Archive | July, 2010

प्रदेश में सूखा एवं अन्य आपदाओं की तैयारी के क्रम में आपदा प्रबन्धन योजना संचालित

Posted on 24 July 2010 by admin

उत्तर प्रदेश में सूखा एवं अन्य आपदाओं की पूर्व तैयारी एंव प्रत्युत्तर के सन्दर्भ में जिला आपदा प्रबन्धन योजना बनाई गई है। आपदा प्रबन्धन हेतु जिलों में आपदा परिचालन केन्द्र (ई0 सो0 ओ0) की स्थापना की गई है। इसके ही आपदा जोखिम प्रबन्धन क्रम में प्रदेश के 19 जिलों में जिला/विकास खण्ड/ग्राम पंचायत आपदा प्रबन्धन का निर्माण तथा समय-समय पर उसके अपडेशन का कार्य किया गया। विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जन सामान्य में आपदा प्रबन्धन पर जन जागरण किया गया। विभिन्न् प्रशिक्षण यथा-खोज एवं बचाव, प्राथमिक चिकित्सा आदि के द्वारा जनपद में स्वयं सेवकों की सुसंगठित टीम की उपलब्धता तथा उनका आपदा के दौरान उपयोग करने हेतु एक तन्त्र विकसित किया गया।

इसी क्रम में जिला स्तर पर प्रशिक्षित किये गये मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से तहसील, ब्लाक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर स्वयं सेवकों को प्रशिक्षित करने का कार्य कराया गया। योजना के तहत 19 जिलों में जिला स्तर पर भूकम्परोधी भवन तकनीकी को प्रेरित करने के लिए जिले के सिविल इंजीनियर्स एवं सभी विकास खण्डों में 50-50 राज मिस्त्रियों का प्रशिक्षण कराया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रथम पेंशन भुगतान के मामलों को शीघ्रता से निस्तारण करें

Posted on 24 July 2010 by admin

उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मन्त्री श्री लालजी वर्मा ने प्रदेश के समस्त मुख्य तथा वरिष्ठ कोषाधिकारियों को निर्देंश दिया है कि प्रथम पेंशन भुगतान के मामलों को शीघ्रता से निस्तारण किया जाय। कोषागार गौतमबुद्ध नगर, चित्रकूट की प्रगति सन्तोषजनक न होने के कारण सम्बंधित अधिकारियों को चेतावनी देने के निर्देंश दिए गये। 80 वर्ष से ऊपर के पेंशनरों के पेंशन पुनरीक्षण की कार्यवाही में तेजी लाने तथा अपर या संयुक्त निदेशक कोषागारों को इसका निरीक्षण करने एवं उसकी आख्या शासन को भेजने के निर्देंश दिए गये। पेंशन निर्धारण में विगत 34 माह के वेतन भुगतान के आधार पर पेंशन का प्राथमिकता के साथ निर्धारण के निर्देंश दिए गये। उन्होंने अधिकारियों को कोषागारों एवं उपकोषागारों का प्रत्येक तीन माह में विस्तृत निरीक्षण करने के निर्देंश भी दिए गये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विधिक बांट माप विभाग द्वारा 351 शिकायतों का निस्तारण

Posted on 24 July 2010 by admin

उत्तर प्रदेश में विधिक बांट माप विभाग द्वारा गत जून में पेट्रोल, डीजल, गन्ना क्रय केन्द्र, राशन की दुकानों एवं अन्य घटतौली तथा पुरानें बांट प्रयोग किये जाने से सम्बंधित 319 शिकायतें दर्ज की गईं जिनमें से 310 का निस्तारण कर दिया गया। बांट माप विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार पत्थर बांट से तौलने सम्बंधी 12 शिकायतों में से 9 का निस्तारण एवं प्रिन्ट से ज्यादा मूल्य लिये जाने सम्बंधी 11 शिकायतों में से 8 का निस्तारण किया गया है। इसी प्रकार पी.सी.आर. की 5 शिकायतों में से 4 एवं अन्य 23 शिकायतों में से 20 का निस्तारण गत जून तक किया गया। शेष 14 शिकायतों के निस्तारण के सम्बंध में त्वरित कार्यवाही की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उचित दर की दुकानों के लिए आवेदन 6 अगस्त तक जमा करें

