में जुलूस निकाले गये हैं, सभायें की गई हैं। सैकड़ों गांवों में नुक्कड़ सभायें भी हुई हैं। ब्लाकों, तहसील केन्द्रों पर भी धरना प्रदर्शन हुए हैं। पार्टी ने इस कार्यक्रम के जरिये राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र, तहसील, ब्लाक और न्याय केन्द्र तथा ग्राम केन्द्र तक केन्द्र व राज्य सरकार की महंगाई बढ़ाऊ नीतियों की पोल खोली है। राज्य की जनता जान गई है कि बसपा का पेट्रो पदार्थो की मूल्यवृद्धि का विरोध फजÊ और नौटंकी है। बसपा सरकार के कारनामे स्वयं ही महंगाई बढ़ाने वाले हैं।

श्री दीक्षित ने बताया कि कल लखनऊ में निराला नगर में आयोजित महंगाई विरोधी सभा को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नितिन गडकरी सम्बोधित करेंगे। सभा में निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमन्त्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय कटियार व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी आदि अनेक नेता हिस्सा लेंगे। पार्टी परसों 5 जुलाई को पेट्रो पदार्थो की मूल्यवृद्धि व महंगाई के विरोध में आयोजित `भारत बन्द´ में प्रभावी भूमिका निभायेगी। पार्टी ने राज्य की जनता से अपील की है कि केन्द्र और राज्य सरकार की महंगाई बढ़ाऊ नीतियों के विरूद्ध परसों होने वाले बन्द में सहयोग करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विवाह समारोह में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे

Posted on 03 July 2010 by admin

लखनऊ- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही के पुत्र के विवाह समारोह में कल सायं पूर्व उपप्रधानमन्त्री लालकृष्ण आडवाणी, राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गड़करी, निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, नेता विपक्ष राज्यसभा अरूण जेटली, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय कटियार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड भगत सिंह कोश्यारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी, मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड रमेश पोखरियाल `निशंक´, प्रदेश अध्यक्ष बिहार सी0पी0 ठाकुर, राष्ट्रीय महासचिव जे0पी0 नढ्डा, राष्ट्रीय सचिव धर्मेन्द्र प्रधान, मुरलीधर राव, किरीट सौमैया, राष्ट्रीय प्रवक्ता रामनाथ कोविद, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्रीकान्त शर्मा, संगठन महामन्त्री बिहार हृदयनाथ सिंह, सहकारिता मन्त्री बिहार गिरिराज सिंह, पूर्व राष्ट्रीय महामन्त्री संगठन संजय जोशी, मन्त्री बिहार प्रदेश चन्द्र मोहन सहित अनेक वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारत बन्द की पूर्व संध्या पर जनसभा को सम्बोधित करेंगे गडकरी

Posted on 03 July 2010 by admin

लखनऊ - भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नितिन गडकरी पेट्रोल, डीजल, केरोसिन, रसोई गैस की मूल्यवृद्धि व महंगाई के विरोध में 5 जुलाई को आयोजित भारत बन्द की पूर्व संध्या पर कल 4 जुलाई को निराला नगर में सायं 4 बजे एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। कार्यक्रम में पार्टी के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय कटियार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड भगत सिंह कोश्यारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी आदि अनेक नेता हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम की व्यापक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। यह जानकारी देते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता हृदयनारायण दीक्षित ने आज शनिवार को पत्रकारों को बताया कि पार्टी परसों 5 जुलाई को पेट्रो पदार्थो की मूल्यवृद्धि व महंगाई के विरोध में आयोजित `भारत बन्द´ में प्रभावी भूमिका निभायेगी। पार्टी ने राज्य की जनता से अपील की है कि केन्द्र और राज्य सरकार की महंगाई बढ़ाऊ नीतियों के विरूद्ध परसों होने वाले बन्द में सहयोग करें।

