Archive | July, 2010

मुलायम सिंह यादव ने आज यहां अधिवक्ताओं का आव्हान किया कि वे राजनीति में आएं

Posted on 10 July 2010 by admin

समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने आज यहां अधिवक्ताओं का आव्हान किया कि वे राजनीति में आएं। देश में लोकतान्त्रिक व्यवस्था के कायम रखने और अन्याय के खिलाफ संघशZ में उनकी महत्वपूर्ण भ्ूामिका रही है। वे समाज के प्रबुद्ध वर्ग के प्रतिनिधि है। ये धर्मनिरपेक्ष होते हैं और स्वाभाविक तौर पर समाजवादी हैं। राजनीतिक परिवर्तन तभी होता है जब छात्र नौजवान और अधिवक्ता खड़े होते हैं।
12
श्री यादव यहां कानपुर से आए सैकड़ों अधिवक्ताओं को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाने के बाद समाजवादी पार्टी मुख्यालय में संबोधित कर रहे थे। समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज केन्द्र की संप्रग सरकार को हिन्दुस्तान की नहीं, विदेश की चिन्ता है। गरीबी, भ्रश्टाचार और सीमा पर संकट बढ़ रहा है। चीन का हमारी भूमि पर अतिक्रमण जारी है, पर प्रधानमन्त्री मौन हैं। मंहगाई बढ़ती जा रही है उसे रोकने के निर्देश राज्यों के मुख्यमन्त्रियों और राज्यपालों को नहीं दिए गये हैं। जमाखोरों के ठिकानों पर छापे नहीं डाले जा रहे हैं। बिजली संकट से जनता त्रस्त है। इस सबके लिए केन्द्र के साथ उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार भी जिम्मेदार है। मुख्यमन्त्री को रूपया इकट्ठा करने से फुर्सत नहीं। उनकी सोच नकरात्मक है। उसके ‘ाासनकाल में छात्र, वकील, व्यापारी सभी लाठियों से पीटे गये हैं। उन्होने कहा कि गम्भीर वारदातों पर भी कड़ी कार्यवाही बसपा राज में नही होती है। ये वकील ही हैं जो अन्याय को रोके हुए हैं। जनता मौन है पर यह आंधी तूफान से पहले की ‘ाान्ति है। हिन्दुस्तान में परिवर्तन की आंधी उत्तर प्रदेश से ही चलेगी।
24
श्री यादव ने वकीलों से आग्रह किया कि वे उनके मुख्यमन्त्री काल में उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं को दिए गए बजट तथा सुविधाओं की चर्चा अपने दूसरे साथियों के बीच भी करें। जनता से उनका निकट संपर्क रहता है, उनको  समाजवादी पार्टी की नीतियों के बारे में बताएं। समाजवादी पार्टी ने जो सुविधाएं दी बसपा ने सरकार में आते ही उनमें कटौती कर डाली। बसपा सरकार में 30 से ज्यादा समाजवादी पार्टी नेताओं/पदाधिकारियों और 22 अधिवक्ताओं की हत्या बसपा राज में हुई है। मुख्यमन्त्री ने 5 हजार एकड़ जमीन पर कब्जा किया है। समाजवादी पार्टी ने कन्या विद्याधन योजना, बेकारी भत्ता दिया था सब बन्द हो गया। उन्होने ‘ाहीद जवानों के आश्रितों को 10 लाख रूपए की सहायता तथा ‘ाव गांव घर तक पहुंचाने की रक्षामन्त्री रहते व्यवस्था की।

अधिवक्ताओं ने 11 किलो की फूलों की माला पहनाकर श्री मुलायम सिंह यादव का सम्मान किया। समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के राश्ट्रीय अध्यक्ष स्व0 वीरेन्द्र भाटिया को याद करते हुए उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई। अधिवक्ताओं ने श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में विश्वास जताते हुये समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष श्री वी0सी0 मिश्र, समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव श्री ओमप्रकाश सिंह, प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी सहित, समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री विधुभूशण सिंह, विवेक मिश्र, इन्दीवर बाजपेयी, सुरेन्द्र बाजपेयी, विजय तिवारी, चौधरी प्रताप सिंह, गौरव भाटिया, आशा दुबे, ऊशा मिश्र,श्रद्धा तिवारी, प्रतिभा पाण्डेय, ‘ाारदा बाजपेयी, धर्मेन्द्र सिंह, सहजराम यादव, हाजी मो0 ईस्लाममुद्दीन, जे0पी0 मिश्र विद्यार्थी, देवी वक्श सिंह, शिवशरण उपाध्याय, कर्नल सत्यवीर सिंह यादव, आदि अधिवक्तागण की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Santosh Mangal, CMD, ICFe said “We believe that inclusive growth is a must to remove the wide ranging disparities in our society and that’s why we have initiated this program