Posted on 24 July 2010 by admin

जिला पूर्ति अधिकारी ने सूचित किया है कि नगरीय क्षेत्र छत्ता क्षेत्र के अन्तर्गत नाई की मण्डी में रिक्त एक उचित दर की दुकान अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। सिंगी गली मे रिक्त उचित दर की दुकान शारीरिक विकलांग सामान्य वर्ग के लिए तथा ट्रांस यमुना क्षेत्र में मोतीबाग, यमुनाब्रिज में रिक्त दुकान भूतपूर्व सैनिक(सामान्य वर्ग) के लिए आरक्षित है। उन्होंने बताया है कि आगरा नगर में निवास करने वाले अनुसूचित जाति, विकलांग, भूतपूर्व सैनिक निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र, 6 अगस्त 2010 तक उनके कार्यालय में जमा कर सकते है। इस सम्बन्ध में विस्तृत विवरण/आवेदन पत्र का प्रारूप  जिला पूर्ति कार्यालय जयपुर हाऊस आगरा से प्राप्त किया जा सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राजपूताना राईफल्स रेजीमेंटल केन्द्र पर भर्ती

Posted on 24 July 2010 by admin

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने भूतपूर्व सैनिकों को सूचित किया है कि स्र्पोटस कम्पनी में 11 से 16 वशZ की आयु तक के बच्चों की भर्ती राजपूताना राइफल्स रेजीमेन्टल केन्द्र दिल्ली छावनी में 26 जुलाई को प्रात: 7 बजे से  होगी। बच्चे अपने जन्म प्रमाणपत्र, जाति प्रमाण पत्र, दस फोटो स्कूल प्रमाण पत्रों सहित समय से पहुंचे। विस्तृत जानकारी उनके कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मण्डलायुक्त मनरेगा प्रिशक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन 24 जुलाई को करेगें

Posted on 24 July 2010 by admin

मण्डलायुक्त सुधीर एम. बोबडे मनरेगा के अन्तर्गत चलाये जा रहे प्रिशक्षण सत्र का 24 जुलाई को प्रात: 10 बजे क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान बिचपुरी में शुभारम्भ करेगें। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया है कि तीन दिवसीय प्रिशक्षण में सभी अतिरिक्त कार्य प्रभारी (एपीओ) तथा नवनियुक्त खण्ड विकास अधिकारी प्रतिभाग करेगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रमाण पत्रों पर क्रमांको के साथ बार कोड भी अंकित करें -अभिजात

Posted on 24 July 2010 by admin

जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने निर्देश दिये है कि आय, जाति , निवास प्रमाण पत्रों की लोकवाणी के माध्यम से कम्प्यूटरी कृत प्रतियां भेजी जाए। जिला मुख्यालय के साथ-साथ तहसीलों से जारी इन प्रमाण पत्रों का विवरण इन्टरनेट पर भी अनिवार्य रूप से अपलोड किया जाए ।

प्रमाण पत्रों के फर्जी होने की िशकायतों को जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लिया है। उन्होंने निर्देश दिये है कि प्रमाण पत्रों पर डिजिट /क्रमांक के साथ कम्प्यूटरी कृत बार कोेड भी अनिवार्य रूप से अंकित किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये है कि निवास प्रमाण पत्रों पर फोटोग्राफ चस्पा करने के वजाय फोटो स्कैन कर लगाये जाये।

जिलाधिकारी ने लोकवाणी की बैठक विभिन्न प्रकार के जारी होने वाले प्रमाण पत्रों के कम्प्यूटरीकरण की समीक्षा की। वरिश्ठ प्रशासनिक अधिकारी अमर सिंह  ने बिन्दुवार आख्या प्रस्तुत की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (प्रा0) सभी उपजिलाधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जिलाधिकारी द्वारा टोरंट पावर के अधिकारियो को सुधार हेतु चेतावनी

Posted on 24 July 2010 by admin

जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने विद्युत आपूर्ति में सुधार हेतु टोरंट पावर के अधिकारियों को कडे़ निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि जनता की िशकायतों का तत्परता से निदान करायें। समय से बिजली के बिल उपभोक्ताओं में सुलभ करायें तथा विलो को जमा करने हेतु सभी 18 खण्डों में व्यवस्था सुनििश्चत करायें। उन्होंने नई भर्ती में लिए गये कर्मियों के लिए प्रिशक्षण कार्यक्रम चलाने तथा स्थल पर नये भर्ती कर्मियों के साथ अनुभवी /पुराने कर्मी को भी भेजें । उन्होंने स्पश्ट निर्देश दिये कि जिस क्षेत्र में शट डाउन लेना है उस क्षेत्र के लोगो को पूर्व मे मीडिया के माध्यम से भी सूचित कराना सुनििश्चत करें।