श्री दीक्षित ने पेट्रोल, डीजल, केरोसिन और रसोई गैस की मूल्यवृद्धि और महंगाई विरोधी तीन दिवसीय राज्यव्यापी आन्दोलन के आखिरी दिन आज दस हजार से ज्यादा स्थानों पर प्रभावी कार्यक्रम होने का दावा किया है। राज्य के सभी महानगरों में पेट्रो पदार्थो की मूल्यवृद्धि व महंगाई को लेकर आम जनों का गुस्सा फूट पड़ा है। इसलिए अधिकांश महानगरों में महिलाएं भी महंगाई के विरोध में सड़क पर आई हैं। सभी महानगरों में पार्टी का महंगाई विरोधी कार्यक्रम प्रभावी और सफल रहा है।

श्री दीक्षित ने कहा कि तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओ ने अधिकांश जिलों में केन्द्र व राज्य सरकार के पुतले फूंके हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय बाजारों में जुलूस निकाले गये हैं, सभायें की गई हैं। सैकड़ों गांवों में नुक्कड़ सभायें भी हुई हैं। ब्लाकों, तहसील केन्द्रों पर भी धरना प्रदर्शन हुए हैं। पार्टी ने इस कार्यक्रम के जरिये राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र, तहसील, ब्लाक और न्याय केन्द्र तथा ग्राम केन्द्र तक केन्द्र व राज्य सरकार की महंगाई बढ़ाऊ नीतियों की पोल खोली है। राज्य की जनता जान गई है कि बसपा का पेट्रो पदार्थो की मूल्यवृद्धि का विरोध फर्जी और नौटंकी है। बसपा सरकार के कारनामे स्वयं ही महंगाई बढ़ाने वाले हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

छत्रसाल जंयती पर बुन्देली समारोह 10 भोपाल में सम्पन्न

Posted on 03 July 2010 by admin

लखनऊ - बुन्देलखण्ड  के स्वातन्त्रयप्रणेता छत्रसाल जयन्ती पर दो दिवसीय बुन्देली समारोह-2010 भोपाल में  ऐतिहासिक सफलता के साथ अविमरणीय छाप छोड़ गया। बुन्देली समारोह का शुभारंभ छत्रसाल तिराहा, टीन शेड पर सांसद कैलाश जोशी द्वारा पुष्पांजलि कार्यक्रम से हुआ। महामहिम राज्यपाल ने संध्या को सुप्रसिद्ध कवि कैलाश मड़बैया के, बुन्देली के पहले सचित्र खण्डकाव्य जय वीर बुन्देले ज्वानन की और इतिहास ग्रंथ विध्य के बॉकुरे का भव्य लोकार्पण किया।

राष्ट्रीय अलंकरणों में छत्रसाल पुरस्कार डॉ. कामिनी दतिया को और बुन्देली कृति पुरस्कार श्री मायूस सागरी बण्डा कसो प्रदान किया गया। डॉ. गंगा प्रसाद बरसैंया ने कृतियों की समीक्षाकी राज्यपाल ने बुन्देली वीरों की सराहना करते हुये लोकार्पित ग्रन्थों के सृजन के लिए कवि मड़बैया की सराहना की। उन्होंने 50 अतिथि साहित्यकारों को जलपान भी कराया शहीद भवन में बुन्देली समारोह का उद्घाटन प्रदेश के वित्तमन्त्री राघव जी ने किया। शहीद भवन में सम्पन्न पहले दिन बुन्देली के राष्ट्रीय कवि सम्मेलन और दूसरे दिन बुन्देली के भाशाई अधिवेशन में डॉ. गंगा प्रसाद बरसैंया, डॉ. कामिनी दतिया, मायूस सागरी बण्डा, लखन लाल खरे कोलारस, रामजी लाल चतुर्वेदी, छतरपुर, स्वदेश सोनी ललितपुर, जवाहर द्विवेदी गुना, राजमती दिवाकर सागर, विश्वविद्यालय,यािज्ञक रायसेन, रामस्वरूप स्वरूप सेवढ़ा, जी.पी. शुक्ल व लालजी टीकमगढ़, कपिलदेव तैलंग, बाबूलाल द्विवेदी बानपुर, राघवेन्द्र सनेही छतरपुर देवदत्त डुबे, बड़ा मलहरा, गोकुल मधुर हटा, कृपाराम अचानक इन्दौर, गोवर्धन राजौरिया विदिशा, सन्तोश पटैरिया खजुराहो, अरूण अपेक्षित शिवपुरी, डॉ आरती दुबे आदि आदि 40 विद्वातों ने भागीदारी कर बुन्देली कवि सम्मेलन और बुन्देली के ललित निबंध प्रस्तुत कर बुन्देली भाषा की श्रीवृद्धि में अविस्मरणीय सहयोग किया और आयोजन को सार्थक बनाकर गरिमा प्रदान की। अध्यक्षता श्री कैलाश मड़बैया ने की ओर संचालन डॉ. राधेश्याम दुबे ने किया।