Posted on 10 July 2010 by admin

22

Comments (0)

मुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता सी0एम0एस0 कानपुर रोड सभागार में क्वींस बेटन रिले के स्वागत अवसर पर डाक विभाग द्वारा जारी विशेश आवरण का विमोचन करते हुए।

Posted on 10 July 2010 by admin

11

Comments (0)

मुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता सी0एम0एस0 कानपुर रोड सभागार में क्वींस बेटन रिले के स्वागत में आयोजित सांस्कृतिक संध्या का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ करते हुए।

Posted on 10 July 2010 by admin

3

Comments (0)

मुख्य सचिव द्वारा क्वींस बेटन रिले के स्वागत में सांस्कृतिक संध्या का षुभारम्भ

Posted on 10 July 2010 by admin

मुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता ने आज मुख्य अतिथि के रूप में कॉमन वेल्थ गेम्स क्वीन्स बेटन रिले के आगमन के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या का दीप प्रज्जावलित कर षुभारम्भ करते हुए कहा कि प्रदेष में जिन जनपदों से बेटन रिले गुजरे वहां भव्य व यादगार सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य आयोजन आयोजित किये जाय।
1
मुख्य सचिव श्री गुप्ता ने सी0एम0एस0 कानपुर रोड के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि कामनवेल्थ गेम्स को ग्रीन गेम्स का दर्जा दिया गया है। इस रिले के गुजरने वाले जनपदों में पर्यावरण जागरूकता तथा रूट आदि पर व्यापक वृक्षारोपण भी किया जाय। उन्होंने कहा कि बेटन रिले में ज्यादा से ज्यादा जनसहभागिता सुनििष्चत की जाये तथा निर्धारित रूट पर राश्ट्रीय/अन्तर्राश्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों तथा अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा बेटन के साथ दौड़ लगायी जाये।
21
इस अवसर पर मुख्य सचिव ने डाक विभाग उत्तर प्रदेष परिमण्डल द्वारा जारी विषेश आवरण का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेष ओलिम्पक संघ के अध्यक्ष डॉ0 अखिलेष दास व महासचिव श्री आनन्देष्वर पाण्डेय ने भी कॉमन वेल्थ गेम्स के आयोजन के सम्बन्ध में आपने विचार व्यक्त किये।

सांस्कृतिक संध्या में जिलाधिकारी, लखनऊ श्री अनिल कुमार सागर, सी0एम0एस0 के संस्थापक, प्रबन्धक डॉ0 जगदीष गांधी व बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, गणमान्य नागरिक व खिलाड़ीगण उपस्थित थे। इससे पूर्व जिले की सीमा पर रिले का स्वागत किया गया। सीतापुर रोड, पक्का पुल होते हुए बेटन रिले बड़ा इमामबाड़ा पहुंची, जहां पर उ0प्र0 ओलिम्पक संघ के पदाधिकारियों ने बेटन को मण्डलायुक्त श्री प्रषान्त त्रिवेद्वी को सौंपा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विधान परिषद के दो सदस्यों का शपथ ग्रहण सम्पन्न

Posted on 09 July 2010 by admin

आज उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति श्री गणेश शंकर पाण्डेय  द्वार विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्य श्री बलराम यादव एवं श्री राम सुन्दर को कार्यालय कक्ष में विधान परिषद की सदस्यता की शपथ दिलाई गई। उल्लेखनीय है कि विधान परिषद के  13 नवनिर्वाचित सदस्यों में मुख्यमन्त्री सहित 11 सदस्यों का शपथ ग्रहण दिनांक 07 जुलाई, 2010 को सम्पन्न हो गया था। कार्यक्रम का संचालन प्रमुख सचिव विधान परिषद, श्री वीरेन्द्र प्रताप कुशवाहा ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मेडिकल कालेजों एवं चिकित्सालयों में गुणवत्तायुक्त दवाओं की आपूर्ति हो -चिकित्सा शिक्षा मन्त्री