विद्युत आपूर्ति पर बड़ी संख्या में जन िशकायतों पर जिलाधिकारी ने कड़ा रूख अपनाया है। उन्होंने कलेक्ट्रेट में टोरंट पावर के वरिश्ठ अधिकारियों के साथ विद्युत आपूर्ति में सुधार के सम्बन्ध में व्यापक समीक्षा की । उन्होंने कहा कि विद्युत आपूर्ति सुधार हेतु वार्शिक योजना बनाकर उसकी प्रगति और जनता से प्राप्त िशकायतों (कम्पलेन्टस) और पूछताछ (इन्क्वारी) का विवरण आदि की पाक्षिक रिपोर्ट जिलाधिकारी को उपलब्ध करायें। उन्होंने राश्ट्र मण्डल खेलों को दृिश्टगत रखते हुए महात्मा गॉधी मार्ग के विद्युत खम्बों/तारों आदि की व्यवस्था तथा सौदयीZ करण कार्य कराने के लिए कहा।

टोरंट पावर के उपाध्यक्ष दीपक ठक्कर ने बताया कि वर्तमान में 250 इंजीनियरिंग स्टाफ तथा 400 सपोटिंग स्टॉफ सहित कुल लगभग 650 कर्मी कार्यरत हैै। नगर को तीन जोन और 18 खण्डों में बॉटकर आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने जिलाधिकारी को आश्वासन दिया कि आगामी तीन माह में व्यापक सुधार लोगों को दिखाई देने लगेगें । वशाZ के बाद 15 अक्टूवर से 3 माह का विशेश अभियान चलाकर तार -खम्बे बदलना, इन्सूलेटिड तार बदलने तथा अन्डर ग्राउण्ड तार डालने आदि कार्य व्यापक पैमाने पर कराये जाने की कार्य योजना तैयार कर ली गई है।

उन्होंने बताया कि पावर कारपोरेशन से बिल प्राप्त होने लगे है और  45 दिनों के भीतर बिल प्रेशण और भुगतान की सुचारू व्यवस्था कर दी जायेगी। इसी के साथ 03 माह के अन्दर इन्टरनेट के माध्यम से बिल भुगतान की सुविधा के अतिरिक्त मोबाइल वेन भी चलाई जायेंगी।

जिलाधिकारी द्वारा जनता से प्राप्त मीटर खराबी की िशकायतों को भी अबिलम्व ठीक कराने के निर्देश दिये। अवगत कराया गया कि खराब मीटर की जॉच उपभोक्ता के सामने ही मशीन द्वारा कराई जाती है।श्री ठक्कर ने बताया कि लाइन हानि रोकने के लिए सद्यन प्रयास प्रारम्भ किये गये है। वशाZ के बाद पीक लोड डिमान्ड में कमी आई है। उन्होंने िशकायतों के निस्तारण का विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि तत्परता से कार्यवाही के फलस्वरूप िशकायतों में निरन्तर कमी आ रही है। ग्वालियर रोड तथा नुनिहाई में सडक चौड़ीकरण के कारण लाइन िशफ्ट करने हेतु शट डाउन लिया जा रहा है जिसकी सूचना भी पहले से दी जाती है।

जिलाधिकारी ने कहा कि शब्बे बरात के अवसर निर्वाध विद्युत की आपूर्ति हेतु व्यवस्थायें सुनििश्चत करे और एस.एन. मेडिकल कालेज में 1करोड़ 32 लाख की लागत से निर्माणाधीन भवन के ऊपर से हाईटेंशन लाइन को हटायें । बैठक में अपर जिलाधिकारी (ना0आ0) एस.के. मौर्य, नगर मजिस्ट्रेट चन्द्रशेखर , टोरंट पावर के अश्वनी त्रिवेदी, पंकज सक्सैना, हरीश मकवाना, सचिन, दीपक शुक्ला, महेश ढोलकिया आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पी0जी0आई0 में इलाज करा रहे श्री नन्दी ने स्वस्थ होने तक सौंपे गये दायित्वों से मुक्त करने का मुख्यमन्त्री से अनुरोध किया

Posted on 23 July 2010 by admin

उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती के निर्देश पर कैबिनेट मन्त्री श्री बाबू सिंह कुशवाहा तथा मन्त्रिमण्डलीय सचिव श्री शंशाक शेखर सिंह आज पी0जी0आई0 में इलाज करा रहे प्रदेश के संस्थागत वित्त, स्टाम्प एवं न्यायालय शुल्क मन्त्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता ´´नन्दी´´ को देखने गये और उनके स्वास्थ के बारे में जानकारी प्राप्त की। श्री गुप्ता के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और वह बातचीत करने की स्थिति में हैं।

बातचीत के दौरान श्री गुप्ता ने इनके माध्यम से माननीय मुख्यमन्त्री जी से अनुरोध किया कि वह बी0एस0पी0 के समर्पित एवं निष्ठावान कार्यकर्ता हैं। उन्होंने पूरी ईमानदारी से पार्टी एवं सरकार द्वारा सौपे गये दायित्वों का निर्वहन किया है। मुख्यमन्त्री जी ने उनके जैसे एक छोटे से कार्यकर्ता को पार्टी प्रत्याशी बनाकर विधान सभा पहुंचाया और मन्त्रिमण्डल में शामिल होने का मौका दिया, उसके लिए वे व्यक्तिगत रूप से मुख्यमन्त्री जी के शुक्रगुजार हैं।