आयोजन में परिद के दिल्ली अधिवेशन, ओरछा और बॉदा-कालिंजर के मानकीकरण सम्मेलन, कुण्डेश्वर व शिवपुरी की कर्मशालाओं की उपलबिधयों कीभी सराहना की गई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कांग्रेस संगठन के जिला एवं शहर अध्यक्षों एवं डीआरओ की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Posted on 02 July 2010 by admin

लखनऊ - कांग्रेस संगठन के चल रहे चुनाव के परिप्रेक्ष्य में आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस संगठन चुनाव के केन्द्रीय चुनाव प्राधिकरण की उ0प्र0 की उपनिर्वाचन अधिकारी श्रीमती निर्मला सामन्त की उपस्थिति में लखनऊ मण्डल के सीतापुर, लखीमपुरखीरी, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव एवं रायबरेली जनपदों के जिला एवं शहर अध्यक्षों एवं डीआरओ की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक में 26जून तक बूथ कमेटियों के सम्पन्न हुए चुनाव में महिलाओं, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों, अनुसूचितजाति/जनजाति की भागीदारी के सम्बन्ध में रिपोर्ट जिला/शहर अध्यक्षों एवं डीआरओ ने रिपोर्ट प्रस्तुत की।

समीक्षा बैठक में उ0प्र0 कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव प्रभारी-पूर्व मन्त्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी ने श्रीमती सामन्त का स्वागत किया तथा संगठनात्मक चुनाव का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। कैप्टन मक्कड़ ने केन्द्रीय चुनाव प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त सभी स्तर की सूचियां प्रस्तुत कीं।

मुख्य प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में मौजूद सभी जिला/शहर अध्यक्षों एवं डीआरओ को श्रीमती सामन्त ने निर्देशित किया है कि कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव के सम्बन्ध में अब तक की कार्यवाही की लिखित रूप में समीक्षात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ ही बूथ कमेटियों के गठन की पूरी सूची प्रस्तुत करें ताकि यह पता चल सके कि वास्तविक रूप से संविधान की मंशा के अनुरूप निर्धारित समयसीमा में चुनाव सम्पन्न कराये गये हैं अथवा नहीं। उन्होने डीआरओ एवं जिला/शहर अध्यक्षों को यह भी निर्देशित किया है कि पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर कहीं भी किसी कार्यकर्ता की उपेक्षा नहीं होनी चाहिए। उन्होने एक-एक जिला/शहर से प्रारम्भ से अब तक केन्द्रीय चुनाव प्राधिकरण द्वारा निर्धारित चुनाव कार्यक्रमों की समीक्षा की, कि कहां-कहां कितने सदस्यों को भर्ती किया गया। उन्होने यह भी समीक्षा की कि बूथ कमेटियों के चुनाव में सभी डीआरओ का सहयोग मिला कि नहीं, कहीं ऐसा तो नहीं हुआ कि घर बैठे बीआरओ से हस्ताक्षर करा लिये गये या कुछ लोगों ने प्राधिकरण की मंशा के विपरीत घर बैठे उन लोगों को वंचित कर दिया जिन लोगों ने ईमानदारी और पारदर्शिता से सदस्यों को भर्ती किया था। बैठक में मौजूद सभी ने अलग-अलग अपने-अपने जिला/शहर की स्थिति से अवगत कराया।