Posted on 09 July 2010 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा मन्त्री श्री लालजी वर्मा ने निर्देश दिया है कि राजकीय मेडिकल कालेजों, चिकित्सा संस्थानों, होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सालयों में गुणवत्ता एवं मानक के अनुसार मरीजों को दवा आपूर्ति की जाय। आज यहॉ चिकित्सा शिक्षा विभाग की कार्यकलापों की समीक्षा करते हुए कहा कि सरकार का संकल्प है कि जन-जन तक शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हो। इसके लिए चिकित्साधिकारी अपने-अपने तैनाती क्षेत्र में रह कर चिकित्सालयों को खोलें एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएं। इसमें किसी प्रकार कीे आर्थिक कमी नहीं होने दी जायेगी।
उन्होंने कहा कि चिकित्सालयों के निर्माण कार्यों को भी समय से एवं गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विभागीय एवं निर्माण एजेन्सी के अधिकारी संयुक्त रूप से प्रत्येक माह में निर्माण सम्बन्धी रिपोर्ट शासन को भेंजे तथा शासन स्तर के अधिकारी भी नियमित भ्रमण कर इसकी समीक्षा करें। भ्रमण के समय चिकित्सालयों के खुलने, चिकित्सकों की तैनाती और मरीजों के विवरण को भी देखा जाए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दवाओं के खरीद आदि के लिए पहले से बजट जारी किया जा चुका है। उसकी आवश्यकतानुसार क्रय समिति की बैठक कर मानक के अनुसार दवाओं की खरीद पूरी कर ली जाए।

इस अवसर पर आयुर्वेन्दिक चिकित्सा शिक्षा राज्य मन्त्री श्री दद्दन मिश्र, होम्योपैथिक राज्य मन्त्री श्री राजेश त्रिपाठी के अलावा प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री अरविन्द सिंह देव, विशेष सचिवगण संस्थानों में प्रमुख एवं विभागीय निदेशक आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आम जनता की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है

Posted on 09 July 2010 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता  राजेन्द्र चौधरी ने एक बयान में कहा है कि यह प्रचारित किया गया है कि मुख्यमन्त्री के नाम प्रतिदिन बड़ी संख्या में पत्र भेजे जाते हैंं जिनकी छंटाई के लिए लखनऊ के मुख्य डाकघर में एक विशेष सेल स्थापित किया गया है। इनकी आमद से प्रशासनिक व्यवस्था और मुख्यमन्त्री के सर्वजन सुखाय नारे की वास्तविकता का पता चलता है। इन पत्रों में फरियादियों की पुलिस, तहसील, कलेक्ट्रेट और विभिन्न विभागों में हो रहे उत्पीड़न, धांधली तथा लूट की शिकायतें होती हैं। स्पष्ट है कि इतने पत्रों के अंबार को न तो मुख्यमन्त्री पढ़ या देख सकती हैं और नहीं पंचमतल के व्यस्त अफसरान। नतीजे में इन्हें कूड़ेदान में ही जगह मिल सकती है। जो मुख्यमन्त्री से न्याय की आशा रखते हैं उन्हें अब पता चल जाएगा कि लम्बे इन्तजार के बाद भी कोई माकूल कार्यवाही क्यों नहीं हो पाती है या जिसकी शिकायत की थी उसके पास ही उसका पत्र कैसे पहुंच गया.

समाजवादी पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमन्त्री का जनता से कोई सरोकार नहीं रहा है। उन्हें सत्ता मिल गई तो वे उसके उपभोग और दुरूपयेाग दोनों की अधिकारी बन गई है। उनकी अपनी योजनाएं हैं जिन्हें वे निजी विकास के आईने में देखना पसन्द करती हैं। बड़े-बड़े पार्क, स्मारक और पत्थरों से गढ़ी अपनी प्रतिमाओं की जगह-जगह चौराहों पर स्थापना को ही प्रदेश के दलितों, वंचितों और गरीबों का विकास मानती हैं। इसके लिए वे जनता की गाढ़ी कमाई से वसूले गए टैक्स को बजट में ज्यादा से ज्यादा खर्च करना अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानती है।

श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि रोजाना पत्रों का आना सिद्ध करता है कि आम जनता की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। उसके दु:खदर्द पर मरहम लगाने वाला कोई तन्त्र सक्रिय नहीं है। जनपदों में घनघोर अराजकता है। प्रदेश की जनता संकट ग्रस्त है चाहे वह कानून व्यवस्था की स्थिति हो या बिजली, पानी का संकट हो। महिलाओं की इज्जत दिन में भी सुरक्षित नही। शाम होते  अपराधी तत्वों का ही राज दिखाई देता है। प्रशासन के आला अफसर बसपा के एजेंट की भूमिका में काम करना ही अपना कर्तव्य मान बैठे हैं। जनता की तबाही के पीछे बसपा के मन्त्री विधायक हैं जो बलात्कार करके भी खुलेआम घूम रहे हैं। रहजन ही राज चला रहे हैं तो जनता के दु:खदर्द कौन सुनेगा.