श्री नन्दी ने यह भी कहा है कि इलाहाबाद में उन पर प्राणघातक हमले के तुरन्त बाद मा0 मुख्यमन्त्री जी ने जिस तरह अपनी संवेदनशीलता का परिचय देकर उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की और बेहतर उपचार की व्यवस्था की और इसके दौरान लगातार उनके परिजनों का मनोबल बढ़ाया। उसके लिए वह मुख्यमन्त्री जी के प्रति हृदय से आभारी हैं।

इसके साथ ही श्री नन्दी ने मुख्यमन्त्री जी से अनुरोध किया है कि जब तक वह पूरी तरह स्वस्थ न हो जाएं, तब तक उन्हें सौंपे गये विभागों के दायित्वों से उन्हें मुक्त कर दिया जाए, ताकि शासकीय कार्य प्रभावित न हो।

ज्ञातव्य है कि गत 12 जुलाई को श्री नन्दी पर इलाहाबाद में आपराधिक तत्वों द्वारा हमला किया गया था, जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गये थे। वर्तमान समय में उनका इलाज एस0जी0पी0जी0आई0 में किया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

शब-ए-बारात त्यौहार पर व्यापक व्यवस्थाओं हेतु निर्देश जिलाधिकारी, डीआईजी, नगर आयुक्त संयुक्त रूप से 25 जुलाई को स्थलीय निरीक्षण करेंगे

Posted on 23 July 2010 by admin

शब-ए-बारात और रमजान शरीफ के त्यौहार के अवसर पर व्यवस्थाओं के सम्बंध में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।

27 जुलाई को शब-ए-वारात के त्यौहार पर कानून व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्बंध में अध्यक्ष, आयोजन समिति कब्रिस्तान, पंचकुइयां कमैटी ने कहा कि पंचकुइयां पर बड़ी संख्या में लोगों का आना होता है अत: एम0जी0 रोड पर बड़े वाहनों का आवागमन रोक दिया जाये। बैठक में इबादतगाहों पर सफाई, प्रकाश/स्ट्रीट लाईट, सड़क मरम्मत, हैण्ड पम्प मरम्मत तथा पानी के टैंकरों की व्यवस्था आदि की ओर ध्यान दिलाया।

नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए गये कि सदर भट्टी, मण्टौला, पंचकुइयां आदि क्षेत्रों में स्थलीय भ्रमण कर व्यवस्थाएं सुचारू करायें। टोरेन्ट पावर के अधिकारियों को निर्देिशत किया गया कि सदरभट्टी, मंटोला, आबूलाला की दरगाह, पुंचकुइयॉं, जामा मिस्जद आदि क्षेत्रों के ट्रांसफार्मर ठीक करादें ताकि 27 जुलाई को विद्युत आपूर्ति निर्वाध बनी रहे। क्षेत्रों में खम्भो तथा पुराने तारों को बदलवायें। जल संस्थान के अधिकारी 24 जुलाई तक इन क्षेत्रों में खराब हैण्ड पम्प ठीक कराना सुनििश्चत करायें और पानी की आपूर्ति के साथ-साथ टैंकरों की भी व्यवस्था करायें।

पुलिस अधीक्षक नगर तथा यातायात स्वयं स्थिति का आंकलन कर यातायात व्यवस्था संचालित करायेंगे। नगर निगम के अधिकारी पशुपालकों से वार्ता कर सुनििश्चत करें कि 27 जुलाई की सायं से 28 जुलाई की प्रात: तक अप्रिय जानवरों को बाड़े में बन्द रखें।

पुलिस लाइन में 27 जुलाई की सायं से कण्ट्रोल रूम में विद्युत, जल संस्थान, नगर निगम के सफाई कर्मी तथा सिविल डिफेंस के वार्डनों की िशफ्ट वार ड्यूटी रहेगी। बैठक में निर्देश दिये गये कि नगर मजिस्ट्रेट तथा अपर नगर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों के साथ सघन निरीक्षण कर अपेक्षित व्यवस्थाओं को पूर्ण कराकर 24 जुलाई तक आख्या उपलब्ध करायें। दिनांक 25 जुलाई को जिला मजिस्ट्रेट, डीआईजी, नगर आयुक्त संयुक्त रूप से भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।

बैठक में डीआईजी पुलिस दीपेश जुनेजा, नगर आयुक्त, अपर जिलाधिकारी प्र0, अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध, नगर मजिस्ट्रेट, सभी उप जिलाधिकारी, अपर नगर मजिस्ट्रेट््स, पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2010
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in