मनोरंजन कर विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न
लखनऊ - उत्तर प्रदेश के मनोरंजन कर मन्त्री श्री नकुल दुबे ने शाहजहांपुर के जिला मनोरंजन कर अधिकारी को निलिम्बत करने तथा जिला कार्यालय में कार्यरत स्टाफ को स्थानान्तरित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने निर्देश दिये है कि समीक्षा बैठकों में दिये गये निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन किया जाये और यदि आदेशों के अनुपालन में कोई विलम्ब होता है तो इस सम्बन्ध में किये प्रयासों से अवगत कराया जाये।
मनोरंजन कर मन्त्री आज वाणिज्य कर मुख्यालय, गोमती नगर के सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने इलाहाबाद, चित्रकूट, मुरादाबाद, मथुरा, गौतमबुद्ध नगर, इटावा, आगरा तथा बागपत के विभागीय अधिकारियों को, जिनकी मासिक लक्ष्य की प्राप्ति प्रदेश स्तर के लक्ष्य प्राप्ति से अधिक है, की अच्छा कार्य करने के लिए उनकी सराहना की।
श्री दुबे ने केबिल संयोजनों के सैम्पुल सर्वे के लिए अम्बेडकर नगर में तत्काल टीम भेजने तथा मथुरा के सम्बन्ध में प्राप्त रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। सिनेमा स्वामियों द्वारा वसूल किये गये, अनुरक्षण शुल्क तथा लिम्बत आर0सी0 की वसूली के मामले में उन्होंने निर्देश दिये कि उनकी वसूली का कार्य 31 जुलाई 2010 तक अवश्य पूरा कर लिया जाये।
मनोरंजन कर मन्त्री ने निर्देश दिये कि न्यायालयों में लिम्बत वादों के लब्ध प्रतिष्ठित वकीलों से प्रभावी पैरवी कराई जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि मनोरंजन कर राजस्व के लक्ष्यों की शतप्रतिशत प्राप्ति प्रत्येक दशा में सुनिश्चित की जाये तथा 07 अगस्त, 2010 को होने वाली बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की स्थिति अवगत कराया जाए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com