परती भूमि विकास राज्य मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री रामपाल वर्मा ने आज यहां समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि ऊसर भूमि सुधार कार्य गुणवत्तापरक ढंग से होना चाहिए। उन्होंने बताया कि विश्व बैंक सहायतित ऊसर-बीहड़ भूमि सुधार तृतीय योजना के अन्तर्गत प्रथम वर्ष 2011-12 की प्रगति सराहनीय रही है। इसमें 15 परियोजनाओं के लिए 310 ग्रामों की 20 हजार हेक्टेयर भूमि का चिहनांकन, खतौनी प्राप्ति तथा भूमि वर्गीकरण का कार्य कर लिया गया है।
श्री वर्मा ने कहा कि इसकी अिग्रम कार्यवाही तत्काल शुरू की जायें। ऊसर सुधार के कार्य विश्व बैंक के मानकों के अनुरूप होने चाहिए। इसमें कोई कोताही न बरती जायें। बैठक में प्रमुख सचिव श्री योगेश कुमार, प्रबन्ध निदेशक श्रीमती आराधना शुक्ला सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com