बैठक में श्रीमती निर्मला सामन्त के अलावा उ0प्र0 कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव प्रभारी-पूर्व मन्त्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता श्री सुबोध श्रीवास्तव, प्रदेश कांग्रेस के महामन्त्री-प्रभारी प्रशासन श्री प्रदीप श्रीवास्तव, लखनऊ के शहर अध्यक्ष एवं विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल, कैप्टन मक्कड़, श्रीमती नूतन बाजपेई आदि मौजूद रहीं।

श्रीवास्तव ने बताया कि ब्लाक कमेटियों के चुनाव 01 जुलाई से 07 जुलाई एवं जिला कमेटियों के चुनाव 8जुलाई से 15जुलाई तक सम्पन्न होने हैं।

श्रीवास्तव ने बताया कि श्रीमती निर्मला सामन्त कल दिनांक 3जुलाई को फैजाबाद में फैजाबाद मण्डल, दिनांक 4जुलाई को कानपुर में कानपुर मण्डल तथा दिनांक 5 जुलाई को झांसी में झांसी मंण्डल एवं 6 जुलाई को चित्रकूट मण्डल की चित्रकूट में समीक्षा बैठक करेंगीं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

स्मारक का ढांचा बाट जोह रहा है,पूरा किए जाने की

Posted on 02 July 2010 by admin

लखनऊ - प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अज्ञात शहीदों की स्मृति में गोमतीनदी के तट पर निर्मित शहीद स्मारक परिसर में ही अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरू की स्मृति में स्मारक एवं शिलापट्ट स्थापित किये जाने हेतु वर्ष 2000 में प्रस्तावित लगभग 9लाख41 हजार रूपये की लागत से बनने वाले स्मारक की सुधि लेने वाला कोई नहीं है, जबकि स्मारकों और पार्कों के नाम पर हजारों करोड़ रूपये प्रदेश की बसपा सरकार बर्बाद कर चुकी है। परन्तु इन क्रान्तिकारियों के स्मारक को पूरा करने की सुध न तो भाजपा सरकार ने ली, न सपा ने और न ही बसपा सरकार ने ली है। आधा अधूरा स्मारक का ढांचा अपने पूरा किए जाने की बाट जोह रहा है।

उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने आज यहां जारी बयान में कहा कि देश की आजादी के लिए फांसी का फन्दा चूमने वाले अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरू की स्मृति में, वर्ष 2000 के एक प्रस्ताव के तहत यह स्मारक लगभग 9लाख41हजार रूपये की लागत से निर्मित होना था और उसे एक वर्ष में 2001 में तैयार होना था। परन्तु इसके लिए 4लाख रूपये ही अवमुक्त किये गये। विगत 9वर्षो में भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी तथा बहुजन समाज पार्टी की सरकारें कई बार बनीं किन्तु किसी भी सरकार ने इन अमर शहीदों की याद में बनने वाले स्मारक की सुधि नहीं ली है, स्थिति तो यह है कि शहीद स्मारक भी अब खण्डहर के ढेर में तब्दील होने लगा है।

मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि विगत तीन वर्षो से बहुजन समाज पार्टी की मुखिया लगातार महापुरूषों के नाम पर अरबों रूपये स्मारकों और मूर्तियों के नाम पर बर्बाद कर चुकी हैं किन्तु इन अमर शहीदों की याद में बनने वाले स्मारक की उपेक्षा की गई है।

कांग्रेस पार्टी ने मांग की है कि शहीद स्मारक परिसर में बनने वाले अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरू की स्मृति में स्मारक एवं शिलापट्ट यथाशीघ्र स्थापित करायी जाय। यदि वर्तमान बसपा सरकार ने इस दिशा में त्वरित कदम नहीं उठाए तो इस पुनीत कार्य को जनसहयोग से पूरा करवाया जाएगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2010
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in