श्री मुलायम सिंह यादव जब मुख्यमन्त्री थे तो जनता दर्शन में वे जनता से रूबरू होकर उनकी शिकायतें सुनते थे और त्वरित कार्यवाही के आदेश देते थे। फरियादियों के आवेदन पत्रों पर अधिकारियों को निर्णय के लिए निर्देशित करते थे। वर्तमान मुख्यमन्त्री को जनता से मिलने से ही एलर्जी है। वे अधिनायकशाही मनोवृत्ति की हैं। जनता को पत्र भेजने की बजाय अपने दु:खदर्दो से निजात पाने के लिए पहले प्रदेश की इस मायावती सरकार से ही मुक्ति पानी होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मत्स्य विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Posted on 09 July 2010 by admin

मत्स्य बीज उत्पादन सितम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश
मछुवा आवास निर्माण 31 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश
हीलाहवाली करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी -धर्मराज निषाद

 लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मत्स्य मन्त्री श्री धर्मराज निषाद ने सभी मण्डलीय/जनपदीय मत्स्य अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे मत्स्य बीज उत्पादन जुलाई से सितम्बर तक लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि जिन प्रक्षेत्रों में मत्स्य बीज उत्पादन नहीं हुआ है, उन्हें धनराशि तत्काल आवंटित कर दी जाये। ताकि मत्स्य बीज वितरण कार्य प्रभावित न हो। उन्होंने नियन्त्रणाधीन मत्स्य प्रेक्षों पर समयबद्ध रूप से मत्स्य बीज उत्पादन कार्यक्रम सम्पन्न कराने के भी निर्देश दिये।

 यह निर्देश आज यहां मत्स्य निदेशालय स्थित सभागार में आयोजित विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मत्स्य मन्त्री ने दिये। उन्होंने जलाशयों से प्राप्त होने वाली आय का विवरण समय से प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। साथ ही मण्डलीय अधिकारियों को अनिस्तारित जलाशयों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करने के कड़ें निर्देश दिये। उन्होंने निगम, विभाग व निजी क्षेत्र से गुणवत्तायुक्त मत्स्य बीज संचित करने का विकल्प खुला रखने के भी निर्देश दिये।

 श्री धर्मराज ने मछुआ आवासों का निर्माण 31 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चाहें तालाब पट्टा आवंटन की कार्यवाही हो या मछुआ आवास अथवा मत्स्य बीज विक्रय की कार्यवाही हो किसी में भी हीलाहवाली बदाश्Zत नहीं की जायेगी। लापरवाह अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि डास्प से संचालित परियोजना के अन्तर्गत मत्स्य बीज हैचरी का निर्माण कार्य समय से प्रारम्भ किया जाये। उन्होंने मत्स्य हाट के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।

 श्री निषाद ने मनरेगा कन्वर्जेंस कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जहां पर तालाब खुदने है मनरेगा का पैसा खर्च कर कार्य पूर्ण किया जाय।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विश्व बैंक मानक के अनुरूप ऊसर सुधार कार्य हो

Posted on 09 July 2010 by admin

परती भूमि विकास राज्य मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री रामपाल वर्मा ने आज यहां समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि ऊसर भूमि सुधार कार्य गुणवत्तापरक ढंग से होना चाहिए। उन्होंने बताया कि विश्व बैंक सहायतित ऊसर-बीहड़ भूमि सुधार तृतीय योजना के अन्तर्गत प्रथम वर्ष 2011-12 की प्रगति सराहनीय रही है। इसमें 15 परियोजनाओं के लिए 310 ग्रामों की 20 हजार हेक्टेयर भूमि का चिहनांकन, खतौनी प्राप्ति तथा भूमि वर्गीकरण का कार्य कर लिया गया है।

 श्री वर्मा ने कहा कि इसकी अिग्रम कार्यवाही तत्काल शुरू की जायें। ऊसर सुधार के कार्य विश्व बैंक के मानकों के अनुरूप होने चाहिए। इसमें कोई कोताही न बरती जायें। बैठक में प्रमुख सचिव श्री योगेश कुमार, प्रबन्ध निदेशक श्रीमती आराधना शुक्ला सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2010
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in